Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 29, 2025 / 3:47 PM IST

Closing Bell - मई की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स 483 अंक ऊपर और निफ्टी 24,874.05 पर बंद

Closing Bell - आज बाजार में शानदार मंथली एक्सपायरी देखने को मिली। सेंसेक्स 321 प्वाइंट चढ़कर 81,633 पर बंद हुआ और निफ्टी 81 प्वाइंट चढ़कर 24,834 पर बंद हुआ। मिडकैप 316 प्वाइंट चढ़कर 57,457 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी नजर आई

Closing Bell - इस महीने के मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद शानदार क्लोजिंग देखने को मिली। बाजार होने के समय सेंसेक्स 483 अंक ऊपर रहा जबकि निफ्टी 24,874.05 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 483.03 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 81,795.35 पर बंद हुआ। निफ्टी 128.35 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,880.80 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में लगभग 1751 शेयरों में तेजी आई। जबकि 1748 शेयर

सेंसेक्स और निफ्टी मंथली एक्सपायरी को शानदार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। मिडकैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ
सेंसेक्स और निफ्टी मंथली एक्सपायरी को शानदार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। मिडकैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ
MAY 29, 2025 / 3:36 PM IST

RUPEE AT CLOSE - रुपये मजबूत होकर हुआ बंद

आज भारतीय रुपया मजबूती के साथ बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले में भारतीय रुपया 4 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ। रुपया 82.82/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ

    MAY 29, 2025 / 3:36 PM IST

    Closing Bell - मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद

    मई सीरीज एक्सपायरी की शानदार क्लोजिंग देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गये। आखिरी घंटे में बाजार अच्छी रिकवरी नजर आई। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब हुए। मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी नजर आई। IT, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।

      MAY 29, 2025 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- सेंचुरी प्लाई का मुनाफा घटा, कंपनी का डिविडेंड देने का ऐलान

      सेंचुरी प्लाई (CENTURY PLY) का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 77 करोड़ रुपये से घटकर 71 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 1,026 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,049 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है

        MAY 29, 2025 / 3:25 PM IST

        Stock Market Live Updates- कैम्पस एक्टिववियर का मुनाफा बढ़ा, आय में भी इजाफा

        कैम्पस एक्टिववियर (CAMPUS ACTIVEWEAR) मुनाफा सालाना आधार पर 33 करोड़ रुपये से बढ़कर 35 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 364 करोड़ रुपये से बढ़कर 406 करोड़ रुपये रही। EBITDA 64 करोड़ रुपये से बढ़कर 72 करोड़ रुपये रहा

          MAY 29, 2025 / 3:20 PM IST

          Stock Market Live Updates- बजाज हिंदुस्तान का मुनाफा हुआ दोगुना, लेकिन इस दौरान आय घटी

          बजाज हिंदुस्तान (BAJAJ HINDUSTHAN) का मुनाफा सालाना आधार पर 91 करोड़ रुपये से बढ़कर 220.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी आय 1,870.3 करोड़ रुपये से घटकर 1,554 करोड़ रुपये रही। इस दौरान EBITDA 170 करोड़ रुपये से बढ़कर 285.61 करोड़ रुपये रहा

            MAY 29, 2025 / 3:16 PM IST

            Stock Market Live Updates- एल्केम लैब का मुनाफा बढ़ा, कंपनी का 8 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान

            एल्केम लैब (ALKEM LAB) का चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 295 करोड़ रुपये से बढ़कर 306 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 2,936 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,144 करोड़ रुपये रही। नतीजों के बाद कंपनी ने 8 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया

              MAY 29, 2025 / 3:10 PM IST

              Stock Market Live Updates- एक साल में हम 30 होटल और जोड़ेंगे- CMD, ROYAL ORCHID HOTELS

              रॉयल ऑर्चिड होटल्ल के सीएमडी ने कहा कि Q1 में प्रॉब्लम हुआ लेकिन ये समस्या ठीक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2003 से 2008 तक गोल्डन पीरियड था। भारत की ग्रोथ में होटल सेक्टर महत्वपूर्ण है। एक साल में हम 30 नये होटल और चालू करेंगे

                MAY 29, 2025 / 3:06 PM IST

                Stock Market Live Updates- अप्रैल में BSNL ने 1.55 लाख यूजर्स गंवाए

                अप्रैल टेलीकॉम डेटा के मुताबिक अप्रैल में BSNL ने 1.55 लाख यूजर्स गंवा दिये हैं। वहीं अप्रैल में वोडाफोन आइडिया ने 6.48 लाख यूजर्स गंवाए हैं। दूसरी तरफ अप्रैल में भारती एयरटेल ने 1.70 लाख यूजर्स जोड़े हैं। वहीं अप्रैल में जियो ने 26.44 लाख यूजर्स जोड़े हैं

                  MAY 29, 2025 / 3:01 PM IST

                  Stock Market Live Updates- TVS MOTOR ने नई गाड़ी लॉन्च की

                  जानी मानी टू-व्हीलर कंपनी TVS MOTOR ने नई गाड़ी के रूप में Jupiter 125 की डुअल टोन वेरिएंट लॉन्च की है। कंपनी ने SmartXonnect फीचर्स के साथ नई Jupiter 125 लॉन्च की है। कंपनी की इस Jupiter 125 की कीमत 88,942 रुपये से शुरू होती है

                    MAY 29, 2025 / 2:55 PM IST

                    Stock Market Live Updates- इप्का लैब का मुनाफा बढ़ा, 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

                    इप्का लैब्स ने का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 68 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये रही

                      MAY 29, 2025 / 2:50 PM IST

                      Market today : नतीजे अनुमान से अच्छे रहे, दीपक नाइट्राइट में जोरदार तेजी

                      अनुमान से भी अच्छे नतीजों के बाद दीपक नाइट्राइट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। Phenolics सेगमेंट की ग्रोथ से वॉल्यूम सुधरे हैं। आय ग्रोथ 5% रही है। EBITDA मार्जिन 150 bps बढ़कर 15.6% पर रही है। दीपक नाइट्राइट की कॉनकॉल में बताया गया है कि घरेलू डिमांड में रिकवरी के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बढ़त हुई है। लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किए हैं। FY26 में मुनाफे में बाउंसबैक का पूरा भरोसा है। अगली कुछ तिमाहियों तक एग्रोकेमिकल डिमांड में कमजोरी जारी रह सकती है। दीपक नाइट्राइट के FY26 के गाइडेंस में कहा गया है कि ग्रोथ को लेकर भरोसा बरकरार है। आउटलुक मजबूत है। कई प्रोजेक्ट्स को लेकर पॉजिटिव हैं।

                        MAY 29, 2025 / 2:40 PM IST

                        Market live update: निफ्टी 24500-25000 के दायरे में फंसा अनुज सिंघल

                        सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी 24,500-25,000 की रेंज में है। रैली के फेल होने पर बेचें। गिरावट के खत्म होने पर खरीदें। लग रहा है बड़ा मूव अगली सीरीज में ही आएगा। आज फिर बाजार की रैली टिक नहीं पाई है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोई रैली टिकती क्यों नहीं? ऐसा भी नहीं है कि बाजार टूट रहा है। ऊपर बिकवाली आती है तो नीचे खरीदारी। आज पूरे दिन बाजार ऑप्शन राइटर्स के कंट्रोल में रहा अब देखना होगा कोई लास्ट ऑवर मूव आता है क्या?

                          MAY 29, 2025 / 2:19 PM IST

                          Trump tarrif : टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से ट्रंप को लगा बड़ा झटका, अमेरिकी सरकार के पास अब क्या है विकल्प?

                          ट्रंप प्रशासन ने US कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड के ऑर्डर के खिलाफ फेडरल कोर्ट में अपील दर्ज की है। उसका कहना है कि ऐसे फैसले अनिवार्चित जजों को नहीं करना चाहिए। सरकार के पास अब ऑप्शन ये है कि वह सेक्शन 232 के तहत सेक्टर स्पेसिफिक टैरिफ लागू करे। 15 फीसदी बेसलाइन टैरिफ के साथ सेक्शन 122 के तहत टैरिफ लागू करे। बिना कांग्रेस की मंजूरी के सेक्शन 122 सिर्फ 150 दिन तक लागू रह सकता है। सेक्शन 301 के तहत बड़े ट्रेडिंग पार्टनर्स पर नए सिरे से ट्रेड जांच की जाय। या फिर सेक्शन 238 के तहत 50 फीसदी टैरिफ लागू हो।

                            MAY 29, 2025 / 1:52 PM IST

                            Stock Market Live Updates-ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

                            मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है। दिन के हाई से निफ्टी 125 अंक तो बैंक निफ्टी 500 अंक से ज्यादा फिसला है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी कर रहे हैं जोश में हैं। वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX आज 7 फीसदी फिसला है। ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। दोनों इंडेक्स 0.50 फीसदी ऊपर। IT में LTIM, एम्फैसिस और इन्फोसिस एक से दो फीसदी चढ़े हैं। वहीं सरकारी बैंक और FMCG में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। US कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड से ट्रंप सरकार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने दो अप्रैल को लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगा दी है। US कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड ने टैरिफ को गैरकानूनी कहा है। डेमोक्रेटिक स्टेट और छोटे बिजनेस ग्रुप ने ट्रंप टैरिफ के खिलाफ मुकदमा किया था। उनका कहना है कि ट्रंप पर इमरजेंसी कानून का गलत इस्तेमाल किया है।

                              MAY 29, 2025 / 1:42 PM IST

                              Stock Market Live Updates- VEDANTA के लिए राहत की खबर, NCLAT ने NCLT के ऑर्डर पर रोक लगाई

                              दिग्गज कंपनी VEDANTA के लिए राहत की खबर है। NCLAT ने NCLT के ऑर्डर पर रोक लगाई है। इसके पहले SCHEME OF AMALGAMATION खारिज करने का ऑर्डर था। अब डीमर्जर खारिज करने के आदेश पर रोक लगाई गई है। NCLT ने डीमर्जर स्कीम को रिजेक्ट किया था। लेकिन NCLAT ने इस आदेश पर रोक लगा दी है।

                                MAY 29, 2025 / 1:31 PM IST

                                Stock Market Live Updates- मौजूदा क्षमता 2 करोड़ टन से बढ़ाकर साल 2030 तक 3.5 करोड़ टन करेंगे- SAIL

                                दिग्गज मेटल कंपनी सेल ने कॉनकॉल में कहा कि मजबूत घरेलू डिमांड, निवेश में बढ़ोतरी से भारत के स्टील ग्रोथ को सहारा मिल रहा है। कंपनी ने FY25 में रिकॉर्ड सालाना सेल्स वॉल्यूम दर्ज की है। इसके आगे हम मौजूदा क्षमता 2 करोड़ टन से बढ़ाकर साल 2030 तक 3.5 करोड़ टन करेंगे। FY26 के लिए हमारी 7,500 करोड़ के CAPEX की योजना है

                                  MAY 29, 2025 / 1:24 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- टेक्समैको रेल को मिला करोड़ों का ऑर्डर

                                  टेक्समैको रेल (TEXMACO RAIL) को बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को रेलवे मंत्रालय से 140.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को 8 Rakes की सप्लाई के लिए रेलवे मंत्रालय से 140.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                    MAY 29, 2025 / 1:15 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की शिकायत करनेवालों को लोकपाल ने फटकारा

                                    भारत के लोकपाल ने पूर्व सेबी चीफ माधबी पुरी बुच को हिंडनबर्ग मामले में क्लीन चिट दी है। उन्होंने न सिर्फ बुच के खिलाफ शिकायतों को खारिज किया बल्कि शिकायतकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने यहां तक कहा कि तुच्छ और बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए शिकायतकर्ताओं के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और दो अन्य लोगों ने बुच के खिलाफ जांच की मांग की थी।

                                      MAY 29, 2025 / 1:05 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- इंडसइंड बैंक मामले पर सेबी की कार्रवाई के बाद शेयरों पर पॉजिटिव असर

                                      IndusInd Bank News: इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इंडसइंड बैंक के पूर्व सीएमडी सुमंत काठपलिया, पूर्व डिप्टी सीईओ अरुण खुराना, ट्रेजरी हेड सुशांत सोरव, ग्लोबल मार्केट्स हेड रोहन जथन्ना और कंज्यूमर बैंकिंग हेड अनिल मार्को राव को सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर रोक लगा दिया है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 1.52 फीसदी उछलकर 816.95 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल यह 0.96 फीसदी के उछाल के साथ 812.50 रुपये के भाव पर नजर आया

                                        MAY 29, 2025 / 12:53 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- GIC RE कंपनी के एमडी ने कहा - FY25 में कंपनी ने 10.7 फीसदी की ग्रोथ दिखी

                                        नतीजों पर बात करते हुए GIC RE के CMD रामास्वामी नारायण ने कहा कि लॉस एंजेलिस में जंगल में लगी आग का कंपनी के कारोबार पर असर देखने को मिला है। अमेरिका में कंपनी का बड़ा कारोबार है। कंपनी को 38-40 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। US के लिए कंपनी ने 150 मिलियन डॉलर की प्रोविजनिंग की है। लाइफ कारोबार में भी प्रोविजनिंग बढ़ाई गई है। प्रोविजनिंग बढ़ने से नतीजों पर दबाव रहा है। FY25 में कंपनी ने 10.7 फीसदी की ग्रोथ की है।

                                          MAY 29, 2025 / 12:42 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- MTAR Tech पर एक्सपर्ट ने दी बुलिश राय

                                          SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप सेगमेंट से MTAR Tech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि MTAR Tech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1658 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 2000 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

                                            MAY 29, 2025 / 12:22 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- हिंडाल्कों पर ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग

                                            हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर जेफरीज रेटिंग को ‘Buy’ से घटाकर ‘Hold’ कर दिया गया है। साथ ही, टारगेट प्राइस 800 रुपये से घटाकर 690 रुपये कर दिया गया है। जेफरीज के मुताबिक, कंपनी की कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ और बढ़ते कर्ज का असर इसके प्रदर्शन पर पड़ सकता है

                                              MAY 29, 2025 / 12:09 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- Trent पर एक्सपर्ट ने सुझाया सस्ता ऑप्शन

                                              manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Trent के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 5700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 231 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 310 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 174 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                                MAY 29, 2025 / 11:47 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- Coal India पर जेफरीज ने खरीदरी की रेटिंग रखी बरकरार

                                                कोल इंडिया (Coal India) पर ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग को बरकरार रखा है और इसके लिए 455 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। Jefferies का मानना है कि भारत की मजबूत आर्थिक ग्रोथ और बिजली की बढ़ती मांग कोयले की खपत को आगे बढ़ाएगी। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित आय पर 8.2x का P/E और 7% डिविडेंड यील्ड के साथ यह स्टॉक आकर्षक वैल्यू प्रदान करता है।

                                                  MAY 29, 2025 / 11:31 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- आने वाले तिमाहियों में कंप्रेशर कारोबार में गिरावट की आशंका- CUMMINS

                                                  कमिंस इंडिया ने अपने कॉनकॉल में कहा कि आने वाले तिमाहियों में कंप्रेशर कारोबार में गिरावट की आशंका है। FY25 एक्सपोर्ट में यूरोप, लैटिन अमेरिका का अहम रोल रह सकता है। मौजूदा कैपेसिटी यूटिलाइजेशन करीब 65% रहा। रेलवे ऑर्डर पर पॉजिटिव आउटलुक बरकरार है। कंपनी को FY26 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है

                                                    MAY 29, 2025 / 11:19 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- जेएसडब्ल्यू स्टील पर जेफरीज ने रेटिंग को किया अपग्रेड

                                                    जेफरीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) पर अपनी रेटिंग बढ़ाई है। ब्रोकरेज ने इस शेयर की रेटिंग को ‘Hold’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दिया गया है। साथ ही, इसका टारगेट 920 रुपये से 30% बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दिया गया है

                                                      MAY 29, 2025 / 11:10 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- जिंदल स्टेनलेस पर ब्रोकरेज की बाय रेटिंग

                                                      जिंदल स्टेनलेस (JDSL) पर ब्रोकरेज की बाय रेटिंग आई है। जेफरीज ने इस स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हुए इसे 'Buy' रेटिंग दी है और इसके लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

                                                        MAY 29, 2025 / 11:01 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- ITD Cementation के सीएफओ का इस्तीफा

                                                        आईटीडी सीमेंटेशन (ITD Cementation) के सीएफओ प्रसाद पटवर्धन (Prasad Patwardhan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पटवर्धन का इस्तीफा 31 मई से प्रभावी होगा

                                                          MAY 29, 2025 / 10:55 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- Jefferies ने टाटा स्टील पर बढ़ाया टारगेट

                                                          टाटा स्टील (Tata Steel) पर राय देते हुए जेफरीज ने कहा कि इस कंपनी को वैल्यूएशन के आधार पर ब्रोकरेजन अपनी पसंदीदा कंपनियों में शामिल किया है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस 180 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है

                                                            MAY 29, 2025 / 10:23 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- निफ्टी का कॉल और पुट ऑप्शन डेटा

                                                            मंथली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 1.28 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                            जबकि निफ्टी में 24,000 की स्ट्राइक पर 1.15 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                              MAY 29, 2025 / 10:15 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                              F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                              एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

                                                              एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं

                                                              एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: आरबीएल बैंक

                                                                MAY 29, 2025 / 9:58 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी गुजरात में सौर ऊर्जा परियोजना के लिए बनी एल 1 बिडर

                                                                स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (Sterling & Wilson Renewable Energy) को गुजरात में काम मिलेगा। कंपनी गुजरात में 225 मेगावाट ग्रिड से जुड़े सौर पीवी परियोजना के विकास के लिए टर्न-की ईपीसी पैकेज के लिए एक अग्रणी पीएसयू डेवलपर की निविदा में एल 1 बोलीदाता के रूप में उभरी है

                                                                  MAY 29, 2025 / 9:45 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- कोफोर्ज ने Quasar GenAI सिस्टम लॉन्च किया

                                                                  दिग्गज आईटी कंपनी कोफोर्ज ने Quasar GenAI सिस्टम लॉन्च किया। कंपनी ने बताया कि उन्होंने 2 नए AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किये हैं। कंपनी ने AI प्लेटफॉर्म Quasar GenAI Central और Quasar Marketplace लॉन्च किया है

                                                                    MAY 29, 2025 / 9:36 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- SEBI ऑर्डर का फाइनेंशियल ऑपरेशन पर असर नहीं- INDUSIND BANK

                                                                    INDUSIND BANK की ओर से सेबी के ऑर्डर पर सफाई जारी की गई है। इंडसइंड बैंक का कहना है कि SEBI ऑर्डर का फाइनेंशियल ऑपरेशन पर असर नहीं होगा। SEBI के अंतरिम ऑर्डर का कारोबार पर असर नहीं होगा। REUTERS के हवाले से खबर आई है

                                                                      MAY 29, 2025 / 9:24 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- बाजार चढ़ कर खुला, निफ्टी और सेंसेक्स में दिखी तेजी

                                                                      बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 392.03 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 81704.35 के करीब खुला। वहीं निफ्टी 114.95 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 24867.45 के स्तर पर खुला। बाजार की शुरुआत में 1415 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 328 शेयरों में गिरावट नजर आई

                                                                        MAY 29, 2025 / 9:14 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                        बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 55640-55733 पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 55891-56077/56278 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 55019-55193 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 54678-54819 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                        वीरेंद्र ने कहा कि गिरावट में पहले बेस (+50/90) अंक पर खरीदें। इसमें 55640/55733 बड़ा स्तर है, यहां ट्रेड चेक करें। इंडेक्स 55733 के ऊपर टिका तो ये 55891/56077 तक जा सकता है। इसमें 56077 के ऊपर बड़ी तेजी संभव है, इसके नीचे रेंज में कारोबार करता रहेगा।

                                                                          MAY 29, 2025 / 9:12 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की आज के लिए निफ्टी पर राय

                                                                          आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक निफ्टी को लेकर बुलिश हैं। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि निफ्टी 24200-25100 रेंज में एक मजबूत आधार बनाने के बाद 25500 के अगले फेज के लिए तैयार है । यहां से किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए

                                                                            MAY 29, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- आज कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

                                                                            मेहता इक्विटीज लिमिटेड के तकनीकी विश्लेषक रियांक अरोड़ा का कहना है कि निफ्टी वर्तमान में एक अहम मोड़ पर है। निफ्टी के लिए 25000 का लेवल एक मनोवैज्ञानिक और तकनीकी रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा है। हाल की कोशिशों के बावजूद,निफ्टी इस स्तर से ऊपर जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,100-25,150 पर है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में मजबूत वॉल्यूम के साथ नई तेजी देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर 24,700 का स्तर एक अहम सपोर्ट बना हुआ। इस स्तर से नीचे जाने पर एक बड़ा करेक्शन देखने को मिलता है। इस करेक्शन में निफ्टी 24,500 तक फिसल सकता है।

                                                                              MAY 29, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- बुधवार को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                              बाजार में कल दायरे में कारोबार होता दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। डिफेंस और PSU बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। FMCG, फार्मा और मेटल शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 81,312 पर बंद हुआ। निफ्टी 74 अंक गिरकर 24,752 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 64 अंक चढ़कर 55,417 पर बंद हुआ। मिडकैप 13 प्वाइंट गिरकर 57,141 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया कल 3 पैसे कमजोर होकर 85.36 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                                MAY 29, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates: निफ्टी में अगर 24922 के ऊपर ही रेंज टूटेगी तो 24978-25024 तक जा सकता है

                                                                                निफ्टी पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मंथली एक्सपायरी के दिन कॉल राइटर्स 24800-24900-25000 जोन पर हावी दिख रहे हैं। 24500-24600-24700 जोन पर पुट राइटर्स का कब्जा नजर आया जो अब 10 DEMA पर हैं। इस डेटा के मुताबिक एक्सपायरी रेंज छोटी रह सकती है। निफ्टी में 24877-24922 से 24727-24654 इसी रेंज को ट्रेड करें। अगर 24922 के ऊपर ही रेंज टूटेगी तो 24978-25024 तक जा सकता है। इसमें 25024 के ऊपर ही राइटर्स बुरी तरह फंसेंगे, फिर 90/110 अंक और मिल सकते हैं। नीचे 24654 टूटा तो 24590-24550 (20 DEMA) के रास्ते खुलेंगे

                                                                                  MAY 29, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- Nvidia के Q1 नतीजे अच्छे रहे, रेवेन्यू और EPS अनुमान से बेहतर

                                                                                  Nvidia के Q1 नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का रेवेन्यू और EPS अनुमान से बेहतर देखने को मिला। रेवेन्यू 43.31 बिलियन डॉलर के अनुमान के मुकाबले 44.06 बिलियन डॉलर रहा। चीन पर एक्सपोर्ट प्रतिबंध से 4.5 अरब डॉलर का इन्वेंटरी राइट-डाउन दिखा। Q2 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस अनुमान के मुताबिक 45 बिलियन डॉलर रहा। चीन पर प्रतिबंध से Q2 बिक्री में 8 बिलियन डॉलर की गिरावट होगी।

                                                                                  हुआंग ने कहा कि H20 चिप एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध हटाने के लिए अपील करेंगे

                                                                                    MAY 29, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates: आज निफ्टी की कंपनी बजाज ऑटो और संवर्धन मदरसन समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजे

                                                                                    आज निफ्टी की कंपनी बजाज ऑटो के Q4 नतीजे आयेंगे। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ढ़ाई परसेंट बढ़ सकता है। कंपनी की रेवेन्यू में भी हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। इसके मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। वहीं संवर्धन मदरसन समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी आज बाजार को इंतजार रहेगा

                                                                                      MAY 29, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- कमिंस के मिले-जुले नतीजे, मुनाफे में 7% का दबाव

                                                                                      चौथी तिमाही में कमिंस इंडिया के नतीजे मिले-जुले रहे। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में 7% का दबाव दिखाई दिया। हालांकि रेवेन्यू में बढ़त नजर आई। वहीं कंपनी की मार्जिन में नरमी देखने को मिली। लेकिन फिर भी मार्जिन अनुमान से कहीं बेहतर रही

                                                                                        MAY 29, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- SAIL के अच्छे नतीजे, मुनाफा 11% बढ़ा

                                                                                        चौथी तिमाही में मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी SAIL के अच्छे नतीजे सामने आये। कंपनी का मुनाफा 11% बढ़ा। इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में 5% की बढ़ोत्तरी नजर आई। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव दिखाई दिया

                                                                                          MAY 29, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- इंडसइंड बैंक के पूर्व CEO सुमंत कठपालिया के खिलाफ सेबी का कड़ा एक्शन

                                                                                          इंडसइंड बैंक के पूर्व CEO सुमंत कठपालिया और 4 दूसरे सीनियर अधिकारियों के खिलाफ सेबी ने कड़ा ऐक्शन लिया है। इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में सभी के शेयर बाजार में कारोबार पर रोक लगा दी है। SEBI ने अंतरिम फैसले में करीब 20 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश दिया है

                                                                                            MAY 29, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- ग्लोबल बाजारों में जोश से भारतीय बाजारों में दिख सकती है तेजी

                                                                                            Stock Market Live Updates- गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के लाइव मार्केट ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज दिन भर मार्केट से जुड़ी खबरों के बारे में ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।