Stock Market Live Updates- निफ्टी के लिए 23,340 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 23,660 के स्तर पर रेजिस्टेंस
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मिड और स्मॉलकैप में आए करेक्शन के चलते शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी में 100 अंको से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। लेकिन बैंकिंग काउंटरों में हुई वापसी ने इंडेक्स को अपने नुकसान की भरपाई करने और 23,664 का नया हाई लगाने में मदद की। लेकिन कारोबारी सत्र में अंतिम घंटे में आए बिकवाली के एक और दौर ने सूचकांक को एक बार फिर नीचे खींच लिया। कारोबार के अंत में निफ्टी 41.90 अंकों के नुकसान के साथ 23,516.00 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी के अलावा, आईटी सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि एनर्जी और रियल्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी रही।
डेली टाइम फ्रेम पर इंडेक्स ने RSI में संभावित बियरिश डाइवर्जेंस के साथ एक बियरिश एन्गल्फिंग कैंडल का फॉर्मेशन किया है जो इसके अपट्रेंड में एक अस्थायी ठहराव का संकेत है। निफ्टी के लिए 23,340 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 23,660 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।