Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 15, 2025 / 3:45 PM IST

Stock Market highlight: सेंसेक्स 1200 अंक चढ़ा, निफ्टी 7 महीने बाद 25,000 के पार हुआ बंद

Stock Market highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1200.18 अंक यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 82,530.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 395.20अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 25,062.10 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिली और निफ्टी 7 महीने बाद 25,000 के पार बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, बैंकिंग, PSE शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1200.18 अंक यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 82,530

 Stock Market highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिली और निफ्टी 7 महीने बाद 25,000 के पार बंद हुआ।
Stock Market highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिली और निफ्टी 7 महीने बाद 25,000 के पार बंद हुआ।
MAY 15, 2025 / 3:45 PM IST

PAGE INDUSTRIES Q4: मुनाफा 52% बढ़ा, आय में दिखी बढ़त

मुनाफा 108 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 164 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि सालाना आधार पर 52% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वहीं आय 992 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,098 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA 164 करोड़ रुपये से बढ़कर 235 करोड़ रुपये हो गया है। PAGE Industries ने लागत पर कंट्रोल और प्रीमियम सेगमेंट में मांग के चलते शानदार मार्जिन हासिल किया। कंपनी ने ₹200/शेयर का डिविडेंड शेयरधारकों के लिए बड़ा बोनस है।

    MAY 15, 2025 / 3:37 PM IST

    Stock Market highlight:निफ्टी 7 महीने बाद 25,000 के पार बंद हुआ

    निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिली और निफ्टी 7 महीने बाद 25,000 के पार बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, बैंकिंग, PSE शेयरों में खरीदारी रही।

    Hero MotoCorp, JSW Steel, Trent, Tata Motors, HCL Technologies निफ्टी के टॉप गेनर रहें। आज बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    आज सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी, ऑटो, पीएसयू बैंक, गैस, मेटल, मीडिया, आईटी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1200.18 अंक यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 82,530.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 395.20अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 25,062.10 के स्तर पर बंद हुआ।

      MAY 15, 2025 / 3:21 PM IST

      Stock Market Live Updates:Vipul Organics ने अमेरिका में सेल्स ऑफिस खोला

      पिगमेंट और डाई सेगमेंट में की दिग्गज कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (Vipul Organics Limited) ने आज अमेरिका में सेल्स ऑफिस खोला है। कंपनी ने बताया है कि स्थानीय अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और कार्यालय को विपुल ऑर्गेनिक्स यूएसए इंक के नाम से पंजीकृत कर लिया गया है।

      बीएसई पर लिस्टेड इस कंपनी का शेयर आज 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 148.85 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

        MAY 15, 2025 / 3:13 PM IST

        Stock Market Live Updates:BHARTI AIRTEL ने ड डिटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च किया

        ॉफ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च किया है। OTT, EMAIL सहित सभी प्लेटफार्म के लिए फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च किया है।

          MAY 15, 2025 / 3:02 PM IST

          Stock Market Live Updates: ECLERX के शेयर में 13% की तेजी

          नतीजों के बाद ECLERX के शेयर में 13% की शानदार तेजी देखी जा रही है। Q4 में नई डील ग्रोथ रिकॉर्ड 54% रही। Q4 में नई डील 54% बढ़कर $51.2 Mn पर रहा। टॉप 10 क्लाइंट्स से ग्रोथ 7.3% रही। इमर्जिंग क्लाइंट्स से ग्रोथ 4.3% रही।

            MAY 15, 2025 / 2:41 PM IST

            TUBE INVESTMENTS Q4: मुनाफा 248 करोड़ रुपये से बढ़कर 814 करोड़ रुपये पर रहा

            मुनाफा 248 करोड़ रुपये से बढ़कर 814 करोड़ रुपये पर रहा जबकि Q4 में 569 करोड़ रुपये का एकमुश्त आय हुआ। आय 1,962.5 करोड़ रुपये से घटकर 1,957.3 करोड़ रुपये पर रहा।

              MAY 15, 2025 / 2:24 PM IST

              South Ind Bank Q4: मुनाफा 288 करोड़ रुपये से बढ़कर 342 करोड़ रुपये पर पहुंचा

              बैंक का मुनाफा 288 करोड़ रुपये से बढ़कर 342 करोड़ रुपये पर पहुंचा। जबकि NII `874 करोड़ रुपये से घटकर 868करोड़ रुपये पर आया। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.3% से घटकर 3.2% पर रहा जबकि नेट NPA 1.25% से घटकर 0.92% पर रहा।

                MAY 15, 2025 / 2:18 PM IST

                GMDC Q4: मुनाफा 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 226 करोड़ रुपये पर आया

                कंसो मुनाफा 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 226 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 750 करोड़ रुपये से बढ़कर 786 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 188 करोड़ रुपये से बढ़कर 193 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 25.1% से घटकर 24.6% पर रहा।

                  MAY 15, 2025 / 2:14 PM IST

                  Stock Market Live Updates : WENDT INDIA का शेयर 15% टूटा

                  WENDT INDIA का शेयर आज करीब 15 परसेंट टूट गया है। दरअसल, आज से WENDT INDIA का OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुला हुआ है। पेरेंट कंपनी 37.5% हिस्सा बेचेगी। OFS में 7.5% का ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल है। OFS का फ्लोर प्राइस 6,500 रुपये प्रति शेयर है। मौजूदा भाव से 37.85% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है।

                    MAY 15, 2025 / 2:10 PM IST

                    Stock Market Live Updates:एप्पल अमेरिका में बनाए आईफोन: ट्रंप

                    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोहा में बोले एप्पल CEO टिम कुक से कहा भारत में iPHONE ना बनाकर अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग करें। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिकी प्रोडक्ट के लिए जीरो टैरिफ ऑफर की बात कही है।

                      MAY 15, 2025 / 2:06 PM IST

                      ITC HOTELS Q4: मुनाफा बढ़ा, विशाखापट्टनम में होटल के लिए कैपेक्स मंजूरी मिली

                      कंसो मुनाफा 215 करोड़ रुपये से बढ़कर 259 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,015 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,061 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 380 करोड़ रुपये से बढ़कर 413 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 37.5% से बढ़कर 38.9% पर रहा। विशाखापट्टनम में होटल के लिए कैपेक्स मंजूरी मिली।

                        MAY 15, 2025 / 1:51 PM IST

                        Stock Market Live Update: 17 अक्टूबर 2024 के बाद निफ्टी 25,000 के पार किया

                        बाजार में शानदार तेजी लौटी है। सेंसेक्स 1000 अंकों की बढ़त दिखा रहा है जबकि निफ्टी ने 25000 का लेवल पार किया है। 17 अक्टूबर 2024 के बाद निफ्टी 25,000 के पार किया। 141 सत्रों के बाद निफ्टी 25,000 के पार किया है।

                          MAY 15, 2025 / 1:45 PM IST

                          Stock Market Live Update: Gig वर्कर्स को मिल सकती पेंशन

                          सीएनबीसी -आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक Gig वर्कर्स को पेंशन मिल सकती है। OLA, UBER जैसी कंपनियों ने दी सहमति दी है। ETERNAL, AMAZON जैसी कंपनियों ने सहमति दी है। बिलिंग अमाउंट 1.5-2% कंट्रीब्यूट होगा। कंट्रीब्यूशन अमाउंट EPFO में जमा होगा। कंपनियां EPFO में राशि जमा कराएंगी ।

                            MAY 15, 2025 / 1:11 PM IST

                            Stock Market Live Update: Tata Power पर सीएलएसए की राय

                            सीएलएसए ने टाटा पावर पर कहा कि कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर देखने को मिले हैं। इसका मुनाफा सालाना आधार पर 5% घट गया है। इंडोनेशियाई कोल माइंस, RE IPP बिजनेस से मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी के स्टॉक का FY26CL के 26x PE पर वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। वहीं कोल मुनाफा/टन में सालाना आधार पर 50% की गिरावट नजर आई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है।

                              MAY 15, 2025 / 12:50 PM IST

                              Stock Market Live Updates: जेनसोल के शेयरों में 5% की तेजी

                              जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों ने आज 15 मई को कारोबार शुरू होते ही 5% का अपर सर्किट छू लिया और इसका भाव 62.44 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ 510 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर दिवालियापन की याचिका दाखिल की।

                                MAY 15, 2025 / 12:38 PM IST

                                Stock Market Live Updates: MUTHOOT FINANCE ने सालाना ग्रोथ गाइडेंस 15% पर बरकरार रखा

                                सालाना ग्रोथ गाइडेंस 15% पर बरकरार रखा है। FY26 दूसरी तिमाही के बाद ग्रोथ गाइडेंस में समीक्षा संभव है। गोल्ड कीमतों में उतार-चढ़ाव का कारोबार पर खास असर नहीं होगा। आगे भी 9.5% से ज्यादा का मार्जिन बरकरार रखेंगे। पिछले 4-5 तिमाहियों से मार्जिन 9.5% से ज्यादा रहा है।

                                  MAY 15, 2025 / 12:27 PM IST

                                  Stock Market Live Updates: Jubilant Food पर सिटी की राय

                                  सिटी ने जुबिलेंट फूड पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि चौथी तिमाही में कंपनी के मार्केट शेयर और मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की ग्रोथ बढ़ी है। कंपनी ने भारत में FY26 में 250/30 Domino’s/Popeyes स्टोर जोड़ने का गाइडेंस दिया है। मैनेजमेंट को 3 साल में EBITDA मार्जिन 2% सुधरने का भरोसा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 805 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                    MAY 15, 2025 / 12:09 PM IST

                                    Stock Market Live Updates: फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी

                                    फर्टिलाइजर शेयरों में हरियाली देखने को मिल रही है। कोरोमंडल इंटरनेशनल 4 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। ऊधर नेशनल फर्टिलाइजर्स, राष्ट्रिय केमिकल्स और दीपक फर्टिलाइजर्स भी 4-7 परसेंट दौड़े है।

                                      MAY 15, 2025 / 11:53 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:IndusInd Bank में गड़बड़ी की जांच, शेयर 3% टूटा

                                      प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयर अकाउंटिंग से जुड़ी एक नई जांच पर धड़ाम हो गए। हिंदुजा ग्रुप के नियंत्रण वाले इस बैंक का इंटर्नल ऑडिट डिपार्टमेंट अभी पहले के अकाउंटिंग रिवर्सल की सीरीज की जांच कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो मुद्दे उठाए गए हैं, पहले उसे केंद्रीय बैंक RBI और इंडसइंड बैंक के बोर्ड को भेजे गए व्हिसलब्लोअर लेटर में रखा गया था। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 2.89 फीसदी टूटकर 759.00 रुपये पर आ गए।

                                        MAY 15, 2025 / 11:24 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: HAL पर नोमुरा की राय

                                        नोमुरा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4700 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में रेवेन्यू अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी का एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर मजबूत रहा और 5.9% बढ़ा है। वहीं चौथी तिमाही में कंपनी के FY25 में ऑर्डर मजबूत रहे है।

                                          MAY 15, 2025 / 11:11 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: Shree Cements पर नोमुरा की राय

                                          नोमुरा ने श्री सीमेंट्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 34000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उम्मीद से ज़्यादा मिश्रित रियलाइजेशन Q4 में EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा। सीमेंट की मात्रा सालाना 3% ज़्यादा रही, लेकिन अनुमान से 2% कम रही। मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि वित्त वर्ष 26 के लिए कैपेक्स लगभग 3,000 करोड़ रुपये होगा

                                            MAY 15, 2025 / 10:44 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: सीमेंट शेयर में मजबूती

                                            सीमेंट शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। नतीजों के बाद ब्रोकरेज अपग्रेड से श्री सीमेंट करीब 4 परसेंट चढ़ा है। वायदा का टॉप गेनर भी बना हुआ है। साथ ही साथ ही रैमको सीमेंट, डालमिया भारत में भी रौनक देखने को मिल रहा है।

                                              MAY 15, 2025 / 10:39 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:मिरे एसेट शेयरखान में जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                              मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,850, 24,900 पर रेजिस्टेंस और 24,600, 24,500 पर सपोर्ट है। 24,500 पर स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,900 का लक्ष्य रखें। जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,400, 56,100 पर रेजिस्टेंस और 54,400, 54,100 पर सपोर्ट है। 54,400 पर स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 55,400 का लक्ष्य रखें।

                                                MAY 15, 2025 / 10:24 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की बाजार पर राय

                                                एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,670, 24,700, 25,050 पर रेजिस्टेंस और 24,540, 24,500, 24,350 पर सपोर्ट है। 24,690-24,750 के बीच निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,620 पर स्टॉप-लॉस रखें, 24,900-24,970 का लक्ष्य रखें।सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,400, 55,500 पर रेजिस्टेंस और 54,400, 54,300 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 54,900-54,990 के आसपास खरीदें, 54,600 पर स्टॉप-लॉस रखें और 55,600-56,000 का लक्ष्य रखें।

                                                  MAY 15, 2025 / 10:11 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:मुथूट फाइनेंस में मुनाफावसूली

                                                  अच्छे नतीजों के बावजूद मुथूट फाइनेंस में मुनाफावसूली हावी हुई है। शेयर करीब 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही जुबिलेंट फूड भी नतीजों के बाद करीब 2 परसेंट कमजोर हुए है। लेकिन रिजल्ट के बाद अपोलो टायर में खरीदारी देखने को मिल रहीहै ।

                                                    MAY 15, 2025 / 10:01 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:AI से जु़ड़ी IT कंपनियों में रौनक

                                                    अमेरिका की AI पॉलिसी से जुड़ी भारतीय IT कंपनियों में रौनक देखने को मिल रही है। KPIT टेक दो परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। टाटा एलेक्सी भी ऊपर कामकाज कर रहा है।

                                                      MAY 15, 2025 / 9:41 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:बैंकिंग शेयरों में दबाव, बाजार फिसला

                                                      बैंकिंग शेयरों में दबाव से बाजार शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख पाया। निफ्टी 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24600 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी 250 प्वाइंट फिसला है हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ लगातार चौथे दिन OUTPERFORM कर रहे हैं ।

                                                        MAY 15, 2025 / 9:38 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: Berger Paints पर एचएसबीसी की राय

                                                        एचएसबीसी ने बर्जर पेंट्स पर राय देते हुए कहा कि चौथी तिमाही में लगातार ग्रोथ और मार्जिन में सुधार देखने को मिला। उनका मानना है कि इंडस्ट्री में वॉल्यूम वृद्धि में सुधार हो सकता है। यदि मूल्य निर्धारण डिसीप्लीन बना रहता है, तो ग्रोथ संबंधी चिंताएं और कम हो सकती हैं। निरंतर प्रतिस्पर्धी दबावों के बावजूद, कंपनी ने अपने 15-17% EBITDA मार्जिन बैंड को दोहराया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 620 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                          MAY 15, 2025 / 9:17 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट रही ओपनिंग

                                                          बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 88.70 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 81,239.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 29.10 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,637.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            MAY 15, 2025 / 9:05 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 76.74 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 81,407.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 14.15अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,681.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                              MAY 15, 2025 / 9:00 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: आज किन कंपनियों के नतीजे?

                                                              F&O से आज CESC, Crompton Consumer, JSW Energy, LIC Housing, Finance, NCC, Page Industries, Patanjali Foods, PB Fintech और Tube Investments के नतीजे जारी होंगे। कैश सेगमेंट से आज Abbott India, Arvind, Balrampur chini, Cochin Shipyard, Godfrey Philips, Godrej Industrie, Inox India, ITC Hotels, LT Foods, Pricol, SKF India, Solara Active Pharma समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

                                                                MAY 15, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:Tata Steel पर ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?

                                                                मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद जेफरीज, सीएलएसए और सिटी समेत कम से कम 9 ब्रोकरेज फर्मों ने टाटा स्टील का एक साल का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़कर उम्मीद से अधिक ₹1,201 करोड़ पर पहुंच गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 0.50 फीसदी सुधरकर 11.7% पर पहुंच गया। सीएनबीसी-टीवी18 के एनालिस्ट पोल के मुताबिक टाटा स्टील को ₹1,080 करोड़ के शुद्ध मुनाफे का अनुमान था। पोल में ₹56,412 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था जबकि वास्तव में कंपनी को ₹56,218 करोड़ का रेवेन्यू हुआ था।

                                                                  MAY 15, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  इस बीच निफ्टी के लिए सबसे अहम सपोर्ट जोन 24,500-24,550 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट जोन 24,750-24,800 पर है। खरीदारी का जोन 24,550-24,600 पर है इसके लिए SL 24,500 पर लगाए। वहीं बिकवाली का जोन 24,750-24,800 पर है, इसके लिए SL 24,850 पर लगाए। 24,800 के ऊपर निफ्टी टिका तो कॉल के जरिए ट्रेड करें। 24,500 के ऊपर निफ्टी फिसला तो पुट के जरिए ट्रेड करें।

                                                                    MAY 15, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    निफ्टी बैंक ट्रेड करने जैसा बिलकुल नहीं है। निफ्टी बैंक की रेंज 54,500-55,500 पर है। परसों 55,500 को रिजेक्ट किया, कल 54,500 पर सपोर्ट लिया। आज शायद 55,000 के आसपास शुरुआत हो। 1000 अंकों की रेंज को स्मार्ट तरीके से ट्रेड करें। सपोर्ट के पास लेना है और रजिस्टेंस के पास बेचना है। बड़ी ट्रेड 54,500 के नीचे या 55,500 के ऊपर मिलेगी।

                                                                      MAY 15, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:जुबिलेंट फूड के अच्छे नतीजे

                                                                      चौथी तिमाही में Jubilant Food ने शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा 93% बढ़कर 49 करोड़ पर पहुंचा है। रेवेन्यू और EBITDA में 19% का उछाल आया। मार्जिन में भी सुधार दिखा है।

                                                                        MAY 15, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि दो दिनों की उठापटक के बाद आज निफ्टी एक सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। तेज बढ़त के बाद बाजार में कंसोलीडेशन हो रहा है जो इस बात का संकेत है कि बाजार अगला तेजी से पहले अपनी सांसें भर रहा है। जब तक निफ्टी 24,400 के अहम सपोर्ट स्तर से ऊपर रहेगा, तब तक तेजड़िये बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखेंगे। निकट अवधि में निफ्टी 24,850-25,000 की रेंज की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, 24400 से नीचे की गिरावट इस ऊपर की ओर बढ़ने की गति को धीमा कर सकती है और आगे कंसोलीडेशन हो सकता है।

                                                                          MAY 15, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:43% बढ़ा मुथूट फाइनेंस का मुनाफा

                                                                          चौथी तिमाही में मुथूट फाइनेंस का मुनाफा 43% बढ़ा है। ब्याज से कमाई में 36% का उछाल आया। कंपनी का Consolidated Loan AUM 37% बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। वहीं अपोलो टायर का प्रॉफिट 48% घटा है और मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी।

                                                                            MAY 15, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: 14 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            14 मई को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 81,330.56 पर और निफ्टी 88.55 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ

                                                                              MAY 15, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: टाटा पावर का मुनाफा 25% बढ़ा

                                                                              चौथी तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 25% बढ़ा। EBITDA में 39% का उछाल आया। मार्जिन में भी अच्छी बढ़त दिखी। वहीं फ्यूल कॉस्ट घटने से डबल से ज्यादा बढ़ा टोरंट पावर का प्रॉफिट। रेवेन्यू में हल्की नरमी जबकि मार्जिन में सुधार दिखा।

                                                                                MAY 15, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:आयशर मोटर्स का मुनाफा, आय अनुमान से ज्यादा

                                                                                चौथी तिमाही में आयशर मोटर्स के मुनाफे में 27 परसेंट तो आय में 23 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। दोनों आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे। मार्जिन अनुमान से कम रहा।मार्जिन ढाई परसेंट की गिरावट आई।

                                                                                  MAY 15, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: 5 हफ्ते निचले स्तर पर गोल्ड कीमतें

                                                                                  ट्रेड डील में तेजी से सेफ हेवेन की डिमांड घटी है। सोने की कीमतों में 2 परसेंट की गिरावट आई। 5 हफ्ते के निचले स्तर पर भाव पहुंचा है। COMEX GOLD 3,200 डॉलर के नीचे फिसला है। घरेलू बाजार में भाव करीब 92000 पहुंचा है। वही क्रूड में भी करीब डेढ़ परसेंट का दबाव रहा।

                                                                                    MAY 15, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।