Stock Market Highlights: सेंसेक्स- निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए
बाजार ने लगाई तेजी की हैट्रिक लगाया है। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स में 9 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली। डिफेंस, रियल्टी, PSU शेयरों में खरीदारी रही जबकि इंफ्रा, मेटल, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। IT, FMCG शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 147.79 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 75,449.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.30 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 22,907.60 के स्तर पर बंद हुआ।
Shriram Finance, HDFC Life, Apollo Hospitals, Tata Steel, Power Grid Corp निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Tech Mahindra, TCS, ITC, Infosys, Britannia Industries निफ्टी का टॉ लूजर रहा।
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। आईटी, एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मीडिया, मेटल, पावर, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ ।