Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 13, 2025 / 3:43 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 1282 अंक टूटा, निफ्टी 24600 के नीचे हुआ बंद, आईटी, एफएमसीजी में दिखा सबसे ज्यादा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1281.68 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 81,148.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 346.35अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 24,578.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: बाजार में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। जबकि स्मॉलैकप इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो पीएसयू बैंक, फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की  बढ़त लेकर बंद हुआ।  IT, FMCG, oil & gas, realty इंडेक्स 0.7-2.5 फीसदी

Stock Market Highlight: बाजार में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।
Stock Market Highlight: बाजार में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।
MAY 13, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए

बाजार में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। जबकि स्मॉलैकप इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो पीएसयू बैंक, फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। IT, FMCG, oil & gas, realty इंडेक्स 0.7-2.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

Power Grid Corp, Infosys, Eternal, TCS, HCL Technologies निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Bharat Electronics, Jio Financial, Hero MotoCorp, Dr Reddy's Labs and Cipla निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1281.68 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 81,148.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 346.35अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 24,578.35 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 13, 2025 / 3:31 PM IST

    ADITYA BIRLA CAPITAL Q4: मुनाफा घटा, आय बढ़ी

    कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 1237 करोड़ रुपये से घटकर 864 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 10780 करोड़ रुपये से बढ़कर 12214 करोड़ रुपये पर पहुंचा। NII 1680 करोड़ रुपये से बढ़कर 1896 करोड़ रुपये पर रहा

      MAY 13, 2025 / 3:17 PM IST

      JUBILANT INGREVIA Q4: मुनाफा 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 74 करोड़ रुपये पर रहा

      कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 74 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1074 करोड़ रुपये से घटकर 1051 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 8.54% से बढ़कर 13.93% पर रहा। EBITDA `91.72 करोड़ रुपये से बढ़कर `146.40 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

        MAY 13, 2025 / 2:57 PM IST

        GAIL Q4: मुनाफा 2469 करोड़ रुपये से बढ़कर 2492 करोड़ रुपये पर पहुंचा

        कंसो मुनाफा 2469 करोड़ रुपये से बढ़कर 2492 करोड़ रुपये पर आया। जबकि कंसो आय 32,756 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,442 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA 3849 करोड़ रुपये से घटकर 3536 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 11.8% से घटकर 9.7% पर आया।

          MAY 13, 2025 / 2:50 PM IST

          HERO MOTOCORP Q4 (STANDALONE): मुनाफा बढ़कर 1081 करोड़ रुपये पर पहुंचा, 62/Sh डिविडेंड का किया ऐलान

          चौथी तिमाही में कंपनी का STANDALONE मुनाफा 1016 करोड़ रुपये से बढ़कर 1081 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `9519 करोड़ रुपये से बढ़कर `9939 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 14.3% से घटकर 14.26% पर रहा। मिड टर्म आउटलुक पर पॉजिटिव नजरिया बरकरार है। रियलाइजेशन ग्रोथ 5% पर है । EBITDA 1359 करोड़ रुपये से बढ़कर 1418 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी ने 62/Sh डिविडेंड का एलान किया है।

            MAY 13, 2025 / 2:44 PM IST

            Stock Market Live Update: डिफेंस सेक्टर पर ANTIQUE की राय

            डिफेंस सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज फर्म ANTIQUE का कहना है कि शिपबिल्डिंग कंपनियों को आने वाले दिनों में अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। डिफेंस कंपनियों के ऑर्डर बुक 2 साल में तीन गुना बढ़ सकता है। FY26–27 के दौरान 2 लाख करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर संभव है। US की शिपबिल्डिंग क्षमता घटी, भारत को फायदा संभव है। FY27 के कोर अर्निंग्स के 45x तक शेयर में ट्रेडिंग संभव है।

              MAY 13, 2025 / 2:24 PM IST

              Stock Market Live Update: सेंसेक्स 1300 अंकों की गिरावट

              बाजार में आज मुनाफावसूली का मूड हावी हुआ है। सेंसेक्स 1300 अंकों की गिरावट के साथ 81,123.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 334.80अंकों के दबाव के साथ 24600 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी भी करीब 400 प्वाइंट नीचे फिसला है।

                MAY 13, 2025 / 2:09 PM IST

                Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24800, 24900 और 25000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24700, 24600 और 24500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55400, 55500 और 55800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55000, 54800 और 54500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                  MAY 13, 2025 / 2:06 PM IST

                  Stock Market Live Update: 20% बढ़ सकता है आयशर का मुनाफा

                  कल निफ्टी में शामिल आयशर मोटर्स के नतीजे आएंगे। कंपनी का प्रॉफिट 20% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन में हल्का दबाव दिख सकता है। वहीं जुबिलेंट फूड्स, बर्जर पेंट्स समेत वायदा की 9 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                    MAY 13, 2025 / 1:47 PM IST

                    Stock Market Live Update : मिलेजुले रहे सिप्ला के Q4 नतीजे

                    सिप्ला के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। चौथी तिमाही में आय, मार्जिन अनुमान से कम बढ़े लेकिन मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। बाजार को अब भारती एयरटेल, हीरो मोटो, टाटा मोटर्स के नतीजों का इंतजार है।

                      MAY 13, 2025 / 1:29 PM IST

                      NIIT Q4: मुनाफा और आय दोनों में दिखी बढ़त

                      कंसो मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़कर `13 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 74 करोड़ रुपये से बढ़कर 86 करोड़ रुपये पर आया।

                        MAY 13, 2025 / 1:17 PM IST

                        Stock Market Live Update: Tech Mahindra पर सीएलएसए की राय

                        सीएलएसए ने टेक महिंद्रा पर रेटिंग को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग बढ़ाकर हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म किया। उनका कहना है कि कंपनी FY27 के लक्ष्य हासिल कर सकती है। कंपनी FY27 में 15% EBIT मार्जिन हासिल करने की राह पर है। कंपनी का 30% ROCE, इंडस्ट्री ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्य है। ब्रोकरेज का कहना है कि US टैरिफ वॉर खत्म होने से री-रेटिंग की संभावना है।

                          MAY 13, 2025 / 1:02 PM IST

                          Stock Market Live Update: Paytm का शेयर 5% टूट गया

                          ब्लॉक डील के तहक पेटीएम के 1.7 करोड़ शेयरों यानी कि 4.1 फीसदी इक्विटी का लेन-देन हुआ है। यह खरीदारी और बिकवाली किसने की, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन अलीबाबा ग्रुप की सब्सिडरी ऐंटफिन अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली थी। इस ब्लॉक डील के चलते पेटीएम के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 5 फीसदी टूटकर 823.10 रुपये पर आ गए।

                            MAY 13, 2025 / 12:43 PM IST

                            Stock Market Live Update: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगा अपरसर्किट

                            जेनसोल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह भी बताया कि दोनों भाई अब कंपनी से जुड़ी किसी भी समितियों का हिस्सा नहीं रहेंगे। जग्गी बंधुओं के इस्तीफे की खबर से इसके शेयरों में आज 13 मई को इसके शेयरों में लंबे समय बाद तेजी दिखाई थी। कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी अपर सर्किट लगा और यह 56.64 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

                              MAY 13, 2025 / 12:29 PM IST

                              Stock Market Live Update:MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में 14 मई को बदलाव का एलान

                              MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में 14 मई को बदलाव का एलान होगा। और 30 मई से एडजस्टमेंट लागू होगा। MSCI इंडेक्स से THERMAX बाहर होगा। THERMAX से $120 mn का आउटफ्लो संभव है।

                                MAY 13, 2025 / 12:09 PM IST

                                Stock Market Live Update:स्टील,एल्यूमिनियम पर US की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी पर भारत हुआ सख्त

                                सीएनबीसी-आवाज की खबर के मुताबिक स्टील,एल्यूमिनियम पर US की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी पर भारत का सख्त रूख सामने आया। भारत ने WTO को प्रस्ताव भेजा है। US ड्यूटी वापस न ली तो भारत भी ड्यूटी लगाएगा। भारत के प्रस्ताव पर WTO ने नोटिफिकेशन जारी किया। US की तरफ से लगाई गई ड्यूटी का भारत ने विरोध किया है । 30 दिन में ऐसा ने होने पर भारत भी US पर ड्यूटी लगा देगा।

                                  MAY 13, 2025 / 12:03 PM IST

                                  Stock Market Live Update:LUPIN ने US में नई दवा लॉन्च की

                                  कंपनी ने US में नई दवा Tolvaptan Tablets लॉन्च की है। Tolvaptan Tablets, किडनी रोग से संबंधित बीमारी की दवा है

                                    MAY 13, 2025 / 11:40 AM IST

                                    Stock Market Live Update: Hindalco पर सीएलएसए की राय

                                    सीएलएसए ने हिंडाल्को पर राय देते हुए कहा कि कंपनी की सहायक कंपनी नोवेलिस का एडजस्टेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। नोवेलिस का तिमाही आधार पर Q4 EBITDA/टन ग्रोथ 22% रहा। बेवरेज कैन की प्राइसिंग बेहतर होने से EBITDA बढ़ा। नोवेलिस ने छोटी अवधि का मार्जिन गाइडेंस नहीं दिया। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 815 रुपये तय किया है।

                                      MAY 13, 2025 / 11:26 AM IST

                                      Stock Market Live Update: L&T को 2500- 5000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला

                                      कंपनी को 2500- 5000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। केंद्र और राज्य सरकारों से बड़ा ऑर्डर मिला है। बिल्डिंग और फैक्ट्री कारोबार को ऑर्डर मिला है।

                                        MAY 13, 2025 / 10:58 AM IST

                                        Stock Market Live Update: 7% टूटकर आया रिकॉर्ड निचले स्तर पर स्विगी का शेयर

                                        स्विगी के शेयरों में बिकवाली का इतना तेज झोंका आया कि यह 7 फीसदी से अधिक फिसल गया। बिकवाली का यह दबाव शेयरहोल्डर के लॉक-इन पीरियड खत्म होने के चलते आया है। फिलहाल बीएसई पर यह 6.16 फीसदी की गिरावट के साथ 300.75 रुपये के भाव (Swiggy Share Price) पर है यानी कि निचले स्तर पर खरीदारी से भी यह अधिक संभल नहीं पाया है।

                                          MAY 13, 2025 / 10:53 AM IST

                                          Stock Market Live Update: TATA STEEL पर जेफरीज की राय

                                          जेफरीज ने टाटा स्टील पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। तिमाही आधार पर EBITDA/टन 8% बढ़कर 12500 रुपये रहा। तिमाही आधार पर नेट कर्ज में 4% की गिरावट देखने को मिली।

                                            MAY 13, 2025 / 10:34 AM IST

                                            Stock Market Live Update:टेक महिंद्रा पर सीएलएसए की राय

                                            CLSA ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में जताया है। CLSA ने टेक महिंद्रा को अपनी 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल किया है। साथ ही इस शेयर को 1,976 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो सोमवार 12 मई के बंद भाव 1,573 रुपये से लगभग 32 फीसदी अधिक है।

                                              MAY 13, 2025 / 10:25 AM IST

                                              Stock Market Live Update:डिफेंस शेयरों में मजबूती, BEL भागा

                                              कमजोर बाजार में भी डिफेंस शेयर मजबूती दिखा रहे है । भारत इलेक्ट्रॉनिक्स करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। मझगांव डॉक, गार्डेन रीच और भारत डायनेमिक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

                                                MAY 13, 2025 / 10:19 AM IST

                                                Stock Market Live Update:अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे बढ़कर 84.65 पर पहुंचा

                                                अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73 पैसे बढ़कर 84.6512 पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 84.6512 के स्तर पर खुला। जबकि 9 मई को डॉलर के मुकाबले पिछला बंद स्तर 85.3750 था। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय मुद्रा बाजार बंद रहे थे।

                                                  MAY 13, 2025 / 10:13 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: क्रेडिफिन लिमिटेड ने लॉन्च किया ईवी स्टार्टअप के लिए लोन

                                                  भारत के मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एनबीएफसी, क्रेडिफिन लिमिटेड (पहले पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने अपने नए उत्पाद ईवी स्टार्टअप लोन के लॉन्च की घोषणा की है। यह उत्पाद ईवी व्यवसाय और पूरे देश में सक्रिय वाहनों की तैनाती के जरिये एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देगा। ईवी स्टार्टअप लोन किसी भी व्यक्ति या कंपनी को उपलब्ध होगा जो डीलरशिप या इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित व्यवसाय शुरू करना चाहता है। क्रेडिफिन ईवी उद्यमी को शुरू में 50 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करेगा। जरूरत और अलग मामलों के आधार पर आगे चलकर लोन की राशि बढ़ाई जा सकती है। 13 राज्यों में 200 से अधिक स्थानों पर मौजूदगी और तेजी से विस्तार के साथ  क्रेडिफिन अगले 2-3 वर्षों में 1000 ईवी उद्यमियों को लक्ष्य कर रहा है।

                                                    MAY 13, 2025 / 10:01 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: IT शेयरों में मुनाफावसूली

                                                    IT शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट फिसला है। साथ ही NBFCs और FMCG में भी दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं सरकारी बैंकों में आज जोरदार खरीदारी रही। पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा ।

                                                      MAY 13, 2025 / 9:51 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:टाटा स्टील पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                      मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान से 3% कम देखने को मिला। कमजोर रियलाइजेशन के चलते EBITDA अनुमान से कम रहा। कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। तिमाही आधार पर नेट कर्ज में गिरावट देखने को मिली। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 125 रुपये तय किया है

                                                        MAY 13, 2025 / 9:42 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:फार्मा शेयरों में जोश

                                                        ट्रंप की नरमी से फार्मा शेयरों में जोश में नजर आ रहे है। इंडेक्स करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। सन फार्मा करीब 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर्स बना, तो साथ ही ऑरो फार्मा वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है।

                                                          MAY 13, 2025 / 9:41 AM IST

                                                          Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                          इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 276.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 38,237.99 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.20 फीसदी चढ़कर 21,383.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 23,141.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 3,371.86 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                            MAY 13, 2025 / 9:41 AM IST

                                                            Global Market Cues: अमेरिका में बढ़ेगी महंगाई?

                                                            आज अमेरिका के रिटेल महंगाई के आंकड़े आएंगे। बाजार को अप्रैल में महंगाई बढ़ने की आशंका है। महीने -दर-महीने आधार पर महंगाई 0.3% और सालाना आधार पर 2.3 फीसदी पर रहने की आशंका है। जबकि कोर CPI भीसालाना आधार पर 2.8% रहने की आशंका है।

                                                              MAY 13, 2025 / 9:19 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:सेंसेक्स की फ्लैट चाल, निफ्टी 24950 के ऊपर खुला,

                                                              भारतीय बाजार की शुरुआत आज 13 मई को सपाट हुई है। सेंसेक्स 16.49 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 82,213.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 36.85 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 24,961.55 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                MAY 13, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: आज किन कंपनियों के नतीजे?

                                                                आज निफ्टी से Bharti Airtel, Cipla, Hero MotoCorp और Tata Motors के नतीजे जारी होंगे। वायदा सेगमेंट से Aditya Birla Capital, GAIL, Max Financial Services और Siemens के नतीजे जारी होंगे। वहीं, कैश सेगमेंट से ASK Automotive, Bharti Hexacomm, Dalmia Bharat Sugar, GSK Pharma, Garden Reach Shipbuilders, Metropolis Healthcare, NIIT, Suven Life, VIP Industries और VST Tillers समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

                                                                  MAY 13, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 217.07 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 82,202.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 73.40 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 24,851.30 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                    MAY 13, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    निफ्टी बैंक पहला काफी चला था, अब निफ्टी की बारी है। निफ्टी बैंक में 55,500-56,000 मजबूत रजिस्टेंस है। अगली बड़ी तेजी अब 56,000 के ऊपर बंद होने पर आएगा। 54,500-54,800 की गिरावट खरीदारी का मौका होगी। जबतक 54,500 के ऊपर हैं, 'गिरावट में खरीदारी' का टेक्सचर है।

                                                                      MAY 13, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 24,700-24,800 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,500-24,600 (पिछला टॉप) पर है। खरीदारी का जोन 24,750-24,850 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,650-24,750 पर है। सभी पोजीशन में 24,500 का सख्त और टाइट SL रखें। पहला रजिस्टेंस 24,950-25,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,070-25,175 पर है।

                                                                        MAY 13, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: फार्मा शेयरों पर आज रखें नजर

                                                                        फार्मा शेयरों पर आज नजर रखें। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दवाओं के दाम घटाने पर Executive Order पर दस्तखत किया। लेकिन ये कदम उतने सख्त नहीं, जितनी आशंका जताई जा रही थी। जेनरिक ड्रग प्राइसिंग पर सीधा असर नहीं होगा।

                                                                          MAY 13, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: VSRK कैपिटल के स्वप्निल अग्रवाल की बाजार पर राय

                                                                          VSRK कैपिटल के निदेशक स्वप्निल अग्रवाल का कहना है मौजूदा उछाल भू-राजनीतिक तनाव में कमी और ग्लोबल ट्रेंड की संभावनाओं में सुधार के कारण आया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के तनाव में नरमी और पूर्वी यूरोप में तनाव में कमी ने मिलकर बाजार को राहत दी है। अगर घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियां और फंडमेंटल्स मजबूत रहते हैं तो बाजार में नई तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार को वोलैटिलिटी कम होने और ग्लोबल ,संकेतों के अच्छे होने का भी फायदा मिलेगा।

                                                                            MAY 13, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: PAYTM में आज 2200 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव

                                                                            आज PAYTM में 2,200 करोड़ रुपए के शेयरों की ब्लॉक डील संभव है। करीब 810 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 4% तक हिस्सेदारी ANTFIN बेच सकता है। उधर AETHER IND में प्रोमोटर पूर्णिमा देसाई OFS के जरिए 6.77% हिस्सा बेचेंगी। आज नॉन रिटेल के लिए OFFER FOR SALE खुलेगा।

                                                                              MAY 13, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: 12 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              भारतीय इक्विटी इंडेक्स 12 मई को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 24,900 से ऊपर पहुंच गया । कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 प्रतिशत बढ़कर 82,429.90 पर और निफ्टी 916.70 अंक या 3.82 प्रतिशत बढ़कर 24,924.70 पर पहुंच गया।

                                                                                MAY 13, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:अनुमान पर खरे टाटा स्टील के नतीजे

                                                                                टाटा स्टील के नतीजे अनुमान पर खरे उतरे है। मुनाफा दोगुने से ज्यादा हुआ है। रेवेन्यू में 4% का दबाव देखा गया। वहीं EBITDA भी सुस्त रही। हालांकि मार्जिन में हल्का सुधार दिखा। कंपनी अपनी सहयोगी T Steel Holdings में ढ़ाई बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

                                                                                  MAY 13, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: क्रूड में तेजी, सोना फिसला

                                                                                  अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने की उम्मीद से कच्चे तेल में उछाल आया। करीब डेढ़ परसेंट उछलकर 2 हफ्ते की ऊंचाई पर भाव पहुंचा। ब्रेंट 65 डॉलर के करीब पहुंचा। लेकिन सोने की कीमतों में 3 परसेंट की गिरावट आई। COMEX GOLD 3,250 डॉलर के नीचे आया।

                                                                                    MAY 13, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।