Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 10, 2025 / 6:48 PM IST

Closing bell : करोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली, Nifty 92 अंक गिरकर 22,460 पर हुआ बंद

Closing bell :निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, ट्रेंट, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो आज के टॉप लूजर रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एचयूएल, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ ओर नेस्ले में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट आई। एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों के इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए

Closing bell : करोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज मिडकैप औरस्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। रियल्टी, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिला। ऑटो, PSE, इंफ्रा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। निफ्टी 92 प्वाइंट गिरकर 22,460 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 217 प्वाइंट गिरकर 74,115 पर बंद हुआ है।

एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स को छत्रपति संभाजी नगर में 26.39 एकड़ जमीन के लिए ऑफर लेटर मिला है
एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स को छत्रपति संभाजी नगर में 26.39 एकड़ जमीन के लिए ऑफर लेटर मिला है
MARCH 10, 2025 / 3:36 PM IST

Market Close : Nifty 22500 के नीचे हुआ बंद, Sensex 280 अंक गिरा,मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर भी रहा दबाव

10 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 22,500 से नीचे चला गया। इंडसइंड बैंक, ट्रेंट, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एचयूएल, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ और नेस्ले निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

एफएमसीजी को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए, जिसमें ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पीएसयू बैंक 1-2 प्रतिशत नीचे बंद हुए।

    MARCH 10, 2025 / 3:28 PM IST

    Sensex Today : हुडको ने 1.05 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

    हुडको के निदेशक मंडल ने 10 मार्च, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयरों पर 1.05 रुपये प्रति इक्विटी शेयर, यानी 10.50% के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी तथा अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए शुक्रवार, 14 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया।

      MARCH 10, 2025 / 3:25 PM IST

      Stock Market LIVE Updates :बोडल केमिकल्स के शेयरों में 18% की उछाल, सरकार ने चीन और जापान से टीसीसीए आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया

      सरकार द्वारा ट्राइक्लोरो आइसोसायन्यूरिक एसिड (TCCA) के आयात पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाए जाने के बाद, सोमवार, 10 मार्च को बोडल केमिकल्स के शेयर में शुरुआती कारोबार में 18 प्रतिशत की तेजी आई। भारत सरकार ने चीन और जापान से आयातित या निर्यात किए जाने वाले ट्राइक्लोरो आइसोसायन्यूरिक एसिड (सीमा शुल्क अधिनियम, 1975 की पहली अनुसूची के टैरिफ आइटम 2933 69 10 या 2933 69 90 के अंतर्गत आने वाले) के आयात पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है।

        MARCH 10, 2025 / 3:15 PM IST

        Stock Market LIVE Updates : नियोजेन केमिकल्स के शेयर में आज 8% की गिरावट

        नियोजेन केमिकल्स के शेयर में आज 8% की गिरावट है। दरअसल, दाहेज प्लांट में आग लगने की घटना के बाद मैनेजमेंट ने रेवेन्यू गाइडेंस घटा दिया था। आज की गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज हाउस नुवामा को लगता है कि शेयर में मौजूदा भाव से 26% की तेजी आ सकती है।

          MARCH 10, 2025 / 3:01 PM IST

          Stock Market LIVE Updates : पावर सेक्टर पर JM फाइनेंशियल

          पावर सेक्टर पर JM फाइनेंशियल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बिजली की मांग बढ़ने से शेयरों को सपोर्ट मुमकिन अधिकतम/न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा रहना संभव है। वित्त वर्ष 2026 में पावर की मांग सालाना आधार पर 6.5 फीसदी तक बढ़ सकती है। पावर सेक्टर में JM फाइनेंशियल को टोरेंट पावर, JSW एनर्जी, TATA पावर और NTPC पसंद हैं। टोरेंट पावर पर उसने 1593 रुपए, JSW एनर्जी पर 659 रुपए, TATA पावर पर 456 रुपए और NTPC पर 359 रुपए का लक्ष्य दिया है।

            MARCH 10, 2025 / 2:54 PM IST

            Stock Market LIVE Updates : कमजोर बाजार में भी आज पावर शेयरों में अच्छी रौनक

            कमजोर बाजार में भी आज पावर शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। इन शेयरों में तेजी के क्या हैं कारण और पावर सेक्टर में क्या चल रहा है इस नजर डालें तो पता चलता है कि पीक गर्मी में 270 GW के करीब बिजली की मांग संभव है। इसके चलते सरकार 17 GW इंपोर्टेड कोल प्लांट फिर शुरू कर सकती है। हाइड्रो पावर प्लांट की सप्लाई बढ़ाने पर सरकार का फोकस। एनालिस्टों के मुताबिक पीक गर्मी में मर्चेंट पावर रेट बढ़ेंगे। इन वजहों से ही आज पावर शेयरों में तेजी आई है।

              MARCH 10, 2025 / 2:38 PM IST

              Stock Market LIVE Updates : जेएसडब्ल्यू स्टील का क्रूड स्टील प्रोडक्शन 12 फीसदी बढ़ा

              जेएसडब्ल्यू स्टील ने बताया है कि उसका कंसोलीडेटेड क्रूड स्टील प्रोडक्शन 12 फीसदी बढ़कर 24.07 लाख टन हो गया है। कंपनी ने फरवरी 2025 में 24.07 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया है। जबकि पिछले साल इसी महीने के 21.50 लाख टन के उत्पादन से 12 फीसदी अधिक है।

                MARCH 10, 2025 / 2:33 PM IST

                Stock Market LIVE Updates : एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स को छत्रपति संभाजी नगर में 26.39 एकड़ जमीन के लिए ऑफर लेटर मिला है

                एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स को महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल टाउनशिप (एमआईटीएल) से एक ऑफर लेटर प्राप्त हुआ है, जिसमें भविष्य में विस्तार के लिए छत्रपति संभाजी नगर, महाराष्ट्र में 37.60 करोड़ रुपये में 26.39 एकड़ जमीन की पेशकश की गई है।

                  MARCH 10, 2025 / 2:27 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates : रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को 28.29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                  कंपनी को उत्तरी रेलवे से 28.29 करोड़ रुपये का कार्य ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में इनडोर और आउटडोर डबल डिस्टेंस सिग्नलिंग का काम शामिल है। इस बीच, बोर्ड 12 मार्च को वित्त वर्ष 25 के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश पर विचार करेगा। इसके अलावा, कंपनी को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 47.50 करोड़ रुपये का एक और कार्य ऑर्डर मिला है।

                    MARCH 10, 2025 / 2:07 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates : टाटा पावर की शाखा ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ करार किया

                    कंपनी की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ 7,000 मेगावाट तक की रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक समझौता किया है। जिसमें स्टोरेज सॉल्यूशन के साथ या उसके बिना सौर, पवन और हाइब्रिड परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं में अनुमानित निवेश 49,000 करोड़ रुपये तक है।

                      MARCH 10, 2025 / 1:52 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates : ल्यूपिन ने अमेरिका में रिवेरोक्साबैन टैबलेट लॉन्च की

                      फार्मा कंपनी ल्यूपिन ने यूएस एफडीए से अपनी नई दवा के लिए किए गए आवेदन पर अंतिम मंजूरी के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में रिवेरोक्साबन टैबलेट (यूएसपी, 2.5 मिलीग्राम) लॉन्च किया है। यह दवा जैनसेन फार्मास्यूटिकल्स के ज़ारेल्टो टैबलेट का बायोइक्वलेंट है और इसका उपयोग दिल की परेशानियों के इलाज के लिए किया जाता है।

                        MARCH 10, 2025 / 1:49 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates : कंटेनर कॉर्पोरेशन ने सेंटर ऑफ एक्सेलेंस स्थापित करने के लिए TERI के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                        कॉनकॉर ने एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (TERI) में हरित एवं टिकाऊ लॉजिस्टिक्स के लिए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस की स्थापना के लिए उसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

                          MARCH 10, 2025 / 1:46 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates : जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने 12.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

                          कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 12.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश और कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जीआर गलगलिया बहादुरगंज हाईवे (जीजीबीएचपीएल) में 100% इक्विटी हिस्सेदारी के विनिवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

                            MARCH 10, 2025 / 1:42 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates : इंडसइंड बैंक में निचले स्तरों से खरीदारी, कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में कमजोरी

                            गैप डाउन के बाद इंडसइंड बैंक में निचले स्तरों से करीब तीन परसेंट की रिकवरी आई। कंपनी के MD को सिर्फ 1 साल का EXTENSION मिलने से शेयर पर दबाव था। लेकिन दोपहर के कारोबारी सत्र में इसमें अच्छी रिकवरी आई है। वहीं, कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। नुवामा के टारगेट घटाने से BSE करीब ढ़ाई परसेंट नीचे है। CDSL और MCX भी डेढ़ से 2 परसेंट लुढ़के हैं।

                              MARCH 10, 2025 / 1:28 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates : FY25, FY26 में 10% ज्यादा डिविडेंड, 3-4 महीने में IDBI बैंक पर आएगी अच्छी खबर: DIPAM

                              रिटेल निवेशकों से DIPAM सचिव अरुनीश चावला की अपील है कि वे अपने पोर्टफोलियो में सरकारी कंपनियां जरूर रखें । बाजार गिरने के बावजूद इनमें 10% ज्यादा डिविडेंड मिलेगा। उन्होनें आगे कहा कि IDBI बैंक की विनिवेश प्रक्रिया ट्रैक पर है। 3-4 महीने में इस पर अच्छी खबर मिलेगी।

                                MARCH 10, 2025 / 1:11 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates :पावर सेक्टर में तेजी का करंट, सरकारी बैंक, ऑटो में दबाव

                                आज पावर शेयरों में तेजी का करंट दौड़ता दिख रहा। पावर ग्रिड ढ़ाई परसेंट की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही अदानी एनर्जी, JSW एनर्जी और टोरंट पावर में भी खरीदारी दिख रही है। वहीं FMCG में भी रौनक है। लेकिन सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों में आज दबाव दिख रहा है।

                                  MARCH 10, 2025 / 1:09 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates : बाजार में लगातार चौथे दिन खरीदारी का मूड

                                  बाजार में लगातार चौथे दिन खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 22500 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में कमजोरी देखने को मिल रही है। फिलहाल निफ्टी 58.20 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 22,613.65 के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                    MARCH 10, 2025 / 12:56 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates | Thangamayil ज्वैलरी राइट बेसिस पर 36.42 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करेगी

                                    बोर्ड ने योग्य इक्विटी शेयरधारकों या आवेदकों को 1,400 रुपये प्रति राइट्स इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य पर 36.42 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

                                      MARCH 10, 2025 / 12:39 PM IST

                                      Sensex Today : एमफैसिस और सेकपॉड ने साझेदारी का किया ऐलान

                                      एमफैसिस ने आज SaaS-आधारित साइबर सुरक्षा प्रोडक्ट और टेक्नोलाॉजी कंपनी सेकपॉड के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत एमफैसिस अपने ग्राहकों के लिए सेकपॉड के सैनरनाउ सीवीईएम प्लेटफॉर्म के जरिए खास सेवाएं प्रदान करेगी।

                                        MARCH 10, 2025 / 12:35 PM IST

                                        Stock Market LIVE Updates : आरबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का टोल संग्रह 14.4% बढ़कर 528.7 करोड़ रुपये हुआ

                                        फरवरी में आरबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का टोल संग्रह 14.4% बढ़कर 528.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 462.2 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, फरवरी 2025 के लिए दैनिक टोल कलेक्शन 15.9 करोड़ रुपये प्रतिदिन की तुलना में 18% बढ़कर 18.9 करोड़ रुपये प्रतिदिन हो गया।

                                          MARCH 10, 2025 / 12:22 PM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: प्रमोटरों द्वारा 2.3% हिस्सेदारी बेचने से जेनसोल के शेयरों में 4% की गिरावट, 10 दिनों में 40% टूटा शेयर

                                          सोमवार के कारोबारी सत्र में जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है । एनएसई पर यह 10 दिनों से गिरावट के दौर में चल रहा है। आज भी ये शेयर 4.32 प्रतिशत गिरकर 308 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। यह शेयर पिछले 10 दिनों में 40 फीसदी टूटा है।

                                            MARCH 10, 2025 / 11:59 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: कोल इंडिया ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ करार किया

                                            कोल इंडिया ने हैदराबाद में क्लीन कोल एनर्जी और नेट जीरो (क्लीनज़) सेंटर की स्थापना के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

                                              MARCH 10, 2025 / 11:56 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates : एस्ट्राजेनेका फार्मा को डुरवालुमैब सॉल्यूशन के आयात की अनुमति मिली

                                              कंपनी को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से डुरवालुमैब सॉल्यूशन के आयात, बिक्री और वितरण की अनुमति मिल गई है। डुरवालुमैब का इस्तेमाल स्मॉल सेल फेफड़ों के कैंसर (एलएस-एससीएलसी) के रोगियों के उपचार के लिए किया जाता है। इस मंजूरी से भारत में डुरवालुमैब सॉल्यूशन के 120 मिलीग्राम/2.4 मिली और 500 मिलीग्राम/10 मिली (इम्फिंजी) के डिस्ट्रीब्यूशन का रास्ता साफ होगा।

                                                MARCH 10, 2025 / 11:42 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates : ऑलकार्गो गति इंदौर और बेंगलुरु में फ्यूल स्टेशन बेचेगी

                                                ऑलकार्गो गति के बोर्ड ने इंदौर और बेंगलुरु में कंपनी के फ्यूल स्टेशनों को 7.5 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दे दी है।

                                                  MARCH 10, 2025 / 11:20 AM IST

                                                  Sensex Today : सरकार ने वोडाफोन आइडिया को बैंक गारंटी पर कोई राहत देने से किया इनकार, CNBC-आवाज़ के सूत्रों ने दी जानकारी

                                                  वोडाफोन आइडिया के पास 6,090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का आज आखिरी दिन है। वोडाफोन आइडिया को 2015 के बाद हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा करनी होगी।

                                                    MARCH 10, 2025 / 11:18 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates : महिंद्रा एंड महिंद्रा का फरवरी उत्पादन 10.4% बढ़ा

                                                    फरवरी 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा का उत्पादन साल-दर-साल 10.4% बढ़कर 81,302 इकाई हो गया, जबकि बिक्री 13% बढ़कर 80,641 इकाई हो गई और इसी अवधि के दौरान निर्यात बिक्री 99% बढ़कर 3,061 इकाई हो गई।

                                                      MARCH 10, 2025 / 11:16 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates : दिल्ली उच्च न्यायालय ने BHEL के पक्ष में अंतरिम निर्णय बरकरार रखा

                                                      दिल्ली उच्च न्यायालय ने रतनइंडिया पावर के खिलाफ BHEL के पक्ष में 18% प्रति वर्ष ब्याज सहित 115 करोड़ रुपये की राशि के अंतरिम आदेश को बरकरार रखा है, जो आदेश की तारीख (27 जुलाई, 2017) से 30 दिनों तक प्रभावी होगा।

                                                        MARCH 10, 2025 / 11:03 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates : ल्यूपिन ने अमेरिका में रिवेरोक्साबैन टैबलेट लॉन्च की

                                                        ल्यूपिन ने अमेरिकी एफडीए से अपनी नई दवा आवेदन की अंतिम मंजूरी के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में रिवेरोक्साबैन टैबलेट (यूएसपी, 2.5 मिलीग्राम) लॉन्च किया है। यह दवा जैन्सेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित ज़ेरेल्टो टैबलेट के समान है और इसका उपयोग हृदय संबंधी खतरों को कम करने के लिए किया जाता है।

                                                          MARCH 10, 2025 / 10:47 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates | एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स को यूएसएफडीए से फार्म 483 मिला

                                                          यूएसएफडीए ने 3-7 मार्च तक वडोदरा में कंपनी की बायोइक्विवेलेंस उत्पादन इकाई निरीक्षण किया। यूएसएफडीए ने इस निरूक्षण के बाद एक प्रक्रियात्मक ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। कंपनी निर्धारित अवधि के भीतर उत्तर देगी।

                                                            MARCH 10, 2025 / 10:37 AM IST

                                                            Brokerage Call : जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर ‘buy’ रेटिंग बरकरार रखी, लक्ष्य 1,200 रुपये से घटाकर 1,080 रुपये किया

                                                            जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर अपनी ‘buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, इसने स्टॉक का लक्ष्य 1,200 रुपये से घटाकर 1,080 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि सीईओ को 1 साल के कार्यकाल की मंजूरी मिलने से बैंक उत्तराधिकार चुनने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। ऐसा लगता है कि डिप्टी सीईओ और सीएफओ अरुण खुराना सीईओ पद के लिए सबसे आगे हो सकते हैं। FY26e PB के 1 गुना पर आकर्षक वैल्युएशन के साथ स्टॉक में खरीदारी की सलाह है।

                                                              MARCH 10, 2025 / 10:29 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates : IREDA के शेयर 1% से ज्यादा टूटे

                                                              नेपाल की 900 मेगावाट क्षमता की अपर करनाली जलविद्युत परियोजना में इक्विटी निवेश के लिए IREDA के अनुरोध को RBI द्वारा अस्वीकार किए जाने के कारण IREDA के शेयरों में 1% से अधिक की गिरावट आई है।

                                                                MARCH 10, 2025 / 10:26 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates : ग्लेनमार्क ने लॉन्च किया पॉलीइथिलीन ग्लाइकोल 3350

                                                                ग्लेनमार्क थेरेप्यूटिक्स इंक, यूएसए (ग्लेनमार्क) ने पॉलीइथिलीन ग्लाइकॉल 3350, पाउडर फॉर सॉल्यूशन, 17 ग्राम/कैपफुल (ओटीसी) लांच किया है। इसकी तुलना बेयर हेल्थकेयर एलएलसी के मिरालैक्स पाउडर फॉर सॉल्यूशन, 17 ग्राम में मौजूद सक्रिय घटक से की जा सकती है।

                                                                  MARCH 10, 2025 / 10:09 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates : HFCL को 44.36 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                                                  HFCL की सहायक कंपनी एचटीएल को सामरिक ऑप्टिकल फाइबर केबल असेंबलियों की आपूर्ति के लिए भारतीय सेना से 44.36 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

                                                                    MARCH 10, 2025 / 9:50 AM IST

                                                                    Market live update: बाजार में लौटी तेजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में

                                                                    सपाट खुलने को बाद बाजार में तेजी लौटी है। ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें पावर, मेटल, मीडिया में 1-1 फीसदी की तेजी है। पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल हैं। जबकि इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, बजाज ऑटो, ट्रेंट, टाइटन कंपनी निफ्टी के टॉप लूजरों में हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं।

                                                                      MARCH 10, 2025 / 9:38 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates : नाज़ारा टेक्नोलॉजीज ने ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज में 94.85% हिस्सेदारी मूनशाइन टेक्नोलॉजी को बेची

                                                                      गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म ने ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज में अपनी 94.85% हिस्सेदारी मूनशाइन टेक्नोलॉजी को 104.33 करोड़ रुपये में बेच दी है। इस लेन-देन के तहत नाज़ारा और अन्य विक्रेताओं को मूनशाइन के अनिवार्य परिवर्तनीय वरीयता शेयर (CCPS)जारी करके पूरा किया जाएगा। ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज लोकप्रिय रम्मी प्लेटफ़ॉर्म, क्लासिक रम्मी चलाती है, जबकि मूनशाइन भारत के सबसे बड़े पोकर प्लेटफ़ॉर्म, पोकरबाज़ी की मूल कंपनी है।

                                                                        MARCH 10, 2025 / 9:32 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates : रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को 28.29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                                        रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को 28.29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को उत्तरी रेलवे से 28.29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में इनडोर और आउटडोर डबल डिस्टेंस सिग्नलिंग का काम शामिल है। कंपनी का बोर्ड 12 मार्च को वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिवीडेंड पर विचार करेगा। इसके अलावा, कंपनी को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 47.50 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर मिला है।

                                                                          MARCH 10, 2025 / 9:25 AM IST

                                                                          Market live update: बाजार की चाल सपाट

                                                                          भारतीय बाजार आज सपाट खुला है। फिलहाल निफ्टी 14.85 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 22,567.35 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 105.67 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 74,438 के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                                                            MARCH 10, 2025 / 9:12 AM IST

                                                                            Currency Check : रुपया 38 पैसे नीचे खुला

                                                                            सोमवार को भारतीय रुपया 38 पैसे गिरकर 87.26 प्रति डॉलर पर खुला,जबकि शुक्रवार को यह 86.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

                                                                              MARCH 10, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                              Sensex Today : प्री-ओपन में मिलाजुला कारोबार

                                                                              प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 439.45 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 74,772.03 पर और निफ्टी 19.15 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 22,533.35 पर कारोबार कर रहा है।

                                                                                MARCH 10, 2025 / 9:03 AM IST

                                                                                IPO Check : टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय पर एनसीएलटी की मंजूरी के बाद टाटा कैपिटल आईपीओ दस्तावेज का मसौदा दाखिल करेगी

                                                                                सूत्रों के मुताबिक वित्तीय सेवा कंपनी टाटा कैपिटल IPO के जरिए 2 अरब डॉलर (17,000 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाने के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल करेगी। हालांकि, कंपनी को एनसीएलटी से टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय के लिए अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ही आईपीओ के लिए आवेदन करना होगा। इस IPO का साइज 11 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।

                                                                                  MARCH 10, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates : इंडसइंड बैंक को एमडी और सीईओ के रूप में सुमंत कठपालिया की पुनः नियुक्ति के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली

                                                                                  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 24 मार्च, 2025 से एक वर्ष के लिए सुमंत कठपालिया को इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पुनः नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

                                                                                    MARCH 10, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                                    US Bond Yield Down : 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 53 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.27 फीसदी पर आया

                                                                                    अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी पर मिलने वाला यील्ड 53 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.27 फीसदी हो गया है। जबकि 2-ईयर ट्रेजरी पर मिलने वाला यील्ड 57 बेसिस प्वाइंट अंक घटकर 3.97 फीसदी हो गया है।

                                                                                      MARCH 10, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                                      Currency Market : डॉलर इंडेक्स में गिरावट

                                                                                      कमजोर अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों के कारण पिछले सप्ताह डॉलर में भारी गिरावट के बाद सोमवार को डॉलर की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। ग्लोबल ट्रेड वॉर की चिंताओं के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर चले गए हैं। जिससे येन और स्विस फ्रैंक में तेजी आई। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 103.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                                        MARCH 10, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                        Fund flow action : FII की बिकवाली रही जारी

                                                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7 मार्च को अपनी बिकवाली जारी रखी और 2,035.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 2,320.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

                                                                                          MARCH 10, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                                          Asian market update : एशियाई बाजार मिलेजुले

                                                                                          आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 45 अंक यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 37,095.85 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.18 फीसदी की गिरावट दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.25 फीसदी गिरकर 22,518.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,362.18 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                            MARCH 10, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                            Global Markets : यूएस फेड के हेड की टिप्पणियों के बाद वॉल स्ट्रीट में तेजी देखने को मिली लेकिन साप्ताहिक आधार पर बड़ी गिरावट रही

                                                                                            शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 222.64 अंक या 0.52% बढ़कर 42,801.72 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 31.68 अंक या 0.55% बढ़कर 5,770.20 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 126.97 अंक या 0.70% बढ़कर 18,196.22 पर पहुंच गया।

                                                                                              MARCH 10, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                              Sensex Today : गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे सपाट शुरुआत के संकेत

                                                                                              गिफ्ट निफ्टी के रुझान भारत में ब्रॉडर इंडेक्स के लिए एक सपाट से नकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहे हैं। यह इंडेक्स 26.50 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी वायदा 22,601.50 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                                                                                MARCH 10, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                                Market on Friday : रेंज बाउंड सेशन में सपाट बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी

                                                                                                7 मार्च को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। अंत में ये मामूली बदलाव के साथ बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 7.51 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,332.58 पर था और निफ्टी 7.80 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,552.50 पर बंद हुआ था।

                                                                                                निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, बजाज ऑटो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और हिंडाल्को टॉप गेनर रहे थे। जबकि इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट आई थी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत नीचे बंद हुआ था, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ था।

                                                                                                सेक्टोरल फ्रंट पर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, पावर, रियल्टी 0.5-1 प्रतिशत नीचे बंद हुए थे। जबकि कैपिटल गुड्स, एनर्जी, मेटल, मीडिया 0.5-2 प्रतिशत ऊपर बंद हुए थे।

                                                                                                  MARCH 10, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates - गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे, सुस्त ओपनिंग के संकेत

                                                                                                  सुप्रभात,  दलाल-स्ट्रीट पर हो रही गतिविधियों की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत और दुनिया भर के बाज़ारों से सभी लाइव अपडेट के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें।