Closing Bell- निफ्टी की एक्सपायरी को सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। मेटल स्टॉक में चमक देखने को मिली। 20 जून को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 141.34 अंक या 0.18 प्रतिशत ऊपर 77,478.93 पर बंद हुआ। निफ्टी 51 अंक या 0.22 प्रतिशत ऊपर 23,567 पर बंद हुआ। लगभग 2068 शेयरों में तेजी आई जबकि 1304 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 83 शेयर