Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 20, 2024 / 3:45 PM IST

Closing Bell - वोलैटिलिटी के बीच मार्केट की बढ़त पर क्लोजिंग, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़कर बंद

Closing Bell- आज 20 जून को बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 141 प्वाइंट चढ़कर 77,479 पर बंद हुआ। निफ्टी 51 प्वाइंट चढ़कर 23,567 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 385 प्वाइंट चढ़कर 51,783 पर बंद हुआ। मिडकैप 522 प्वाइंट चढ़कर 55,474 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में खरीदारी नजर आई

Closing Bell- निफ्टी की एक्सपायरी को सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। मेटल स्टॉक में चमक देखने को मिली। 20 जून को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 141.34 अंक या 0.18 प्रतिशत ऊपर 77,478.93 पर बंद हुआ। निफ्टी 51 अंक या 0.22 प्रतिशत ऊपर 23,567 पर बंद हुआ। लगभग 2068 शेयरों में तेजी आई जबकि 1304 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 83 शेयर

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडस टावर्स एफएंडओ बैन लिस्ट में नए शामिल किए गए स्टॉक हैं
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडस टावर्स एफएंडओ बैन लिस्ट में नए शामिल किए गए स्टॉक हैं
JUNE 20, 2024 / 3:38 PM IST

Rupee close - रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ

भारतीय रुपये में आज जोरदार गिरावट देखने को मिली। बुधवार के 83.45 के मुकाबले गुरुवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर गिरकर 83.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    JUNE 20, 2024 / 3:35 PM IST
    Closing Bell - बाजार बढ़त पर बंद, सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े
    निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद होने में सफल रहा। ऑटो, फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, मेटल और ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा चढ़े।
      JUNE 20, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- Bondada Engineering को गोल्डी सोलर से मिला वर्क ऑर्डर

      बोंडाडा इंजीनियरिंग को गोल्डी सोलर से वर्क ऑर्डर मिला है। बोंडाडा इंजीनियरिंग को जंबूसर, गुजरात में सौर ऊर्जा संयंत्रों की लगाने और कमीशनिंग कार्य और वॉटपावर इन्वर्टर की आपूर्ति के लिए गोल्डी सोलर से 14,64,85,436 रुपये (जीएसटी सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है।

        JUNE 20, 2024 / 3:26 PM IST

        Stock Market Live Updates- Waaree Energies को नया ऑर्डर मिला

        वारी एनर्जीज (Waaree Energies) को महिंद्रा सस्टेन (Mahindra Susten) को 280 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति करने का ऑर्डर मिला है। वारी एनर्जीज ने गुरुवार को कहा कि उसने महिंद्रा सस्टेन को 280 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर हासिल कर लिया है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि मॉड्यूल दिसंबर 2024 से वितरित किए जाएंगे।

          JUNE 20, 2024 / 3:24 PM IST

          Stock Market Live Updates- MapMyIndia का शेयर 20% चढ़ा


          गोल्डमैन सैक्स द्वारा कवरेज शुरू करते ही मैपमायइंडिया का स्टॉक 20% बढ़ गया है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा 2,800 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ 'खरीद' रेटिंग के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू करने के बाद, मैपमाईइंडिया के मालिक कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों को 20 जून को 20 प्रतिशत ऊपरी सर्किट लगा।

            JUNE 20, 2024 / 3:19 PM IST

            Stock Market Live Updates- लेमन ट्री ने गुजरात में एक होटल के लिए किया करार

            लेमन ट्री (Lemon Tree) ने मोरबी, गुजरात में एक होटल के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। ये होटल FY29 में शुरू हो जाने की उम्मीद है

              JUNE 20, 2024 / 3:15 PM IST

              Stock Market Live Updates- निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स चढ़ा


              निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स (Nifty Private Bank index) में बढ़त देखने को मिली। प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1% चढ़कर कारोबार करता नजर आया। इसमें शामिल Bandhan Bank, Federal Bank में बढ़त नजर आई।

                JUNE 20, 2024 / 3:10 PM IST

                Stock Market Live Updates- पीरामल एंटरप्राइजेज में 1.07 करोड़ शेयरों में सौदा

                पीरामल एंटरप्राइजेज (PIRAMAL ENTERPRISES) में करोड़ों शेयरों में डील हुई है। कंपनी के 1.07 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ है। लार्ज ट्रेड की वैल्यू 976 करोड़ रुपये रही है। ब्लॉक डील विंडो में सौदा हुआ है।

                  JUNE 20, 2024 / 3:05 PM IST

                  Stock Market Live Updates- दोपहर 3 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                  आज दोपहर 3 बजे के आस-पास सेंसेक्स 124 अंक या 0.16 प्रतिशत ऊपर 77,461.77 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 0.19 प्रतिशत ऊपर 23,560.15 पर नजर आया।

                    JUNE 20, 2024 / 3:00 PM IST

                    Stock Market Live Updates- बीईएल के सीएमडी बने मनोज जैन

                    BEL में टॉप मैनेजमेंट लेवल पर फेरबदल हुआ है। कंपनी ने मनोज जैन (MANOJ JAIN) को चेयरमैन और MD नियुक्त किया है।

                      JUNE 20, 2024 / 2:56 PM IST

                      Stock Market Live Updates- रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

                      रुपये में आज ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। दिन के ऊपरी स्तर से रुपया 14 पैसे कमजोर होकर कारोबार करता नजर आया

                        JUNE 20, 2024 / 2:52 PM IST

                        Stock Market Live Updates- WHO की PAHO से टेंडर मिला


                        वीनस रेमेडीज को WHO की PAHO से टेंडर मिला। कैंसर दवा की सप्लाई के लिए WHO की PAHO से टेंडर मिला। लैटिन अमेरिकी देशों में कंपनी कैंसर दवा की सप्लाई करेगी

                          JUNE 20, 2024 / 2:31 PM IST
                          Stock Market Live Updates- JUPITER WAGONS को नया कॉन्ट्रैक्ट मिला
                          ज्यूपिटल वैगंस (JUPITER WAGONS) को नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को SIEMENS से 36 ऑग्जिलियरी बैट्रीज का ऑर्डर मिला है। कंपनी SIEMENS को 36 ऑग्जिलियरी बैट्री सप्लाई करेगी
                            JUNE 20, 2024 / 2:27 PM IST

                            Stock Market Live Updates- राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर्स में करोड़ों शेयरों में हुई ट्रेडिंग


                            राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर्स (RCF) में बड़ी डील हुई है। कंपनी के करीब 1.2 करोड़ शेयरों (2.1% equity) में डील हुई है। RCF के 257 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त हुई है। औसतन 221 रुपये के भाव पर ये डील हुई।

                              JUNE 20, 2024 / 2:20 PM IST

                              Stock Market Live Updates- चंबल फर्टिलाइजर्स में हुई बड़ी डील


                              चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertlisers) में बड़ी डील हुई है। कंपनी के करीब 83.4 लाख शेयरों (2.1% equity) में डील हुई है। Chambal Fertlisers के 443 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त हुई है। औसतन 534 रुपये के भाव पर ये डील हुई।

                                JUNE 20, 2024 / 2:14 PM IST

                                Stock Market Live Updates- निफ्टी फार्मा इंडेक्स में गिरावट

                                निफ्टी फार्मा इंडेक्स (Nifty Pharma Index) में गिरावट देखने को मिली। इंडेक्स करीब 0.4% गिरकर कारोबार करता नजर आया। इसमें शामिल Sun Pharma, Torrent Pharma, Lupin जैसे स्टॉक्स टॉप लूजर्स रहे

                                  JUNE 20, 2024 / 2:09 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- दोपहर 2 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                  आज दोपहर 2 बजे के आस-पास सेंसेक्स 76.36 अंक या 0.10 प्रतिशत ऊपर 77,413.95 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 14 अंक ऊपर 23,549.75 पर नजर आया।

                                    JUNE 20, 2024 / 2:02 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- OLA ELECTRIC के IPO को मिली मंजूरी

                                    ओला इलेक्ट्रिक (OLA ELECTRIC) का आईपीओ बाजार में नजर आ सकता है। कंपनी के IPO को मंजूरी मिल गई है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने OLA ELECTRIC के IPO को मंजूरी दे दी है।

                                      JUNE 20, 2024 / 1:53 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- EMCURE PHARMA के IPO को मिली मंजूरी

                                      एमक्योर फार्मा (EMCURE PHARMA) का आईपीओ बाजार में नजर आ सकता है। कंपनी के IPO को मंजूरी मिल गई है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने EMCURE PHARMA के IPO को मंजूरी दे दी है।

                                        JUNE 20, 2024 / 1:45 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- GOA CARBON ने सस्टेनेबल कार्बन सॉल्यूशन "GCARB+" लॉन्च किया

                                        गोवा कार्बन ने (GOA CARBON) ने सस्टेनेबल कार्बन सॉल्यूशन "GCARB+" लॉन्च किया है। कंपनी ने स्टील और फाउंडरी सेक्टर के लिए "GCARB+" लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि रिकार्ब बिजनेस को रिवॉल्यूशनाइज करने के लिए "GCARB+" लॉन्च किया है।

                                          JUNE 20, 2024 / 1:33 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर

                                          बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार में निचले स्तर से रिकवरी नजर आई। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली

                                            JUNE 20, 2024 / 1:25 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- UNO MINDA का ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया टारगेट


                                            गोल्डमैन सैक्स ने यूनो मिंडा पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,350 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ऑटो उपकरण इंडस्ट्री में ग्रोथ के लिए कंपनी तैयार लग रही है। ऑटो स्विचेज में कंपनी का 50% मार्केट शेयर है। 4W अलॉय व्हील में कंपनी का 40% मार्केट शेयर है। अब स्विचेज में आगे मार्केट शेयर बढ़ने की गुंजाइश कम नजर आ रही है। ऑटो डिमांड में सुस्ती से रिस्क भी नजर आ रहा है।

                                              JUNE 20, 2024 / 1:11 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- Royal Orchid Hotels के प्रेसिडेंट बने अर्जुन बलजी

                                              रॉयल ऑर्किड होटल्स ने अर्जुन बलजी को अध्यक्ष नियुक्त किया है। रॉयल ऑर्किड होटल्स ने कंपनी के अध्यक्ष के रूप में अर्जुन बलजी की नियुक्ति की घोषणा की है। अर्जुन रॉयल ऑर्किड होटल्स के को-प्रोमोटर हैं। 2001 में पहले रॉयल ऑर्किड होटल को बनाने में शामिल थे। समूह के साथ परियोजना कार्यान्वयन में उन्होंने कंपनी को 6 साल के भीतर दो से दस होटलों तक बढ़ने में मदद की।

                                                JUNE 20, 2024 / 1:05 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 72.23 अंक या 0.09 प्रतिशत ऊपर 77,409.82 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 31.15 अंक या 0.13 प्रतिशत ऊपर 23,547.15 पर नजर आया।

                                                  JUNE 20, 2024 / 12:54 PM IST

                                                  Stock Market Live Updates- गोल्डमैन सैक्स ने CE INFO SYSTEMS पर दी बुलिश राय

                                                  गोल्डमैन सैक्स ने सीई इन्फो सिस्टम्स पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FGEM में लीडरशिप पोजीशन का कंपनी को फायदा मिलेगा। ऑटो OEM नैविगेशन सॉफ्टवेयर में 80% मार्केट शेयर कंपनी का है। FY24-FY27 के लिए 38% रेवेन्यू CAGR का अनुमान लगाया गया है। इसकी मार्जिन 38% से 41% की रेंज में संभव है। ये शेयर 53x के P/E पर ट्रेड कर रहा है।

                                                    JUNE 20, 2024 / 12:48 PM IST

                                                    Stock Market Live Updates- VEDANTA जुटायेगी 1000 करोड़ रुपये

                                                    वेदांता कंपनी 1000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने 1000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी को NCDs के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिली है।

                                                      JUNE 20, 2024 / 12:37 PM IST

                                                      Stock Market Live Updates- न्यू इंडिया एश्योरेंस ने गिरिजा सुब्रमण्यम को बनाया सीएमडी

                                                      न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी (New India Assurance Company ) ने गिरिजा सुब्रमण्यम (Girija Subramanian) को सीएमडी नियुक्त किया है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने सुश्री गिरिजा सुब्रमण्यन को कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की आयु तक या अगले आदेश तक में जो भी पहले हो तक कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है।

                                                        JUNE 20, 2024 / 12:29 PM IST

                                                        Stock Market Live Updates- Remsons Industries ने खरीदी वाणिज्यिक संपत्ति

                                                        रेमसंस इंडस्ट्रीज वाणिज्यिक संपत्ति खरीदी है। रेमसंस इंडस्ट्रीज ने ट्रांसफर डीड के जरिये से डेस्टार एंटरप्राइजेज से अंधेरी (पूर्व), मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में 15,41,90,000 रुपये में एक वाणिज्यिक संपत्ति खरीदी है।

                                                          JUNE 20, 2024 / 12:20 PM IST

                                                          Stock Market Live Updates- Som Distilleries ने किसी भी सरकार एक्शन से इनकार किया

                                                          सोम डिस्टिलरीज ने किसी भी सरकारी विभाग से कंपनी पर कार्रवाई से इनकार किया है। झूठी मीडिया रिपोर्टों के जवाब में सोम डिस्टिलरीज और ब्रुअरीज ने स्पष्ट किया कि कंपनी पर किसी भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 17 जून, 2024 को हमारी पिछली प्रतिक्रिया में कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया था कि मीडिया में रिपोर्ट किए गए बाल श्रम के मुद्दे अन्य प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से संबंधित हैं। वह कंपनी मुख्य रूप से देशी शराब का कारोबार करती है। ये कंपनी एक अलग प्रबंधन के तहत चलती है।

                                                            JUNE 20, 2024 / 12:05 PM IST

                                                            Stock Market Live Updates- दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                            आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 111.57 अंक या 0.14 प्रतिशत ऊपर 77,449.16 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 42.85 अंक या 0.18 प्रतिशत ऊपर 23,558.85 पर नजर आया।

                                                              JUNE 20, 2024 / 11:57 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- SBI LIFE पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट


                                                              मैक्वायरी ने एसबीआई लाइफ पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                                JUNE 20, 2024 / 11:48 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- Mas Financial ने 400 करोड़ रुपये का क्यूआईपी लॉन्च किया

                                                                मास फाइनेंशियल ने 400 करोड़ रुपये का क्यूआईपी लॉन्च किया। सूत्रों ने 19 जून को सीएनबीसी टीवी-18 को बताया कि एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये के अपसाइड विकल्प के साथ 400 करोड़ रुपये का एक क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) लॉन्च कर रहा है।

                                                                  JUNE 20, 2024 / 11:34 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- BAJAJ FINANCE पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग


                                                                  मैक्वायरी ने बजाज फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 6600 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                                    JUNE 20, 2024 / 11:26 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- Sapphire Foods के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को दी मंजूरी

                                                                    सफायर फूड्स बोर्ड ने स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी। शेयर ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी बोर्ड द्वारा अपने इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी देने के बाद 20 जून को शुरुआती कारोबार में सफायर फूड्स के शेयर की कीमत 3 प्रतिशत बढ़ गई।

                                                                      JUNE 20, 2024 / 11:15 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- FY25 में घरेलू NIM 3.43% पर बने रहने की उम्मीद- SBI

                                                                      SBI ने कहा है कि FY25 में घरेलू NIM 3.43% पर बने रहने की उम्मीद है। FY24 में घरेलू NIM 3.43% था। बैंक का CASA प्री-कोविड स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का कहना है कि अनसिक्योर्ड लोन केवल मौजूदा ग्राहकों को दे रहे हैं। इस समय कॉरपोर्ट सेक्टर में काफी अच्छी डिमांड है। क्रेडिट ग्रोथ 14-16% रहने की उम्मीद है। ECL नियम अगर आता है तो भी हमारे बैलेंसशीट में पर्याप्त प्रोविजिंग मौजूद है।

                                                                        JUNE 20, 2024 / 11:01 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- M&M FINANCIAL पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग


                                                                        मैक्वायरी ने एमएंएम फाइनेंशियल पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 250 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                                          JUNE 20, 2024 / 10:50 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- वेदांता ने कहा - FY25 में डीमर्जर पूरा होने की उम्मीद


                                                                          वेदांता कंपनी ने कहा कि FY25 में डीमर्जर पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा 1,000 करोड़ डॉलर के EBITDA लक्ष्य पर कंपनी का फोकस है। कंपनी का कहना है कि 6 लिस्टेड ग्रुप कंपनी बनाने और बढ़ाने पर फोकस है। कर्ज चुकाने में वेदांता रिसोर्स सक्षम है।

                                                                            JUNE 20, 2024 / 10:40 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                            निफ्टी में 23,000 की स्ट्राइक पर 1.02 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                              JUNE 20, 2024 / 10:28 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                              वीकली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 1.08 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                JUNE 20, 2024 / 10:18 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 803.35 रुपये प्रति शेयर पर कई सौदे

                                                                                PNB HOUSING फाइनेंस में कई सौदे हुए हैं। इसमें 20.72 लाख शेयरों में सौदा होता हुआ दिखाई दिया। इस लार्ज ट्रेड की वैल्यू 176 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही 1.36 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ। इस लार्ज ट्रेड की वैल्यू 1095 करोड़ रुपये रही। कुल मिलाकर 803.35 रुपये प्रति शेयर पर कई सौदे हुए हैं।

                                                                                  JUNE 20, 2024 / 10:01 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                                  आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 65.35 अंक या 0.08 प्रतिशत नीचे 77,272.24 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 12.20 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 23,503.80 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2015 शेयर बढ़े। जबकि 1042 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 105 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                                    JUNE 20, 2024 / 9:53 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                                    एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल किए गए स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडस टावर्स हैं। जबकि एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, पीरामल एंटरप्राइजेज, सेल हैं। वहीं एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक जीएनएफसी, सन टीवी नेटवर्क हैं।

                                                                                    F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                                      JUNE 20, 2024 / 9:42 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                      पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट बैंक निफ्टी के लिए 50,687-50,329 और 49,750 पर नजर आ रहा है। जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 51,844-52,202 और 52,781 के लेवल पर दिख रहा है।

                                                                                        JUNE 20, 2024 / 9:33 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                        पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी के लिए 23435-23376 और 23280 पर नजर आ रहे हैं। जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 23627-23686 और 23782 पर नजर आ रहे हैं।

                                                                                          JUNE 20, 2024 / 9:26 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- मार्केट की फ्लैट ओपनिंग

                                                                                          भारतीय बाजार आज सपाट खुले। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली। हालांकि बैंक निफ्टी में एक्शन नजर आया। कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक में बढ़त नजर आई। जबकि सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प में कमजोरी देखने को मिली

                                                                                            JUNE 20, 2024 / 9:21 AM IST

                                                                                            RUPEE OPENS- 3 पैसे मजबूत खुला रुपया

                                                                                            भारतीय रुपये की मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया 3 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 83.46/$ के मुकाबले 83.43/$ पर खुला है

                                                                                              JUNE 20, 2024 / 9:17 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- आज के बाजार का Trade setup

                                                                                              निफ्टी 50 इंडेक्स में लगातार छह कारोबारी सत्रों के बाद कल पहली बार मुनाफावसूली देखने को मिली। बाजार में फिर से वोलेटिलिटी बढ़ती दिखी। इसके बावजूद, सेंसेक्स-निफ्टी ने नया हाई बनाना जारी रखा। 19 जून को निफ्टी ने 23,664 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया। हालांकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में आई बिकवाली के कारण बुधवार को निफ्टी 42 अंक गिरकर 23,516 पर बंद। बाजार जानकारों की राय है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 23,800 की ओर बढ़ने के पहले मजबूती हासिल करने के लिए कंसोलीडेट होता दिख सकता है। निफ्टी के लिए अब 23300 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                                                JUNE 20, 2024 / 9:03 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- निफ्टी में 23340 की ओर गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए

                                                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में बुधवार को सुस्ती देखने को मिली। मोटे तौर पर निफ्टी 23450 और 23650 के बीच घूमता रहा। हालांकि बाजार में शॉर्ट टर्म में तेजी वाला ट्रेंड कायम है क्योंकि निफ्टी ऑवरली चार्ट पर 55 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर बना हुआ है। अगर निफ्टी में 23340 की ओर कोई गिरावट आती है तो इस गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23800 और उससे आगे का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                                                                  JUNE 20, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- निफ्टी के लिए 23,340 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 23,660 के स्तर पर रेजिस्टेंस


                                                                                                  प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मिड और स्मॉलकैप में आए करेक्शन के चलते शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी में 100 अंको से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। लेकिन बैंकिंग काउंटरों में हुई वापसी ने इंडेक्स को अपने नुकसान की भरपाई करने और 23,664 का नया हाई लगाने में मदद की। लेकिन कारोबारी सत्र में अंतिम घंटे में आए बिकवाली के एक और दौर ने सूचकांक को एक बार फिर नीचे खींच लिया। कारोबार के अंत में निफ्टी 41.90 अंकों के नुकसान के साथ 23,516.00 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी के अलावा, आईटी सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि एनर्जी और रियल्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी रही।

                                                                                                  डेली टाइम फ्रेम पर इंडेक्स ने RSI में संभावित बियरिश डाइवर्जेंस के साथ एक बियरिश एन्गल्फिंग कैंडल का फॉर्मेशन किया है जो इसके अपट्रेंड में एक अस्थायी ठहराव का संकेत है। निफ्टी के लिए 23,340 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 23,660 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                                    JUNE 20, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- आज 20 जून को कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल

                                                                                                    एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी इंडेक्स ने ब्रेकआउट के बाद अपनी तेजी जारी रखी और 52,000 के करीब पहुंच गया। बैंक निफ्टी के लिए 51,000-50,900 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। आगे भी इस इंडेक्स में तेजी जारी रहने की संभावना है। इंडेक्स खरीद मोड में बना हुआ है। किसी गिरावट में इसमें 52,100-52,600 के लक्ष्य के लिए के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी।

                                                                                                      JUNE 20, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- कल 19 जून को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                      एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी जोश में दिखा है। निफ्टी बैंक आज नए शिखर पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप इंडेक्स में ऊपर से बिकवाली आई। वहीं, बैंकिंग और IT शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, PSE और इंफ्रा इंडेक्स कल गिरावट पर बंद हुए हैं। तेल-गैस, एनर्जी और ऑटो शेयरों में भी बिकवाली रही। सेंसेक्स ने इंट्राडे में 77851.63 का स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने इंट्राडे में 23664 का स्तर छुआ। जबकि बैंक निफ्टी ने इंट्राडे में 51957 का स्तर छुआ। मिडकैप ने इंट्राडे में 55679.60 का स्तर छुआ है। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है।

                                                                                                      सेंसेक्स कल 36 अंक चढ़कर 77338 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 42 अंक गिरकर 23516 पर बंद हुआ है। जबकि बैंक निफ्टी 957 अंक चढ़कर 51398 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 538 अंक गिरकर 54952 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही है। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 83.45 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

                                                                                                        JUNE 20, 2024 / 8:25 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- UGC-NET 2024 का एग्जाम रद्द


                                                                                                        UGC-NET 2024 का एग्जाम रद्द कर दिया गया है। परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद UGC-NET 2024 का एग्जाम रद्द हो गया है। ये परीक्षा 18 जून को हुई थी। अब एग्‍जाम फिर से होगा। CBI मामले की जांच करेगी

                                                                                                          JUNE 20, 2024 / 8:17 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- प्री-बजट बैठकों का दौर जारी

                                                                                                          प्री-बजट बैठकों का दौर जारी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फाइनेंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट के साथ मीटिंग करेंगी

                                                                                                            JUNE 20, 2024 / 8:07 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- RATE GAIN में आज 160 करोड़ की ब्लॉक संभव

                                                                                                            रेट गेन (RATE GAIN) में आज बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक ये इसमें 160 करोड़ की ब्लॉक संभव है

                                                                                                              JUNE 20, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates- PNB हाउसिंग में आज 830 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव


                                                                                                              PNB हाउसिंग में आज 830 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। Asia Opportunities Fund और General Atlantic कंपनी में 4% से ज्यादा हिस्सा बेच सकते हैं। अधिकतम 8% परसेंट डिस्काउंट पर 773 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया गया है।

                                                                                                                JUNE 20, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Updates- 20 जून का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।