Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 04, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 95 अंक लुढ़का, लगातार 10वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद, आईटी, मीडिया फिसलें

Stock Market Highlights:ऑटो, आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट रही। बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

Stock Market Highlights:शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। लगातार 10वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स रिकवरी के साथ बढ़त पर बंद हुआ। PSE, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, IT, FMCG शेयरों में दबाव रहा। कारोबार

 Stock Market Highlights: शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। लगातार 10वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में	बंद हुआ।
Stock Market Highlights: शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। लगातार 10वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।
MARCH 04, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights:लगातार 10वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद

शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। लगातार 10वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स रिकवरी के साथ बढ़त पर बंद हुआ। PSE, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, IT, FMCG शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 96.01 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 72,989.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 36.65 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 22,082.65के स्तर पर बंद हुआ।

Bharat Electronics, SBI, BPCL, Coal India, TCS निफ्टी की टॉप गेनर रहा जबकि Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Bajaj Finserv, Nestle और HCL Technologies निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

ऑटो, आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट रही। बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

    MARCH 04, 2025 / 3:20 PM IST

    Stock Market Live Updates: एसबीआई पर सिटी की राय

    सिटी ने SBI को डबल अपग्रेड करते हुए रेटिंग SELL से BUY की है  और शेयर का टारगेट प्राइस 720 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर  830 रुपये प्रति शेयर किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि  बैंक का NIM पर फोकस रहेगा। ग्रोथ की रफ्तार कायम है। स्टॉक का वैल्युएशन महंगा नहीं है P/B के 0.85x पर शेयर है। सिटी ने कहा कि एसबीआई ने देनदारी और कॉस्ट कंट्रोल के लिए कदम उठाए है। मैनेजमेंट ने 3% के ऊपर NIMs का गाइडेंस कायम रखा।

      MARCH 04, 2025 / 2:58 PM IST

      Stock Market Live Updates:SAMVARDHANA MOTHERSON को AIRBUS ने टियर-1 सप्लायर के तौर पर चुना

      AIRBUS ने एयक्राफ्ट उपकरण के लिए कंपनी को टियर-1 सप्लायर के तौर पर चुना। AIRBUS ने टियर-1 सप्लायर के तौर पर चुना।

        MARCH 04, 2025 / 2:55 PM IST

        Stock Market Live Updates:क्विक कॉमर्स से जुड़े शेयरों में तेजी

        ब्रोकरेज अपग्रेड से QUICK COMMERCE शेयरों में तेजी आई। स्विगी का शेयर करीब 7 परसेंट दौड़ा, तो वहीं जौमैटो भी 2 परसेंट मजबूत हुआ। दोनों शेयरों पर ICICI सिक्योरिटीज की खरीदारी की राय बरकरार है।

          MARCH 04, 2025 / 2:38 PM IST

          Stock Market Live Updates:Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की बाजार पर राय

          Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि 22000 के पुट और 48000 के पुट जो निफ्टी और बैंक निफ्टी में पहले से हैं उसी का असर आज देखने को मिल रहा है। इसकी के चलते निफ्टी 22000 का लेवल होल्ड कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 48000 के ऊपर बने रहने की कोशिश कर रहा है। लेकिन मार्केट सेंटीमेंट कमजोर है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली की राय रहेगी। अरुण ने आगे कहा कि 22200-22250 के लवेल पर निफ्टी के लिए काफी मजबूत रेजिस्टेंस है। मार्केट इसके ऊपर निकलेगा तभी ट्रेंड बुलिश होता नजर आएगा। ऐसे में आज उछाल पर बिकवाली की सलाह होगी। लेकिन अगर 22000-22020 के आसपास का डिप आता है तो फिर खरीदारी के अच्छे मौके होंगे। 200 प्वाइंट का रेंज है। निफ्टी में कोई बड़ा मोमेंटम देखने को नहीं मिल रहा है। आज ज्यादा मोमेंटम छोटे-मझोले शेयरों में है। आज स्टॉक्स में ऐक्शन ज्यादा है तो हमें स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए। डिफेंस और रेलवे के शेयर अच्छे नजर आ रहे हैं।

            MARCH 04, 2025 / 2:20 PM IST

            Stock Market Live Updates: OMCs में जोरदार तेजी

            कच्चे तेल में दबाव से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में रौनक देखने को मिली। HPCL का शेयर 4% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही साथ ही IOC और BPCL भी 2% से ज्यादा ऊपर नजर आ रहा है

              MARCH 04, 2025 / 2:00 PM IST

              Stock Market Live Updates:बाजार में रिकवरी का मूड

              लगातार नौंवे दिन गिरावट का सिलसिला तोड़ने की कोशिश में बाजार नजर आ रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की रिकवरी आई। करीब डेढ़ सौ प्वाइंट की तेजी के साथ आज बैंक निफ्टी OUT PERPERFORM कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुधार देखने को मिला।

                MARCH 04, 2025 / 1:52 PM IST

                Stock Market Live Updates:सुजलॉन एनर्जी 2% चढ़ा

                सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 4 मार्च को तेजी देखने को मिली। दिन के कारोबार में कंपनी के शेयर 2 फीसदी से उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड से 204.75 मेगावाट का तीसरा ऑर्डर मिला है।

                  MARCH 04, 2025 / 1:28 PM IST

                  Stock Market Live Updates: CYIENT ने AMERICAN DATA SOLUTIONS के साथ करार किया

                  AMERICAN DATA SOLUTIONS के साथ करार किया। कंटेंट मैनेजमेंट को बढ़ावा देने के लिए करार किया है।

                    MARCH 04, 2025 / 1:25 PM IST

                    Stock Market Live Updates: VARUN BEVERAGES पर सीएलएसए की राय

                    सीएलएसए का कहना है कि स्टॉक हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए शेयर के टारगेट प्राइस में मामूली कटौती की है। सीएलएसए ने शेयर के टारगेट प्राइस को 802 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 770 रुपये प्रति शेयर किया है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) का कहना है कि प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बाद भी रिस्क रिवॉर्ड आकर्षक हुए है जिसके चलते स्टॉक में 70 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। प्राइसिंग के चलते CY25 में EBITDA और EPS पर असर संभव है। हालांकि बियर केस में CY25 में EBITDA/EPS 5/6.2% घट सकता है।CY23 में कैपेक्स काफी किया, आगे नरमी संभव है। कंपनी बड़े मार्केट को कैटर करती है जिसके चलते इसमें आगे भी बढ़ोतरी संभव है। सॉफ्ट ड्रिंक के कंजम्पशन में काफी बढ़ोतरी हुई है । हालांकि सीएलएसए ने प्रतिस्पर्धा से CY25-27 में 4-5% कमाई घटने का अनुमान है ।

                      MARCH 04, 2025 / 1:04 PM IST

                      Stock Market Live Updates: Angel One के ओशो क्रिशन की निफ्टी पर राय

                      Angel One के ओशो क्रिशन का कहना कि निफ्टी के 22000 पर बड़ा सपोर्ट है। इस लेवल के पास से बाजार में अच्छी खरीदारी आ रही है। 22000 पर बड़ी मात्रा में पुट राइटिंग हुई है। ऐसे में लगता है कि ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 22200-22250 पर रेजिस्टेंस होगा। जब तक निफ्टी इस बाधा को पार नहीं कर लेता तब तक बाजार में मजबूत अपसाइड मोमेंटम की उम्मीद नहीं है। इस समय बार में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी।

                        MARCH 04, 2025 / 12:47 PM IST

                        Stock Market Live Updates:LUPIN पर EQUIRUS की राय

                        EQUIRUS ने ल्यूपिन को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 2 साल US में मजबूत लॉन्च मोमेंटम है। अच्छे पाइपलाइन के चलते FY27 तक स्थिति बेहतर संभव है। FY25-27 में आय/EBITDA 10% सालाना ग्रोथ मुमकिन है। FY27 में इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर नतीजे मुमकिन है।

                          MARCH 04, 2025 / 12:28 PM IST

                          Stock Market Live Updates:ZYDUS LIFE दुनिया की पहली कॉम्बिनेशन वैक्सीन बनाएगी

                          नवजात शिशु और बच्चों के लिए दुनिया की पहली कॉम्बिनेशन वैक्सीन बनाएगी। नवजात शिशुओं और बच्चों को SHIGELLOSIS और TYPHOID रोग से वैक्सीन बचाएगी।

                            MARCH 04, 2025 / 12:16 PM IST

                            Stock Market Live Updates: बॉम्बे HC ने माधबी पुरी बुच समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने पर रोक लगाई

                            बॉम्बे HC ने माधबी पुरी बुच समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने पर रोक लगाई है। बॉम्बे HC ने ACB कोर्ट के FIR दर्ज करने के आदेश पर रोक लगाई है। बॉम्बे HC में मामले की अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी।

                              MARCH 04, 2025 / 12:06 PM IST

                              Stock Market Live Updates:CAN FIN HOMES पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                              मॉर्गन स्टैनली ने CAN FIN HOMES पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 885 रुपये का टारगेट दिया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि Q4, FY26 के लिए डिस्बर्समेंट, लोन ग्रोथ का लक्ष्य बरकरार है। Q4FY25 में `2,400 Cr डिस्बर्समेंट का अनुमान है। FY26 में मिड टीन लोन ग्रोथ का अनुमान है। कर्नाटक में ई-रजिस्ट्रेशन की स्थिति में सुधार हुआ। तेलंगाना मार्केट में दबाव,सुधार में समय लगेगा । छोटी अवधि NIM 3.7% रहने की उम्मीद है।

                                MARCH 04, 2025 / 11:45 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:POONAWALLA FIN के पुणे ऑफिस में GST विभाग का सर्च शुरु

                                पुणे ऑफिस में GST विभाग का सर्च शुरु हुआ। कंपनी ने कहा कि सर्च में GST विभाग का पूरा सहयोग कर रही है।

                                  MARCH 04, 2025 / 11:28 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:RATEGAIN ने MEWS के साथ पार्टनरशिप किया

                                  कंपनी ने MEWS के साथ पार्टनरशिप किया है। ग्लोबल स्तर पर क्षमता विस्तार के लिए MEWS के साथ पार्टनरशिप किया है। ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में AI क्षमता विस्तार के लिए MEWS से करार किया है।

                                    MARCH 04, 2025 / 11:18 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:SOLAR INDUSTRIES को रक्षा मंत्रालय से 239 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                    SOLAR INDUSTRIES को रक्षा मंत्रालय से 239 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। डिफेंस प्रोडक्ट सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है।

                                      MARCH 04, 2025 / 11:04 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:बाजार में रिकवरी का मूड

                                      गैप-डाउन शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड दिखा। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 100 प्वाइंट सुधरकर 22050 के ऊपर आया है बैंक निफ्टी भी नीचे से करीब 350 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुधार देखने को मिल रहा है।

                                        MARCH 04, 2025 / 10:52 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:डिफेंस और रेलवे शेयरों में तेजी

                                        डिफेंस और रेलवे शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। BEL, BDL, GRSE में 3 से 8 परसेंट का उछाल आया। तो वहीं RVNL, IRFC और रेलटेल भी 2-3 फीसदी उछले।

                                          MARCH 04, 2025 / 10:36 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर मजबूत

                                          कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। एंजेल वन करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं 6 दिनों की गिरावट के बाद आज BSE करीब 3 परसेंट मजबूत हुआ। CDSL में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

                                            MARCH 04, 2025 / 10:14 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:IT, एनर्जी और मेटल, ऑटो में गिरावट

                                            IT, FMCG पर दबाव देखने को मिल रहा है । खराब ग्लोबल संकेतों से निफ्टी IT इंडेक्स करीब एक परसेंट कमजोर है। PERSISTENT, MPHASIS और LTIMINDTREE डेढ़ से 2 नीचे आया। ऑटो भी रिवर्स गियर में है। वही तेल और गैस शेयर कमजोर बने है। लेकिन चुनिंदा बैंकों में मजबूती देखने को मिल रहा है।

                                              MARCH 04, 2025 / 10:10 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: आनंद राठी के जिगर एस पटेल की बाजार पर राय

                                              आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,300, 22,500 पर रेजिस्टेंस और 22,000, 21,800 पर सपोर्ट है। 22,200 के निकट निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,000 के स्टॉप-लॉस के साथ, 22,600 का लक्ष्य रखें।जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 48,600, 48,800 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 48,300 के निकट खरीदें, 48,000 के स्टॉपलॉस के साथ, 48,900 का लक्ष्य रखें।

                                                MARCH 04, 2025 / 10:05 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की बाजार पर राय

                                                आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,600, 22,800 पर रेजिस्टेंस और 22,000, 21,800 पर सपोर्ट है। 21,750 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,400, 22,600 और 22,800 का लक्ष्य रखें।जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,000, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,500 पर सपोर्ट है। 47,450 के स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 49,000 और 49,500 का लक्ष्य रखें।

                                                  MARCH 04, 2025 / 9:22 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:सेंसेक्स 410 अंक टूटा , निफ्टी 22000 के नीचे

                                                  बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 409.79 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 72,676.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 114.85 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 22,004.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                    MARCH 04, 2025 / 9:07 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव

                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 155.56 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 72,930.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 84.70 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 722,034.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      MARCH 04, 2025 / 8:58 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                      प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII/FPI) 3 मार्च को नेट सेलर रहे। इन्होंने कल 4,788 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 8,790 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट बॉयर रहे। 3 मार्च के कारोबारी सत्र के दौरान,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 17,344 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,553 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक ने 9,846 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 14,634 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस वर्ष अब तक एफआईआई 1.51 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 1.6 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की है।

                                                        MARCH 04, 2025 / 8:55 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                        रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल अनिश्चितताओं और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी के देखते हुए बाजार में सतर्कता का रुख बना हुआ है। 21,800-22,000 के जोन में निफ्टी के लिए सपोर्ट है। बाजार में स्पष्टता आने तक निफ्टी को सेकर सतर्क रुख अपनाने की सलाह है। आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा।

                                                          MARCH 04, 2025 / 8:55 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                          वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 48464-48590 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 48931-49034/49217 पर है। वहीं पहला बेस 47813-48089 पर है जबकि बड़ा बेस 47323/47474-47623 पर है।वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल उछाल में बिकवाली कारगर रही, कल HDFC में कमजोरी रही। PSUs बैंकों में पहले से ही गिरावट, कल थोड़ी बिकवाली थमी। निफ्टी बैंक अभी भी 27 जनवरी के LOW से ऊपर है। 49000 पर कॉल राइटर्स हावी, 48000-47800 पर पुट राइटर्स जमें। 48000-47800 का जोन अब सबसे अहम होगा।बैंक निफ्टी में रजिस्टेंस-1 के करीब उछाल में बिकवाली की रणनीति सबसे बेहतर रहा। 47813 टूटा तो 47623-47423 भी दिखेगा, इसी हिसाब से ट्रेड लें। इंट्राडे में 48590 के ऊपर टिका तो मजबूती या पुलबैक मुमकिन है।

                                                            MARCH 04, 2025 / 8:14 AM IST

                                                            एशियाई बाजार

                                                            इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 143.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 37,096.51 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.96 फीसदी गिरकर 22,538.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.64 फीसदी की गिरकर के साथ 22,628.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 3,309.58 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                              MARCH 04, 2025 / 7:54 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:कोफोर्ज की आज बोर्ड बैठक

                                                              कोफोर्ज पर आज नजर रखें। कंपनी की अहम बोर्ड बैठक होगी। कंपनी STOCK SPLIT पर विचार करेगी।

                                                                MARCH 04, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:तीन महीने के निचले स्तर पर क्रूड

                                                                टैरिफ वॉर और OPEC+ देशों की ओर से अप्रैल में प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना से कच्चे तेल में दबाव बढ़ा है। क्रूड 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 72 डॉलर के नीचे आया। पिछले तीन महीने के सबसे निचले स्तर पर दाम पहुंचे।

                                                                  MARCH 04, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:US ने यूक्रेन की मिलिट्री मदद रोकी

                                                                  अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्‍य सहायता रोकने का आदेश दिया है। जेलेंस्की से तीखी बहस के बाद फैसला लिया गया। उधर, मेक्सिको और कनाडा पर आज से 25 परसेंट टैरिफ लागू होगा। चीन पर भी आज से 10 परसेंट अतिरिक्त टैरिफ लगा।

                                                                    MARCH 04, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।