Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 03, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 636 अंक टूटा, निफ्टी 24,550 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlight: Adani Ports, Bajaj Finserv, Adani Enterprises, Coal India, NTPC निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Adani Ports, Bajaj Finserv, Adani Enterprises, Coal India, NTPC निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

Stock Market Highlight: सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद निफ्टी बैंक गिरकर बंद हुआ। PSE, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा जबकि रियल्टी, डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 636.24 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 80,73

Stock Market Highlight:सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
JUNE 03, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद निफ्टी बैंक गिरकर बंद हुआ। PSE, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा जबकि रियल्टी, डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 636.24 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 80,737.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 24,542.50 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ।

Adani Ports, Bajaj Finserv, Adani Enterprises, Coal India, NTPC निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Adani Ports, Bajaj Finserv, Adani Enterprises, Coal India, NTPC निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

    JUNE 03, 2025 / 3:33 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: Finolex Cables पर जेफरीज की राय

    जेफरीज ने फिनोलेक्स केबल्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1235 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाउसिंग, कंस्ट्रक्शन में निवेश के लिए बेहतर है। इंडस्ट्री के मुकाबले शेयर डिस्काउंट पर है। बिक्री बढ़ने से Q4 अनुमान से थोड़ा बेहतर था। मई में कंपनी ने कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की है। ऑप्टिकल फाइबर केबल में अच्छी ग्रोथ संभव है। भारतनेट प्रोग्राम से ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। 5G रोल-आउट, डेटा सेंटर से फायदा मुमकिन है। FY25-28 में +19% मुनाफा बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। FY25-28 में RoCE +370 bps बढ़ सकता है।

      JUNE 03, 2025 / 3:12 PM IST

      MOIL: मई मैंगनीज ओर प्रोडक्शन 18% बढ़ा

      मई मैंगनीज ओर प्रोडक्शन 18% बढ़कर 1.71 Lk टन रहा। मई में मैंगनीज ओर प्रोडक्शन 18% बढ़कर 1.71 लाख टन रहा। मई में अब तक का रिकॉर्ड मैंगनीज ओर प्रोडक्शन रहा। Exploratory कोर ड्रिलिंग 17.5% बढ़कर 13,352 मीटर रहा।

        JUNE 03, 2025 / 3:07 PM IST

        INDIA MAY IMPORT DATA: मई में खाद्य तेल इंपोर्ट 37% बढ़ा

        मई में खाद्य तेल इंपोर्ट सालाना आधार पर 37% बढ़ा है जबकि खाद्य तेल इंपोर्ट 37% बढ़कर 11.8 Lk MT पर पहुंचा। पाम तेल इंपोर्ट 87% बढ़कर 6 Lk MT पर पहुंचा।

          JUNE 03, 2025 / 2:58 PM IST

          Stock Market Live Updates: TVS MOTOR ने Kadam Mobility के साथ MoU किया

          Kadam Mobility के साथ MoU किया है। FY25-26 में कंपनी 500 इलेक्ट्रिक 3-wheelers मुहैया कराएगी। Kadam Mobility के साथ MoU किया। कंपनी Kadam Mobility को FY26 में 500 इलेक्ट्रिक 3-wheelers मुहैया कराएगी।

            JUNE 03, 2025 / 2:52 PM IST

            Stock Market Live Updates: फिनोलेक्स केबल्स के शेयरों में 7% तक की बढ़ोतरी

            जेफरीज के शेयर के 1,235 रुपये तक पहुंचने की बात कहने के बाद फिनोलेक्स केबल्स के शेयरों में 7% तक की बढ़ोतरी हुई। शेयर 1200 रुपये से बढ़ाकर 1235 रुपये का टारगेट दिया है। फिनोलेक्स केबल्स आवास और निर्माण विषय पर एक अच्छा खेल है और 2025 में अब तक स्टॉक मूल्य में 18% की गिरावट के बाद इसका मूल्य-से-आय अनुपात वित्तीय वर्ष 2026 के अनुमानों के 22 गुना तक सही हो गया है, जो जेफरीज के अनुसार, प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में छूट पर है।

              JUNE 03, 2025 / 2:36 PM IST

              Stock Market Live Updates: RITES ने लगाई गुजरात अर्बन डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली

              राइट्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 3 जून को 2% तक की बढ़ोतरी हुई । कंपनी गुजरात शहरी विकास कंपनी लिमिटेड की 28 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (एल1) के रूप में उभरी है। राइट्स ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि वह गुजरात शहरी विकास कंपनी लिमिटेड द्वारा “गुजरात के यूएलबी के लिए जीयूडीसी के तहत अमृत 2.0/एसजेएमएमएसवीवाई के तहत डब्ल्यूएसएस/यूजीडी/एसटीपी परियोजनाओं के लिए टीपीआई एजेंसी की नियुक्ति” के लिए जारी क्यूसीबीएस निविदा के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला है।

                JUNE 03, 2025 / 1:51 PM IST

                Stock Market Live Updates: Swiggy पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                मॉर्गन स्टैनली ने स्विगी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 405 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फूड डिलीवरी के एग्जीक्यूशन में सुधार नजर आया। क्विक कॉमर्स TAM विस्तार पर फोकस देखने को मिला। क्विक कॉमर्स के लिए कंपनी निवेश बढ़ा रही है। क्विक कॉमर्स TAM 2030 तक 5700 करोड़ डॉलर संभव है। 6 तिमाहियों में QC के मार्जिन में ब्रेकइवन संभव है। H2FY29 तक ADJ EBITDA में ब्रेकइवन संभव है।

                  JUNE 03, 2025 / 1:19 PM IST

                  EUROPEAN MARKET UPDATE: डाओ फ्यूचर्स में करीब 250 प्वाइंट की गिरावट

                  यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई। डाओ फ्यूचर्स में करीब 250 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली।

                    JUNE 03, 2025 / 1:19 PM IST

                    Stock Market Live Updates: TCS ने VIRGIN ATLANTIC के साथ पार्टनरशिप करार बढ़ाया

                    VIRGIN ATLANTIC के साथ पार्टनरशिप करार बढ़ाया है। AI आधारित तकनीक के जरिए एयरलाइन ऑपरेशंस को आधुनिक बनाने का करार किया है।

                      JUNE 03, 2025 / 12:57 PM IST

                      Stock Market Live Updates: Go Fashion का शेयर 5% उछला

                      ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल द्वारा स्टॉक पर कवरेज शुरू करने के बाद Go Fashion (India) के शेयर में मंगलवार 3 जून को 5% तक की बढ़त देखने को मिली। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक के लिए Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 1127 रुपये का टारगेट दिया है जो इसके सोमवार की क्लोजिंग प्राइस से 31 फीसदी का बढ़त दिखाता है।

                        JUNE 03, 2025 / 12:52 PM IST

                        Stock Market Live Updates: US FDA रडार पर सन फार्मा

                        बाजार के फोकस में आज सन फार्मा का शेयर है जिसमें अभी US FDA की औचक जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक हलोल प्लांट की US FDA औचक जांच कर रहा है। 3 US FDA अधिकारी इस वक्त जांच कर रहे हैं । हलोल प्लांट की पिछली बार मई 200 में जांच हुई थी। हलोल प्लांट पर अभी वर्निंग लेटर के बाद इंपोर्ट अलर्ट किया। कंपनी ने Q4 नतीजों के साथ बयान दिया था । US FDA की शिकायतें दूर कीं, ऑडिट के लिए अपील की है।

                          JUNE 03, 2025 / 12:50 PM IST

                          Stock Market Live Updates: दक्षिण भारत में सस्ता हुआ सीमेंट

                          दक्षिण भारत में सीमेंट सस्ता हुआ। कंपनियों ने 10-30 रुपये प्रति बैग तक दाम घटाए है। कमजोर मांग और मॉनसून के कारण दाम घटाए है।

                            JUNE 03, 2025 / 12:30 PM IST

                            Stock Market Live Updates: Adani Ports पर जेफरीज की राय

                            अदाणी पोर्ट्स पर जेफरीज ने कहा कि FY25-29 में कंपनी का EBITDA/लॉजिस्टिक्स रेवेन्यू 5x करने का लक्ष्य है। इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन मुहैया कराने पर कंपनी का फोकस है। कंपनी 15 पोर्ट के नेटवर्क का फायदा ऊठाने की तैयारी में है। लॉजिस्टिक्स, इंटरनेशनल क्षमता विस्तार ग्रोथ के नए ट्रिगर्स हैं। आगे कैपिटल एलोकेशन पर कंपनी का फोकस बना रहेगा। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 1700 रुपये तय किया है।

                              JUNE 03, 2025 / 12:12 PM IST

                              Stock Market Live Updates:Waaree Renewable को मिला ऑर्डर, शेयर 5% चढ़ा

                              वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 3 जून को 4.5% की बढ़ोतरी हुई, जब कंपनी ने कहा कि उसे सीईएससी से 346.33 करोड़ रुपये की लागत वाली 300 मेगावाट (MW) एसी / 435 मेगावाट डीसी क्षमता की सौर परियोजना के लिए ठेका पत्र प्राप्त हुआ है। यह ऑर्डर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर है। अनुबंध के अनुसार, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ग्राउंड माउंट सोलर प्रोजेक्ट का विकास करेगी।

                                JUNE 03, 2025 / 12:00 PM IST

                                Stock Market Live Updates: ADANI GREEN ने सब्सिडियरी ADANI HYDRO ENERGY TEN की शुरुआत की

                                कंपनी ने सब्सिडियरी ADANI HYDRO ENERGY TEN की शुरुआत की है। कंपनी के कारोबार में सब्सिडियरी ADANI HYDRO ENERGY TEN शामिल किया।

                                  JUNE 03, 2025 / 11:40 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: L&T को मिला 1,000- 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर

                                  1,000- 2,500 Cr की रेंज में ऑर्डर मिला है। Water, effluent treatment कारोबार के लिए `1,000- 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है।

                                    JUNE 03, 2025 / 11:35 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:TATA COMMUNICATIONS ने नया सबमरीन केबल सिस्टम TGN-IA2 लॉन्च

                                    नया सबमरीन केबल सिस्टम TGN-IA2 लॉन्च किया। ग्लोबल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए नया सबमरीन केबल सिस्टम लॉन्च किया है।

                                      JUNE 03, 2025 / 11:27 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: केमिकल और फर्टिलाइजर शेयरों में रौनक

                                      केमिकल और फर्टिलाइजर में तूफानी तेजी देखने को मिली। दीपक फर्टिलाइजर्स करीब 8 परसेंट दौड़ा है और रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। FACT, नेशनल फर्टिलाइजर्स भी 10 परसेंट भागा है। उधर RFC करीब 8 परसेंट चला है।

                                        JUNE 03, 2025 / 11:24 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी 24,600 के नीचे फिसला

                                        बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 24,600 के नीचे फिसला है। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बिकवाली हावी हुई।

                                          JUNE 03, 2025 / 10:59 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: Finolex Cables पर जेफरीज की राय

                                          जेफरीज ने फिनोलेक्स केबल्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1235 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाउसिंग, कंस्ट्रक्शन में निवेश के लिए बेहतर है। इंडस्ट्री के मुकाबले शेयर डिस्काउंट पर है। बिक्री बढ़ने से Q4 अनुमान से थोड़ा बेहतर था। मई में कंपनी ने कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की है। ऑप्टिकल फाइबर केबल में अच्छी ग्रोथ संभव है। भारतनेट प्रोग्राम से ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। 5G रोल-आउट, डेटा सेंटर से फायदा मुमकिन है। FY25-28 में +19% मुनाफा बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। FY25-28 में RoCE +370 bps बढ़ सकता है।

                                            JUNE 03, 2025 / 10:37 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: IT, FMCG और कैपिटल गुड्स में नरमी

                                            IT, FMCG और कैपिटल गुड्स में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब आधा परसेंट नीचे कामकाज कर रहे है। वहीं रियल्टी, मेटल और सरकारी बैंकों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। मेटल में हिंदुस्तान जिंक 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                                              JUNE 03, 2025 / 10:24 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: Prostarm Info Systems के शेयर को मिली शानदार लिस्टिंग गेन

                                              Prostarm Info Systems का शेयर आज एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस के मुकाबले यह कंपनी 20 रुपये प्रति शेयर ऊपर यानी 19.05% प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ। NSE पर यह कंपनी 120 रुपये प्रति शेयर यानी 14.29% प्रीमियम और BSE पर 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ।

                                                JUNE 03, 2025 / 10:06 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: Eternal पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                मॉर्गन स्टैनली ने Eternal पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 320 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि फूड डिलीवरी में टॉप पिक बरकरार है। फूड डिलीवरी, QC में कंपनी मार्केट लीडर है। कंपनी का कॉस्ट स्ट्रक्चर बेहतर नजर आ रहा है। यूनिट इकोनॉमी इंडस्ट्री से बेहतर दिख रही है। इंडस्ट्री के मुकाबले मजबूत बैलेंसशीट देखने को मिल रही है। मौजूदा स्तर पर इसका रिस्क रिवॉर्ड वाजिब लग रहा है।

                                                  JUNE 03, 2025 / 9:52 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:डिफेंस शेयरों ने फिर दिखाया दम

                                                  डिफेंस शेयरों ने फिर दम दिखाया। डिफेंस इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। भारत डाइनेमिक्स और मझगांव डॉक वायदा के टॉप गेनर बना। कोचिन शिपयार्ड और गार्डन रीच भी 4 परसेंट तक भागे।

                                                    JUNE 03, 2025 / 9:43 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:ब्लॉक डील के बाद OLA ELECTRIC का शेयर 7% टूटा

                                                    3 जून को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में 7% तक की गिरावट आई। जब कारोबारी सत्र के शुरुआती मिनटों में ₹731 करोड़ का ब्लॉक डील हुआ।उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ब्लॉक डील में कंपनी के 14.22 करोड़ शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की कुल बकाया इक्विटी का 3.23% हिस्सा शेयरों का आदान-प्रदान हुआ।

                                                      JUNE 03, 2025 / 9:36 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: ग्लेनमार्क को ड्रग ट्रॉयल के नतीजे पॉजिटिव

                                                      कैंसर की दवा Myeloma ड्रग ट्रॉयल के नतीजों की पॉजिटिव खबर से ग्लेनमार्क फार्मा में आज एक्शन बढ़ सकता है। Myeloma का रिस्पॉन्स रेट 74% है। उधर बायोकॉन को भारत में डायबिटीज की दवा को मंजूरी मिली।

                                                        JUNE 03, 2025 / 9:33 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:VODA IDEA को AGR पर राहत की संभावना नहीं

                                                        CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक VODA IDEA को AGR पर राहत की संभावना नहीं है। सरकार की ओर से AGR पर राहत की संभावना नहीं है। सरकार ने कहा कि AGR राहत पर विचार संभव नहीं है। SC के फैसले के बाद राहत पर विचार संभव नहीं है। VODA-IDEA ने सरकार से AGR पर राहत मांगी थी

                                                          JUNE 03, 2025 / 9:19 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,800 के ऊपर खुला

                                                          बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 307.38 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 81,681.13 के स्तर पर नजर आया। जबकि निफ्टी 107.30 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 24,823.90 के स्तर पर नजर आया।

                                                            JUNE 03, 2025 / 9:08 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार फ्लैट कामकाज कर रहा है। सेंसेक्स 40.56 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 81,333.19 के स्तर पर नजर आया। जबकि निफ्टी 81.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ24,797.85 के स्तर पर नजर आया।

                                                              JUNE 03, 2025 / 8:54 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                              पहला सपोर्ट 24,525-24,625 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,450-24,500 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,800-24,850 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,950 पर है। दोनों तरफ ट्रेड करें और सख्त SL जरूर लगाएं। अगर आप volatility नहीं झेल सकते तो बाहर रहें।

                                                                JUNE 03, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                निफ्टी बैंक में 2 back to back रिकॉर्ड क्लोजिंग की है। अगला बड़ा रजिस्टेंस 56,100 (All time high) पर है। 56,100 के ऊपर 56,500 तक कोई रजिस्टेंस नहीं है। बैंक निफ्टी में 55,500 तक की हर गिरावट को खरीदें। बैंक निफ्टी के लॉन्ग सौदों में 55,200 का SL लगाएं।

                                                                  JUNE 03, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:LKP Securities के वत्सल भुवा की बाजार पर राय

                                                                  निफ्टी कल के सेशन में गैप-डाउन के साथ खुला, लेकिन 20-DEMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। इससे इंडेक्स में निचले स्तरों से खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, RSI में निगेटिव डायवर्जेंस और बियरिश क्रॉसओवर से मोमेंटम में कमजोरी भी दिख रही। निफ्टी के लिए 24,630 के स्तर पर पहला सपोर्ट है, जोकि 20-DEMA के करीब है। जबकि, 24,500 - 24,550 के जोन में बड़ा रेजिस्टेंस है। ऊपर की ओर, इंडेक्स में 24,860 और 25,070 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।

                                                                    JUNE 03, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                    रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार के लिए घरेलू संकेत अनुकूल बने हुए हैं, लेकिन ग्लोबल अनिश्चितता परेशान कर रही है। इससे बाजार की दिशा साफ नहीं दिख रही है। इंडेक्सों पर नजर डालें तो इंट्राडे में निफ्टी अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (20 डीईएमए) से नीचे जाने के बाद वापसी करता दिखा। यह इस बात का संकेत है कि तेजड़िए अपनी पकड़ ढीली करने के लिए तैयार नहीं हैं। इससे रिकवरी की उम्मीदें बनी हुई हैं। इन सबके बीच, चुनिंदा थीमों में आए उछाल और छोटे -मझोले शेयरों की तेजी में ट्रेडिंग के लिए कई अच्छे मौके दिख रहे हैं।

                                                                      JUNE 03, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: 2 जून को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      2 जून के भारतीय इक्विटी मार्केट सपाट चाल के साथ कारोबार करता दिखा। उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 24,700 के करीब बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 77.26 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 81,373.75 पर और निफ्टी 34.10 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,716.60 पर बंद हुआ।

                                                                        JUNE 03, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: ZINKA LOGISTICS में बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                        ट्रक ऑपरेटर को डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवाएं देने वाली कंपनी Zinka Logistics में आज करीब 645 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है। Quickroutes Intl 9% हिस्सेदारी बेच सकता है। 405 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस है। वहीं APTUS VALUE HOUSING में भी करीब 10% हिस्सेदारी के लिए ब्लॉक डील संभव है। सौदा 1495 करोड़ रुपये में हो सकता है।

                                                                          JUNE 03, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:फंड जुटाएगी ग्रासिम

                                                                          ग्रासिम के बोर्ड ने 1000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी। प्राइवेट प्लेसमेंस बेसिस पर NCDs के जरिये कंपनी रकम जुटाएगी।

                                                                            JUNE 03, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: 3 हफ्तों की ऊंचाई पर सोना

                                                                            इंटरनेशनल मार्केट में सोने -चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। सोना 3 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है। वही चांदी 2 महीने की ऊंचाई के करीब पहुंची। COMEX पर सोना 3400 डॉलर के पार निकला है। कमजोर डॉलर और ग्लोबल अनिश्चितता से उछाल आया।

                                                                              JUNE 03, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत

                                                                              भारतीय बाजारों के लिए आज बेहतर संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 50 प्वाइंट की बढ़त दिखा रहा है। एशिया भी ऊपर कामकाज कर रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी रही। नैस्डैक में सबसे ज्यादा 128 प्वाइंट की मजबूती देखने को मिली।

                                                                                JUNE 03, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।