Closing bell : करोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज मिडकैप औरस्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। रियल्टी, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिला। ऑटो, PSE, इंफ्रा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। निफ्टी 92 प्वाइंट गिरकर 22,460 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 217 प्वाइंट गिरकर 74,115 पर बंद हुआ है।