Closing Bell:सेंसेक्स 99 अंक चढ़ा, निफ्टी 18300 के ऊपर हुआ बंद
मई एक्सपायरी के दिन बाजार में शार्ट कवरिंग देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। रियल्टी, FMCG, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी देखने को मिला जबकि ऑटो, मेटल, IT इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद देखने को मिला। वहीं बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
Bajaj Auto, Adani Enterprises, Bharti Airtel, ITC और Divis Laboratories निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Wipro, Tata Motors, UPL, Hindalco Industries और HDFC निफ्टी का टॉप लूजर है।
मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 98.84 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,872.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 35.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18312.15 के स्तर पर बंद हुआ।