Stock Market Highlight: बाजार में दिन के निचले स्तर से रिकवरी आई। निफ्टी नीचे से करीब 180 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स नीचे से 550 प्वाइंट सुधरा है। बैंक निफ्टी में नीचे से शानदार रिकवरी देखने को मिला। डिफेंस शेयरों में तेजी का रुख कायम है जबकि FMCG, तेल-गैस, IT शेयरों में गिरावट रही। ऑटो, फार्मा में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 644.64 अंक यानी 0