Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 14, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market highlight: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स 182 अंक चढ़ा, निफ्टी 24650 के ऊपर हुआ बंद, मेटल शेयर चमके

Stock Market highlight: बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज करते नजर आए। रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मीडिया, आईटी और मेटल इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Stock Market highlight: बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल, एनर्जी, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, PSE, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी बैंक में दबाव देखने को मिला और इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182.34 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 81,330.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 88.5

 Stock Market highlight:बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
Stock Market highlight:बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
MAY 14, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market highlight: सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल, एनर्जी, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, PSE, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी बैंक में दबाव देखने को मिला और इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182.34 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 81,330.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 88.55 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 24,666.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Tata Steel, Shriram Finance, Bharat Electronics, Hindalco Industries, Eternal निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Asian Paints, Cipla, Tata Motors, Kotak Mahindra Bank, NTPC टॉप लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज करते नजर आए। रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मीडिया, आईटी और मेटल इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    MAY 14, 2025 / 3:30 PM IST

    KEYSTONE REALTORS Q4: मुनाफा 31 करोड़ रुपये से बढ़कर 65 करोड़ रुपये पर पहुंचा

    सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31 करोड़ रुपये से बढ़कर 65 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 812 करोड़ रुपये से घटकर `585 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA मार्जिन 6.4% से बढ़कर 8.6% पर पहुंचा। EBITDA 52 करोड़ रुपये से घटकर 50 करोड़ रुपये पर रहा।

      MAY 14, 2025 / 3:28 PM IST

      Stock Market Live Updates:मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर

      मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। मिडकैप इंडेक्स में करीब 650 प्वाइंट की तेजी आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

        MAY 14, 2025 / 3:13 PM IST

        Stock Market Live Updates: HCL और Foxconn के JV को कैबिनेट मिली मंजूरी

        HCL और Foxconn के JV को कैबिनेट मंजूरी मिली। कैबिनेट ने JV के लिए `3,706 Cr को मंजूरी दी है। JV यूनिट में डिस्प्ले ड्राइवर प्रोडक्शन होगा। यूपी के जेवर में JV की इकाई होगी।

          MAY 14, 2025 / 3:09 PM IST

          SHREE CEMENT Q4 (STANDALONE): मुनाफा घटा, आय बढ़ी

          सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 662 करोड़ रुपये से घटकर `556 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 5,073 करोड़ रुपये से बढ़कर `5,240 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA मार्जिन 26.2% से बढ़कर 26.4% पर पहुंचा। EBITDA 1328 करोड़ रुपये से बढ़कर `1381 करोड़ रुपये पर रहा।

            MAY 14, 2025 / 2:52 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55000, 55200 और 55500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54900, 54700 और 54500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

              MAY 14, 2025 / 2:35 PM IST

              V-GUARD INDUSTRIES Q4-मुनाफा बढ़ा, 1.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

              कंसो मुनाफा 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 91 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,342 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,538 करोड़ रुपये पर रही। 1.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है।

                MAY 14, 2025 / 2:31 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: UNICHEM LAB के पीथमपुर इकाई को US FDA से EIR मिला

                पीथमपुर इकाई को US FDA से EIR मिला है। पीथमपुर इकाई को VAI के साथ EIR मिला है।

                  MAY 14, 2025 / 2:29 PM IST

                  RITES Q4: मुनाफा 136.7 करोड़ रुपये से बढ़कर बढ़कर 141.3 पर पहुंचा

                  चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 136.7 करोड़ रुपये से बढ़कर बढ़कर 141.3 पर रहा जबकि कंसो आय 643 करोड़ रुपये से घटकर 615.4 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 24.36% से बढ़कर 30% पर आया। EBITDA 176 करोड़ रुपये से बढ़कर 185.5 करोड़ रुपये पर रहा।

                    MAY 14, 2025 / 2:05 PM IST

                    HINDUSTAN AERONAUTICS Q4: मुनाफा घटकर 3977 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                    चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 4309 करोड़ रुपये से घटकर 3977 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 14769 करोड़ रुपये से घटकर 13700 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 40% से घटकर 38.65% पर आया। EBITDA 5906 करोड़ रुपये से घटकर `5295करोड़ रुपये पर रहा।

                      MAY 14, 2025 / 2:03 PM IST

                      Stock Market Live Updates:डिफेंस शेयरों का दबदबा कायम

                      डिफेंस शेयरों का दबदबा कायम है। बेहतर नतीजों से गार्डन रीच का शेयर करीब 17 परसेंट दौड़ा है। चौथी तिमाही के मार्जिन में 4 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया। साथ ही कोचीन शिपयार्ड, मिश्र धातु और मझगांव डॉक भी 5-10 परसेंट भागे है।

                        MAY 14, 2025 / 1:57 PM IST

                        Stock Market Live Updates: ZYDUS LIFE की अंबरनाथ इकाई को US FDA से EIR मिला

                        कंपनी की अंबरनाथ इकाई को US FDA से EIR मिला है। API मैन्युफैक्चरिंग इकाई को US FDA से EIR मिला। महाराष्ट्र की अंबरनाथ इकाई को US FDA से EIR मिला। अंबरनाथ इकाई को NAI के साथ EIR मिला।

                          MAY 14, 2025 / 1:53 PM IST

                          Stock Market Live update: 18% चढ़ा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शेयर

                          गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। यह रुझान इतना तेज रहा कि शेयर 18 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है।

                            MAY 14, 2025 / 1:34 PM IST

                            Stock Market Live Updates:Cipla पर क्या है ब्रोकरेज की राय

                            नोमुरा ने दिग्गज फार्मा कंपनी पर नतीजों के अपनी राय जाहिर की है। ब्रोकरेज ने कंपनी पर राय देते हुए कहा कि इसका EBITDA अनुमान से कम रहा लेकिन आउटलुक अनुमान मुताबिक देखने को मिला। कंपनी की दवा gRevlimid की कमजोर बिक्री के बावजूद FY26 में रेवेन्यू बढ़ेगा ऐसा अनुमान लगाया गया है। FY26 में 23.5-24.5% मार्जिन ग्रोथ मुमकिन है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1760 रुपये तय किया है।

                              MAY 14, 2025 / 1:06 PM IST

                              Stock Market Live update:BSE ने फिक्स किया स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

                              बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर टूटने वाले हैं। इस स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गई है जिसके ऐलान पर बीएसई के शेयर आज उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। आज बीएसई के फाइनल डिविडेंड की आज रिकॉर्ड डेट भी है। बीएसई के 150 वर्ष पूरे होने पर यह 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 18 रुपये का रेगुलर डिविडेंड दे रही है यानी कुल मिलाकर निवेशकों को 23 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिलेगा।

                                MAY 14, 2025 / 12:52 PM IST

                                Stock Market Live update: UPL पर एचएसबीसी की राय

                                विदेशी ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने यूपीएल पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे मजबूत देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि मार्जिन में रिकवरी के चलते Q4 में मजबूत नतीजे नजर आये हैं। कंपनी की बैलेंस शीट में उम्मीद से ज्यादा सुधार नजर आया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 770 रुपये तय किया है।

                                  MAY 14, 2025 / 12:26 PM IST

                                  Stock Market Live Updates: Siemens पर नोमुरा की राय

                                  नोमुरा ने सीमेंट पर रेटिंग को कम किया है। ब्रोकरेज ने इस इंजीनियरिंग स्टॉक पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2630 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के ऑपरेशनल नतीजे कमजोर रहे हैं। लेकिन इस दौरान ऑर्डर इनफ्लो मजबूत हुआ है। हालांकि इसकी मार्जिन पर दबाव कायम नजर आया। वहीं FY24-27 में 8% EBITDA संभव है। सालाना आधार पर एडजस्टेड EBITDA में 17% की गिरावट देखने को मिली। ऑर्डर इनफ्लो मजबूत हुआ है और अनुमान से 21% ज्यादा ऑर्डर रहा है।

                                    MAY 14, 2025 / 12:10 PM IST

                                    APRIL WPI DATA: अप्रैल में थोक महंगाई 0.85% पर आया

                                    महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में WPI 2.05% से घटकर 0.85% पर आया। जबकि खाद्य WPI 4.66% से घटकर 2.55% पर रहा। प्राइमरी आर्टिकल WPI 0.76% से घटकर -1.44 फीसदी पर रहा। वहीं फ्यूल & पावर WPI 0.2% से घटकर -2.18% पर रहा। Mfg प्रोडक्ट्स WPI 3.07% से घटकर 2.62% पर रहा। प्याज की थोक महंगाई 26.65% से घटकर 0.20% पर आई जबकि आलू की थोक महंगाई -6.77% से घटकर -24.30% पर रहा।

                                      MAY 14, 2025 / 11:49 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: टाटा मोटर्स पर जेफरीज की राय

                                      जेफरीज ने टाटा मोटर्स को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 630 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर के कम मार्जिन के चलते मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2 फीसदी गया और आगे भी स्थिति ठीक नहीं दिख रही है। जेफरीज के मुताबिक अमेरिकी टैरिफ, चीन से बढ़ते कॉम्पटीशन और बढ़ते कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट के चलते जगुआर लैंड रोवर के लिए यह साल कठिन हो सकता है।

                                        MAY 14, 2025 / 11:31 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:REC ने AUM ग्रोथ गाइडेंस घटाया

                                        REC ने AUM ग्रोथ गाइडेंस घटाया है। AUM ग्रोथ गाइडेंस 15-17% से घटाकर 11-13% किया है।

                                          MAY 14, 2025 / 11:19 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: टाटा मोटर्स पर सीएलएसए की राय

                                          वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टाटा मोटर्स की आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 805 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर अमेरिकी टैरिफ और बदलती मैक्रोइकनॉमिक परिस्थितियों में मांग को लेकर सतर्क है लेकिन इसके मार्केट पर अधिक झटके की उम्मीद नहीं है।

                                            MAY 14, 2025 / 10:47 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: MTNL बैंक लोन डिफॉल्ट पर कैबिनेट सचिव ने शुक्रवार को बैठक बुलाई

                                            सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक Mtnl के बैंकों के लोन डिफॉल्ट के बाद कंपनी को बैंकों के एक्शन से बचाने के लिए कैबिनेट सचिव ने शुक्रवार को बैठक बलाई है। सूत्रों के मुताबिक संचार विभाग ने 2 से तीन विकल्प दिए है।   बैंकों को हेयरकट के लिए मनाने का विकल्प दिया ।कंपनी को NCLT में ले जाने का प्रस्ताव दिया। कंपनी के एसेट्स बेचने का प्रस्ताव दिया। एसेट्स हाउसिंग मंत्रालय को बेचने का प्रस्ताव दिया है। MTNL के ऊपर `32,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। बैंकों का MTNL पर 8,346 करोड़ रुपये का बकाया है।

                                              MAY 14, 2025 / 10:39 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: मेटल में जोरदार चमक, टाटा स्टील भागा

                                              मेटल शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब तीन परसेंट दौड़ा है। नतीजों के बाद नुवामा की बुलिश रिपोर्ट से टाटा स्टील करीब 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। NALCO, SAIL और हिंद कॉपर में भी 3-4 परसेंट की मजबूती देखने को मिल रही है।

                                                MAY 14, 2025 / 10:33 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: अच्छे नतीजों से भारती एयरटेल मजबूत

                                                अच्छे नतीजों से भारती एयरटेल करीब 2.5 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही दमदार नतीजों से गार्डनरीच करीब 11 परसेंट दौड़ा है। वहीं रिजल्ट के बाद AB कैपिटल करीब 5 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना, लेकिन नतीजों के बाद टाटा मोटर्स करीब 2 परसेंट कमजोर हुआ।

                                                  MAY 14, 2025 / 10:24 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: Bharti Airtel पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                  मॉर्गन स्टैनली ने नतीजों के बाद दिग्गज टेलीकॉम कंपनी पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q4FY25 में कंपनी का EBITDA अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी का इंडस टावर को छोड़कर घरेलू कारोबार बेहतर नजर आया। एयरटेल बिजनेस सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन से सपोर्ट मिला। इंडस को छोड़कर घरेलू कैपेक्स Q3 से काफी ज्यादा दिखाई दिया। मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर इक्वल-वेट राय दी है। इसका टारगेट 1870 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                    MAY 14, 2025 / 10:02 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: IT, रियल्टी, कैपिटल गुड्स में रौनक

                                                    IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा। KPIT TECH, LITM और सायंट 2% से ज्यादा दौड़े है। साथ ही रियल्टी, कैपिटल गुड्स और सरकारी कंपनियों में रौनक देखने को मिल रहा है। ऊधर NBFCs में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                                      MAY 14, 2025 / 9:58 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:बाजार में टिका गैप-अप

                                                      गैप-अप के बाद बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24700 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर लगातार तीसरे दिन OUTPERFORM कर रहे हैं। INDIA VIX करीब तीन परसेंट फिसला है।

                                                        MAY 14, 2025 / 9:40 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: Bharti Airtel पर सीएलएसए की राय

                                                        सीएलएसए ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2030 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से बेहतर नजर आया है। अफ्रीका कारोबार से कंपनी को पॉजिटव सरप्राइज मिला है। तिमाही आधार पर कंपनी के इंडिया मोबाइल रेवेन्यू/EBITDA 1-2% बढ़े है जबकि सालाना आधार पर इसमें 21-30% की ग्रोथ नजर आई है।

                                                          MAY 14, 2025 / 9:18 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,600 के ऊपर खुला

                                                          14 मई को भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 175.18 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 81,323.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 51.55 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ24,629.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            MAY 14, 2025 / 9:03 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी बढ़त

                                                            प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 125.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 81,342.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 71.15 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 24,649.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                              MAY 14, 2025 / 9:01 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:आज से खुलेगा एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स का IPO

                                                              एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ 14 मई यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने अपने IPO के पब्लिक इश्यू होने से पहले ही एंकर बुकिंग के जरिए 2 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए है। बता दें कि एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स ने अपने 29.46 लाख शेयरों के पब्लिक इश्यू के जरिए 29.75 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस शेयर के IPO का प्राइस बैंड 96-101 रुपये प्रति शेयर है।

                                                                MAY 14, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की बाजार पर राय

                                                                आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्टों का कहना है कि तीन हफ्ते के कंसेलीडेशन से आने वाला ब्रेकआउट तेजी के ट्रेंड के फिर शुरू होने की पुष्टि करता है। निफ्टी के लिए अब 24,400 पर सपोर्ट दिख रहा है जो कि 21,743 से 24,944 तक की हालिया रैली का 50 फीसदी रिट्रेसमेंट लेवल है।

                                                                  MAY 14, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने कहा कि गैपअप के बाद पहला सपोर्ट 24,550-24,600 पर है। सबसे अहम सपोर्ट 24,500-24,550 पर जबकि पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,900 पर है। 24,500 के नीचे फिसले तो लॉन्ग सौदों से निकलें। 24,800 के ऊपर निकले तो लॉन्ग पोजीशन और जोड़ें।

                                                                    MAY 14, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    निफ्टी बैंक अभी तो no trade zone में है। निफ्टी बैंक के लिए अब 54,500-55,500 की एक रेंज है। इस 1000 अंकों की रेंज को स्मार्ट तरीके से ट्रेड करना होगा। गिरावट में खरीदारी और रैली में बिकवाली दोनें ट्रेड शायद चलेंगी। बड़े मूव के लिए इस रेंज का टूटना जरूरी होगा।

                                                                      MAY 14, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:फिडेंट एसेट मैनेजमेंट की ऐश्वर्या दाधीच की बाजार पर राय

                                                                      फिडेंट एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और सीआईओ ऐश्वर्या दाधीच का कहना है कि बाजार में जोखिम से बचने की भावना के संकेत दिख रहे हैं। हालांकि टैरिफ की अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है और भारत-पाकिस्तान सीमा पार भी शांति है। अमेरिका में मंदी का जोखिम भी कम हुआ है, लेकिन यह सिर्फ़ 90 दिनों का युद्ध विराम जैसा ही है। घरेलू बाजार की बात करें तो युद्ध विराम के बावजूद तनाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं। किसी भी तरह की आग भड़कने से बाजार में अस्थिरता आ सकती है। इसके बावजूद, लार्ज-कैप में 5 फीसदी और स्मॉल-और मिड-कैप में 8 से 9 फीसदी की अर्निंग्स ग्रोथ से पता चलता है कि किसी बड़ी मंदी की आशंका कम हो रही है। फंडामेंटली,भारत एक या दो तिमाही पहले की तुलना में अब बेहतर स्थिति में है।

                                                                        MAY 14, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: अच्छे रहे टाटा मोटर्स के नतीजे

                                                                        चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 51 परसेंट घटा। रेवेन्यू फ्लैट रहे। 14% से ज्यादा मार्जिन रहा। सभी आंकड़े अनुमान से कहीं अच्छे रहे। वहीं JLR ने भी कमाल किया। लगातार 10वीं तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट दिया है। नेट कैश पॉजिटिव का टार्गेट भी पूरा हुआ।

                                                                          MAY 14, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: क्रूड में लगी आग!

                                                                          एक दिन में कच्चा तेल 2.50% चढ़ा । ब्रेंट का भाव 67 डॉलर के पार निकला है। ईरान पर ट्रंप के बयान से तेजी आई। ट्रंप ने कहा कि ईरान पर नए प्रतिबंध लगा सकते हैं। परमाणु डील नहीं हुई तो प्रतिबंध लगेगा। US-चीन डील से मांग बढ़ने की उम्मीद है। अमेरिका में महंगाई घटने से भी क्रूड को सहारा मिला।

                                                                            MAY 14, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                            Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                            आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 94.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 37,891.31 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.41 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.52 फीसदी चढ़कर 21,654.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 23,414.84 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 3,371.70 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                              MAY 14, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से अच्छे

                                                                              चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफे में 25 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। रेवेन्यू ग्रोथ 2 परसेंट रही, लेकिन EBITDA पर 6 परसेंट का दबाव रहा। AVERAGE REVENUE PER USER 17 परसेंट उछलकर 245 रुपए पर पहुंचा। उधर BHARTI HEXACOM का प्रॉफिट 80 परसेंट बढ़ा है और मार्जिन ग्रोथ फ्लैट रही।

                                                                                MAY 14, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की बाजार पर राय

                                                                                जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि सोमवार को निफ्टी में 916 अंकों की तेज उछाल को संस्थागत निवेश से सपोर्ट नहीं मिला था। एफआईआई और डीआईआई की कुल खरीदारी केवल 2,694 करोड़ रुपये थी। इससे यह पता चलता है कि कंल की तेजी मुख्य रूप से शॉर्ट-कवरिंग और रिटेल/एचएनआई भागीदारी के कारण आई थी। आगे चलकर,संस्थागत निवेशकों की खरीदारी में सुस्ती देखने को मिल सकती है। इसके चलते आगे की तेजी सीमित रह सकती है।

                                                                                  MAY 14, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: सीमेंस के फीके नतीजे

                                                                                  अप्रैल तिमाही में सीमेंस के नतीजे फीके रहे। कंपनी का मुनाफा 27% घटा । रेवेन्यू में हल्की बढ़त देखने को मिला। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी। वहीं अनुमान के करीब Q4 में MAX FINANCIAL के नतीजे रहे। Annual Premium Equivalent में 6% की बढ़त देखने को मिला। VNB मार्जिन में भी सुधार दिखा।

                                                                                    MAY 14, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates: MSCI में कोरोमंडल, नायिका की एंट्री

                                                                                    MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव का एलान किया है। कोरोमंडल और नायिका की इंडेक्स में एंट्री होगी। वहीं सिप्ला, इंडस टावर, अल्ट्राटेक, ग्रासिम और वोडाफोन का वेटेज बढ़ेगा। वहीं HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंफोसिस के वेटेज में हल्की कमी होगी। 30 मई को एडजेस्टमेंट होंगे।

                                                                                      MAY 14, 2025 / 7:31 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates: 13 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                      13 मई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निगेटिव रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,600 से नीचे आ गया। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 1,281.68 अंक या 1.55 प्रतिशत गिरकर 81,148.22 पर और निफ्टी 346.35 अंक या 1.39 प्रतिशत गिरकर 24,578.35 पर बंद हुआ।

                                                                                        MAY 14, 2025 / 7:30 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates: रिटेल महंगाई 6 साल के निचले स्तर के करीब पहुंची

                                                                                        महंगाई के मोर्चे पर खुशखबरी है। रिटेल महंगाई 6 साल के निचले स्तर के करीब पहुंची । अप्रैल में CPI महंगाई 3.34% से घटकर 3.16% हुई है। खाद्य और क्रूड कीमतों में गिरावट का फायदा मिला। RBI की जून पॉलिसी में RATE CUT की गुंजाइश बढ़ सकती है ।

                                                                                          MAY 14, 2025 / 7:30 AM IST

                                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।