Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 21, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 410 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के ऊपर हुआ बंद, डिफेंस, फार्मा शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 410.19 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 81,596.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 129.55 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,813.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। इंट्राडे में निफ्टी ने 24,900 का स्तर पार किया। डिफेंस, रियल्टी, फार्मा में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। BSE के ज्यादातर सेक्टर बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 410.19 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 81,596.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 129.55 अंक

Stock Market Highlight:उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
MAY 21, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। इंट्राडे में निफ्टी ने 24,900 का स्तर पार किया। डिफेंस, रियल्टी, फार्मा में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। BSE के ज्यादातर सेक्टर बढ़त पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 410.19 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 81,596.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 129.55 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,813.45 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी बंद हुआ।

    MAY 21, 2025 / 3:30 PM IST

    NTPC Green Energy Q4: मुनाफा 81 करोड़ रुपये से बढ़कर 233 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा 81 करोड़ रुपये से बढ़कर 233 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि कंसो आय `508 करोड़ रुपये से बढ़कर 622 करोड़ रुपये पर आई। EBITDA `436.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `560.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 86% से बढ़कर 90% पर रहा।

      MAY 21, 2025 / 3:16 PM IST

      PFC Q4 : मुनाफा 8,358 करोड़ रुपये पर पहुंचा

      कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में बढ़कर ₹8,358 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सालकी समान तिमाही में ₹7,556 करोड़ था। वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹8,988 करोड़ से बढ़कर ₹12,681 करोड़ हो गई। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹2.05 प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया था।

        MAY 21, 2025 / 2:56 PM IST

        TRIDENT Q4: मुनाफा 64 करोड़ रुपये से बढ़कर 132 करोड़ रुपये पर रहा

        कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 64 करोड़ रुपये से बढ़कर 132 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,679 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,859 करोड़ रुपये पर रही। 0.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया। EBITDA `205 करोड़ रुपये से बढ़कर `245 करोड़ रुपये पर रहा।

          MAY 21, 2025 / 2:49 PM IST

          Stock Market Live Updates: Dredging Corporation का शेयर 18% चढ़ा

          Dredging Corporation के शेयर कारोबार के दौरान 18% तक उछलकर 795 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है। कंपनी ने एक दिन पहले वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए, जो दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर रहे। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसने 21.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।

            MAY 21, 2025 / 2:45 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24800, 24700 और 24600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55300, 55400 और 55500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55100, 55000 और 54800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

              MAY 21, 2025 / 2:15 PM IST

              Stock Market Live Updates:ITC, ग्रासिम, सनफार्मा के नतीजे कल

              कल निफ्टी की तीन कंपनियों ITC, ग्रासिम और सनफार्मा के नतीजे आएंगे। ITC के मुनाफे और मार्जिन पर हल्का दबाव संभव है। सिगरेट वॉल्यूम 4 से 5% रह सकता है । साथ ही कॉनकोर, रैमको सीमेंट समेत वायदा की चार कंपनियों का भी इंतजार रहेगा।

                MAY 21, 2025 / 1:57 PM IST

                Stock Market Live Updates: मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियों में तेजी

                महाराष्ट्र की नई हाउसिंग पॉलिसी 70 हजार करोड़ के बोनांजा से मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है। फीनिक्स मिल्स, लोढ़ा और ओबेरॉय रियल्टी 2% तक चढ़े है।

                  MAY 21, 2025 / 1:49 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर करेंगे लीड - आशीष चतुरमोहता

                  आशीष चतुरमोहता का मानना है कि बाजार की इस तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर लीड करते नजर आएंगे। आशीष को लार्जकैप बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। इंडेक्स में इस सेगमेंट का वेटेज करीब 35 फीसदी है। उनके वैल्यूएशन बहुत अच्छे है। प्राइवेट बैंक तो प्राइस टू बुक के 2 गुना पर ट्रेड कर रहे हैं। पीएसयू बैंक पिछले 6 महीने से दबाव में थे। अब इन शेयरों में तेजी आती दिखेगी। करीब सितंबर-अक्तूबर से दबाव में चल रहे सरकारी कंपनियों के शेयरों में अब बहुत बढ़िया बेस बिल्डिंग शुरू हो गई है। यहां से इन शेयरों में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। अब डिफेंस, पावर, यूटिलिटी सेगमेंट की सरकारी कंपनियों में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।

                    MAY 21, 2025 / 1:38 PM IST

                    Stock Market Live Updates: Zydus Life पर नोमुरा की राय

                    नोमुरा ने जायडस लाइफ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY26F गाइडेंस अनुमान से ज्यादा रहा। FY26 में US रेवेन्यू सिंगल डिजिट में बढ़ने की उम्मीद है। FY26F में मार्जिन 26% से ज्यादा संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 1140 रुपये तय किया है।

                      MAY 21, 2025 / 1:19 PM IST

                      Stock Market Live Updates: ABFRL की डीमर्जर की एक्स डेट कल

                      ABFRL की डीमर्जर की एक्स डेट कल होगी। डीमर्जर के बाद ABLBL यानि आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स की अलग से लिस्टिंग होगी। ABRFL के डीमर्जर के एक्स-डेट कल है। ABRFL से ABLBL का डीमर्जर होगा। ABRFL के 1 शेयर पर ABLBL का 1 शेयर मिलेगा।

                        MAY 21, 2025 / 12:54 PM IST

                        Stock Market Live Updates:अप्रैल में IndiGo और Air India का मार्केट शेयर बढ़ा- DGCA

                        DGCA के आंकड़ों के मुताबिक महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में IndiGo का मार्केट शेयर 64% से बढ़कर 64.1% पर पहुंचा है जबकि अप्रैल में Spicejet का मार्केट शेयर 3.3% से घटकर 2.6% पर आ गया है। वहींअप्रैल में Air India का मार्केट शेयर 26.7% सेबढ़कर 27.2% पर पहुंच गया है । अप्रैल में Spicejet पैसेंजर लोड फैक्टर 84.8% से बढ़कर 86% पर रहा। जबकि Air India पैसेंजर लोड फैक्टर 80.6% से बढ़कर 83.3% पर पहुंच गया है।

                          MAY 21, 2025 / 12:35 PM IST

                          Stock Market Live Updates:ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा की बाजार पर राय

                          ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,915, 25,116 पर रेजिस्टेंस और 24,500, 24,350 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 24,800 के आसपास बेचें, 24,915 पर स्टॉप-लॉस रखें, 24,500 का लक्ष्य रखें। प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,100, 55,700 पर रेजिस्टेंस और 54,520, 54,068 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 54,877 के आसपास बेचें, 55,100 पर स्टॉप-लॉस रखें, लक्ष्य 54,520 और फिर 54,068 रखें।

                            MAY 21, 2025 / 12:27 PM IST

                            Stock Market Live Updates: Torrent Pharma पर नुआमा की राय

                            नुआमा ने टोरेंट फार्मा पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 3760 रुपये तय किया है। चौथी तिमाही में रेवन्यू में 1% की कमी देखने को मिली। एडजस्टेड EBITDA अनुमान के मुताबिक है जबकि एडजस्टेंड PAT अनुमान से 2% कम रहा। अमेरिका में नए लॉन्च और विकास में तेजी आने की संभावना है। जर्मनी में भी वित्त वर्ष 26 में टेंडर जीतने से कंपनी को लाभ होगा।

                              MAY 21, 2025 / 12:03 PM IST

                              Stock Market Live Updates: Hindalco पर जेपी मॉर्गन की राय

                              जेपी मॉर्गन ने हिंडाल्को पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का EBITDA विस्तार के लिए घरेलू कारोबार सही दिशा में है। कर्ज घटने, ऑर्गैनिक ग्रोथ से नोवेलिस की चुनौतियां घटेंगी। EBITDA अनुमान से ज्यादा देखने को मिला। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 720 रुपये तय किया है।

                                MAY 21, 2025 / 11:44 AM IST

                                Stock Market Live Updates: TCS को BSNL से 2,903 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                टीसीएस को BSNL से 2,903 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। BSNL से 4G नेटवर्क के लिए ऑर्डर मिला है।

                                  MAY 21, 2025 / 11:31 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के ऋषिकेश येदवे की बाजार पर राय

                                  असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के एवीपी ऋषिकेश येदवे का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी ने डेली स्केल पर एक लॉन्ग रेड कैंडल बनाई और 24,800-24,850 के अहम सपोर्ट जोन को तोड़ दिया जो कमजोरी का संकेत है। निफ्टी के लिए अगला अहम सपोर्ट 24,390 के पास है, जहां 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (21-डीईएमए) भी स्थित है। ऊपर की तरफ 24,850 के आसपास तत्काल रेजिस्टेंस है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से नीचे कारोबार करता है,व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे स्टॉक-स्टॉक स्पेसिफिक नजरिया अपनाएं और उछाल पर मुनाफावसूली करते रहें।

                                    MAY 21, 2025 / 11:17 AM IST

                                    Stock Market Live Updates : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की बाजार पर राय

                                    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,800, 25,116 पर रेजिस्टेंस और 24,300, 24,000 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 24,550 के आसपास खरीदें, स्टॉप-लॉस 24,300 पर रखें, लक्ष्य 24,800 और 25,100 (कैश लेवल) रखें।नंदीश शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,500, 56,100 पर रेजिस्टेंस और 54,400, 53,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 54,400 के आसपास खरीदें, 53,900 के स्टॉप-लॉस के साथ, 55,500 और 56,100 का लक्ष्य रखें।

                                      MAY 21, 2025 / 11:11 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:Leela Hotels 3500 करोड़ रुपए का IPO लाएगी

                                      लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के मालिक श्लॉस बैंगलोर ने 20 मई को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया है। होटल ग्रुप अपना IPO लाने की योजना में है। जानकारी के मुताबिक, श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई को आ सकता है। सूत्रों के अनुसार, IPO लाने का यह कदम कंपनी के विस्तार योजनाओं को बढ़ावा देने और भारतीय होटल उद्योग में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

                                        MAY 21, 2025 / 10:48 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: डिफेंस और रेलवे में अच्छी खरीदारी

                                        डिफेंस और रेलवे में तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज की बुलिश रिपोट से BEL करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। साथ ही गार्डनरीच, HAL और BDL भी मजबूत नजर आ रहा है। उधर टीटागढ़ रेल 6 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉपर बना। IRFC और टेक्समैको रेल भी भागे है।

                                          MAY 21, 2025 / 10:35 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: Dixon Technologies पर नोमुरा की राय

                                          नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान से अच्छे देखने को मिले। FY27 EPS के 52x पर शेयर नजर आ रहा हे। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 21202 रुपये तय किया है।

                                            MAY 21, 2025 / 10:26 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:Accretion Pharma के शेयरों की भारी डिस्काउंट पर हुई एंट्री

                                            एक्रेशन फार्मा के शेयरों की आज NSE SEM पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट लगा लेकिन आईपीओ निवेशक अब भी भारी घाटे में हैं। इसके आईपीओ को ओवरऑल 7 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 101 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 79.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी 21.78 फीसदी घट गई।

                                              MAY 21, 2025 / 10:13 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी

                                              कोविड के बढ़ते मामलों के बीच फार्मा शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़ा । टोरेंट फार्मा, साथ ही सन फार्मा और अल्केम में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। साथ ही डिफेंस शेयरों में भी जोरदार तेजी आई। BEL 3% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                                                MAY 21, 2025 / 10:00 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:ब्लॉक डील के बाद KPR MILLS टूटा

                                                10% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील के बाद KPR MILLS करीब 6 परसेंट टूटा है। 3.2% हिस्से के लिए एक करोड़ शेयरों में सौदा हुआ। प्रमोटर की हिस्सेदारी बेचने की खबरें है।

                                                  MAY 21, 2025 / 9:52 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:BANK OF SYDNEY का INFOSYS से करार किया

                                                  BANK OF SYDNEY का INFOSYS से करार किया है। INFOSYS की FINACLE डिजिटल BANK OF SYDNEY बैंकिंग सुविधा का लाभ लेगी।

                                                    MAY 21, 2025 / 9:46 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: L&T Technology Services, BITS Pilani और CRENS ने मिलकर करार किया

                                                    L&T Technology Services, BITS Pilani और CRENS ने मिलकर करार किया है। नेशनल सिक्योरिटी में इनोवेशन और R&D के लिए करार किया है।

                                                      MAY 21, 2025 / 9:41 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:Dixon Technologies पर सीएलएसए की राय

                                                      सीएलएसए ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर कहा कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। 4Q EBITDA उम्मीद के मुताबिक रहा लेकिन मुनाफा अनुमान से कम रहा। FY26/27 स्मार्टफोन वॉल्यूम 42-44m/60m संभव है। FY24/25 में 6.5m/ 28m था स्मार्टफोन वॉल्यूम देखने को मिला। PLI का फायदा कम घटने से FY27 में मार्जिन में नरमी संभव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 19000 रुपये तय किया है।

                                                        MAY 21, 2025 / 9:22 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: Aegis Vopak Terminals IPO का प्राइस बैंड फिक्स

                                                        ऐगिस वोपाक टर्मिनल्स के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इश्यू खुलने पर निवेशक इसमें ₹223-₹235 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 26 मई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 23 मई को खुलेगा। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे

                                                          MAY 21, 2025 / 9:18 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:सेंसेक्स 247 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के ऊपर खुला

                                                          बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 247.58 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 81,434.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 31.45 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 24,711.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            MAY 21, 2025 / 9:09 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत होती नजर आई। सेंसेक्स 139.74 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 81,326.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 60.35अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,744.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                              MAY 21, 2025 / 8:47 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates : FIIs की जारी बिकवाली

                                                              विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में अपनी बिकवाली का सिलसिला जारी रखा। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इन्होंने 10,016 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जो दो महीने (28 फरवरी) में उनकी सबसे बड़ी एक-दिवसीय बिकवाली थी। वहीं, दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,738 करोड़ रुपये की खरीद के साथ बाजार को कुछ सपोर्ट प्रदान किया।

                                                                MAY 21, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:बाजार में अब क्या हो रणनीति?

                                                                अनुज सिंघल ने कहा कि कल का निफ्टी और बैंक निफ्टी का candle bearish है। अब जब तक हम पूरी रिकवरी ना करें, पोजीशनल लॉन्ग ना हों। आगे कुछ दिन आपको शायद इंट्राडे रहना होगा। पोजीशनल लॉन्ग में कल ट्रेलिंग SL लगा। फिर भी निफ्टी ने आपको 1000 अंकों से ज्यादा की स्विंग दी । नतीजों का मौसम भी अगले हफ्ते खत्म हो जाएगा। उसके बाद बाजार में ट्रिगर्स का अभाव होगा। मानसून से जुड़े शेयरों में फोकस कर सकते हैं। या वहां फोकस करें जहां नतीजे शानदार रहे। अगर volatility से डर लगता है तो कुछ दिन बाजार से बाहर बैठें।

                                                                  MAY 21, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 24,550-24,650 (ऑप्शन जोन, 10 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,450-24,500 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,800-24,850 (ऑप्शन जोन) पर रहा बड़ा रजिस्टेंस 24,950-25,050 (हाल का हाई) पर आई। आज पहले घंटे में कोई ट्रेड नहीं लें। देश लें कल की बिकवाली एक बार की थी या ट्रेंड बदला है।

                                                                    MAY 21, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    अनुज सिंघल ने कहा पहला सपोर्ट 54,750-54,850 (10 DEMA)पर है। सबसे अहम सपोर्ट 54,500 (हाल का बेस) पर है। पहला रजिस्टेंस 55,000-55,100 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 55,400-55,500 पर है। आज पहले घंटे में कोई ट्रेड ना लें। अगर FIIs की बिकवाली लौटी तो सबसे पहले बैंक पिटेंगे। अगर FIIs ने शॉर्ट्स कवर किए तो बैंक निफ्टी सबसे ज्यादा दौड़ेंगे। दोनों तरफ की ट्रेड्स के लिए तैयार रहें।

                                                                      MAY 21, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान से अच्छे

                                                                      चौथी तिमाही में डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। 250 करोड़ रुपए के Exceptional Gain के चलते करीब 400 परसेंट मुनाफा बढ़ा। आय और मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर रहा।

                                                                        MAY 21, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: BIOCON में Ustekinumab बायोसिमिलर लॉन्च की

                                                                        जापान में Ustekinumab बायोसिमिलर लॉन्च की है। सब्सिडियरी Biocon Biologics और Yoshindo ने Ustekinumab बायोसिमिलर लॉन्च की है।Yoshindo जापान में Ustekinumab बायोसिमिलर की बिक्री करेगी।

                                                                          MAY 21, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates: KPR MILLS में 1200 Cr की ब्लॉक डील संभव

                                                                          CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक KPR MILLS में आज 1200 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर्स 3.2% हिस्सा बेच सकते हैं। CMP से फ्लोर प्राइस 10% डिस्काउंट पर 1107 रुपए प्रति शेयर है।

                                                                            MAY 21, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:75% बढ़ा USL का प्रॉफिट

                                                                            चौथी तिमाही में United Spirits का मुनाफा 75% बढ़ा जबकि रेवेन्यू में 9% की बढ़त देखने को मिला। मार्जिन में भी उछाल दिखी। वहीं Torrent Pharma का प्रॉफिट 11% बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार दिखा।

                                                                              MAY 21, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:20 मई को बाजार को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी में भी करीब 1 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी 262 प्वाइंट गिरकर 24,684 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 873 प्वाइंट गिरकर 81,186 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 543 प्वाइंट गिरकर 54,877 पर बंद हुआ

                                                                                MAY 21, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।