Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 11, 2025 / 3:49 PM IST

Closing bell : Nifty 22500 के नीचे बंद, Sensex सपाट, इंडसइंड बैंक हुआ धड़ाम, रियल्टी, टेलीकॉम और तेल-गैस शेयरों में रही तेजी

Closing bell : बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की तेजी रही देखने को मिली है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट रही। निफ्टी पर ट्रेंट, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल सबसे ज्यादा तेजी में रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉर्प, एमएंडएम में गिरावट रही

Closing bell : खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली है। बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी नीचे से रिकवर होकर सपाट बंद हुए हैं। मिडकैप इंडेक्स नीचे से करीब 1,000 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ है। रियल्टी, तेल-गैस, PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी 38 प्वाइंट चढ़कर 22,498 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 13 प्वाइंट गिरकर 74,102 पर बंद हुआ

ICICI PRU ने बताया है कि फरवरी में उसका प्रीमियम सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ा है। फरवरी में कंपनी का कुल APE सालाना आधार पर 13 फीसदी और रिटेल APE भी सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ा है
ICICI PRU ने बताया है कि फरवरी में उसका प्रीमियम सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ा है। फरवरी में कंपनी का कुल APE सालाना आधार पर 13 फीसदी और रिटेल APE भी सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ा है
MARCH 11, 2025 / 3:48 PM IST

Market Close: Nifty 22,500 के करीब हुआ बंद, Sensex की चाल रही सपाट

11 मार्च को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,102.32 पर था और निफ्टी 37.60 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,497.90 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1411 शेयरों में तेजी आई, 2406 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    MARCH 11, 2025 / 3:29 PM IST

    Brokerage Call : एचएसबीसी ने मारुति सुजुकी पर ‘buy’ रेटिंग बरकरार रखी, लक्ष्य मूल्य 14,000 रुपये दिया

    एचएसबीसी ने मारुति सुजुकी पर ‘buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 14,000 रुपये प्रति शेयर का दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि निकट भविष्य में घरेलू बाजार कि दिशा साफ नहीं है। घरेलू मांग में गिरावट या निर्यात में कमी के जोखिम हैं।

      MARCH 11, 2025 / 3:24 PM IST

      Stock Market LIVE Updates :देश भर में हजारों ATM में कैश नहीं!

      कई शहरों में ATM में कैश नहीं रहने की शिकायतें आ रही हैं। लोगों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। बड़ा सवाल है आखिर ATM से कैश कहां गायब हो गया, क्यों ATM खाली पड़ें हैं? इसकी वजह की पड़ताल करने पर पता चलता है कि AGS Transact Technologies की हालत खस्ता है। AGS Transact ATM सर्विस देने वाली कंपनी है। AGS Transact वित्तीय संकट से जूझ रही है। पिछले हफ्ते कंपनी और उसकी यूनिट्स ने 39 करोड़ रुपए का डिफॉल्ट किया CRISIL और इंडिया रेटिग्स ने कंपनी को डाउनग्रेड किया है। कंपनी के सभी 4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है। AGS Transact के कर्मचारियों ने कैश रीफिल से मना कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक महीनों से सैलरी नहीं मिलने की वजह से कंपनी के कर्मचारियों ने ये फैसला लिया है। इस संकट का SBI, ICICI बैंक के ATM पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। इससे SBI के 14,000 एटीएम और एक्सिस बैंक 5000 एटीएम प्रभावित हुए हैं।

        MARCH 11, 2025 / 2:55 PM IST

        Sensex Today : नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल ने सूरत इकाई में उत्पादन शुरू किया

        नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के सूरत स्थित एचएफसी (आर32) संयंत्र ने आज ग्राहक को पहली खेप भेजने के साथ ही कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

          MARCH 11, 2025 / 2:35 PM IST

          Stock Market LIVE Updates : जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटरों ने वारंट को इक्विटी में परिवर्तित करके जेनसोल में 29 करोड़ रुपये डाले

          प्रमोटरों ने वारंट को इक्विटी में बदलकर जेनसोल में 29 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वारंट को 871 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4,43,934 इक्विटी शेयरों में बदला जाएगा।

            MARCH 11, 2025 / 2:29 PM IST

            Stock Market LIVE Updates : एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स ने डेली सप्लीमेंट के क्षेत्र में रखा कदम

            एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स ने अपने अर्थ रेंज के विस्तार के साथ डेली सप्लीमेंट क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की। अर्थ सप्लीमेंट्स की एक खास सिरीज है जिसमें ब्राह्मी जैसी प्राचीन भारतीय जड़ी-बूटियों की शक्ति का उपयोग किया जाता है।

              MARCH 11, 2025 / 2:24 PM IST

              Commodity market : US में मंदी की आहट से कमोडिटी बाजार में घबराहट

              मंदी की आहट से बाजार में घबराहट है। अमेरिका में मंदी की आशंका से कमोडिटी बाजार भी गिरा है। ट्रंप टैरिफ के असर की चिंताओं ने भी दबाव बनाया है। सोने में 1 फीसदी और चांदी में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चा तेल भी दबाव में है। एक दिन में क्रूड का भाव करीब 2% गिरा है। कमजोर मांग और सप्लाई बढ़ने से गिरावट आई है। OPEC+ देश अप्रैल से उत्पादन बढ़ाएंगे। चीन के कमजोर आंकड़ों ने भी क्रूड पर दबाव बनाया है। बाजार को चीन में मांग बढ़ने की कम उम्मीद है।

                MARCH 11, 2025 / 2:23 PM IST

                Commodity market : सोपा (Soybean Processors Association of India)की सरकार को चिट्ठी

                सोयाबीन प्रोसेसरों के संघ ((Soybean Processors Association of India)) ने भारत-अमेरिका के व्यापार समझौते पर सरकार के चिट्ठी लिखी है। जिसमें मांग की गई है कि सरकार सोयाबीन और ऑयल की ड्यूटी बरकरार रखे। सोयामील की ड्यूटी भी बरकरार रहनी चाहिए। ड्यूटी कम होने से इंडस्ट्री और किसानों को नुकसान होगा। सस्ते इंपोर्ट से भी इंडस्ट्री को भारी नुकसान होगा। ड्यूटी कम होने से खाने के तेल पर आत्मनिर्भरता को झटका संभव है। इससे नेशनल ऑयल मिशन के उद्देश्य को भी झटका लगेगा।

                  MARCH 11, 2025 / 2:22 PM IST

                  Commodity market : ट्रंप टैरिफ से CAI भी चिंतित

                  ट्रंप टैरिफ से CAI (Cotton Association of India) भी चिंतित है। इस पर CAI ने भारत सरकार को सुझाव दिये हैं। CAI का कहना है कि भारत US से 15-20 लाख बेल्स कॉटन का इंपोर्ट करें। अमेरिका से ड्यूटी फ्री कॉटन का इंपोर्ट होना चाहिए। CAI ने इंडस्ट्री पार्टिसिपेंट्स से सलाह के बाद ये सुझाव दिया है। उसका कहना है US से कॉटन खरीदने से फायदा होगा। चीन ने अमेरिकी कॉटन पर 15% की ड्यूटी लगाई है। भारत के लिए ड्यूटी फ्री इंपोर्ट करने का यह सही समय है। कॉटन इंपोर्ट से भारत और अमेरिका दोनों को फायदा होगा।

                    MARCH 11, 2025 / 1:53 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates : जाइडस लाइफ, फ्रांस की कंपनी Amplitude Surgical में खरीदेगी हिस्सा

                    जाइडस लाइफ, फ्रांस की कंपनी Amplitude Surgical में 6.25 यूरो प्रति शेयर के भाव पर कुल 25.6 करोड़ यूरो में 85.6 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। हिस्सा खरीदने को बोर्ड मंजूरी मिल गई है

                      MARCH 11, 2025 / 1:41 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates : फरवरी में LIC का प्रीमियम सालाना आधार पर 22 फीसदी गिरा

                      LIC ने बताया है कि फरवरी में उसका प्रीमियम सालाना आधार पर 22फीसदी गिरा है। फरवरी में कंपनी का कुल APE सालाना आधार पर 23 फीसदी गिरा है और रिटेल APE भी सालाना आधार पर 17 फीसदी घटा है।

                        MARCH 11, 2025 / 1:31 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates : फरवरी में SBI LIFE का प्रीमियम सालाना आधार पर 18 फीसदी गिरा

                        SBI LIFE ने बताया है कि फरवरी में उसका प्रीमियम सालाना आधार पर 18 फीसदी गिरा है। फरवरी में कंपनी का कुल APE सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरा है और रिटेल APE भी सालाना आधार पर 1 फीसदी घटा है।

                          MARCH 11, 2025 / 1:29 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates : फरवरी में ICICI PRU का प्रीमियम सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ा

                          ICICI PRU ने बताया है कि फरवरी में उसका प्रीमियम सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ा है। फरवरी में कंपनी का कुल APE सालाना आधार पर 13 फीसदी और रिटेल APE भी सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ा है।

                            MARCH 11, 2025 / 1:01 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates : फरवरी में HDFC LIFE का रिटेल प्रीमियम सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़ा

                            HDFC LIFE ने बताया है कि फरवरी में उसका रिटेल प्रीमियम सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़ा है। फरवरी में कंपनी का कुल APE सालाना आधार पर 4 फीसदी और रिटेल APE सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़ा है।

                              MARCH 11, 2025 / 12:58 PM IST

                              Sensex Today: इंटेलेक्ट डिज़ाइन में 1.77 फीसदी की तेजी

                              इंटेलेक्ट डिज़ाइन ने एनालिसिस सॉल्यूशन समाधान प्रदान करने के लिए America Insurance Services के साथ साझेदारी की है। इस खबर के चलते ये शेयर 11.30 रुपए यानी 1.77 फीसदी की तेजी का साथ 665 रुपए के आसपास दिख रहा है।

                                MARCH 11, 2025 / 12:40 PM IST

                                Sensex Today: परसिस्टेंट सिस्टम्स में जोरदार रिकवरी

                                सीएलएसए द्वारा स्टॉक के बेहतर प्रदर्शन पर भरोसा जताने के चलते परसिस्टेंट सिस्टम्स में निचले स्तरों के अच्छी रिकवरी आई है।

                                  MARCH 11, 2025 / 12:35 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates : अमेरिका में ट्रंप के चीयर लीडर्स को लगा 210 अरब डॉलर का चूना

                                  डोनॉल्ड ट्रंप ने जो तमाशे दिखाए उसका असर अब खुद अमेरिका पर पड़ रहा है। मंदी के डर से कल अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट आई। नवंबर 2023 के बाद पहली बार डाओ जोंस 200 DMA के नीचे बंद हुआ। नैस्डैक में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी। कल के कारोबार में ये 4 फीसदी टूट गया था। सितंबर 2022 के बाद नैस्डैक में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल हुए 5 अरब पतियों को कल 210 अरब का नुकसान हुआ।

                                    MARCH 11, 2025 / 11:58 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates : सरकार का एक्सपोर्ट पर इन्सेंटिव देने का विचार

                                    रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सरकार एक्सपोर्ट पर इन्सेंटिव देने पर विचार कर रही है। भारत सरकार जल्द ही एक्सपोर्टर को इन्सेंटिव दे सकती है। इन्सेंटिव पर 1 महीने में सरकार का फैसला संभव है। ग्लोबल अनिश्चितता के बीच एक्सपोर्ट पर जोर दिया जा रहा है। US टैरिफ चिंता से फरवरी में एक्सपोर्ट पर असर पड़ा है।

                                      MARCH 11, 2025 / 11:55 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates : गुरुवार को एक्सपोर्टर्स और वाणिज्य मंत्रालय के बीच बड़ी बैठक

                                      निफ्टी में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि गुरुवार को एक्सपोर्टर्स और वाणिज्य मंत्रालय के बीच बड़ी बैठक हो सकती है। इस बैठक में US की टैरिफ पॉलिसी और एक्सपोर्ट में हो रहे गिरावट पर चर्चा होगी। इस बैठक में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य सचिव, DGFT अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

                                        MARCH 11, 2025 / 11:36 AM IST

                                        आज का एक्सिडेंट: इंडसइंड बैंक

                                        सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि इंडसइंड बैंक आज का एक्सिडेंट साबित हुआ है। बैंक ने अपने खातों की आंतरिक समीक्षा की है। इसमें डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिसमैच सामने आया है। इससे बैंक को नेटवर्थ में 2.35 फीसदी की कमी की आशंका है। 2.35 फीसदी कमी का मतलब P&L पर करीब 1500 करोड़ रुपए का असर होगा। बैंक ने खातों की समीक्षा के लिए बाहरी एजेंसी नियुक्त की है। एकमुश्त घाटे को सहने के लिए मुनाफा और कैपिटल एडिक्वेसी पर्याप्त है। मुनाफे पर एक बार का असर पड़ेगा, लेकिन इससे शेयर की डीरेटिंग संभव है। एनालिस्ट्स ने अर्निंग अनुमान में 20%-25% की कटौती की है। पूरा मामला बैंक के CEO को RBI से सिर्फ एक साल के एक्सटेंशन के करीब सामने आया है। साफ है कि RBI मौजूदा मैनेजमेंट को लेकर सहज नहीं है।

                                          MARCH 11, 2025 / 11:25 AM IST

                                          Brokerage Call : मॉर्गन स्टेनली ने इंडसइंड बैंक पर ‘equal weight’ की राय रखी, लक्ष्य मूल्य 900 रुपये दिया

                                          बैंक ने नेटवर्थ के 2.4 प्रतिशत के संभावित नुकसान का खुलासा किया है। बैंक ने उल्लेख किया कि एफएक्स हेजेज के इंटर डेस्क स्वैप अकाउंटिंग में बैंक के भीतर एक प्रक्रिया दोष था। इस गड़बडी के कारण लागतों का कम आंकलन हुआ। ब्रोकरेज का राय है कि स्टॉक का आउटलुक कमजोर होता जा रहा है। पिछले 3 महीनों में, सीएफओ ने इस्तीफा दे दिया है और सीईओ को उम्मीद से कम अवधि का कार्यकाल विस्तार दिया गया है। बैंक को अब डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में एक बड़े नुकसान के बारे में पता चला है। कंपनी के खुलासे के बाद अर्निंग में गिरावट का जोखिम है।

                                            MARCH 11, 2025 / 11:04 AM IST

                                            Sensex Today : सुप्रीम इंडस्ट्रीज, वेविन इंडस्ट्रीज के भारतीय पाइपिंग कारोबार का अधिग्रहण करेगी

                                            सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने पाइपिंग (बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर) व्यवसाय के अधिग्रहण के लिए वेविन इंडस्ट्रीज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील की कुल कीमत 30,000,000 अमेरिकी डॉलर (यूनाइटेड स्टेट्स डॉलर तीस मिनियन) प्लस नेट वर्किंग कैपिटल होगी।

                                              MARCH 11, 2025 / 10:57 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates : इंडसइंड बैंक 4 साल के निचले स्तर पर

                                              डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में नुकसान की आशंका से इंडसइंड बैंक में 19 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ये स्टॉक 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ब्रोकरेज ने भी स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है। UBS और MORGAN STANLEY ने नतीजों पर असर पड़ने की बात कही है। एनालिस्ट्स ने बैंक के अर्निंग अनुमान में 20%-25% तक की कटौती की है।

                                                MARCH 11, 2025 / 10:51 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates : हिताची एनर्जी इंडिया ने क्यूआईपी लॉन्च किया

                                                हिताची एनर्जी इंडिया ने 10 मार्च को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) लॉन्च किया। इसकी फ्लोर प्राइस 12,112.50 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

                                                  MARCH 11, 2025 / 10:49 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates : सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स का क्यूआईपी 10 मार्च को खुला

                                                  सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स ने 10 मार्च को अपना क्यूआईपी इश्यू ओपन किया है। इसका फ्लोर प्राइस 1,219.65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

                                                    MARCH 11, 2025 / 10:47 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates : आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अपनी सहायक कंपनी में राइट्स बेसिस पर 300 करोड़ रुपये का निवेश किया

                                                    आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अपनी सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस में राइट्स बेसिस पर 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश के बाद, आदित्य बिड़ला कैपिटल की शेयरधारिता में कोई बदलाव नहीं हुआ है और आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी हुई है।

                                                      MARCH 11, 2025 / 10:44 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates : निफ्टी के लूजर-गेनर

                                                      निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, एमएंडएम आज के टॉप लूजर है। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, सन फार्मा, अदानी एंटरप्राइजेज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। तेल और गैस, रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

                                                        MARCH 11, 2025 / 10:33 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates : भारतीय रेलवे वित्त निगम की बोर्ड बैठक 17 मार्च को

                                                        भारतीय रेलवे वित्त निगम (Indian Railway Finance Corporation) की बोर्ड बैठक 17 मार्च को होगी। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश पर विचार किया जाएगा।

                                                          MARCH 11, 2025 / 10:13 AM IST

                                                          Markets@10.15 : सेंसेक्स 240 अंक नीचे, निफ्टी 22400 के आसपास

                                                          10.15 बजे के आसपास सेंसेक्स 247.18 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,867.99 पर और निफ्टी 60.70 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,399.60 पर दिख रहा था। करीब 929 शेयरों में तेजी, 2244 शेयरों में गिरावट और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

                                                            MARCH 11, 2025 / 10:01 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates : बंधन बैंक के शेयरों में 4% से अधिक की गिरावट

                                                            बंधन बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिल रही है। आज इस शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है।

                                                              MARCH 11, 2025 / 9:58 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates : थर्मैक्स की सहायक कंपनी ने ब्राजील स्थित कंपनी के साथ शेयर खरीद समझौता किया

                                                              थर्मैक्स की सहायक कंपनी थर्मैक्स केमिकल सॉल्यूशंस ने भारत में एक नई कंपनी स्थापित करने के लिए ब्राजील स्थित ओस्वाल्डो क्रूज़ क्यूमिका इंडस्ट्रिया ई कॉमर्स लिमिटेड (ओसीक्यू) के साथ शेयर खरीद और शेयरधारक समझौता किया है।

                                                                MARCH 11, 2025 / 9:55 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates : इंडोको रेमेडीज को यूएसएफडीए से एक ऑब्जर्वेशन मिला

                                                                बायोरिसर्च मॉनिटरिंग प्रोग्राम (बीआईएमओ) और यूएस एफडीए के OSIS के जांचकर्ताओं ने हैदराबाद में कंपनी के क्लिनिकल रिसर्च संगठन, एनासिफर का पांच दिवसीय निरीक्षण पूरा किया। 3-7 मार्च के दौरान किए गए ऑन-साइट निरीक्षण में ग्राहकों द्वारा अमेरिकी FDA को प्रस्तुत किए गए तीन जैवउपलब्धता (Bioavailability) और जैवसमतुल्यता (Bioequivalence) (BA/BE) स्टडी के क्लीनिकल ​​और बॉयोएनालिटिकल दोनों चरणों को शामिल किया गया। निरीक्षण के अंत में इस उत्पादन इकाई को एक फॉर्म 483 जारी किया गया। इसका उत्तर निर्धारित समय सीमा के भीतर दिया जाएगा।

                                                                  MARCH 11, 2025 / 9:25 AM IST

                                                                  Opening Bell : Sensex-Nifty में गिरावट

                                                                  कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच, 11 मार्च को भारतीय इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिल रही है और निफ्टी 22,350 के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 398.41 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,716.76 पर और निफ्टी 132.30 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,328.00 पर नजर आ रहा है।करीब 617 शेयरों में तेजी आई, 1715 शेयरों में गिरावट आई और 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर हैं। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी में बढ़त देखने को मिल रही है।

                                                                    MARCH 11, 2025 / 9:16 AM IST

                                                                    Currency Check : हल्की गिरावट के साथ खुला रुपया

                                                                    भारतीय रुपया सोमवार के 87.33 के बंद स्तर के मुकाबले मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 87.36 प्रति डॉलर पर खुला है।

                                                                      MARCH 11, 2025 / 9:14 AM IST

                                                                      Sensex Today : प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल कमजोर

                                                                      प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 782.32 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 73,332.85 पर और निफ्टी 142.25 अंक या 0.63 प्रतिशत गिरकर 22,318.05 पर करोबार कर रहा है

                                                                        MARCH 11, 2025 / 9:12 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates: खबरों वाले शेयर बनी रहे नजर

                                                                        एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, इंडियन बैंक, ऊर्जा ग्लोबल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनएलसी इंडिया, अशोका बिल्डकॉन, हिसार मेटल इंडस्ट्रीज, अनुपम रसायन इंडिया, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, जेनसोल इंजीनियरिंग और थर्मैक्स पर 11 मार्च को खबरों के चलते बाजार का फोकस बना रहेगा।

                                                                          MARCH 11, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                          IPO Check : डिवाइन हीरा ज्वैलर्स का 32 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस एसएमई आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा

                                                                          मुंबई स्थित ज्वेलरी कंपनी डिवाइन हीरा ज्वैलर्स का आईपीओ 17 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह पारादीप परिवहन के साथ अगले सप्ताह एसएमई सेगमेंट में आने वाला दूसरा आईपीओ बन जाएगा। डिवाइन हीरा मुख्य रूप से 22 कैरेट सोने के आभूषणों का कारोबार करती है और 90 रुपये प्रति शेयर की दर से 35.37 लाख शेयरों के सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 31.81 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। शेयर बिक्री 19 मार्च को बंद होगी, इसके बाद 20 मार्च तक आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप दिया जाएगा और निवेशक 24 मार्च से एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर आभूषण कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

                                                                            MARCH 11, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                            Market live update:फंड फ्लो एक्शन

                                                                            विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 मार्च को 485 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। वहीं, दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 263 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                                              MARCH 11, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                              Market live update: अमेरिका में घटेगी ब्याज दर?

                                                                              मई में दरों में संभावित कटौती पर बाजार दो हिस्सों में बंटा हुआ है। 50% लोगों को यूएस फेड से मई में कटौती की उम्मीद है। 50% लोगों को मई में कटौती न होने की उम्मीद है। साल के अंत तक 0.80% कटौती की उम्मीद है।

                                                                                MARCH 11, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                                US Markets : डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड

                                                                                डॉलर इंडेक्स 4 महीनों के नीचे स्तर पर कायम है। डॉलर इंडेक्स का भाव 104 के नीचे बना हुआ है। उधर US की 10 सालों की बॉन्ड यील्ड 4.2% के नीचे फिसल गई है। कल 10 कंपनियों ने बांड की बिक्री को टाल दिया।

                                                                                  MARCH 11, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                  Market live update: NTPC और NTPC ग्रीन करेंगे छत्तीसगढ़ में बड़ा निवेश

                                                                                  NTPC और NTPC ग्रीन ने छत्तीसगढ़ सरकार से 96,000 करोड़ रुपये के समझौते किए हैं। Pump Hydro और Renewable एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए ये करार किए गए हैं।

                                                                                    MARCH 11, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                    Commodity mares: क्रूड में नरमी, $69 के नीचे ब्रेंट

                                                                                    क्रूड में नरमी से बाजार को थोड़ी राहत संभव है। ब्रेंट 69 डॉलर के नीचे आ गया है। US टैरिफ से इकोनॉमिक में सुस्ती की आशंका है। OPEC+ देशों से उत्पादन बढ़ने से कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

                                                                                      MARCH 11, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                                      Sensex today : भारतीय बाजार के लिए बेहद खराब संकेत

                                                                                      भारतीय बाजार के लिए बेहद खराब संकेत मिल रहे हैं। मंदी की चिंताओं से अमेरिकी बाजारों में कल भारी गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक 4% से ज्यादा टूट गया। डाओ जोंस और S&P 500 भी 2% से ज्यादा फिसल गए, क्रिप्टो करेंसियां भी 14% तक टूट गईं। आज सुबह एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टीभी 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसल गया है।

                                                                                        MARCH 11, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                                        Market live update: इंडसइंड बैंक के खातों में गड़बड़ी की समीक्षा

                                                                                        इंडसइंड बैंक के लिए बड़ी निगेटिव खबर है। बैंक ने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग खामियों से बड़े नुकसान की आशंका जताई है। बैंक की नेट वर्थ पर दिसंबर 2024 तक 2.35% असर पड़ने का अनुमान है। बैंक की सफाई बाहरी एजेंसी से स्वतंत्र जांच करा कर की जा रही है। इसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। आंतरिक समीक्षा के बाद बैंक ने एक्सचेंज को ये जानकारी दी है।

                                                                                          MARCH 11, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                          Sensex Today : GIFT Nifty दे रहा कमजोर शुरुआत के संकेत

                                                                                          GIFT निफ्टी इंडेक्स 119.50 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोार कर रहा है। ये भारत में ब्रॉडर इंडेक्सों के गिरावट के साथ शुरुआत का संकेत दे रहा है। निफ्टी वायदा 22,379 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                                                                            MARCH 11, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                            Market on Monday : निफ्टी 22,500 से नीचे फिसला, सेंसेक्स 217 अंक नीचे

                                                                                            10 मार्च के एक वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इंडेक्स निगेटिव नोट पर बंद हुए। सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 22,450 के आसपास रहा। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 217.41 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 74,115.17 पर और निफ्टी 92.20 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 22,460.30 पर बंद हुआ। निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, ट्रेंट, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो टॉप गेनरों में रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एचयूएल, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ और नेस्ले इंडिया टॉप लूजरों में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.1 फीसदी की गिरावट रही।

                                                                                            एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पीएसयू बैंक 1-2 प्रतिशत नीचे रहे।

                                                                                              MARCH 11, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                              Wall street: सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट

                                                                                              सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। टैरिफ विवाद और फेडरल गवर्नमेंट सटडाउन की आंशका से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी की ओर बढ़ने का डर बढ़ते दिखा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 890.01 अंक या 2.08% गिरकर 41,911.71 पर आ गया, एसएंडपी 500 155.64 अंक या 2.70% गिरकर 5,614.56 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 727.90 अंक या 4.00% गिरकर 17,468.32 पर आ गया।

                                                                                                MARCH 11, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                                Sensex Today : गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे सुस्त शुरुआत के संकेत

                                                                                                सुप्रभात, दलाल-स्ट्रीट पर हो रही गतिविधियों की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत और दुनिया भर के बाज़ारों से सभी लाइव अपडेट के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें।