Closing Bell - इस महीने के मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद शानदार क्लोजिंग देखने को मिली। बाजार होने के समय सेंसेक्स 483 अंक ऊपर रहा जबकि निफ्टी 24,874.05 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 483.03 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 81,795.35 पर बंद हुआ। निफ्टी 128.35 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,880.80 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में लगभग 1751 शेयरों में तेजी आई। जबकि 1748 शेयर