Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 19, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: बाजार में लगातार तीसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market Highlights: आईटी, एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मीडिया, मेटल, पावर, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ ।

Stock Market Highlights: बाजार ने लगाई तेजी की हैट्रिक लगाया है। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स में 9 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली। डिफेंस, रियल्टी, PSU शेयरों में खरीदारी रही जबकि इंफ्रा, मेटल, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। IT, FMCG शेयरो

 Stock Market Highlights: बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
Stock Market Highlights: बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
MARCH 19, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स- निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए

बाजार ने लगाई तेजी की हैट्रिक लगाया है। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स में 9 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली। डिफेंस, रियल्टी, PSU शेयरों में खरीदारी रही जबकि इंफ्रा, मेटल, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। IT, FMCG शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 147.79 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 75,449.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.30 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 22,907.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Shriram Finance, HDFC Life, Apollo Hospitals, Tata Steel, Power Grid Corp निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Tech Mahindra, TCS, ITC, Infosys, Britannia Industries निफ्टी का टॉ लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। आईटी, एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मीडिया, मेटल, पावर, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ ।

    MARCH 19, 2025 / 3:22 PM IST

    Stock Market Live Updates: BAJAJ ELEC ने UAE में नई सब्सिडियरी का गठन करेगी

    BAJAJ ELEC ने UAE में नई सब्सिडियरी का गठन करेगी। इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगाने पर विचार कर रही है। नई मैन्युफैक्चरिंग इकाई पर 300 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

      MARCH 19, 2025 / 3:13 PM IST

      Stock Market Live Updates:शुगर शेयरों में आज जोरदार तेजी

      शुगर शेयरों में आज जोरदार तेजी है। दरअसल, ग्लोबल शुगर कीमतें एक महीने की ऊंचाई पर हैं। साथ ही, शुगर के ग्लोबल आउटपुट में कमी का अनुमान है। एक महीने की ऊंचाई पर ग्लोबल रॉ शुगर प्राइस पहुंचा है। डॉलर में कमजोरी, ग्लोबल शुगर प्रोडक्शन में कमी आई। भारत ने चीनी उत्पादन का लक्ष्य घटाया है। ISO ने ग्लोबल शुगर आउटपुट अनुमान घटा है।

        MARCH 19, 2025 / 2:47 PM IST

        Stock Market Live Updates:Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की बैंक निफ्टी पर राय

        Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बैंक निफ्टी हमें लगता है कि ये 50200 तक जाता हुआ दिख सकता है। इसमें 49400 पर एक स्ट्रॉन्ग सपोर्ट जोन नजर आ रहा है। इसलिए यदि निफ्टी 50000 या 50200 के करीब आता है वहां एक बार के प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए। इसके बाद ट्रेडिंग के लिए वापस डिप का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कल की एक्सपायरी के चलते इसमें आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। लिहाजा पोजीशंस को हल्का करना चाहिए। बाजार पर हमारा रुझान पॉजिटिव है लेकिन बॉय ऑन डिप्स की रणनीति अपनानी चाहिए।

          MARCH 19, 2025 / 2:33 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22900, 23000 और 23100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22900, 22800 और 22700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49800, 50000 और 50200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49600, 49500 और 49400 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

            MARCH 19, 2025 / 2:06 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:स्टील सेक्टर पर जेपी मॉर्गन की राय

            जेपी मॉर्गन ने स्टील सेक्टर पर राय देते हुए 12% सेफगार्ड ड्यूटी का प्रस्ताव स्टील कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। घरेलू HRC की कीमतें 2,000 रुपये/टन बढ़ सकती हैं। चीन में आउटपुट कट से स्टील शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। जर्मन इंफ्रा फंड और सेफगार्ड ड्यूटी के चलते स्टील शेयरों मे तेजी दिख सकती है। टाटा स्टील, JSW स्टील और SAIL के शेयर में तेजी संभव है।

              MARCH 19, 2025 / 1:49 PM IST

              Stock Market Live Updates: TCS ने एयर न्यूजीलैंड के साथ करार किया

              कंपनी ने एयर न्यूजीलैंड के साथ करार किया है। टीसीएस ने डिजिटल क्षमताएं बढ़ाने के लिए 5 साल का करार किया है

                MARCH 19, 2025 / 1:47 PM IST

                Stock Market Live Updates:टाटा कम्युनिकेशंस पर जेएम फाइनेंशियल की राय

                टाटा कम्युनिकेशंस में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने टाटा कम्युनिकेशंस पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और शेयर के लिए 2030 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि FY27 के लिए डाटा सेगमेंट का EV/EBITDA 11x संभव है। FY24-28 में डाटा सेगमेंट में 21% सालाना ग्रोथ मुमकिन है। लंबी अवधि के लिए डिजिटल पोर्टफोलियो तेजी का ट्रिगर है। ग्लोबल अनिश्चितता कंपनी के लिए रिस्की है। डिस्क्रीशनरी खर्चों में देरी होने से भी रिस्क है।

                  MARCH 19, 2025 / 1:34 PM IST

                  Stock Market Live Updates:Winsol Engineers में 5% की तेजी

                  विनसॉल इंजीनियर्स के शेयरों ने आज रॉकेट की स्पीड पकड़ ली और इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इसे 5.83 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर मिले हैं। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 24 महीने के भीतर काम पूरा करना है। इस वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के ऑर्डरबुक में अच्छी ग्रोथ दिखी है।

                    MARCH 19, 2025 / 1:18 PM IST

                    Stock Market Live Updates:मिशन 2030 से जोश में इंडिगो, 4% भागा शेयर

                    मिशन 2030 से जोश में इंडिगो नजर आ रहा है। शेयर करीब 4 परसेंट उछला है। साल 2030 तक इंटरनेशल पैसेंजर की संख्या 28 परसेंट से 40 परसेंट करने का लक्ष्य है। FY26 में CAPACITY और पैसेंजर में डबल डिजिट ग्रोथ की भी उम्मीद जताई है।

                      MARCH 19, 2025 / 1:03 PM IST

                      Stock Market Live Updates:हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का शेयर 3% ऊछला

                      हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में आज 3.5% की तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, नासिक यूनिट शुरू होने की खबरों से शेयर 3.5% ऊपर कामकाज कर रहा है। नासिक यूनिट शुरू होने से तेजस लड़ाकू विमान का उत्पादन 50% बढ़ेगा। नासिक यूनिट अगले महीने शुरू हो सकती है। LAC तेजस की क्षमता 16 से बढ़कर 24 यूनिट सालाना हो जाएगी। कंपनी ने नासिक यूनिट में 150 Cr खर्च किए।

                        MARCH 19, 2025 / 12:47 PM IST

                        Stock Market Live Updates: TATA MOTORS के मिली 2000करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी

                        NCDs के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली है।

                          MARCH 19, 2025 / 12:46 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: REC ने 3.60 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

                          कंपनी ने 3.60 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने FY25 के चौथे डिविडेंड का ऐलान किया। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 26 मार्च को तय किया गया है।

                            MARCH 19, 2025 / 12:10 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:मेटल सेक्टर पर सीएलएसए की राय

                            सीएलएसए ने कहा कि चीन स्टिमुलस और यूरोप में ग्रोथ से मेटल डिमांड आउटलुक सुधरा है। सेफगार्ड ड्यूटी से घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हमें नॉन-फेरस मेटल कंपनियां पसंद आती हैं। ब्रोकरेज फर्म ने JSW स्टील और टाटा स्टील के लक्ष्य बढ़ाए हैं। ब्रोकरेज ने JSW STEEL का लक्ष्य बढ़ाकर 825 रुपये तय किया है। जबकि TATA STEEL का लक्ष्य बढ़ाकर 145 रुपये तय किया है।

                              MARCH 19, 2025 / 12:10 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:STRIDES PHARMA के सब्सिडियरी Arco Lab के डीमर्जर मिली मंजूरी

                              सब्सिडियरी Arco Lab के डीमर्जर को बोर्ड की सैद्धांतिक मंजूरी मिली। STRIDES PHARMA का शेयर एनएसई पर 10.25 रुपये यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 644.40 रुपये के आसपास कामकाज कर रहा है।

                                MARCH 19, 2025 / 11:40 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:वोडाफोन आइडिया का शेयर 4% उछला

                                वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 19 मार्च को 4 फीसदी की तेज उछाल आई। यह उछाल कंपनी के मुंबई में 5G सेवाओं के लॉन्च करने के ऐलान के बाद आया है।ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने पिछले महीने जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि Vodafone Idea के लिए सब्सक्राइबर लॉस को स्थिर करना सबसे बड़ी चुनौती है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में Vodafone Idea के यूजर्स की संख्या में 17 लाख की गिरावट आई और यह घटकर 20.7 करोड़ रह गया। इससे पहले नवंबर में भी इसके 15 लाख यूजर्स कम हुए थे।

                                  MARCH 19, 2025 / 11:33 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी

                                  कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी कायम है। एंजेल वन और CAMS 3-4 परसेंट भागे है। CDSL और BSE भी 2-3 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है ।

                                    MARCH 19, 2025 / 11:16 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:ULTRATECH CEMENT ने 1.2 MTPA अतिरिक्त प्रोडक्शन क्षमता विस्तार किया

                                    कंपनी ने 1.2 MTPA अतिरिक्त प्रोडक्शन क्षमता विस्तार किया है। 2 इकाइयों में 1.2 MTPA अतिरिक्त प्रोडक्शन क्षमता विस्तार किया है।

                                      MARCH 19, 2025 / 11:08 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल की बाजार पर राय

                                      वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,050 पर रेजिस्टेंस और 22,590 पर सपोर्ट है। गिरावट का इस्तेमाल निफ्टी फ्यूचर्स के लिए खरीदारी के अवसर के रूप में करें, जिसका लक्ष्य 22,940, उसके बाद 23,050 होना चाहिए। स्टॉप-लॉस 22,680 होगा। आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,840 पर रेजिस्टेंस और 48,600 पर सपोर्ट है। 49,100-49,160 के स्तर की गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में उपयोग करें। 49,520 के पहले लक्ष्य के बाद 49,840 का अगला लक्ष्य होगा। 48,900 का स्टॉप-लॉस लगाएं।

                                        MARCH 19, 2025 / 10:46 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:रियल्टी चढ़े, महिंद्रा लाइफस्पेस भागा

                                        रियल एस्टेट शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स एक परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। तमिलनाडु में नए प्रोजेक्ट से महिंद्रा लाइफस्पेस 10 परसेंट दौडा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज और आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट भी 2-4 परसेंट मजबूत देखने को मिल रही है।

                                          MARCH 19, 2025 / 10:30 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Super Iron Foundry के शेयरों की फ्लैट रही लिस्टिंग

                                          सुपर आयरन फाउंड्री के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर रेड जोन में लगभग फ्लैट एंट्री हुई है और इसके बाद टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.56 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 107.95 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद और झटका तब लगा जब शेयर और नीचे आए।

                                            MARCH 19, 2025 / 10:04 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन की बाजार पर राय

                                            एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,405 पर रेजिस्टेंस और 22,697, 22,599 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 22,834 पर खरीदें, 22,690 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,000-23,405 का लक्ष्य रखें।सुभाष गंगाधरन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,890, 50,642 पर रेजिस्टेंस और 48,629, 48,196 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को वर्तमान भाव 49,314 पर 48,800 के स्टॉप-लॉस और 50,642 के अपसाइड लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है,जो पिछले स्विंग उच्च स्तर के साथ मेल खाता है।

                                              MARCH 19, 2025 / 9:57 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:डिफेंस शेयरों में तेजी, MIDHANI भागा

                                              डिफेंस शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। अंतरिम डिविडेंड पर बैठक से पहले MIDHANI करीब 7 परसेंट दौड़ा है। BDL, गार्डन रीच और SCI में भी 3-4 परसेंट का उछाल आया है।

                                                MARCH 19, 2025 / 9:36 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:IT शेयरों में बिकवाली

                                                खराब ग्लोबल संकेतो से IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है । निफ्टी IT इडेक्स करीब 2 परसेंट टूटा है। इंफोसिस 2 परसेंट गिरकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। TCS, टेक महिंद्रा, LTIMINDTREE भी 2-2 परसेंट नीचे कामकाज कर रहे है।

                                                  MARCH 19, 2025 / 9:19 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: बढ़त पर खुला बाजार

                                                  19 मार्च को भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई । सेंसेक्स 73.37 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 75,374.63 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि निफ्टी 26.90 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 22,861.20 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                    MARCH 19, 2025 / 9:06 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 296.75 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 75,598.01 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि निफ्टी 29.35 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 22,863.65के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                      MARCH 19, 2025 / 8:46 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि पोजीशनल लॉन्ग सौदों का SL अब 22,700 पर लाएं। खुलते ही खरीदें, पोजीशनल जोड़ने का जोन 22,800-22,850 पर लगाए। सभी लॉन्ग सौदों में अब 22,750 का सख्त SL रखें। 22,750 के नीचे बंद हो तभी निफ्टी को शॉर्ट करने के बारे में सोचें। पहला रजिस्टेंस 22,900-22,950 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,000-23,050 पर है। 23,050 पार हुआ तो 23,200-23,250 तक जा सकते हैं।

                                                        MARCH 19, 2025 / 8:39 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                        वहीं बैंक निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 49,600-49,650 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों का SL अब 47,800 से 48,800 पर लाएं।

                                                        49,000 तक की हर गिरावट को खरीदें और 48,800 पर स्टॉपलॉस लगाए। अभी के लिए निफ्टी बैंक को शॉर्ट करने की सोचें भी नहीं। FIIs की खरीदारी बढ़ी तो बैंक निफ्टी लीड कर सकता है।

                                                          MARCH 19, 2025 / 8:29 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                          नागराज शेट्टी ने कहा कि पिछले 5-6 सत्रों में सीमित दायरे में रहने के बाद, निफ्टी ने मंगलवार को शानदार अपसाइड ब्रेकआउट देखा। ये दिन को 325 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। अपसाइड गैप के साथ खुलने के बाद, बाजार सत्र के अधिकांश समय तक ऊपर की ओर बढ़ता रहा। बाजार के मध्य से लेकर बाद के हिस्से में इसमें अपसाइड मोमेंटम जारी रहा। निफ्टी आखिरकार उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक लंबा बुलिश कैंडल बनाया। इसने लगभग 22700-22800 के स्तर के महत्वपूर्ण ओवरहेड रेजिस्टेंस को पार कर लिया। ये आज उच्च स्तर पर बंद हुआ। तकनीकी रूप से बाजार का यह एक्शन महत्वपूर्ण ओवरहेड रेजिस्टेंस के निर्णायक अपसाइड ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है। यह ये पॉजिटिव संकेत है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव नजर आ रहा है। पहले रेजिस्टेंस से तेजी से ऊपर जाने के बाद अगले कुछ सत्रों में निफ्टी 23100-23200 के अगले प्रतिरोध स्तर की ओर बढ़ सकता है। जबकि इसमें तत्काल सपोर्ट 22700 के स्तर पर है।

                                                            MARCH 19, 2025 / 8:22 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:फेड के फैसले से पहले सोने में तेजी

                                                            फेड के फैसले से पहले सोने में रिकॉर्ड तेजी आई। COMEX GOLD 3030 डॉलर के करीब पहुंचा है लेकिन क्रूड में 1 परसेंट से ज्यादा का दबाव दिखा। क्रूड 70 डॉलर के करीब आया है।

                                                              MARCH 19, 2025 / 8:06 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी का प्रस्ताव

                                                              घरेलू स्टील कंपनियों को बड़ी राहत संभव है। Directorate General of Trade Remedies की 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है। कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है। Non-alloy & alloy steel flat products पर 200 दिनों तक के लिए ड्यूटी का प्रस्ताव है।

                                                                MARCH 19, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: इंफ्रा कारोबार बेचेगी भारती एयरटेल

                                                                इंफ्रा कारोबार इंडस टावर को भारती एयरटेल बेचेगी। करीब 2200 करोड़ रुपए में 12,700 टावर ट्रांसफर करेगी। उधर भारती हेक्साकॉम भी 3400 टावर इंडस को टांसफर करेगी। कोर टेलीकॉम बिजनेस पर भारती एयरटेल का फोकस होगा।

                                                                  MARCH 19, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:18 मार्च को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                  निफ्टी इंडेक्स 18 मार्च को 22,800 से ऊपर बंद हुआ। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 पर नजर आया। निफ्टी 325.55 अंक या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ। बाजार में करीब 2715 शेयरों में तेजी आई जबकि 1153 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                    MARCH 19, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।