Closing bell : खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली है। बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी नीचे से रिकवर होकर सपाट बंद हुए हैं। मिडकैप इंडेक्स नीचे से करीब 1,000 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ है। रियल्टी, तेल-गैस, PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी 38 प्वाइंट चढ़कर 22,498 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 13 प्वाइंट गिरकर 74,102 पर बंद हुआ