Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी करीब 1% गिरकर हुआ बंद
भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली रहा। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% तक फिसले है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले है। रियल्टी, मेटल, PSE, ऑटो इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। एनर्जी, तेल-गैस, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा जबकि INDIA VIX में करीब 14% की तेजी आई।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 411.97 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 80,334.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 140.60 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 24,273.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Shriram Finance, Eternal, M&M, Hindalco Industries, Adani Enterprises निफ्टी का टॉप लूजर रहा। HCL Technologies, Kotak Mahindra Bank, Titan Company, Axis Bank, Tech Mahindra निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
आईटी और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। मेटल, ऑयल एंड गैस , फार्मा , पीएसयू बैंक , ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल , रियल्टी इंडक्स 1-2 फीसदी टूटा।
डॉलर के मुकाबले रुपया 88 पैसे कमजोर होकर 85.71/$ पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में गिरावट रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट रहा। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।