Stock Market Highlights:लगातार 10वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद
शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। लगातार 10वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स रिकवरी के साथ बढ़त पर बंद हुआ। PSE, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, IT, FMCG शेयरों में दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 96.01 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 72,989.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 36.65 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 22,082.65के स्तर पर बंद हुआ।
Bharat Electronics, SBI, BPCL, Coal India, TCS निफ्टी की टॉप गेनर रहा जबकि Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Bajaj Finserv, Nestle और HCL Technologies निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
ऑटो, आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट रही। बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।