Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav MAY 04, 2023 / 3:42 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 556 अंक चढ़ा, निफ्टी 18250 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market LIVE Updates: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 61,749.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 165.95 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 18,255.80 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:  आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। 04 मई के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी 5 महीने की ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। दिग्गजों के शानदार Q4 नतीजों से बाजार में जोश भरा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 61,749.25 के स्

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
MAY 04, 2023 / 3:42 PM IST

Adani Enterprises Q4 Results: मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 722 करोड़ रुपये रहा


अदाणी एंटरप्राइजेस ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं कंपनी का कंसोलिडेटेज मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 722 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि पिछले तिमाही के मुकाबले इसमे गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 304 करोड़ रुपये से बढ़कर `722 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंसो आय 24,866 करोड़ रुपये से बढ़कर `31,346 करोड़ रुपये पर रही है।

    MAY 04, 2023 / 3:40 PM IST

    Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी 5 महीने की ऊंचाई पर हुआ बंद

    आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। 04 मई के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी 5 महीने की ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। दिग्गजों के शानदार Q4 नतीजों से बाजार में जोश भरा है।

    कारोबार के अंत में सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 61,749.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 165.95 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 18,255.80 के स्तर पर बंद हुआ।

      MAY 04, 2023 / 3:24 PM IST

      Market Update:नतीजों के पहले Adani Enterprises का शेयर भागा


      Adani Enterprises के शेयरों में आज यानी 4 मई को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। दरअसल, अडानी एंटरप्राइजेज आज अपने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है। इसके साथ ही डिविडेंड की घोषणा भी की जा सकती है। ऐसे में तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले कंपनी शेयरों में खरीदारी हो रही है। बता दें कि जनवरी में यूएस बेस्ड शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और मार्केट मैनिपुलेशन समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले की जांच मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा की जा रही है।

        MAY 04, 2023 / 3:21 PM IST

        IDFC Q4:चौथी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई

        कंपनी मुनाफे से घाटे में आया है। चौथी तिमाही में 261.1 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले `98.1 करोड़ रुपये घाटा हुआ है। आय 2.3 करोड़ रुपये से बढ़कर `52.6 करोड़ रुपये पर रही है।

          MAY 04, 2023 / 3:19 PM IST

          Trans & Rect Q4: मुनाफा सालाना आधार पर 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 9 करोड़ रुपये पर पहुंचा

          चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 9 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। वहीं आय में भी 27.3 फीसदी बढ़कर 433.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इस बीच EBITDA सालाना आधार पर 16.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं एबिटा मार्जिन 4.8% से बढ़कर 7.6% पर आ गया है।

            MAY 04, 2023 / 3:03 PM IST

            MANAPPURAM FIN:Manappuram Agro Farms के डिपॉजिट से जुड़े मामले में ED की छानबीन हुई

            2012 से पहले Manappuram Agro Farms के डिपॉजिट से जुड़े मामले में ED की छानबीन हुई है। Manappuram Agro Farms की ओर से `9.25 Lk डिपॉजिट का भुगतान नहीं हो सका था।

              MAY 04, 2023 / 2:57 PM IST

              DABUR Q4 : मुनाफा 0.5 फीसदी गिरा, FMCG वॉल्यूम ग्रोथ 11% रही

              मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 0.5 फीसदी घटकर 292.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 294.3 करोड़ रुपये पर था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 350 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था। कंपनी की आमदनी की बात की जाए तो चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू साल- दर-साल आधार पर 6.4 फीसदी बढ़कर 2,677.8 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की रेवेन्यू 2,517.8 करोड़ रुपये पर रही थी। जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 2,670 करोड़ रुपये रहने का अनुमान किया गया था।

                MAY 04, 2023 / 2:42 PM IST

                Market Update:Vinyl Chemicals का मुनाफा घटा, शेयर 7 फीसदी टूटा

                Vinyl Chemicals ने तिमाही नतीजों का एलान किया है। कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी मार्च तिमाही के मुकाबले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है। ये 14.5 करोड़ रुपये से गिरकर 7.3 करोड़ रुपये पर आ गया है। तिमाही नतीजों के बाद शेयर में 7 फीसदी की गिरावट आई है. शेयर 486 रुपये के भाव पर आ गया।

                  MAY 04, 2023 / 2:34 PM IST

                  HDFC Q4: 3,700 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,425.5 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                  चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 3,700 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,425.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि आय 12,300 करोड़ रुपये से बढ़कर `16,679 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं NII 4,601 Cr से बढ़कर 5,321.5 Cr पर रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग 370 करोड़ रुपये से बढ़कर `438 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

                    MAY 04, 2023 / 2:20 PM IST
                    TATA MOTORS JLR UK SALES:UK JLR बिक्री 16.3% घटी
                    सालाना आधार पर अप्रैल में कंपनी की UK JLR बिक्री 16.3% घटी है और यह घटकर 4,722 यूनिट पर आ गई है। अप्रैल में UK JLR बिक्री 5,642 से घटकर 4,722 यूनिट पर आ गई है।
                      MAY 04, 2023 / 2:04 PM IST
                      Market Update:भारत-रूस में सेटलमेंट पर बातचीत बंद की
                      REUTERS से मिली खबर के मुताबिक भारत-रूस ने में सेटलमेंट पर बातचीत बंद की है। दोनों में मल्टीपल करेंसी में पेमेंट हो रहा था। रूस के बाहर भारत पेमेंट कर रहा था। भारत मल्टीपल करेंसी में पेमेंट कर रहा था।
                        MAY 04, 2023 / 1:54 PM IST

                        Market Update- 32% बढ़ सकता है ब्रिटानिया का मुनाफा

                        ब्रिटानिया कल चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। कंपनी का मुनाफा 32% बढ़ सकता है । बाजार जानकारों का कहना है कि मार्जिन में भी सुधार संभव है। उधर मैरिका का PROFIT 10% बढ़ सकता है। 4 से 5% की वॉल्यूम ग्रोथ मुमकिन है।

                          MAY 04, 2023 / 1:48 PM IST

                          Suraj Q4: चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.7 करोड़ रुपये पहुंचा

                          चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.7 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। वहीं आय 29 फीसदी टूटा है और 118.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 84.2 करोड़ रुपये पर रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA 4.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 21.4 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं एबिटडा मार्जिन 4 फीसदी से बढ़कर 25.4 फीसदी पर रही है।

                            MAY 04, 2023 / 1:31 PM IST

                            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18100,18150 और 18200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18150, 18100 और 18000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43400, 43500 और 43600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43400, 43300 और 43200 के स्तर पर नजर आये।

                              MAY 04, 2023 / 1:23 PM IST

                              RANE ENGINE Q4: चौथी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई

                              चौथी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। RANE ENGINE का मुनाफा सालाना आधार पर1 Lk घाटे के मुकाबले 4.86 करोड रुपये पर पहुंचा। आय 109 करोड़ रुपये से बढ़कर 136 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 9.1करोड़ रुपये से बढ़कर 15.7 करोड़ रुपये पर रहा है। इधर EBITDA मार्जिन 8.4% से बढ़कर 11.6% पर रहा है।

                                MAY 04, 2023 / 1:05 PM IST

                                Market Update- बाजार की बड़ी बातें

                                US फेड के फैसले के बाद बाजार में जोश दिख रहा है और निफ्टी 18150 पार निकला है। बैंक निफ्टी में 100 अंकों की तेजी देखने को मिली है जबकि मिडकैप इंडेक्स 0.50% ऊपर कारोबार कर रहा है। कमोडिटी शेयरों में हलचल, सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। HDFC TWINS रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब कारोबार कर रहा है औऱ NBFCs शेयरों में भी तेजी जारी है। टायर, इंश्योरेंश और फर्टिलाइजर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                  MAY 04, 2023 / 12:52 PM IST
                                  FIRSTSOURCE Q4: मुनाफा `158 करोड़ रुपये से घटकर 141.3 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                                  चौथी तिमाही में FIRSTSOURCE का तिमाही दर तिमाही मुनाफा `158 करोड़ रुपये से घटकर 141.3 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। जबकि कंसो आय 1,505 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,556.8 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 205.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `244 करोड़ रुपये पर रहा है। इधर EBITDA मार्जिन 13.7% से बढ़कर 15.7% पर रहा है।
                                    MAY 04, 2023 / 12:38 PM IST
                                    ADANI PORTS: SOLAR ENERGY को $3 Cr में कोस्टल इंटरनेशनल टर्मिनल्स बेचेगी
                                    कंपनी SOLAR ENERGY को $3 Cr में कोस्टल इंटरनेशनल टर्मिनल्स बेचेगी। कंपनीम्यांमार में SOLAR ENERGY को कोस्टल इंटरनेशनल टर्मिनल्स बेचेगी। फिलहाल एनएसई पर ADANI PORTS का शेयर 3.80 रुपये यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 673.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                      MAY 04, 2023 / 12:19 PM IST

                                      Market UpdateTATA POWER पर सीएलएसए की राय

                                      सीएलएसए ने टाटा पावर पर बिकवाली की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 196 रुपये/शेयर से घटाकर 189 रुपये/शेयर तय किया है। इन्होंने सीबॉर्न थर्मल कोयले की कीमतों में गिरावट पर ईपीएस अनुमान में 10-11% की कटौती की है। ब्रोकरेज का कहना है कि 21x FY24 मल्टीपर पर ये स्टॉक महंगा लग रहा है।

                                        MAY 04, 2023 / 12:04 PM IST

                                        Market Update:CLSA की टाइटन पर क्या है राय

                                        मार्च महीने में सोने की कीमतों में तेजी के बाद भी कंपनी की ज्वेलरी कारोबार के ग्रोथ में मजबूती बरकरार रही है। कंपनी दूसरे कारोबार को भी जल्द विस्तार करने की योजना बना रही है। CLSA ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के सभी कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है और आगे भी आउटलुक आशावादी नजर आ रहा है। CLSA ने इस शेयर पर 'खरीदारी' की राय के साथ 3,210 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

                                          MAY 04, 2023 / 11:53 AM IST
                                          Market Update:GO FIRST ने NCLT में मोरेटोरियम की मांग की
                                          GO FIRST ने NCLT में मोरेटोरियम की मांग की है। GO FIRST ने अंतरिम राहत की मांग की है। GO FIRST ने कहा कि एयरलाइन को मोरेटोरियम मिलना चाहिए। एयरलाइन के टर्नअराउंड की कोशिश हो।
                                            MAY 04, 2023 / 11:42 AM IST

                                            Market Update:SULA VINEYARDS के शेयरों में बढ़त

                                            मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 5% बढ़कर 14.2 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इस दौरान कंपनी की आय 7% बढ़कर 120 करोड़ रुपए रही है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिल रहा है। फिलहाल एनएसई पर स्टॉक 3.10 रुपये यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 402 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                              MAY 04, 2023 / 11:27 AM IST

                                              Market Update: FY23 तक KEC INTERNATIONAL का कुल ऑर्डर बुक 30,500 करोड़ रुपये रही, शेयर में हल्की बढ़त

                                              FY23 तक कुल ऑर्डर बुक 30,500 करोड़ रुपये रही है। Q4 में T&D कारोबार में 42% की ग्रोथ रही है जबकि नॉन T&D कारोबार में 16% की ग्रोथ रही। वहीं नॉन T&D में रेलवे में सबसे ज्यादा 71% ऑर्डर रहे। फिलहाल KEC INTERNATIONAL का शेयर एनएसई पर 0.25 रुपये यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 501.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                MAY 04, 2023 / 11:18 AM IST

                                                Market Update:Aavas Financiers पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                मॉर्गन स्टैनली ने आवास फाइनेंशियर्स पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एनआईआई/एएयूएम मोटे तौर पर अनुमानों के अनुरूप रहा। डिस्बर्समेंट और एयूएम में जोरदार वृद्धि नजर आई। कंपनी के एमडी के इस्तीफे से निकट भविष्य में स्टॉक में ओवरहैंग की संभावना है।

                                                  MAY 04, 2023 / 11:05 AM IST

                                                  Market Update:SONA BLW पर सीएलएसए की राय

                                                  सीएलएसए ने सोना बीएलडब्ल्यू पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 510 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि EV स्केल-अप जारी है। Q4FY23 के नतीजे अनुमान से थोड़ा ज्यादा रहे। वित्त वर्ष 24-25 में पीएलआई इंसेटिव्स इसके मार्जिन में 180-230 बीपीएस जोड़ सकता है।

                                                    MAY 04, 2023 / 10:51 AM IST
                                                    Market Update:PATEL ENGG को मिला 1,310 करोड़ रुपये ऑर्डर मिले, शेयर 7% से ज्यादा भागा
                                                    PATEL ENGG के JV को 1,310 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। JV के ऑर्डर में कंपनी का हिस्सा 508 करोड़ रुपये का है। फिलहाल एनएसई पर PATEL ENGG का शेयर 1.60 रुपये यानी 7.53 फीसदी की बढ़त के साथ 22.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                      MAY 04, 2023 / 10:45 AM IST

                                                      Market Update:Power Mech Projects का शेयर 1% से ज्यादा भागा

                                                      बनयान ट्री ग्रोथ कैपिटल II एलएलसी (Banyantree Growth Capital II LLC) ने पावर मेक प्रोजेक्ट्स में 1.54 लाख शेयर 2600.94 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर और 80000 शेयर 2600.5 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कुल 60.99 करोड़ रुपये में बेचा है। फिलहाल एनएसई पर Power Mech Projects का शेयर 40.20 रुपये यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2815 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        MAY 04, 2023 / 10:37 AM IST

                                                        Market Update:ANGEL ONE अप्रैल बिजनेस अपडेट

                                                        महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में क्लाइंट की संख्या 16% गिरकर 3.8 लाख पहुंची है। कुल क्लाइंट बेस 3% बढ़कर 1.4 करोड़ रहा है। ऑर्डर संख्या 9.3 Cr से 27% घटकर 6.8 Cr पर पहुंच गई है। वहीं प्रतिदिन ऑर्डर में 10% की कमी आई है। औसत रोजाना टर्नओवर में 5.5% बढ़कर 21.97 लाख करोड़ पर रही है।फिलहाल ANGEL ONE का शेयर एनएसई पर 7.60 रुपये यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1,221.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                          MAY 04, 2023 / 10:35 AM IST

                                                          Market Update:q4 नतीजों के बाद Cholamandalam Investment and Finance का शेयर 9% भागा

                                                          Cholamandalam Investment and Finance का शेयर आज इंट्राडे में 9 फीसदी भागा है। दरअसल, मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 855 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इस दौरान ब्याज से आय 2006 करोड़ रुपए रही है। फिलहाल Cholamandalam Investment and Finance का शेयर एनएसई पर एनएसई पर 60.15 रुपये यानी 6.80 फीसदी की बढ़त के साथ 946.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                            MAY 04, 2023 / 10:17 AM IST

                                                            Market Update:GR Infraprojects को मिला 737 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 3% से ज्यादा भागा

                                                            GR Infraprojects के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। दरअसल , कंपनी को MoRTH प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। 737 करोड़ रुपए के रोड ट्रांसपोर्ट टेंडर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई है। फिलहाल GR Infraprojects का शेयर एनएसई पर 25.80 फीसदी यानी 2.61 फीसदी की बढ़त के साथ 1016.00 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                              MAY 04, 2023 / 10:02 AM IST

                                                              बल्क डील

                                                              कोल्ते-पाटिल डेवलपर्स (Kolte-Patil Developers):सोसाइटी जेनरल-नॉन ओडीआई (Societe Generale-Non ODI) ने पुणे स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कोल्ते-पाटिल डेवलपर्स में खुले बाजार लेनदेन के जरिए से 245 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर 18.45 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। हालांकि, PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड ने इसी कीमत पर कंपनी के 18.65 लाख शेयर बेचे हैं।

                                                                MAY 04, 2023 / 9:50 AM IST

                                                                Market Update: 4 मई को आने वाले नतीजे

                                                                4 मई को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी एंटरप्राइजेज, डाबर इंडिया, टाटा पावर, टीवीएस मोटर, सुंदरम फास्टनर, 360 वन डब्ल्यूएएम, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, ब्लू स्टार, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, सीईएटी, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, आईडीएफसी, जम्मू और कश्मीर बैंक, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी और यूनाइटेड ब्रेवरीज के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे।

                                                                  MAY 04, 2023 / 9:49 AM IST
                                                                  FADA APRIL AUTO DATA (YoY)। अप्रैल PV रिटेल बिक्री 1.4% घटकर 2.82Lk यूनिट रहा
                                                                  अप्रैल PV रिटेल बिक्री 1.4% घटकर 2.82Lk यूनिट पर पहुंच गई है। सालाना आधार पर अप्रैल CV रिटेल बिक्री 2% बढ़कर 85,587 यूनिट पर रही है। जबकि 2-Wh रिटेल बिक्री 7.3% घटकर 12.3 लाख यूनिट रही है। वहीं 3-Wh रिटेल बिक्री 57.2% बढ़कर 70,928 यूनिट रहा है। इस बीच ट्रैक्टर रिटेल बिक्री 1.5% बढ़कर 55,835 यूनिट रहा है ।
                                                                    MAY 04, 2023 / 9:42 AM IST

                                                                    Market Update: जियो फाइनेंस के डीमर्जर को मंजूरी, Reliance Industries के शेयर हरे निशान में

                                                                    Reliance Industries से कंपनी की फाइनेंशियल ईकाई को अलग कर दिया जाएगा। बुधवार को बैठक में कंपनी के सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स के साथ-साथ शेयरहोल्डर्स ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। डीमर्जर के पक्ष में लगभग 100% वोट्स डाले गए। इसके साथ ही Reliance Industries से जिन फाइनेंशियल ईकाई को अलग किया जाएगा, उसका नाम Jio Financial Services होगा। Reliance Industries ने अक्टूबर 2022 में ही इस Jio Financial Services के डीमर्जर को मंजूरी दे दी थी। फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई पर 6.95 रुपये यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 2427.50 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था।

                                                                      MAY 04, 2023 / 9:26 AM IST

                                                                      Market Update: Titan पर सीएलएसए की राय

                                                                      सीएलएसए ने टाइटन पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3210 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सभी सेगमेंट्स में व्यापक ग्रोथ दिखी और आउटलुक आशावादी बना है। मार्च तिमाही सुस्त होने के बावजूद ज्वेलरी कारोबार में मजबूत ग्रोथ नजर आई। वहीं अन्य कारोबार में मजबूत प्रदर्शन जारी है।

                                                                        MAY 04, 2023 / 9:19 AM IST

                                                                        Market Open: हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार

                                                                        बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 52.4 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 61,245.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 21.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18111.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                          MAY 04, 2023 / 9:08 AM IST

                                                                          Market at Pre-Open: प्री-ओपनिंग बाजार में दिखी बढ़त

                                                                          प्री-ओपनिंग बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 84.61 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,277.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 8.85 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 18081.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                            MAY 04, 2023 / 9:01 AM IST

                                                                            Market Update: यूएस फेड ने बढ़ाई ब्याज दर, एक्सपर्ट्स से जानिए बाजार पर क्या होगा असर

                                                                            टेक्निकल एनालिस्ट और डेरिवेटिव ट्रेडर मिलन वैष्णव का कहना है कि वह ट्रेड करने के लिए चार्ट की स्टडी पर कड़ाई से निर्भर करते हैं। लेकिन वे ये भी मानते हैं कि ब्याज दर पर लिया जाने वाला निर्णय उन कारकों में से एक है जो ट्रेड के परिणाम को प्रभावित कर सकता है। ये प्रभाव पॉजिटिव और निगेटिव कुछ भी हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान वे ट्रेडिंग को दौरान जोखिम से बचने को लिए हायर और हायर टाइम फ्रेम चार्ट के आधार पर पोजीशन लेते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे आज ट्रेडिंग के लिए स्ट्रैडल रणनीति अपनाएंगे जिसे एक न्यूट्रल रणनीति माना जाता है।

                                                                            बताते चलें की स्ट्रैंगल रणनीति एक ऑप्शन रणनीति है। इसके तहत दो ऑप्शन की खरीद या बिक्री की जाती है। इसमें होल्डर को प्राइस एक्शन के मुताबिक नफा होता है। वहीं, स्ट्रैडल रणनीति के तहत एक ही स्ट्राइक प्राइस वाले पुट और कॉल ऑप्शन की खरीद और बिक्री की जाती है।

                                                                              MAY 04, 2023 / 8:57 AM IST

                                                                              Market Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी की बाजार पर राय

                                                                              एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र में स्पिनिंग टॉप फॉर्मेशन के बाद निफ्टी में आज गिरावट देखने को मिली। हालांकि यह दिन के निचले स्तर पर बंद नहीं हुआ। जिससे उम्मीदें अभी बाकी हैं । कल यानी 4 मई को बाजार यूएस फेड की बैठक के नतीजों को पचाते हुए खुलेंगे। अब निफ्टी के लिए 18148 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि 18042 पर इसके लिए सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर निफ्टी में और गिरावट हो सकती है।

                                                                                MAY 04, 2023 / 8:48 AM IST

                                                                                Market Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय


                                                                                एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के डेली चार्ट पर एक माइनर लोअर शैडो के साथ एक छोटी निगेटिव कैंडल देखने के मिल रही है। ऊपरी स्तरों पर ज्यादा बिकवाली न होने से मार्केट में बहुत ज्यादा बिकवाली न आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अच्छी तेजी के बाद सुस्त पड़ गया है। लगता है कि हायर लोज से नई तेजी पकड़ने से पहले बाजार थोड़ा और कंसोलीडेट हो सकता है या फिर इसमें हल्का करेक्शन आ सकता है। अब निफ्टी के लिए 17900 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                                  MAY 04, 2023 / 8:34 AM IST

                                                                                  Global Market Cue:एशियाई बाजार का हाल

                                                                                  इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 62.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.13 फीसदी चढ़कर 15,573.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 19,929.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 3,348.55 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                    MAY 04, 2023 / 8:33 AM IST

                                                                                    Market Update: FIIs-DIIs के आंकडे़

                                                                                    बुधवार को वीकली एक्सपायरी से पहले निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 18,000 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा। कल भी घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी जारी रही। बुधवार को कैश मार्केट में FIIs ने कुल 1338 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को कैश मार्केट में 583 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।

                                                                                      MAY 04, 2023 / 8:30 AM IST

                                                                                      Market Update बढ़ी सोने की चमक

                                                                                      सोना करीब 3 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा है। COMEX पर सोना $2080 के पार निकला है। कल सोने का भाव $2,082.80 तक पहुंचा था जबकि आज भी सोने में $2060 के ऊपर कायम है । फेड की दरें बढ़ने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

                                                                                        MAY 04, 2023 / 8:25 AM IST

                                                                                        Global Market Cue:अमेरिका में बढ़ीं ब्याज दरें

                                                                                        अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.25% की बढ़ोतरी कर दिया है। इसके साथ ही अमेरिका में ब्याज दरें 5-5.25% की रेंज में पहुंच गई है। मार्च 2022 के बाद से अब तक फेडरल रिजर्व ने 10 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यूरोपीय केंद्रीय बैंक भी आज शाम ब्याज दरों पर फैसला लेगा।

                                                                                          MAY 04, 2023 / 8:23 AM IST

                                                                                          Crude Oil: क्रूड में गिरावट

                                                                                          मंदी की आशंकाओं के बीच क्रूड में फिर 4% से ज्यादा की गिरावट आई है। कच्चे तेल का भाव 72 डॉलर के नीचे फिसलकर 16 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सोने में तेज उछाल भाव COMEX पर सोना 2060 डॉलर के पार निकला है। बुधवार के कारोबार के दौरान ब्रेंट का भाव 71.70 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर पर भी फिसलते हुए दिखाई दिया । जो मार्च 2020 के बाद सबसे निचला स्तर है। WTI भी 4.3% गिरकर 68.60 डॉलर पर नजर आया। एक दिन पहले यानी मंगलवार को कच्चे तेल के दाम में 5% की गिरावट देखने को मिली थी।

                                                                                            MAY 04, 2023 / 8:17 AM IST

                                                                                            Market Update:रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी-टेक्निकल रिसर्च अजित मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                                            रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी-टेक्निकल रिसर्च अजित मिश्रा का कहना है कि अब सबकी निगाहें यूएस फेड पर हैं। हम गुरुवार को शुरुआती कारोबार में यूएस फेड के फैसले पर बाजार की प्रतिक्रिया देखेंगे। इसके साथ कल वीकली एक्सपायरी का दिन होने के चलते बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि इंडेक्स में कुछ कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन जब तक निफ्टी 17850 के ऊपर बना हुआ है, तब तक बाजार का रुख सकारात्मक रहने की संभावना है। ऐसे में हमें क्विलिटी शेयरों को चुनने पर फोकस करना चाहिए।

                                                                                              MAY 04, 2023 / 8:11 AM IST

                                                                                              Market Update: NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                                              4 मई को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Manappuram Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                                                MAY 04, 2023 / 8:08 AM IST

                                                                                                Market Update: Tata Chemicals को हुआ 965 करोड़ रुपये का मुनाफा

                                                                                                कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में Tata Chemicals की आमदनी 3,098 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,407 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 657 करोड़ से बढ़कर 965 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA मार्जिन 18.9% से बढ़कर 21.9% हो गए है। 17.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों को मिलेगा। कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है।

                                                                                                  MAY 04, 2023 / 8:07 AM IST

                                                                                                  Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                                  निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18055 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18037 और 18009 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18111 फिर 18128 और 18157 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                                  Nifty Bank

                                                                                                  निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43143 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43077 और 42972 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43354 फिर 43420 और 43525 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                                    MAY 04, 2023 / 8:06 AM IST

                                                                                                    Market Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी की बाजार पर राय

                                                                                                    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र में स्पिनिंग टॉप फॉर्मेशन के बाद निफ्टी में आज गिरावट देखने को मिली। हालांकि यह दिन के निचले स्तर पर बंद नहीं हुआ। जिससे उम्मीदें अभी बाकी हैं । कल यानी 4 मई को बाजार यूएस फेड की बैठक के नतीजों को पचाते हुए खुलेंगे। अब निफ्टी के लिए 18148 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि 18042 पर इसके लिए सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर निफ्टी में और गिरावट हो सकती है।

                                                                                                      MAY 04, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                                                      04 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                      सेंसेक्स 161 अंक गिरकर 61193 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 58 अंक गिरकर 18090 पर बंद हुआ है। IT,तेल-गैस औ मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। वहीं, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। बैंक शेयरों में भी बिकवाली रही जिसके चलते बैंक निफ्टी 39 अंक गिरकर 43313 पर बंद हुआ।

                                                                                                        MAY 04, 2023 / 7:59 AM IST

                                                                                                        फेड के फैसले के बाद ग्लोबल बाजारों में दबाव

                                                                                                        अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक चौथाई परसेंट फीसदी ब्याज बढ़ाया। दरें 5.25% के साथ 16 साल के शिखर पर पहुंची । फेड चेयरमैन ने आगे ब्याज दरों की बढ़ोतरी थमने के संकेत दिए लेकिन कहा इस साल कटौती की उम्मीद ना करें । इस साल दरों में कटौती की उम्मीद पर पानी फिरने से अमेरिकी बाजारों का मूड खराब हुआ। डाओ 270 प्वाइंट फिसला जबकि एशिया भी दबाव में नजर आ रहा है। SGX NIFTY में भी करीब 70 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। ऐसे में भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती हैं

                                                                                                          MAY 04, 2023 / 7:59 AM IST

                                                                                                          Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।