Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 03, 2024 / 3:54 PM IST

Closing Bell - NDA 3.0 की आहट से बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स 2507 प्वाइंट चढ़कर 76,469 पर बंद

Closing Bell - एग्जिट पोल के दम पर आज निफ्टी में 40 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली। निफ्टी पहली बार 51000 के पार निकल गया। सेंसेक्स 2507 प्वाइंट चढ़कर 76,469 पर बंद हुआ। निफ्टी 733 प्वाइंट चढ़कर 23,264 पर बंद हुआ। मिडकैप 1648 प्वाइंट चढ़कर 53,353 पर बंद हुआ। वहीं रुपया 32 पैसे मजबूत होकर बंद होने में कामयाब रहा

Closing Bell - एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान से बाजार में जोश देखने को मिला। शानदार तेजी के साथ बाजार नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। PSE, PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़े। रियल्टी,इंफ्रा इंडेक्स में 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल

निफ्टी में 40 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी के साथ ही मिडकैप इंडेक्स  रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए
निफ्टी में 40 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी के साथ ही मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए
JUNE 03, 2024 / 3:46 PM IST

RUPEE AT CLOSE- रुपया 32 पैसे मजबूत होकर बंद

भारतीय रुपया आज मजबूती के साथ खुला। रुपया अंत में मजबूती के साथ ही बंद हुआ। रुपया 32 पैसे मजबूत होकर 83.14/$ पर बंद हुआ।

    JUNE 03, 2024 / 3:36 PM IST
    Closing Bell - सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद
    बाजार शानदार तेजी के साथ नए शिखर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी में 40 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।
      JUNE 03, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- एग्जिट पोल पर मोतीलाल ओसवाल की पसंद के सेक्टर और पसंदीदी स्टॉक्स

      एग्जिट पोल पर मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि चालू खाता घाटा और महंगाई दोनों काबू में हैं। कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। एग्जिट पोल के लिहाज से उन्होंने फाइनेंशियल, कंजम्पशन, इंडस्ट्रियल पर ओवरवेट नजरिया दिया है। उनका कहना है कि रियल एस्टेट और सरकारी बैंकों में भी तेजी देखने को मिल सकती है।

      लार्जकैप में MOFSL की पसंद

      ICICI Bank, SBI, L&T, Coal India, M&M, Adani Ports, ABB, HPCL और Hindalco

      मिडकैप में MOFSL की पसंद

      Indian Hotels, Godrej Properties, Global Health, KEI Industries, PNB Housing, Cello World और Kirloskar Oil

        JUNE 03, 2024 / 3:26 PM IST

        Stock Market Live Updates- निफ्टी बैंक पहली बार 51,000 के पार



        निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर के करीब नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक पहली बार 51,000 के पार निकलता हुआ दिखा।

          JUNE 03, 2024 / 3:23 PM IST

          Stock Market Live Updates- एग्जिट पोल के आधार पर जैफरीज इन स्टॉक्स पर दी बुलिश सलाह


          एग्जिट पोल के बाद जैफरीज भी बाजार पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि लंबे समय के लिए प्राइवेट कैपेक्स थीम बेहतर साबित होगी। रियल एस्टेट, इंडस्ट्रियल, पावर सेक्टर में मजबूती देखने को मिल सकती है। बीजेपी की सरकार बनने पर विदेशी निवेशक वापसी कर सकते हैं। प्राइवेट बैंक, RIL पसंदीदा शेयर हो सकते हैं। निकट भविष्य में ये अच्छे टैक्टिकल ट्रेड हो सकते हैं। सुस्त पड़े लार्ज कैप में टैक्टिकल पोजिशनिंग संभव है।

          जैफरीज की पसंद


          HDFC BANK, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, कोल इंडिया, ONGC, ACC और श्री सीमेंट

            JUNE 03, 2024 / 3:20 PM IST

            Stock Market Live Updates- एग्जिट पोल पर IIFL की राय

            आईआईएफएल ने एग्जिट पोल पर कहा कि BJP हिंदी प्रदेश ही नहीं पूरे देश की पार्टी के तौर पर उभरी है। बीजेपी की सरकार बनने पर बिजली और कृषि जैसे क्षेत्रों में रिफॉर्म बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंफ्रा, सीमेंट, प्राइवेट बैंक, NBFCs उनका सबसे पसंदीदा सेक्टर होगा। चुनिंदा इंडस्ट्रियल सेक्टर भी अच्छे लग रहे हैं। IT और केमिकल पर निगेटिव और कंज्यूमर सेक्टर पर उनका न्यूट्रल नजरिया है।

              JUNE 03, 2024 / 3:13 PM IST

              Stock Market Live Updates- एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज ने इटली की कंपनी में 100% हिस्सेदारी खरीदी


              एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज (Endurance Technologies) ने इटली की कंपनी में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी की सहायक कंपनी एंड्योरेंस ओवरसीज एसआरएल, इटली (Endurance Overseas Srl, Italy) ने 36 लाख यूरो में इटली स्थित इंजेनिया ऑटोमेशन एसआरएल (Ingenia Automation Srl) में 100% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इंजेनिया इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन सिस्टम्स के डिजाइन, उत्पादन और इंस्टालेश का काम करती है।

                JUNE 03, 2024 / 3:06 PM IST

                Stock Market Live Updates- एग्जिट पोल पर CLSA की राय

                एग्जिट पोल पर सीएलएसए ने कहा कि सरकार का वित्तीय स्थिरता, रूरल स्ट्रेस से मुकाबले पर फोकस रहेगा। भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर फोकस नजर आ सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, मोबाइल पर फोकस रह सकता है। ऑटो, रेलवे मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस नजर आ सकता है।

                  JUNE 03, 2024 / 3:01 PM IST

                  Stock Market Live Updates- दोपहर 3 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                  आज दोपहर 3 बजे के आस-पास सेंसेक्स 2,370.42अंक या 3.20 प्रतिशत नीचे 76,331.73 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 700.50 अंक या 3.11 प्रतिशत नीचे 23,231.20 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2214 शेयर बढ़े। जबकि 1298 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 107 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                    JUNE 03, 2024 / 2:51 PM IST

                    Stock Market Live Updates- उत्पादन, बिक्री कम रहने के बावजूद एनएमडीसी के शेयरों में बढ़त

                    NMDC के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। उत्पादन और बिक्री के आंकड़े कमजोर रहने के बावजूद शेयर में तेजी देखने को मिली। कंपनी ने मई 2024 में कुल लौह अयस्क उत्पादन 2.34 मिलियन टन होने की घोषणा की। जो एक साल पहले की अवधि में 3.71 मिलियन टन से 37% कम है। लौह अयस्क की बिक्री साल-दर-साल 22% गिरकर 28.2 लाख टन हो गई।

                      JUNE 03, 2024 / 2:44 PM IST

                      Brokerage Call | सीएलएसए ने अपोलो हॉस्पिटल्स को अपग्रेड कर 'buy' रेटिंग दी, लक्ष्य 7,150 रुपये


                      अस्पतालों में वॉल्यूम ग्रोथ के कारण 15 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य दिया गया है। कंपनी ने अपने अस्पताल सेगमेंट के लिए वित्त वर्ष 2025 के अंत तक 25 फीसदी का EBITDA मार्जिन तय किया है। उम्मीद है कि अपोलो 24/7 अगली 6-8 तिमाहियों में भी लाभ में रहा गया। विश्वास है कि अस्पतालों के लिए कैपिंग दरें लागू करना मुश्किल होगा। सीएलएसए को लगता है कि शेयर की कीमत में हाल ही में आई गिरावट अनुचित है।

                        JUNE 03, 2024 / 2:39 PM IST

                        Exit Poll and Market : अगले 5-10 साल भारत के एन जयकुमार

                        प्राइम सिक्योरिटीज के एन जयकुमार का कहना है कि बाजार में आगे का रुख बुल मार्केट का ही है। निवेश में बने रहना ज्यादा महत्वपूर्ण। तत्काल मुनाफे के बजाय निवेशित रहना जरूरी है। बाजार में अब भी निवेश के मौके हैं। अगले 5-10 साल भारत के हैं। विदेशी निवेशकों को महंगे बाजार में भी आना पड़ेगा। तत्काल मुनाफा कमाने की कोई गारंटी नहीं है। बाजार को लंबी अवधि के नजरिए से देखें। गिरते बाजार में बॉटम ढूंढ़ना नासमझी है। छोटे निजी बैंकों में ग्रोथ के बड़े मौके हैं। PSBs से ज्यादा बेहतर मौके छोटे निजी बैंकों में हैं।

                          JUNE 03, 2024 / 2:26 PM IST

                          May Manufacturing PMI:मई में मैन्युफैक्चरिंग PMI 58.8 से घटकर 57.5 पर आई

                          आज आए HSBC INDIA MAY PMI DATA (MoM)से पता चलता है कि मई में भारत की फैक्ट्री ग्रोथ रेट अप्रैल के 58.8 के मुकाबले घटकर 57.5 पर आ गई है। भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ मई में तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई है। क्योंकि भीषण गर्मी के कारण कुछ कंपनियों ने काम के घंटे कम कर दिए हैं। सोमवार को आए एक बिजनेस सर्वे से पता चला कि मजबूत अंतर्राष्ट्रीय बिक्री के कारण देश की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि कुल मिलाकर मजबूत रही है।

                            JUNE 03, 2024 / 2:09 PM IST


                            Stock Market Live Updates- कम रिनोवेशन और प्रॉपर्टीज बढ़ने से फायदा - लेमन ट्री होटल्स

                            लेमन ट्री होटल्स के मैनेजमेंट ने कहा है कि चौथी में कम रिनोवेशन और प्रॉपर्टीज बढ़ने से फायदा हुआ है। मुनाफे को टैक्स क्रेडिट का सपोर्ट मिला। Q4 में कुल खर्च 65% घटकर 5.03 करोड़ रुपए पर रहा है। Q4 में औसत रूम रेंट 13% बढ़कर 6605 पर रहा है। कुल मैनेजमेंट फीस 18% बढ़कर 41.2 करोड़ रुपए पर रही है। चौथी तिमाही में लेमन ट्री की आय करीब 30 परसेंट और मुनाफा 42 परसेंट बढ़ा है।

                              JUNE 03, 2024 / 1:45 PM IST

                              Stock Market Live Updates- बीएसई ने एशिया इंडेक्स में हासिल की पूरी हिस्सेदारी

                              देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज ने एशिया इंडेक्स (Asia Index (AIPL) में एसएंडपी डाओ जोन्स इंडेक्स की संपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। जिससे AIPL अब बीएसई (BSE) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है। AIPL उन ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा जिन्होंने AIPL के इंडेक्सेस/डेटा प्रोडक्ट्स की सदस्यता ली है। AIPL एसएंडपी डीजेआई और बीएसई के बीच एक ज्वाइंट वेंचर था। ये प्रसिद्ध इंडेक्स सेंसेक्स की कैलकुलेटिंग और मेनटेनिंग के लिए जाना जाता है।

                                JUNE 03, 2024 / 1:33 PM IST

                                Stock Market Live Updates- Nifty FMCG index में 1 प्रतिशत की तेजी

                                निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स (Nifty FMCG index) में 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है। Nifty FMCG index में शामिल Godrej Consumer, HUL, Tata Consumer टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते नजर आये।

                                  JUNE 03, 2024 / 1:25 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस में 14.50% हिस्सेदारी कम करेगा केनरा बैंक,

                                  केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस (Canara HSBC Life Insurance) में केनरा बैंक (Canara Bank) 14.50% हिस्सेदारी कम करेगा। बैंक को आईपीओ के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध करके अपनी सहायक कंपनी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 14.50% हिस्सेदारी कम करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। यह प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार की मंजूरी के अधीन होगी।

                                    JUNE 03, 2024 / 1:13 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- बाजार में पूरी तरह से निवेशित रहने का समय- हर्षा उपाध्याय, कोटक एएमसी



                                    कोटक एएमसी के सीआईओ-इक्विटी, हर्षा उपाध्याय (Harsha Upadhyaya, CIO-Equity, Kotak AMC) ने कहा है कि बाजार का समग्र सेटअप इक्विटी के लिए बहुत सकारात्मक दिखता है। ये बाज़ार में पूरी तरह से निवेशित रहने का समय है। घरेलू व्यवसायों पर फोकस करना चाहिए। ऑटो और ऑटो पार्ट्स, औद्योगिक, सीमेंट पर उन्होंने ओवरवेट नजरिया दिया है। इस समय फाइनेंशियल शेयरों पर वे ओवरवेट नहीं हैं। हालांकि उन्हें लार्ज कैप प्राइवेट बैंक पसंद आ रहे हैं।

                                      JUNE 03, 2024 / 1:04 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                      आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 2,327.71 अंक या 3.15 प्रतिशत नीचे 76,289.02 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 702.70 अंक या 3.12 प्रतिशत नीचे 23,233.40 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2275 शेयर बढ़े। जबकि 1215 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 104 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                        JUNE 03, 2024 / 12:59 PM IST
                                        Stock Market Live Updates- बड़े लक्ष्य की ओर कदम उठाएंगे- PM MODI
                                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे बड़े लक्ष्य की ओर कदम उठाएंगे। हमें बिना समय गंवाए बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ना है। हमें रिफॉर्म को लेकर सोच बदलनी होगी
                                          JUNE 03, 2024 / 12:53 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- HDFC Life में 10.2 लाख शेयरों में बड़ी डील


                                          एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company) के 10.2 लाख शेयरों में बड़ी डील हुई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में 10.2 लाख शेयर में एक बंच में ट्रेडिंग हुई है।

                                            JUNE 03, 2024 / 12:42 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- Aurobindo Pharma पर Macquarie ने दी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग

                                            मैक्वेरी ने अरबिंदो फार्मा पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,385 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने मर्क शार्प और डोहमे के साथ एक मास्टर सर्विस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। किसी बड़े फार्मा कंपनी से ये अपनी तरह का पहला बायोलॉजिक्स सीएमओ अनुबंध है। उनका कहना है कि इसमें 170 रुपये की बढ़त संभव है।

                                              JUNE 03, 2024 / 12:32 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- BSE Bank index 3% चढ़ा

                                              बीएसई बैंक इंडेक्स (BSE Bank index) में आज 3% की बढ़त देखने को मिली है। इसमें शामिल Bank of Baroda, SBI, Axis Bank टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते नजर आये

                                                JUNE 03, 2024 / 12:23 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- MOIL ने मैंगनीज अयस्क के फेरो ग्रेड की कीमतें बढ़ाईं


                                                मैंगनीज-अयस्क खनन कंपनी ने एमएन-44% और उससे अधिक की मैंगनीज सामग्री वाले मैंगनीज अयस्क के सभी फेरो ग्रेड की कीमतों में 35% की वृद्धि की है। इसने एमएन-44% से कम मैंगनीज सामग्री वाले अन्य सभी फेरो ग्रेड की कीमतों में 30% की बढ़ोतरी की। इसके अलावा, इसने 1 जून से सभी एसजीएमआर, फाइन और रासायनिक ग्रेड की कीमतों में 30% की वृद्धि की है।

                                                  JUNE 03, 2024 / 12:11 PM IST

                                                  Stock Market Live Updates- HPCL, BPCL के शेयरों में 8% का उछाल

                                                  सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL के शेयरों में 8% का उछाल नजर आ रहा है। एचपीसीएल, बीपीसीएल बोनस जारी करने की रिकॉर्ड तिथि से पहले 8% से अधिक बढ़ गये हैं। एचपीसीएल ने शेयरों के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि 21 जून तय की है। बीपीसीएल के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि 22 जून तय की गई है।

                                                    JUNE 03, 2024 / 12:02 PM IST

                                                    Stock Market Live Updates- दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                    आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 2,324.23 अंक या 3.14 प्रतिशत नीचे 76,285.54 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 702.20 अंक या 3.12 प्रतिशत नीचे 23,232.90 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2437 शेयर बढ़े। जबकि 968 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 153 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                      JUNE 03, 2024 / 11:56 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- BSE लिस्टेड कंपनियों का M-CAP नए शिखर पर

                                                      BSE लिस्टेड कंपनियों का M-CAP नए शिखर पर पहुंच गया है। BSE लिस्टेड कंपनियों का M-CAP $5.10 लाख करोड़ के पार निकल गया। BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 424 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया

                                                        JUNE 03, 2024 / 11:49 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- एस्कॉर्ट्स कुबोटा की मई बिक्री घटने के बावजूद शेयर चढ़ा

                                                        एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) की मई बिक्री में 6 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद शेयर में बढ़त नजर आ रही है। कंपनी के ट्रैक्टर की बिक्री 6.1% गिरकर 8,612 यूनिट हो गई। जबकि पिछले साल की मई में कंपनी की बिक्री 9,167 यूनिट रही थी। कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 5.4% घटकर 8,232 यूनिट हो गई जबकि पिछले साल के मई महीने में ये 8,704 यूनिट रही थी।

                                                          JUNE 03, 2024 / 11:40 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- मई में बिक्री 21% बढ़ने के बाद SML Isuzu के शेयरों में 3% की बढ़त

                                                          SML Isuzu के शेयरों में 3% की बढ़त देखने को मिली। मई में बिक्री 21% बढ़ने के बाद शेयर में तेजी नजर आई। कंपनी की बिक्री 21.2% बढ़कर 1,563 यूनिट हो गई। जबकि पिछले साल मई में बिक्री 1,290 यूनिट रही थी। पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 19.3% बढ़कर 1,245 यूनिट हो गई जबकि पिछले साल की मई में बिक्री 1,044 यूनिट रही थी

                                                            JUNE 03, 2024 / 11:29 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- BSE Oil & Gas इंडेक्स 6% चढ़ा


                                                            बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। आज BSE Oil & Gas इंडेक्स 6% चढ़कर कारोबार करता नजर आया। इसमें शामिल HPCL, Gail India, Adani Total Gas में 7-9% की बढ़त नजर आई है।

                                                              JUNE 03, 2024 / 11:14 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- मारुति सुजुकी की मई में बिक्री 2% घटी


                                                              मारुति सुजुकी की मई बिक्री घट गई है। कंपनी की कुल बिक्री 2% घटकर 1.74 लाख यूनिट रही जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी की बिक्री 1.78 लाख यूनिट रही थी। कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 3.7% बढ़कर 1.57 लाख यूनिट रही जबकि पिछले साल के मई महीने में ये 1.51 लाख यूनिट रही थी

                                                                JUNE 03, 2024 / 11:02 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 1,997.67 अंक या 1,997.67 प्रतिशत नीचे 75,958.98 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 609.20 अंक या 609.20 प्रतिशत नीचे 23,139.90 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2319 शेयर बढ़े। जबकि 1064 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 121 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                  JUNE 03, 2024 / 10:54 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- INDIA VIX में 21% की गिरावट

                                                                  एग्जिट पोल के बाद बाजार में जोरदार तेजी दिख रही है। ऐसे में डर का इंडेक्स यानी कि इंडिया विक्स में जोरदार गिरावट दिख रही है। आज INDIA VIX में 21% की गिरावट नजर आई है।

                                                                    JUNE 03, 2024 / 10:44 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- अदाणी पोर्ट्स की सहायक कंपनी ने तंजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ किया एग्रीमेंट

                                                                    अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी इंटरनेशनल पोर्ट्स होल्डिंग्स पीटीई (Adani International Ports Holdings Pte (AIPH) ने तंजानिया के दार एस सलाम पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल 2 के संचालन और प्रबंधन के लिए तंजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 30 साल के कंसेसन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। अदाणी पोर्ट्स के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम तंजानिया में प्रोजेक्ट कंपनी का अधिग्रहण 39.5 मिलियन डॉलर करेगा। जिसमें सभी पोर्ट हैंडलिंग उपकरण और कर्मचारी में शामिल होंगे। कंटेनर टर्मिनल 2 की क्षमता 10 लाख TEUs है और यह तंजानिया के लगभग 83% कंटेनर वॉल्यूम को हैंडल करता है।

                                                                      JUNE 03, 2024 / 10:32 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- Ashoka Buildcon का शेयर 6 परसेंट चढ़ा, कंपनी को मिले दो प्रोजेक्ट

                                                                      दो प्रोजेक्ट मिलने से अशोका बिल्डकॉन का शेयर 6% चढ़ गया। कंपनी महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम की 2,153 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।

                                                                        JUNE 03, 2024 / 10:21 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- अदाणी ग्रुप के शेयरों में रैली

                                                                        बाजार में आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिल रही है। अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 10 प्रतिशत ऊपर दिखा। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 7 प्रतिशत ऊपर दिखाई दिया

                                                                          JUNE 03, 2024 / 10:11 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- Ahluwalia Contracts के शेयरों में 5% की बढ़त

                                                                          अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स द्वारा 2,157 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट जीतने पर के शेयरों में 5% की बढ़त हुई है। कंपनी को इंडिया ज्वेलरी पार्क, मुंबई से 2,157 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। अनुबंध में महापे, नवी मुंबई में जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क के निर्माण और विकास के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) शामिल है। इसे डैफोडिल होटल से 88.15 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला।

                                                                            JUNE 03, 2024 / 10:02 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                            आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 2,051.78 अंक या 2.77 प्रतिशत नीचे 76,013.09 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 636.80 अंक या 2.83 प्रतिशत नीचे 23,167.50 पर नजर आया।

                                                                              JUNE 03, 2024 / 9:46 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- M&M का शेयर 5.5% चढ़ा, मई बिक्री में 16% का इजाफा

                                                                              महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कंपनी का कुल सेल्स वॉल्यूम में 16 प्रतिशत का इजाफा दिखाई दिया। इसका असर आज कंपनी के स्टॉक में पॉजिटिव रूप से देखने को मिला

                                                                                JUNE 03, 2024 / 9:34 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- नए शिखर पर बाजार

                                                                                बाजार आज नये शिखर पर नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर खुलते हुए दिखाई दिये। निफ्टी बैंक ने 50,990 का नया रिकॉर्ड बनाया। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला।

                                                                                  JUNE 03, 2024 / 9:13 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                  पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस 49,103-49,234 और 49,445 पर दिख रहा है। जबकि पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट 48,680-48,550 और 48,338 के लेवर पर नजर आ रहा है। फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस 49,329-49,975 पर दिख रहा है। वहीं फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 48,335-48,015 पर नजर आ रहा है।

                                                                                    JUNE 03, 2024 / 9:13 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                    पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस 22,622-22,666 और 22,739 पर नजर आ रहा है। जबकि पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट लेवल 22,478-22,433 और 22,361 पर दिखाई दे रहा है।

                                                                                      JUNE 03, 2024 / 9:09 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- आज के लिए बाजार का Trade setup

                                                                                      पांच दिन के करेक्शन के बाद बाजार में उछाल आया। 31 मई को निफ्टी एक और कारेबारी सत्र में 22,450 के स्तर से ऊपर टिका रहा। एग्जिट पोल में एनडीए सरकार के सत्ता में आने के संकेत मिलने के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी आज एक झटके में ही 23,000 का स्तर पार कर सकता है। उसके बाद 23,200 का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 22,400-22,300 पर मजबूत सपोर्ट है। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

                                                                                        JUNE 03, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- रुपया 55 पैसे मजबूत खुला

                                                                                        आज रुपये की मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया डॉलर के मुकाबले 55 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 19 मार्च के बाद पहली बार 83/$ के नीचे नजर आया।

                                                                                          JUNE 03, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- असित सी मेहता के मुताबिक निफ्टी में 22,390 और 22,000 शॉर्ट टर्म सपोर्ट के रूप में काम करेगा



                                                                                          असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में तकनीकी और डेरिवेटिव्स रिसर्च के एवीपी ऋषिकेश येदवे का कहना है कि लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल से पहले निफ्टी इंडेक्स ने होमिंग पिजन कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। 50-डीईएमए (डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) 22,390 के करीब है, और 100-डीईएमए 22,000 के स्तर के करीब है। ऐसे में 22,390 और 22,000 इंडेक्स के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट को रूप में काम कर सकते हैं जबकि 22,800 और 23,110 शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस का काम कर सकते हैं।

                                                                                            JUNE 03, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक चुनाव परिणाम निकट होने के चलते बाजार में रहेगा भारी उतार-चढ़ाव

                                                                                            प्रभुदास लीलाधर के विक्रम कासट का कहना है कि 23,110 के स्तर को छूने के बाद, निफ्टी इंडेक्स में निगेटिव रुझान के साथ भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। निफ्टी इस समय 22,380 के करीब स्थित 50EMA जोन के आसपास अनिश्चितता की स्थिति में दिख रहा है। निफ्टी के 22,700 के स्तर को पार करने पर ही इसमें नई तेजी देखने को मिलेगा।

                                                                                            विक्रम कासट ने आगे कहा कि चुनाव परिणाम निकट आने के साथ ही आने वाले दिनों में भारी वोलैटिलिटी और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बैंक निफ्टी, निफ्टी सूचकांक की तुलना में बेहतर स्थिति में है। ये 48,000-48,300 के अहम 50EMA स्तर से ऊपर बना हुआ है। 49,000 के ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी में नई तेजी देखने को मिल सकती है। जबकि 47,200 का स्तर इंडेक्स के लिए अच्छा सपोर्ट है। वहीं, सेंसेक्स के लिए 73,400 के स्तर पर सपोर्टऔर 74,400 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                              JUNE 03, 2024 / 8:49 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- एग्जिक पोल के बाद Kedianomics के सुशील केडिया ने कहा- एफएमसीजी सेक्टर की स्टोरी बहुत लंबी चलने वाली है

                                                                                              बाजार के बड़े ट्रेंड्स समझाते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि इस समय निफ्टी में उछाल पर बिकवाली की सलाह होगी। एग्जिट पोल तक निफ्टी में 22600 तक स्तर मुमकिन है। इसी तरह बैंक निफ्टी भी नतीजों तक 48800-505000 को बीच घूमता दिख सकता है। वहीं, निफ्टी अब 22600 से 23500-23600 को बीच मंडराता दिख सकता है। लेकिन पिछले 6-7 दिनों से इंडेक्स के बाहर स्टॉक्स में ही ट्रेडिंग के ज्यादा बोहतर मौके रहे हैं।

                                                                                              बाजार में सेक्टोरल रोटेशन देखने को मिल रहा है। ऐसा लगता है कि मौदी सरकार ही लौटने वाली है ऐसे में एफएमसीजी सेक्टर की स्टोरी बहुत लंबी चलने वाली है। आईटी में भी अब तेजी देखने को मिलेगी। फिलहाल अभी हमें मिडकैप आईटी पर ही फोकस करना चाहिए। मेटल से अभी भी दूर रहने की सलाह होगी।

                                                                                                JUNE 03, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- शेयरखान आज 3 जून के लिए बैंक निफ्टी पर की राय

                                                                                                बैंक निफ्टी में आज भी तेजी जारी रही। ये इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी दिन में बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटरों में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर है जो एक बुलिश संकेत है। ऐसे में उम्मीद है कि बैंक निफ्टी में तेजी जारी रहेगी। बैंक निफ्टी के लिए 48600 - 48500 पर तत्काल सपोर्ट और 49700 - 49800 पर तत्काल रेजिस्टेंस है।

                                                                                                  JUNE 03, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- शेयरखान आज 3 जून के लिए निफ्टी पर की राय

                                                                                                  शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। यह शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला और सारे दिन कंसोलीडेशन मोड में रह कर अंत में 42 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र के रेंज के भीतर कंसोलीडेट हुआ और इसने एक इनसाइड बार पैटर्न बनाया है। इससे अब 22700 - 22400 की रेंज निफ्टी के लिए काफी अहम बन गई है। इस रेंज के किसी भी तरफ टूटने से निफ्टी की दिशा साफ होगी। अब निफ्टी के लिए 22420- 22313 के जोन में सपोर्ट और 22820 - 22900 की रेंज में शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                                    JUNE 03, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- 3 जून को कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल

                                                                                                    एलकेपी सिक्योरिटीज को रूपक डे का कहना है कि बैंक निफ्टी में शुक्रवार को 21-डे ईएमए से तेज रिकवरी देखने को मिली। ये 49000 के रजिस्टेंस स्तर के पास बंद हुआ है। आरएसआई हायर लोज बना रहा है और एक तेजी वाले क्रॉसओवर की ओर बढ़ रहा है। 21-डे ईएमए यानी 48500 के स्टॉप लॉस के साथ बैंक निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। बैंक निफ्टी के लिए 48500 पर मजबूत सपोर्ट और 49200 पर पहला रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगर बैंक निफ्टी डेली चार्ट पर 49200 का रेजिस्टेंस पार कर लेता है तो इसमें जल्दी ही 50000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                                                                      JUNE 03, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- 3 जून को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

                                                                                                      एलकेपी सिक्योरिटीज को रूपक डे का कहना है कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एक सीमित दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा। निवेशक चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग 23000 की स्ट्राइक पर दिखाई दे रही है, जबकि 22500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग है। ये इस बात का संकेत है कि अगले कुछ दिनों में निफ्टी 22500 और 23000 के बीच घूमता रह सकता है। हालांकि, 22500 से नीचे की गिरावट निफ्टी में 22000 की ओर करेक्शन ट्रिगर कर सकती है।

                                                                                                        JUNE 03, 2024 / 8:06 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- 31 मई को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                        लोकसभा आम चुनाव के 'एग्जिट पोल' से पहले शुक्रवार 31 मई को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 75.71 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 42 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 22,530.70 पर बंद हुआ। इस सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई है।

                                                                                                        मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, निफ्टी ने जून एफएंडओ सीरीज की शुरुआत 22,550 से ऊपर की और बाजार तेजी के साथ खुला। हालांकि, इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन सेंसेक्स निफ्टी पांच दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

                                                                                                        अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि डिविस लैब्स, नेस्ले इंडिया, एलटीआईमाइंडट्री, मारुति सुजुकी और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

                                                                                                          JUNE 03, 2024 / 7:56 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- 3 जून का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                          गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।