Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 08, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 412 अंक टूटा, निफ्टी 24,300 के नीचे हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा लुढ़के

Stock Market Highlight: आईटी और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। मेटल, ऑयल एंड गैस , फार्मा , पीएसयू बैंक , ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल , रियल्टी इंडक्स 1-2 फीसदी टूटा।

Stock Market Highlight: भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली रहा। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% तक फिसले है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले है। रियल्टी, मेटल, PSE, ऑटो इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। एनर्जी, तेल-गैस, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा जबकि INDIA VIX में करीब 14% की तेजी आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 411.97 अंक यानी 0.51 फीसदी की ग

 Stock Market Highlight:भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली रहा।
Stock Market Highlight:भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली रहा।
MAY 08, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी करीब 1% गिरकर हुआ बंद

भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली रहा। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% तक फिसले है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले है। रियल्टी, मेटल, PSE, ऑटो इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। एनर्जी, तेल-गैस, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा जबकि INDIA VIX में करीब 14% की तेजी आई।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 411.97 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 80,334.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 140.60 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 24,273.80 के स्तर पर बंद हुआ।

Shriram Finance, Eternal, M&M, Hindalco Industries, Adani Enterprises निफ्टी का टॉप लूजर रहा। HCL Technologies, Kotak Mahindra Bank, Titan Company, Axis Bank, Tech Mahindra निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

आईटी और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। मेटल, ऑयल एंड गैस , फार्मा , पीएसयू बैंक , ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल , रियल्टी इंडक्स 1-2 फीसदी टूटा।

डॉलर के मुकाबले रुपया 88 पैसे कमजोर होकर 85.71/$ पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में गिरावट रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट रहा। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

    MAY 08, 2025 / 3:22 PM IST

    BHARAT FORGE Q4: मुनाफा घटा, 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

    STANDALONE आधार पर कंपनी का मुनाफा 390 करोड़ रुपये से घटकर 346 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 2,329 करोड़ रुपये से घटकर 2,163 करोड़ रुपये पर रही। कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान है। EBITDA 659 करोड़ रुपये से घटकर 617करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 28.3% से बढ़कर 28.5% पर रहा।

      MAY 08, 2025 / 3:05 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: बाजार में गिरावट बढ़ी

      बाजार में गिरावट बढ़ी है। सेंसेक्स 330 अंक टूटकर 80,452.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 139.05 अंक गिरकर 24,293.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

        MAY 08, 2025 / 3:05 PM IST

        ASIAN PAINTS Q4:कंपनी का मुनाफा घटा, 20.55 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

        सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 1257 करोड़ रुपये से घटकर 692 करोड़ रुपये पर रहा जबकि डेकोरेटिव वॉल्यूम ग्रोथ 1.8% पर रही। EBITDA 1321 करोड़ रुपये से बढ़कर 1436 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 17.18% पर रहा। कंसो आय 8331 करोड़ रुपये से बढ़कर `8359 करोड़ रुपये पर रहा। `20.55 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।

          MAY 08, 2025 / 2:27 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24400, 24300 और 24600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24400, 24300 और 24200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 54800, 55000 और 55200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54800, 54500 और 54200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

            MAY 08, 2025 / 2:08 PM IST

            DB CORP Q4:कंसो मुनाफा 122.5 करोड़ रुपये से घटकर 52.5 करोड़ रुपये पर रहा

            कंसो मुनाफा 122.5 करोड़ रुपये से घटकर 52.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 617 करोड़ रुपये से घटकर 548करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 172 करोड़ रुपये से घटकर 82.4 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 27.9% से घटकर 15% पर रहा।

              MAY 08, 2025 / 1:59 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:कराची स्टॉक एक्सचेंज में लोअर सर्किट

              भारत के जोरदार हमले के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। कराची स्टॉक एक्सचेंज आज 7% टूटा है। KSE 100 INDEX 2 दिन में करीब 10% गिरा है। लोअर सर्किट भी लगा।

                MAY 08, 2025 / 1:46 PM IST

                CANARA BANK Q4: मुनाफा बढ़ा, 4/Sh डिविडेंड का ऐलान

                चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,757 करोड़ रुपये से बढ़कर `5,003 करोड़ रुपये पर रहा। NII `9,580 करोड़ रुपये से घटकर `9,442करोड़ रुपये पर रहा जबकि नेट NPA 0.89% से घटकर 0.70% पर रहा। प्रोविजनिंग `2,398 Cr से घटकर `1,832 करोड़ रुपये पर आया। 4/Sh डिविडेंड का ऐलान किया।

                  MAY 08, 2025 / 1:43 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: Gensol Engineering के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा

                  Gensol Engineering के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह लुढ़ककर 60.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह इसके साथ ही यह लगातार 20वां दिन है, जब कंपनी के शेयरों ने अपनी लोअर सर्किट सीमा को छुआ है। गुरुवार की गिरावट सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) के उस फैसले के बाद आई है, जिसमें कंपनी को उसके खिलाफ चल रही जांच के मामले में कोई भी अंतरिम राहत देने से इनकार किया गया है। बता दें कि जेनसोल इंजीनियरिंग कथित फंड डायवर्जन के मामले में जांच के दायरे में है।

                    MAY 08, 2025 / 1:41 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: HCLTech ने Taylor Wimpey के साथ करार किया

                    Taylor Wimpey के साथ करार किया है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेवा के लिए करार किया है।

                      MAY 08, 2025 / 1:07 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: सिटी की वोल्टास पर Buy कॉल

                      सिटी ने वोल्टाज पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1850 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की आय/EBITDA/मुनाफा EBITDA 13/63/107% रहा जो कि स्ट्रीट के अनुमान से कम रहा। कंपना का UCP सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन EMP में सुस्ती से मार्जिन कमजोर नजर आये। AC सेगमेंट में कंपनी की मार्केट लीडरशिप बरकरार है। कंपनी का मौजूदा मार्केट शेयर 19% है। स्ट्रक्चरल ग्रोथ मौकों के मद्देनजर RAC इंडस्ट्री के अच्छे शेयरों में से एक है।

                        MAY 08, 2025 / 12:57 PM IST

                        Stock Market Live Update: आईटी शेयरों में अच्छी तेजी

                        IT शेयरों में आज सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। इंड़ेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा है। खासकर मिडकैप IT में रौनक देखने को मिल रही है। कोफोर्ज तीन परसेंट की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही कैपिटल गुड्स में भी तेजी नजर आ रही है। वहीं फार्मा, ऑटो और FMCG में आज दबाव दिख रहा है।

                          MAY 08, 2025 / 12:39 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: COAL INDIA पर सिटी की राय

                          सिटी ने कोल इंडिया पर कहा कि इसका OBR Adj रिवर्सल को छोड़कर Q4 EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा। ब्लेंडेड रियलाइजेशन और वॉल्यूम सालाना आधार पर फ्लैट रहा। ई-ऑक्शन रियलाइजेशन में तिमाही आधार पर 2% की कमी देखने को मिली। जबकि ये सालाना आधार पर 2% उछल गया। तेजी के खास ट्रिगर नहीं देखने को मिले। वैल्युएशन के चलते गिरावट की आशंका कम नजर आई। 5 साल के ट्रेडिंग एवरेज के नजदीक शेयर में ट्रेडिंग देखने को मिली। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 390 रुपये से बढ़ाकर 395 रुपये तय किया है।

                            MAY 08, 2025 / 12:23 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में तेजी

                            गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स घाटे से मुनाफे में आई है। 1893 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले कंपनी को 410 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में आज बढ़त देखने को मिल रही है।

                              MAY 08, 2025 / 12:21 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: MCX पर सोना-चांदी में गिरावट

                              MCX पर सोना-चांदी में गिरावट पर कामकाज कर रहा। MCX पर सोने में 1350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। MCX पर सोना 96,000रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसला है।

                                MAY 08, 2025 / 12:15 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates: मजबूत Q4 से सिंफनी 10 परसेंट दौड़ा

                                शानदार नतीजों के बाद सिंफनी के नतीजों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। चौथी तिमाही में कंपनी की आय 47 परसेंट और मुनाफा 65 परसेंट बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ भी 88 परसेंट भी रही। मार्जिन भी 5% बढ़कर 22 परसेंट रहे। मजबूत Q4 से सिंफनी 10 परसेंट दौड़े।

                                  MAY 08, 2025 / 11:54 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: MGL पर सिटी की राय

                                  सिटी ने एमजीएल पर राय देते हुए कहा कि इसका एकमुश्त प्रावधान के चलते EBITDA अनुमान से बेहतर रहा। एडजस्टेड EBITDA, वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रहा। FY26 में 10% वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस को फिर से दोहराया। EBITDA मार्जिन 9+/scm पर बरकरार रहने की उम्मीद है। उन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1,670 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये तय किया है।

                                    MAY 08, 2025 / 11:31 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: DABUR पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                    मॉर्गन स्टैनली ने डाबर पर अंडरवेट रेटिंग दीहै। इसका टारगेट 396 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 10 साल के निचले स्तर पर EBITDA मार्जिन पहुंच गया है। भारतीय आय कमजोर रही। अर्बन स्लोडाउन, महंगाई से आय 4% गिरी। HPC ग्रोथ में 3% तो हेल्थकेयर में 5% की गिरावट आई। बेवरेज पोर्टफोलियो कमजोर और इसमें 9% की गिरावट देखने को मिली।

                                      MAY 08, 2025 / 11:24 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: BOB पर नोमुरा की राय

                                      नोमुरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर रेटिंग और लक्ष्य दोनों घटाया है। उनका कहना है कि कंपनी तिमाही कमजोर रही और NIM में नरमी देखने को मिली। FY26 में FY25 के जैसा ही NIM संभव है। FY26/FY27 के लिए NIM आउटलुक 18 bps/14 bps घटाया है। FY26/FY27 EPS का अनुमान 8-10% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक की रेटिंग घटाई है। इसकी रेटिंग खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी है। इसका टारगेट 265 रुपये से घटाकर 235 रुपये तय किया है।

                                        MAY 08, 2025 / 10:47 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: BSE का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

                                        कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों का जोश HIGH पर है। करीब 4 परसेंट चढ़कर BSE रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। साथ में CAMS का शेयर 3 परसेंट ऊपर निकला है। MCX और एंजेल वन में भी अच्छी रौनक देखने को मिला।

                                          MAY 08, 2025 / 10:42 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: MRF पर सीएलएसए की राय

                                          CLSA ने MRF पर "Outperform" रेटिंग बरकरार रखी और शेयर का टारगेट प्राइस 30% बढ़ाकर 1,28,599 रुपये से 1,68,426 रुपये कर दिया। CLSA के अलावा Anand Rathi के 1,65,000 रुपये के टारगेट से भी ज्यादा है। यह टारगेट मौजूदा कीमत से 20% की ज्यादा है। CLSA ने कहा कि MRF के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीदों से बेहतर रहे।

                                            MAY 08, 2025 / 10:27 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:अच्छे नतीजों से कोल इंडिया भागा

                                            अच्छे नतीजों से कोल इंडिया करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ में मजबूत Q4 से सिंफनी और निवा बूपा 10-14 परसेंट दौड़े है। लेकिन फीके रिजल्ट से डाबर में सुस्ती नजर आई।

                                              MAY 08, 2025 / 10:18 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों में तेजी

                                              बैंकिंग और फाइनेंशियल में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। कोटक और एक्सिस बैंक में करीब डेढ़ परसेंट तक की मजबूतीआई। IT और PSU बैंकों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन हेल्थकेयर, रियल्टी और FMCG शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है ।

                                                MAY 08, 2025 / 9:58 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: Voltas पर सिटी की राय

                                                सिटी ने वोल्टाज पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1850 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की आय/EBITDA/मुनाफा EBITDA 13/63/107% रहा जो कि स्ट्रीट के अनुमान से कम रहा। कंपना का UCP सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन EMP में सुस्ती से मार्जिन कमजोर नजर आये। AC सेगमेंट में कंपनी की मार्केट लीडरशिप बरकरार है। कंपनी का मौजूदा मार्केट शेयर 19% है। स्ट्रक्चरल ग्रोथ मौकों के मद्देनजर RAC इंडस्ट्री के अच्छे शेयरों में से एक है।

                                                  MAY 08, 2025 / 9:19 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: बढ़त के साथ खुला बाजार

                                                  बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुआ है। सेंसेक्स 34.21 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 80,771.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 4.45 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 24,406.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    MAY 08, 2025 / 9:17 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: एशियन पेंट्स, L&T, टाइटन के नतीजे आज

                                                    आज निफ्टी की तीन कंपनियों के नतीजे आएंगे। एशियन पेंट, टाइटन और L&T के नतीजेआएंगे। एशियन पेंट का मुनाफा 13% घट सकता है। मार्जिन पर भी दबाव दिख सकता है । वहीं टाइटन के प्रॉफिट में 6% से ज्यादा की बढ़त आ सकती है। मार्जिन में भी सुधार मुमकिन है। साथ ही पिडिलाइट, ब्रिटानिया समेत वायदा की 14 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

                                                      MAY 08, 2025 / 9:06 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल नजर आ रही है। सेंसेक्स 44.63 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 80,791.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 32.75 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,447.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                        MAY 08, 2025 / 8:44 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी बैंक दिन के हाई पर बंद हुआ है। HDFC बैंक और ICICI बैंक अभी भी काफी मजबूत हैं। पहला रजिस्टेंस 54,900-55,100 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,200-55,400 पर है। वहीं पहला सपोर्ट 54,200-54,300 पर है। बड़ा सपोर्ट 53,900-54,000 पर है। खरीदारी का जोन 54,200-54,400 पर है इसके लिए सख्त SL 54,100 पर लगाए।

                                                          MAY 08, 2025 / 8:43 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                          निफ्टी का पहला सपोर्ट 24,280-24,320 (ऑप्शन आंकड़ों के मुताबिक) पर है। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,180-24,220 (कल का निचला स्तर) पर है। खरीदारी का जोन 24,300-24,350 पर है जबकि सख्त SL 24,175 पर लगाए। पहला रजिस्टेंस 24,450 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,520-24,550 (ऑप्शन आंकड़ों के मुताबिक) पर है। बड़े रजिस्टेंस पर इंट्राडे ट्रेडर्स मुनाफावसूली करें। पोजीशनल ट्रेडर्स 24,220 के क्लोजिंग SL के साथ लॉन्ग रहें।

                                                            MAY 08, 2025 / 8:18 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: फीके रहे डाबर के नतीजे

                                                            Q4 में डाबर के नतीजे फीके रहे। मुनाफा 8% से ज्यादा घटा है। रेवेन्यू भी फ्लैट रही है। मार्जिन पर भी दबाव दिखा। वहीं वोल्टास के अच्छे नतीजे रहे। प्रॉफिट डबल हुआ। रेवेन्यू में भी 13% की बढ़त देखने को मिली। मार्जिन में भी सुधार आया।

                                                              MAY 08, 2025 / 8:13 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                              मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि सीमा पार आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बीच आज दिन के कारोबार के दौरान बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंततः अनिश्चितता थोड़ी कम हुए। इसके चलते बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारत-पाक तनाव के कारण आगे बाजार में सतर्कता देखे को मिल सकती है। अगले कुछ कारोबारी दिनों में शेयर-विशिष्ट गतिविधियों के कारण बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

                                                                MAY 08, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: 7 मई को कैसे रही थी बाजार की चाल

                                                                7 मई को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 24,400 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 105.71 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 80,746.78 पर और निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ।

                                                                  MAY 08, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: Q4 में अच्छे रहे कोल इंडिया के नतीजे

                                                                  चौथी तिमाही में कोल इंडिया के नतीजे अच्छे रहे । रेवेन्यू 12% बढ़ा है। कंपनी के मार्जिन में सुधार दिखा।

                                                                    MAY 08, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:स्टारलिंक को दूरसंचार विभाग से मिला LoI

                                                                    स्टारलिंक की भारत में एंट्री का रास्ता साफ हुआ। दूरसंचार विभाग ने कंपनी को letter of intent जारी किया। कंपनी को LoI की शर्तें पूरी करने के बाद लाइसेंस मिल जाएगा।

                                                                      MAY 08, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।