Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 22, 2024 / 3:48 PM IST

Closing Bell - बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ कर बंद

Closing Bell - आज बाजार में आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज FMCG, रियल्टी, फार्मा शेयरों में तेजी नजर आई। एनर्जी, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। जबकि मेटल शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।

Closing Bell -  सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुए।  आज आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी सेक्टर के स्टॉक्स चमके। 22 मई को उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। निफ्टी 22,600 से ऊपर रहा। निफ्टी पर सिप्ला, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचयूएल, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख गेनर्स रहे। जबकि एसबीआई, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प और अपो

Stock Market
Stock Market
MAY 22, 2024 / 3:45 PM IST

Currency Check : रुपया बढ़त पर बंद


भारतीय रुपया मंगलवार के 83.31 के मुकाबले बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 83.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    MAY 22, 2024 / 3:37 PM IST

    Closing Bell - सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ कर बंद

    बाजार कारोबार के अंत में दिन के ऊपर स्तर पर जाता दिखा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में नीचे से 470 प्वाइंट की रिकवरी नजर आई। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखने को मिली। बाजार में बेंचमार्क इंडेक्सेस निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे

      MAY 22, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- सन फार्मा का मुनाफा बढ़कर 252 करोड़ रुपये, 5 रुपये डिविडेंड का ऐलान

      सन फार्मा (SUN PHARMA) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 251 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1215 करोड़ रुपये से बढ़कर 1423 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने 5 रुपये/शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

        MAY 22, 2024 / 3:26 PM IST

        Stock Market Live Updates- MAX HEALTHCARE की आय और मुनाफा बढ़ा

        मैक्स हेल्थकेयर (MAX HEALTHCARE) का स कंसोलिडेटेड मुनाफा 251 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसो आय 1215 करोड़ रुपये से बढ़कर 1423 करोड़ रुपये रही

          MAY 22, 2024 / 3:21 PM IST

          Stock Market Live Updates- बीईएल को FY25 में अब तक करोड़ों के ऑर्डर

          बीईएल (BEL) की झोली में ऑर्डर की मात्रा बढ़ती जा रही है। कंपनी ने कहा कि उसे FY25 में अब तक 1,150 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

            MAY 22, 2024 / 3:16 PM IST

            Stock Market Live Updates- TEAMLEAS का मुनाफा बढ़ा

            TEAMLEAS का मुनाफा सालाना आधार पर 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 2,027.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,432 करोड़ रुपये रही

              MAY 22, 2024 / 3:12 PM IST

              Stock Market Live Updates- Cipla के सस्ते ऑप्शन में Axis Securities का दांव

              आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने Cipla पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Cipla की मई की एक्सपायरी वाली 1480 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 22 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 34/36 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 16 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

                MAY 22, 2024 / 3:06 PM IST

                Stock Market Live Updates- GE POWER Q4 में घाटे से मुनाफे में आई

                जीई पावर (GE POWER) Q4 में घाटे से मुनाफे में आई गई है। कंपनी को सालाना आधार पर 130 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार 26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 344 करोड़ रुपये से बढ़कर 391 करोड़ रुपये रही

                  MAY 22, 2024 / 3:02 PM IST

                  Stock Market Live Updates- निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                  आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22600, 22700 और 22800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22400, 22300 और 22200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 47700, 47800 और 48000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 47600, 47500 और 47400 के स्तर पर नजर आये।

                    MAY 22, 2024 / 2:58 PM IST

                    Stock Market Live Updates- दोपहर के दौरान एफएंडओ स्टॉक्स का हाल

                    एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में भेल, मैक्स फाइनेंशियल, एनएमडीसी, सेल और जायडस लाइफ के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं आईईएक्स, आरईसी, बीपीसीएल, एलएंडटी फाइनेंस और हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा मेट्रोपोलिस हेल्थ, गोदरेज कंज्यूमर, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मैरिको और डाबर में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि पीआई इंडस्ट्रीज, इंडियामार्ट, ग्रैन्यूल्स इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और डॉ लाल पैथ लैब्स के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

                      MAY 22, 2024 / 2:52 PM IST

                      Stock Market Live Updates- जायडस लाइफ को Theophylline टैबलेट के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी

                      ज़ाइडस लाइफसाइंसेज को थियोफिलाइन एक्सटेंडेड-रिलीज़ टैबलेट, 300 मिलीग्राम और 450 मिलीग्राम की बिक्री के लिए युनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

                        MAY 22, 2024 / 2:47 PM IST

                        TALBROS Q4:: कंसो मुनाफा 17 Cr से बढ़कर 50 Cr रुपए रहा

                        चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड मुनाफा 17 करोड़ रुपए से बढ़कर 50 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं आय 175 करोड़ रुपए से बढ़कर 203 करोड़ रुपए पर रही है। कंसो EBITDA 25 करोड़ रुपए से बढ़कर 31 करोड़ रुपए और कंसो EBITDA मार्जिन 14,2 फीसदी से बढ़कर 15.1 फीसदी पर रहा है।

                          MAY 22, 2024 / 2:39 PM IST

                          UNICHEM LAB Q4 (YoY): कंपनी की कंसोलीडेटेड घाटा 44 करोड़ रुपए से बढ़कर 129 करोड़ रुपए पर रहा

                          चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड घाटा 44 करोड़ रुपए से बढ़कर 129 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं आय 402 करोड़ रुपए से बढ़कर 432 करोड़ रुपए पर रही है। कंसो EBITDA 16 करोड़ रुपए से बढ़कर 25 करोड़ रुपए और कंसो EBITDA मार्जिन 4.1 फीसदी से बढ़कर 5.9 फीसदी पर रहा है।

                            MAY 22, 2024 / 2:21 PM IST

                            Stock Market Live Updates- महाराष्ट्र में बड़ा ऑर्डर मिलने से दौड़े इंफ्रा शेयर

                            इंफ्रा शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।PNC INFRA 14 परसेंट, WELSPUN ENT और HG INFRA में 10 परसेंट की तेजी है। महाराष्ट्र में बड़ा एक्सप्रेस प्रोजेक्ट मिलने से ये तेजी बनी है। उधर सुजलॉन में भी 5 परसेंट का सर्किट लगा है। कंपनी को 402 MW का बड़ा ऑर्डर मिला है।

                              MAY 22, 2024 / 2:06 PM IST

                              Stock Market Live Updates- रियल्टी और FMCG में रौनक, मेटल शेयरों में मुनाफावसूली

                              सुस्त बाजार में FMCG और IT शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। HUL,मैरिको और डाबर दो फीसदी चढ़ा है। वहीं मेटल शेयरों में आज थोड़ी मुनाफावसूली आई है। SAIL, नाल्को और NMDC 2 से 3 फीसदी फिसले हैं। लेकिन 5 फीसदी उछाल के साथ हिंदुस्तान जिंक का ड्रीम रन जारी है।

                                MAY 22, 2024 / 1:58 PM IST

                                Stock Market Live Updates- बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, एक्सपायरी से पहले बैंक निफ्टी में दबाव

                                लगातार चार दिनों की तेजी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। हल्की बढ़त के साथ निफ्टी 22550 के करीब कारोबार कर रहा है। लेकिन वीकली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी में 400 अंकों का दबाव है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी नरमी देखने को मिल ही। निफ्टी 47.55 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 22,579.65 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, सेंसेक्स 194.24 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 74,141.10 के स्तर पर दिख रहा है।

                                  MAY 22, 2024 / 1:51 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- वित्त वर्ष 2025 में टायर इंडस्ट्री में 6-8% की ग्रोथ संभव, 8-10 % रहेगी JK टायर की ग्रोथ रेट : जेके टायर

                                  JK टायर के के मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में टायर इंडस्ट्री में 6-8 फीसदी की ग्रोथ संभव है। इसी अवधि में JK टायर की ग्रोथ 8-10 फीसदी रहना संभव है। पिछले तीन सालों में कंपनी के कर्ज में आई कमी एक बड़ी सकारात्मक बात है। नेट डेट वित्त वर्ष 2022 को 4940 करोड़ से गिरकर वित्त वर्ष 2023 में 4509 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2024 में 3704 करोड़ पर आ गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वित्त वर्ष 2024 में 15000 करोड़ का टर्नओवर रहा है। कंपनी के कारोबार में सालाना आधार पर 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। चौथी तिमाही से रॉ मटेरियल की कीमतें बढ़ रही हैं। लागत बढ़ने का कुछ असर नतीजों पर देखने को मिल सकता है। प्रीमियमाइजेशन पर लगातार काम कर रहे हैं। 14 फीसदी मार्जिन बरकरार रखने की कोशिश होगी। आगे वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद दिख रही है

                                    MAY 22, 2024 / 1:40 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- मंगलम ड्रग्स कंपनी घाटे से मुनाफे में आई


                                    मंगलम ड्रग्स (Mangalam Drugs) ने चौथी तिमाही के लिए 3.53 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 9.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

                                      MAY 22, 2024 / 1:32 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- ये शेयर 20% के अपर सर्किट पर हुए लॉक

                                      आज बाजा में कई शेयरों में 20 परसेंट का अपर सर्किट लगा। इसमें GeeCee Ventures, Ausom Enterprise, Mangalam Drugs के शेयर तेजी दिखाते हुए 20% के upper circuit पर लॉक हो गये।

                                        MAY 22, 2024 / 1:23 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- Welspun Enterprises का शेयर 7% उछला


                                        नया ऑर्डर जीतने पर वेलस्पन एंटरप्राइजेज के शेयरों में 7% की बढ़त हुई। वेलस्पन एंटरप्राइजेज "कलांबसुरे किमी से ईपीसी मोड पैकेज एमएमसी -11 पर महाराष्ट्र राज्य में नवघर से बालावली तक एक्सेस नियंत्रित मल्टी-मोडल कॉरिडोर के निर्माण" के लिए एल1 बोलीदाता के रूप में उभरी है। इसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई।

                                          MAY 22, 2024 / 1:12 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- Morepen Laboratories 6 परसेंट उछला


                                          मोरपियन लैबोरेटरीज (Morepen Laboratories) का शेयर 6 प्रतिशत उछला। कंपनी का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 28.3 करोड़ रुपये हो गया

                                            MAY 22, 2024 / 1:01 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                            आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 128.72 अंक या 0.17 प्रतिशत ऊपर 74,082.03 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 34.00 अंक या 0.15 प्रतिशत ऊपर 22,563.00 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1628 शेयर बढ़े। जबकि 1664 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 101 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                              MAY 22, 2024 / 12:55 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- DB Corp ने नेट प्रॉफिट हुआ तिगुना

                                              डीबी कॉर्प (DB Corp) का चौथी तिमाही में मुनाफा तिगुना हो गया है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 41 करोड़ रुपये से बढ़कर 122.5 करोड़ रुपये हो गया

                                                MAY 22, 2024 / 12:40 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- Granules के फाउंडर ने बेचे लाखों शेयर

                                                Granules के फाउंडर ने कंपनी के 75 लाख शेयर बेच दिये हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रैन्यूल्स के संस्थापक चिगुरुपति ने व्यक्तिगत कर्ज चुकाने के लिए 22 मई को एक ब्लॉक में 75 शेयर बेच दिये

                                                  MAY 22, 2024 / 12:34 PM IST

                                                  Stock Market Live Updates- मोतीलाल ओसवाल को ओएनजीसी पर ने 21% तेजी की उम्मीद


                                                  मोतीलाल ओसवाल ने 21% तेजी की संभावना के साथ ओएनजीसी पर 'खरीद' रेटिंग दोहराई है। ओएनजीसी ने अगले तीन वर्षों में 6 प्रतिशत उत्पादन मात्रा सीएजीआर के लिए गाइडेंस दिया है।

                                                    MAY 22, 2024 / 12:27 PM IST

                                                    Stock Market Live Updates- सुजलॉन के शेयर 4% उछले, कंपनी को मिला नया ऑर्डर

                                                    जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 402 मेगावाट के ऑर्डर पर सुजलॉन के शेयर 4% उछल गये। सुजलॉन ग्रुप ने जुनिपर ग्रीन एनर्जी के लिए 402 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए नए ऑर्डर पाने की घोषणा की।

                                                    सुजलॉन राजस्थान के फतेहगढ़ में सुजलॉन प्रस्तावित स्थल पर दोनों परियोजनाओं के लिए हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 3 मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ कुल 134 विंड टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा।

                                                      MAY 22, 2024 / 12:18 PM IST

                                                      Stock Market Live Updates- Cipla को Lanreotide इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए से मिली मंजूरी, स्टॉक 1.2% बढ़ा

                                                      सिप्ला यूएसए इंक, यूएसए में सिप्ला की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को यूएसएफडीए से लैनरेओटाइड इंजेक्शन 120 मिलीग्राम/0.5 एमएल, 90 मिलीग्राम/0.3 एमएल, 60 मिलीग्राम/0.2 एमएल के लिए अपने संक्षिप्त नई दवा अनुप्रयोग (एएनडीए) के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है।

                                                        MAY 22, 2024 / 12:11 PM IST

                                                        Stock Market Live Updates- BSE Bank index में दिखी गिरावट

                                                        बीएसई बैंक इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। BSE Bank index 0.5% गिर गया। इसमें शामिल SBI, Federal Bank बड़े लूजर्स के रूप में रहे

                                                          MAY 22, 2024 / 12:01 PM IST

                                                          Stock Market Live Updates- दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                          आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 108.77 अंक या 0.09 प्रतिशत ऊपर 74,062.08 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 22.90 अंक या 0.10 प्रतिशत ऊपर 22,551.90 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1,641 शेयर बढ़े। जबकि 1,617 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 95 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                            MAY 22, 2024 / 11:52 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- यूनाइटेड स्पिरिट्स पर महाराष्ट्र जल विभाग का 345 करोड़ रुपये का बिल बकाया, स्टॉक गिरा

                                                            United Spirits का स्टॉक 22 मई को शुरुआती कारोबार में लगभग एक प्रतिशत गिरकर 1,163 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। कंपनी को जल संसाधन विभाग, महाराष्ट्र से 345.45 करोड़ रुपये के जल शुल्क बकाया का भुगतान करने का नोटिस मिला।

                                                              MAY 22, 2024 / 11:25 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- मोतीलाल ओसवाल की खरीद रेटिंग से एमटीएआर टेक में बढ़त

                                                              मोतीलाल ओसवाल द्वारा खरीद रेटिंग के साथ कवरेज शुरू करने से एमटीएआर टेक में बढ़त देखने को मिली। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर खरीद रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसका लक्ष्य मूल्य 2,800 रुपये प्रति शेयर रखा है। जो पिछले बंद भाव से 32.65 प्रतिशत अधिक है।

                                                                MAY 22, 2024 / 11:16 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- NMDC हुआ बड़ा ट्रेड

                                                                एनएमडीसी (NMDC) में आज बड़े ट्रेड हुए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक बंच में 12.5 लाख शेयरों में ट्रेडिंग हुई है

                                                                  MAY 22, 2024 / 11:06 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                  आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 135.45 अंक या 0.18 प्रतिशत ऊपर 74,088.76 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 27.00 अंक या 0.12 प्रतिशत ऊपर 22,556.00 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1660 शेयर बढ़े। जबकि 1529 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 100 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                    MAY 22, 2024 / 10:59 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- मोतीलाल ओसवाल की खरीद रेटिंग से एमटीएआर टेक में बढ़त

                                                                    मोतीलाल ओसवाल द्वारा खरीद रेटिंग के साथ कवरेज शुरू करने से एमटीएआर टेक में बढ़त देखने को मिली। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर खरीद रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसका लक्ष्य मूल्य 2,800 रुपये प्रति शेयर रखा है। जो पिछले बंद भाव से 32.65 प्रतिशत अधिक है।

                                                                      MAY 22, 2024 / 10:53 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- NMDC हुआ बड़ा ट्रेड

                                                                      एनएमडीसी (NMDC) में आज बड़े ट्रेड हुए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक बंच में 12.5 लाख शेयरों में ट्रेडिंग हुई है

                                                                        MAY 22, 2024 / 10:40 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- PNC Infratech को मिले नये प्रोजेक्ट्स, शेयर उछला

                                                                        पीएनसी इंफ्राटेक को नये प्रोजेक्ट्स मिलने के कारण कंपनी के शेयर 8% बढ़ गये हैं। कंपनी को MSRDC (महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम) की दो ईपीसी सड़क परियोजनाओं के लिए 4,994 करोड़ रुपये के साथ सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है।

                                                                          MAY 22, 2024 / 10:31 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- 28 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

                                                                          ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें एस्कॉर्ट, क्रॉम्प्टन, अलकेम और कोटक बैंक जैसे नाम शामिल हैं।

                                                                            MAY 22, 2024 / 10:22 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- 57 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                                            ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 57 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Coal India, Indian Energy Exchange, Metropolis Healthcare, BHEL और Hindustan Aeronautics के नाम शामिल हैं।

                                                                              MAY 22, 2024 / 10:14 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                              आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 117.86 अंक या 0.16 प्रतिशत ऊपर 74,071.17 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 25.00 अंक या 0.11 प्रतिशत ऊपर 22,554.00 पर नजर आया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार करते नजर आये।

                                                                                MAY 22, 2024 / 10:09 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                                22,500 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली। 21,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                                  MAY 22, 2024 / 9:53 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                                  22,500 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली। 21,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                                    MAY 22, 2024 / 9:35 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                                    वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 23,000 की स्ट्राइक पर ही सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। 22,300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                                      MAY 22, 2024 / 9:22 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला

                                                                                      आज 22 मई को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले। शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में नजर आये। सेक्टोरल इंडेक्स में भी मिला-जुला कारोबार दिखाई दिया

                                                                                        MAY 22, 2024 / 9:18 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                        बैंक निफ्टी के लिए 48,205-48,284 और 48,411 पर रेजिस्टेंस और 47,951-47,873 और 47,746 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस 48,478, 48,830 पर और सपोर्ट 47,773, 47,621 पर दिख रहा है।

                                                                                          MAY 22, 2024 / 9:09 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- Nifty के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                          निफ्टी के लिए 22,580-22,624, और 22,695 पर रेजिस्टेंस और 22,437-22,393 और 22,322 पर सपोर्ट दिख रहा है। बढ़ती वोलैटिलिटी के बावजूद निफ्टी लगातार सातवें सत्र में हाई लेवल पर बना रहा और सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                                            MAY 22, 2024 / 9:02 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- आज के लिए बाजार का Trade setup

                                                                                            कंसोलीडेशन के बीच इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी में तेजी जारी रही। चालू हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र 21 मई को निफ्टी में लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही। निफ्टी 50 एक और कारोबारी दिन के क्लोजिंग बेसिस पर 22,500 पर कायम रहने में कामयाब रहा और दैनिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिखा। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है। हालांकि, ऑवरली चार्ट पर आरएसआई ने वोलैटिलिटी में और तेज बढ़त के साथ एक निगेटिव क्रॉसओवर दिया, जो रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ने से पहले आने वाले सत्रों में कंसोलीडेशन का संकेत दे रहा है।

                                                                                            निफ्टी 50 इंडेक्स मंगलवार को 27 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 22,529 पर बंद हुआ। बाजार जानकारों को उम्मीद है कि निफ्टी 22,400-22,600 के रेंज में कंसोलीडेट होगा। आगे की दिशा साफ होने के लिए इस रेंज के ऊपर या नीचे किसी भी तरफ टूटने की जरूरत है। निफ्टी के लिए 22,300-22,200 के स्तर पर सपोर्ट बने रहने की उम्मीद है, जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 22,700-22,800 की रेंज में रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                            इस बीच, बैंक निफ्टी 48,000 अंक पर बने रहने में कामयाब रहा। हालांकि कल ये 151 अंक या 0.31 फीसदी गिरकर 48,048 के स्तर पर आ गया और डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिखा। ये ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत है।

                                                                                              MAY 22, 2024 / 8:56 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- Sharekhan के जतिन गेडिया की आज के लिए बैंक निफ्टी पर राय

                                                                                              बैंक निफ्टी भी एक सीमित दायरे में कंसोलिडेट हुआ। ये 150 अंक की गिरावट के साथ निगेटिव स्तर पर बंद हुआ। गेडिया ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि यह समग्र तेजी के रुझान में एक संक्षिप्त विराम है। इस कंसोलिडेशन को खरीदा जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी 48320 - 48700 तक पहुंच सकता है। आवरली मोमेंटम इंडिकेटर में एक नकारात्मक क्रॉसओवर है जो एक तरफ प्राइस एक्शन का कारण बन सकता है। हालांकि अभी तक ट्रेंड रिवर्सल होने का कोई संकेत नहीं है। इसमें ट्रेलिंग स्टॉपलॉस 47400 पर रखकर लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं।

                                                                                                MAY 22, 2024 / 8:49 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- Sharekhan के जतिन गेडिया की आज के लिए निफ्टी पर राय

                                                                                                निफ्टी में कल उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। यह निगेटिव ट्रेंड के साथ खुला। हालांकि इसमें सुधार हुआ और यह 27 अंक ऊपर हरे निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी राइजिंग चैनल के निचले स्तर का परीक्षण करने के बाद रिकवरी प्रक्रिया में नजर आ रहा है। यह अब 22570 - 22600 के जोन तक पहुंच गया है।

                                                                                                जतिन गेडिया ने कहा कि आवरली मोमेंटम इंडिकेटर ने एक निगेटिव क्रॉसओवर शुरू कर दिया है। जो दर्शाता है कि निफ्टी के मजबूत होने की संभावना है। यह देखते हुए कि प्राइसेस एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंच गये हैं और आवरली टाइमफ्रेम पर मोमेंटम में कमी आई है। हम अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी के कंसोलिडेट होने की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें 22400 का स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं।

                                                                                                  MAY 22, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर की आज के लिए बाजार पर राय

                                                                                                  वैश्विक बाजारों की मजबूत शुरुआत के बावजूद भारतीय इक्विटी बाजार ने हफ्ते की धीमी शुरुआत की। लेकिन एनर्जी और मेटल काउंटरों में मजबूत रैली से इंडेक्स को अपने नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। इसने इसकी तेजी में और योगदान दिया। इसकी वजह से सत्र 27.05 अंक की बढ़त के साथ 22,529.05 पर बंद हुआ।

                                                                                                  आदित्य गग्गर ने कहा कि इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बुलिश एनगल्फिंग कैंडल बनाया। ये पैटर्न जो निचले स्तरों पर खरीदारों की मौजूदगी का संकेत देता है। एक बार जब इंडेक्स 22,600 के स्तर को तोड़ देगा, तो हम 22,790 के अपने पिछले हाई लेवल तक फिर से चढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं। जबकि इंडेक्स में गिरावट आने पर इसमें 22,400 पर सपोर्ट मिलता प्रतीत हो रहा है।

                                                                                                    MAY 22, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- 21 मई को इन शेयरों ने लगाया 52 वीक हाई

                                                                                                    बीएसई पर लगभग 200 शेयरों ने अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर को छुआ। जिनमें आदित्य बिड़ला फैशन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बीएचईएल, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लिंडे इंडिया, ऑयल इंडिया, पॉलीकैब, पावर ग्रिड, सेल, टाटा स्टील शामिल रहे।

                                                                                                      MAY 22, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- कल 21 मई को सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा प्रदर्शन

                                                                                                      सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, मंगलवार 21 मई को मेटल इंडेक्स 4 प्रतिशत ऊपर, पावर इंडेक्स 2 प्रतिशत ऊपर, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 प्रतिशत ऊपर, जबकि एफएमसीजी 0.4 प्रतिशत नीचे आया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 प्रतिशत ऊपर है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 प्रतिशत नीचे कारोबार करता नजर आया

                                                                                                        MAY 22, 2024 / 8:27 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- मंगलवार 21 मई के निफ्टी के टॉप लूजर्स और गेनर्स

                                                                                                        निफ्टी में टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करने वाले शेयरों में नेस्ले, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी के स्टॉक्स शामिल रहे। जबकि निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयर शामिल रहे।

                                                                                                          MAY 22, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- कल 21 मई को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                          मंगलवार 21 मई को एक उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बाजार लगभग सपाट बंद हुए। निफ्टी 22,500 से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। बाजार के अंत में सेंसेक्स 52.63 अंक या 0.07 प्रतिशत नीचे 73,953.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 27 अंक या 0.12 प्रतिशत ऊपर 22,529 पर बंद हुआ। मंगलवार को लगभग 1,411 शेयरों में तेजी आई। जबकि 2,082 शेयरों में गिरावट आई। 128 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, इंडेक्सेस मामूली गिरावट के साथ खुले। निफ्टी फर्स्ट हाफ में गिरावट को बढ़ाते हुए 22,500 से नीचे फिसल गया। हालांकि मेटल, बिजली, तेल और गैस, पीएसयू बैंकों में देखी गई खरीदारी के बीच सेकंड हाफ में इसने अपने नुकसान की भरपाई की।

                                                                                                            MAY 22, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- 22 मई का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                            गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।