Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 22, 2025 / 4:55 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 645 अंक टूटा, निफ्टी 24600 पर हुआ बंद, FMCG, आईटी शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 644.64 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 80,951.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 203.75 अंक यानी0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 24,609.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: बाजार में दिन के निचले स्तर से रिकवरी आई। निफ्टी नीचे से करीब 180 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स नीचे से 550 प्वाइंट सुधरा है। बैंक निफ्टी में नीचे से शानदार रिकवरी देखने को मिला। डिफेंस शेयरों में तेजी का रुख कायम है जबकि FMCG, तेल-गैस, IT शेयरों में गिरावट रही। ऑटो, फार्मा में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 644.64 अंक यानी 0

 Stock Market Highlight:डिफेंस शेयरों में तेजी का रुख कायम है जबकि FMCG, तेल-गैस, IT शेयरों में गिरावट रही। ऑटो, फार्मा में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
Stock Market Highlight:डिफेंस शेयरों में तेजी का रुख कायम है जबकि FMCG, तेल-गैस, IT शेयरों में गिरावट रही। ऑटो, फार्मा में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
MAY 22, 2025 / 4:55 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी लाल निशान में हुए बंद

बाजार में दिन के निचले स्तर से रिकवरी आई। निफ्टी नीचे से करीब 180 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स नीचे से 550 प्वाइंट सुधरा है। बैंक निफ्टी में नीचे से शानदार रिकवरी देखने को मिला। डिफेंस शेयरों में तेजी का रुख कायम है जबकि FMCG, तेल-गैस, IT शेयरों में गिरावट रही। ऑटो, फार्मा में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 644.64 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 80,951.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 203.75 अंक यानी0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 24,609.70 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 22, 2025 / 3:35 PM IST

    Stock Market Highlight: स्टेक सेल के लिए RBI की मंजूरी

    कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड(सीआईएफएल) की महत्वपूर्ण सहायक कंपनी, कैपिटल इंडिया होम लोन्स लिमिटेड (सीआईएचएल), को सीआईएचएल में सीआईएफएल की हिस्सेदारी की बिक्री और नियंत्रण में बदलाव के लिए आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गई है।

      MAY 22, 2025 / 3:22 PM IST

      Stock Market Live Update: TD Power Systems का शेयर 8% टूटा

      टीडी पावर सिस्टम्स के शेयरों में आज 22 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 8 फीसदी तक लुढ़ककर 455 रुपये के स्तर तक आ गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में कुछ बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इन डील में कंपनी के 1.3 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो इसकी 8.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

        MAY 22, 2025 / 3:10 PM IST

        Stock Market Live Update: VRL Logistics के शेयर में दिखी 12% तक की जबरदस्त तेजी

        VRL लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में 22 मई को बीएसई पर दिन में 12.6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। दिन में शेयर ने 52 वीक का नया हाई 630.25 रुपये क्रिएट किया। शेयर में शानदार तेजी की प्रमुख वजह रही जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे। तिमाही के दौरान कंपनी के मार्जिन में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है।

          MAY 22, 2025 / 2:50 PM IST

          Stock Market Live Update:Borana Weaves का आईपीओ 64 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ

          Borana Weaves के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। IPO को तीसरे और अंतिम दिन यानी आज 22 मई को अब तक करीब 64 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। NSE पर उपलब्ध दोपहर 12.18 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 36.89 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जबकि इसके बदले उसे अबतक 3.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं।

            MAY 22, 2025 / 2:37 PM IST

            Stock Market Live Update: Interglobe Aviation पर सिटी की राय

            सिटी ने इंटरग्लोब एविएशन पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6500 रुपये तय किया है। Q4 के नतीजे अनुमान से काफी अच्छे रहे। महाकुंभ से PLF को बड़ा बूस्टर मिला। सालाना आधार पर FY26 में ASK के लिए डबल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस दिया।

              MAY 22, 2025 / 2:28 PM IST

              Stock Market Live Update:निफ्टी 24,500 के नीचे फिसला

              निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में बिकवाली हावी हुई। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी 24,500 के नीचे फिसला है जबकि सेंसेक्स में 1,000 प्वाइंट से ज्यादा गिरावट आई। मिडकैप में करीब 600 प्वाइंट की गिरावट रही।

                MAY 22, 2025 / 2:13 PM IST

                Stock Market Live Update: JSW स्टील का मुनाफा 30% से ज्यादा बढ़ सकता

                कल निफ्टी की कंपनी JSW स्टील के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 30% से ज्यादा बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। साथ ही अशोक लेलैंड, ग्लेनमार्क समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                  MAY 22, 2025 / 1:59 PM IST

                  Stock Market Live Update: ONGC पर सीएलएसए की राय

                  सीएलएसए ने ओएनजीसी पर कहा कि इसका 4QFY25 में स्टैंडअलोन EBITDA 19600 करोड़ रुपये रहा। ये अनुमान से 3% कम रहा। तिमाही आधार पर गैस प्राइस रियलाइजेशन 4% बढ़ा। सालाना आधार पर स्टैंडअलोन ऑयल/गैस प्रोडक्शन 5%/4% बढ़ा। इस पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 360 रुपये तय किया है।

                    MAY 22, 2025 / 1:38 PM IST

                    Stock Market Live Update: F&O एक्सपायरी के दिन पर फैसला जल्द

                    F&O एक्सपायरी के दिन को लेकर सेबी जल्द फैसला लेगा। सेबी चेयरमैन बोले इसी महीने सेबी जारी होगा । NSE के MD &CEO आशीष चौहान का बयान फैसले का इंजतार है। BSE में NERVOUSNESS शेयर करीब 5 परसेंट टूटा है।

                      MAY 22, 2025 / 1:30 PM IST

                      Stock Market Live Update: FMCG सेक्टर में आज सबसे तगड़ी बिकवाली

                      FMCG सेक्टर में आज सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसला है। नतीजों के कोलगेट 6% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। साथ ही ITC, VBL और नेस्ले पर भी दबाव दिख रहा है।

                        MAY 22, 2025 / 1:23 PM IST

                        Stock Market Live Update:बाजार में गिरावट बढ़ी

                        बाजार में गिरावट बढ़ी है। सेंसेक्स 906.77 अंकों की गिरावट के साथ 906.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 271 अंक लुढ़ककर 24550 के नीचे फिसल गया है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे कमजोर हुआ।

                          MAY 22, 2025 / 12:52 PM IST

                          Stock Market Live Update:सरकार की EV चार्जिंग ग्रिड बनाने की योजना

                          सरकार की EV चार्जिंग ग्रिड बनाने की योजना है। BHEL डिमांड एग्रीगेशन की नोडल एजेंसी बनेगी। EV चार्जिंग के लिए सुपर ऐप सरकार बनाएगी। शुरू में 72,000 चार्जिंग स्टेशन से ऐप जुड़ेगा। देश के सभी चार्जिंग स्टेशन से जोड़ने की योजना है। ऐप में स्लॉट बुकिंग, पेमेंट, ट्रैकिंग सुविधा मिलेगी।

                            MAY 22, 2025 / 12:26 PM IST

                            Stock Market Live Update: OPEC+ ने उत्पादन दोबारा बढ़ाने पर चर्चा की - BLOOMBERG

                            BLOOMBERG के हवाले से मिली खबर के मुताबिक OPEC+ ने उत्पादन दोबारा बढ़ाने पर चर्चा की है। OPEC+ ने जुलाई में उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा की है। जुलाई में उत्पादन 4.11 Lk bpd बढ़ाने पर चर्चा की है।

                              MAY 22, 2025 / 12:13 PM IST

                              Stock Market Live Update: Interglobe Aviation पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                              मॉर्गन स्टैनली ने इंटरग्लोब एविएशन पर राय देते हुए कहा कि 4QF25 EBITDA 5950 करोड़ रुपये रहा जो कि अनुमान से 13% ज्यादा रहा। 5 साल के बाद कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 6502 रुपये तय किया है।

                                MAY 22, 2025 / 11:57 AM IST

                                Stock Market Live Update: Oil India पर नोमुरा की राय

                                नोमुरा ने इस स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि अन्य खर्चें बढ़ने से कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर देखने को मिले। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल कॉल देकर इसका टारगेट प्राइस 460 रुपये तय किया है।

                                  MAY 22, 2025 / 11:46 AM IST

                                  Stock Market Live Update: TCS पुर्तगाल में डेडिकेटेड क्लाउड माइग्रेशन फैक्ट्री लगाएगी

                                  क्लाउड माइग्रेशन प्रोग्राम के लिए 5 साल का ऑर्डर मिला है। पुर्तगाल में डेडिकेटेड क्लाउड माइग्रेशन फैक्ट्री लगाएगी।

                                    MAY 22, 2025 / 11:45 AM IST

                                    Stock Market Live Update:ABB INDIA ने Steel Authority of India के साथ करार किया

                                    कंपनी ने Steel Authority of India के साथ करार किया है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेवा के लिए करार किया। राउरकेला स्टील प्लांट के लिए प्रोडक्टिविटी और ऑपरेशन क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी।

                                      MAY 22, 2025 / 11:34 AM IST

                                      Stock Market Live Update : Garden Reach का शेयर में दिखी 5% की तेजी

                                      Garden Reach ने भारतीय नेवी के लिए अगली पीढ़ी के कॉर्वेट यानी लड़ाकू पानी वाले जहाज बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाई है। सबसे कम बोली लगाने वाले को पांच जहाज बनाने का ऑर्डर मिलेगा जिकी वैल्यू 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी। इस खबर के बाद शेयर इंट्रा-डे में यह 5.64 फीसदी की बढ़त के साथ 2641.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

                                        MAY 22, 2025 / 11:14 AM IST

                                        Stock Market Live Update: इंडेक्स एक्सपायरी पर SEBI सर्कुलर जल्द संभव-CNBC-TV18

                                        CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक इंडेक्स एक्सपायरी पर SEBI सर्कुलर जल्द संभव है। मंगलवार को एक्सपायरी NSE का दिन चुन सकता है। मंगलवार को SEBI एक्सपायरी दिन तय कर सकता है । सेकेंडरी मार्केट एडवाइजरी कमिटी ने बैठक की थी। SEBI की कमिटी SMAC नियमों पर चर्चा कर चुकी है। एक्सचेंजों के लिए एक्सपायरी दिन पर चर्चा हुई। एक्सपायरी के लिए मंगलवार, गुरुवार का सुझाव था।

                                          MAY 22, 2025 / 11:11 AM IST

                                          Stock Market Live Update: Colgate पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                          गोल्डमैन सैक्स ने इस पर बिकवाली की राय दी है। इस पर 2630 रुपये का लक्ष्य दिया है। Q4 के कमजोर नतीजे देखने को मिले। सालाना आधार पर घरेलू रेवेन्यू में 1.8% की कमी आई। EBITDA में 6% की कमी नजर आई। EBITDA मार्जिन भी 170bps घटा है। ओरल केयर में कंपिटीशन से मार्जिन विस्तार में मुश्किल नजर आ रही है।

                                            MAY 22, 2025 / 10:50 AM IST

                                            Stock Market Live Update: RVNL का शेयर 2% टूटा

                                            RVNL ने मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4 फीसदी और रेवेन्यू भी 4 फीसदी से अधिक गिर गया। इसके चलते शेयर भी आज मार्केट खुलते ही करीब दो फीसदी टूट गए।

                                              MAY 22, 2025 / 10:38 AM IST

                                              Stock Market Live Update:VENUS REMEDIES को यूक्रेन रेगुलेटर से GMP रिन्यूअल मिला

                                              यूक्रेन रेगुलेटर से GMP रिन्यूअल मिला। हिमाचल प्रदेश में यूनिट-2 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को यूक्रेन रेगुलेटर की मंजूरी मिली ।

                                                MAY 22, 2025 / 10:33 AM IST

                                                Stock Market Live Update: BAJAJ AUTO सब्सिडियरी BAIH ने KTM AG और उसकी सब्सिडियरीज से करार किया

                                                सब्सिडियरी BAIH ने KTM AG और उसकी सब्सिडियरीज से करार किया। KTM को `4,365 Cr का टर्म लोन मुहैया कराएगी। Bajaj Auto International Holdings BV के जरिए KTM कारोबार का अधिग्रहण करेगी । KTM को दिया जाने वाला लोन एस्क्रो अकाउंट में जमा किया जाएगा।

                                                  MAY 22, 2025 / 10:26 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: एस्ट्रल और NTPC ग्रोथ में तेजी

                                                  अनुमान के मुताबिक नतीजों के बाद एस्ट्रल करीब 3 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा और वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही रिजल्ट के बाद नाल्को करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। उधर कल नतीजों के बाद से NTPC ग्रीन में तेजी कायम है। शेयर करीब 6 परसेंट दौड़ा है।

                                                    MAY 22, 2025 / 10:12 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: IndusInd Bank पर एचएसबीसी की राय

                                                    एचएसबीसी ने इस प्राइवेट बैंक पर रेटिंग को घटाया है। इन्होंने इसकी रेटिंग घटाकर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट भी घटाकर 660 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY26-27 EPS अनुमान 41-43% घटाया है। बैंक इस समय 2009 के पहले वाले दौर में पहुंचा है। अभी बैंक की वापसी कोई रास्ता साफ नहीं नजर आ रहा है।

                                                      MAY 22, 2025 / 10:08 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:डिफेंस शेयरों में तेजी बरकरार

                                                      डिफेंस शेयरों का दबादबा कायम है। डिफेंस इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है। इंडियन नेवी से ऑर्डर के बाद गार्डन रीच का 4 परसेंट से ज्यादा भागा है। उधर सोलर इंडस्ट्रीज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक भी मजबूत नजर आ रहे है।

                                                        MAY 22, 2025 / 9:47 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: IT, FMCG, ऑटो फिसले

                                                        अमेरिकी कर्ज संकट से IT सेक्टर में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है । आईटी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी फिसला। HCL TECH, एम्फैसिस और टेक महिंद्रा के शेयर करीब दो परसेंट गिरे है। साथ ही FMCG और ऑटो सेक्टर में भी 1 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

                                                          MAY 22, 2025 / 9:32 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: IndusInd Bank पर सीएलएसए की राय

                                                          सीएलएसए ने इंडसइंड बैंक पर राय देते हुए कहा कि कई वन ऑफ के चलते Q4 का घाटा बढ़ गया है। MFI के एसेट क्वालिटी में वर्गीकरण सही नहीं है। FY26/27 मुनाफे में अनुमान में 42/28% की कटौती देखने को मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। लेकिन इस टारगेट घटाकर 725 रुपये तय किया है।

                                                            MAY 22, 2025 / 9:30 AM IST

                                                            Global Market Cues: अमेरिकी बाजारों का हाल

                                                            बढ़ती US बॉन्ड यील्ड्स के कारण US मार्केट में गिरावट देखी गई। डाओ जोंस में 816 प्वाइंट की गिरावट आई, जो पिछले 1 महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। S&P 500 और नेस्डैक अपने दिन के निचले स्तर पर बंद हुए। बढ़ते बजट घाटे और कमजोर बॉन्ड ऑक्शन से चिंता और बढ़ गई है।

                                                              MAY 22, 2025 / 9:30 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: बॉन्ड मार्केट की चिंता क्यों बढ़ी?

                                                              US के सरकारी बॉन्ड $30 ट्रिलियन तक पहुंच चुके हैं। 2016 में US सरकारी बॉन्ड $14 ट्रिलियन थे। 2024 में US ने $2.6 ट्रिलियन का नया कर्ज लिया। अमेरिका का पब्लिक डेट GDP का लगभग 100% है। 2024 में अमेरिका ने $880 बिलियन का ब्याज चुकाया। 2024 में अमेरिकी कर्ज का ब्याज रक्षा बजट से ज्यादा था।

                                                                MAY 22, 2025 / 9:20 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: गिरावट के साथ खुला बाजार

                                                                बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 383.42 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,138.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी160.70 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 24,653.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                  MAY 22, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 24800 के नीचे

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 314.57 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 81,286.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 68.35 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 24,753.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                    MAY 22, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के सुंदर केवट की बाजार पर राय

                                                                    आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी में तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुंदर केवट ने कहा कि डेरिवेटिव आंकडों पर नजर डालें वायदा के कुल शेयरों में से 153 में तेजी आई जबकि 66 में गिरावट आई। डिक्सन, टीटागढ़, टोरेंट फार्मा, सोलर इंडस्ट्रीज और एचएफसीएल में भारी ओपन इंटरेस्ट ऐक्शन देखने को मिला है। निफ्टी ऑप्शन के मोर्चे पर, 25,000 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट बिल्डअप देखने को मिला है। जबकि 24,700 और 24,000 की स्ट्राइक में पुट साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट रहा। पुट-कॉल रेशियो (PCR) 0.64 पर है, जो बाजार में सतर्कता की भावना बने रहने का संकेत है।

                                                                      MAY 22, 2025 / 8:59 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                      बैंक निफ्टी 54,750-55,350 की छोटी रेंज है। 54,500-55,600 की एक बड़ी रेंज है। अगर आप इस रेंज को स्मार्ट ट्रेड कर सकते हैं तो करें। दोनों तरफ की ट्रेड्स के मौके मिलेंगे। सख्त SL लगाएं और पोजीशन छोटी रखें। नहीं कर सकते तो दूर रहें और ट्रेंड का इंतजार करें।

                                                                        MAY 22, 2025 / 8:59 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 24,680-24,750 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,600-24,650 पर है। पहला रजिस्टेंस 24,850-24,900 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,950-25,000 पर है। आज कोई पहले से सोचा हुआ ट्रेड मत लीजिए। कल की तरह पहले आधे घंटे इंतजार कीजिए। आज भी शायद आपको दोनों तरफ की ट्रेड मिलेंगे।

                                                                          MAY 22, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                          एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र के रेंज के भीतर ही सीमित रहा, जिससे पता चलता है कि ट्रेडर स्पष्ट संकेत की प्रतीक्षा में साइडवेज बने हुए हैं। निफ्टी में 24,700 से नीचे की गिरावट बाजार में करेक्शन बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर निफ्टी 21-ईएमए की ओर गिर सकता जो वर्तमान में 24,428 के आसपास स्थित है। कुल मिलाकर, जब तक निफ्टी 25,000 से नीचे रहता है, तब तक भावना निगेटिव बने रहने की संभावना है। हालांकि, अगर निफ्टी 25,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लेता तो फिर से तेजी बढ़ सकती है।

                                                                            MAY 22, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: BELRISE IPO को बंपर रिस्पांस

                                                                            BELRISE IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला। Non-Institutional Investors कोटा करीब 1.5 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का हिस्सा भी करीब आधा गुना भरा है। कल तक IPO में निवेश कर सकते हैं। Price Band 85 से 90 रुपए प्रति शेयर है।

                                                                              MAY 22, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: ITC, ग्रासिम, सनफार्मा के नतीजे कल

                                                                              आज निफ्टी की तीन कंपनियों ITC, ग्रासिम और सनफार्मा के नतीजे आएंगे। ITC के मुनाफे और मार्जिन पर हल्का दबाव संभव है। साथ हीसिगरेट वॉल्यूम 4 से 5% रह सकता है। साथ ही कॉनकोर, रैमको सीमेंट समेत वायदा की चार कंपनियों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                                MAY 22, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: चौथी तिमाही में इंडिगो की ऊंची उड़ान

                                                                                चौथी तिमाही में इंडिगो की ऊंची उड़ान भरी है। मुनाफा 62 परसेंट बढ़कर 3,000 करोड़ रुपए के पार निकला है। फेस्टिवल, शादियों के सीजन और महाकुंभ से बिग बूस्टर मिला। रेवेन्यू में 24 परसेंट का उछाल आया। फ्यूल कॉस्ट 6 परसेंट घटा है। पैसेंजर लोड फैक्टर भी सुधरकर 87% के पार निकला है।

                                                                                  MAY 22, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                  StocK Market Live Update: ONGC का मुनाफा 20% घटा

                                                                                  चौथी तिमाही में ONGC का मुनाफा 20% से ज्यादा घटा। रेवेन्यू में भी हल्का दबाव दिखा। वहीं OIL INDIA का प्रॉफिट 30% से ज्यादा बढ़ा। रेवेन्यू में भी सुधार दिखा। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा।

                                                                                    MAY 22, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                    StocK Market Live Update: 21 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                    सेंसेक्स-निफ्टी 21 मई को बढ़त लेकर बंद हुए। सेंसेक्स 410 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 81,596.63 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 130 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,813.45 पर बंद हुआ।

                                                                                      MAY 22, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                      StocK Market Live Update: इंडसइंड बैंक को 2328 करोड़ रुपये का घाटा

                                                                                      चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक को 2300 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ। 19 साल में पहली बार बैंक घाटे में आया। साथ ही बैंक ने माइक्रोफाइनेंस कारोबार में 173 करोड़ के फ्रॉड की आशंका जताई। उधर RBI ने बैंक से जून के अंत तक नए CEO का नाम देने को कहा है।

                                                                                        MAY 22, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।