Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 28, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 1190 अंक टूटा, निफ्टी 23950 के नीचे हुआ बंद

Stock Market Highlights: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1190.34 अंक यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,043.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 360.75 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:नवंबर एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% गिरावट पर बंद हुए। IT, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, PSE, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुएकारोबार के अंत में सेंसेक्स 1190.34 अंक यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,0

 Stock Market Live Updates:अदाणी ग्रुप में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।  अदाणी एंटरप्राइजेज 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Updates:अदाणी ग्रुप में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
NOVEMBER 28, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% गिरावट पर बंद हुए

नवंबर एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% गिरावट पर बंद हुए। IT, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, PSE, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1190.34 अंक यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,043.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 360.75 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ।

SBI Life Insurance, HDFC Life, Infosys, M&M, HCL Technologies निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Adani Enterprises, Shriram Finance, SBI, Cipla निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, बैंक, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी इंडेक्स 0.5-2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    NOVEMBER 28, 2024 / 3:30 PM IST

    Stock Market Live Updates:दिसंबर में सीमेंट कंपनियां बढ़ा सकती है सीमेंट के दाम

    दिसंबर में सीमेंट कंपनियां दाम बढ़ा सकती है। डीलर्स के मताबिक डिमांड बढ़ने के चलते दामों में उछाल आ सकता है। डीलर्स के मुताबिक दिसंबर में सीमेंट कंपनियां 5-25 रुपये प्रति बैग कीमतें बढ़ा सकती है। नवंबर की बढ़त को कंपनियों ने रोलबैक किया है। कमजोर डिमांड के चलते रोलबैक किया है। पहले अक्टूबर में कोशिश हुई, नवंबर में भी कोशिश फेल हुई है। सीमेंट कीमतें अभी 345-355 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग के बीच चल रही है।

      NOVEMBER 28, 2024 / 3:17 PM IST

      Stock Market Live Updates:Sonata Software का शेयर 3% चढ़ा

      Sonata Software के शेयरों में आज 28 नवंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। दरअसल, कंपनी ने एक लीडिंग एक्सेस सॉल्यूशन क्लाइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया में मल्टी-मिलियन डॉलर के मॉडर्नाइजेशन डील की घोषणा की है। इस खबर के बाद सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17,771 करोड़ रुपये हो गया है।

        NOVEMBER 28, 2024 / 3:03 PM IST

        Stock Market Live Updates:केंद्र सरकार EVs के लिए लोकलाइजेशन नियमों को कर सकती है सख्त- सूत्र

        सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केंद्र सरकार EVs के लिए लोकलाइजेशन नियमों कोसख्त कर सकती है । EVs सब्सिडी पाने के लिए नए मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम का पालन जरूरी होगी। इंपोर्टेड उपकरणों की संख्या घटाई जाएगी । इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक उपकरण पर सख्ती संभव है। इंपोर्ट होने वाले इलेक्ट्रिक उपकरणों की संख्या 18 से घटाकर 10-12 की जाएगी। वायरिंग हार्नेस, कनेक्टर्स जैसे उपकरण घरेलूइंडस्ट्री से ही सोर्स होंगे। सर्किट ब्रेकर्स, बॉडी पैनल जैसे उपकरण घरेलू इंडस्ट्री से ही सोर्स होंगे। सिर्फ वही प्रोडक्ट, उपकरण इंपोर्ट होंगे जो भारत में नहीं बन सकते है। EVs के लिए लोकलाइजेशन नियमों पर सख्ती संभव है।

          NOVEMBER 28, 2024 / 2:41 PM IST

          Stock Market Live Updates: AU Small Fin Bank ने भारती AXA लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार किया

          बैंक ने भारती AXA लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार किया है। इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस मुहैया कराने के लिए करार किया है। बैंक के ग्राहकों को भारती AXA लाइफ इंश्योरेंस, इंश्योरेंस सेवाएं मुहैया कराएगी ।

            NOVEMBER 28, 2024 / 2:26 PM IST

            Stock Market Live Updates:कोचीन शिपयार्ड में लगातार चौथे दिन लगा 5% का अपर सर्किट

            कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज 28 नंवबर को लगातार चौथे कारोबारी दिन 5% का अपर सर्किट लगा। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 1,579.25 रुपये पर पहुंच गया। इस हफ्ते की शुरुआत से निवेशकों में इसका शेयर खरीदने की एक बार फिर से होड़ देखी जा रही है। इस दौरान इसका शेयर करीब 21.79 फीसदी बढ़ चुका है, जबकि सेंसेक्स में इस दौरान महज 3.07 फीसदी की तेजी आई है।

              NOVEMBER 28, 2024 / 2:15 PM IST

              Stock Market Live Updates: OPEC+ की बैठक की तारीख में बदलाव

              REUTERS के हवाले से मिली खबर के मुताबिक OPEC+ की बैठक की तारीख में बदलाव किया है। OPEC+ बैठक 1 दिसंबर की जगह 5 दिसंबर को होगी। OPEC+ बैठक अब 5 दिसंबर को होगी। पहले 1 दिसंबर को OPEC+ की बैठक तय थी।

                NOVEMBER 28, 2024 / 2:04 PM IST

                Stock Market Live Updates:बाजार आगे कुछ कंसोलीडेशन मुमकिन- गुरमीत चड्ढा

                गुरमीत चड्ढा का कहना है कि बाजार आगे कुछ कंसोलीडेट कर सकता है। इस बीच एक चीज अच्छी हुई है। वह ये है कि बाजार में एफआईआई की बिकवाली थोड़ी कम हुई है। लेकिन इतना तो साफ है कि बाजार में 2022-23 जैसी तेजी नहीं रहेगी। नया साल स्टॉक पिकिंग वाला साल रहेगा। करेक्शन के बाद भी बाजार महंगा बन हुआ है। ऐसे में इस साल निवेशकों को अच्छे स्टॉक सेलेक्शन और एसेट एलोकेशन से पैसे बनाने में मदद मिलेगी। नए साल में आपको रिटर्न की उम्मीद थोड़ी हल्की करनी पड़ेगी।

                  NOVEMBER 28, 2024 / 1:47 PM IST

                  Stock Market Live Updates:इरेडा पर क्या है आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की राय

                  इरेडा को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे 280 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। फिलिप कैपिटल ने इसे 130 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका डिस्बर्समेंट्स सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़ गया और एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 36 फीसदी बढ़ गया। इस दौरान कंपनी का नेट इंटेरेस्ट मार्जिुन 3.17 फीसदी से उछलकर 3.34 फीसदी पर पहुंचा। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.19 फीसदी पर बरकरार है लेकिन नेट एनपीए 0.94 फीसदी से गिरकर 1.05 फीसदी पर आ गया।

                    NOVEMBER 28, 2024 / 1:35 PM IST

                    Stock Market Live Updates: कोलगेट पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                    गोल्डमैन सैक्स ने इसे शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके भाव के टूटकर 2,750 तक आने की आशंका जताई है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट ने ग्रोथ स्ट्रैटेजी का अपडेट दिया, जो पिछले 12 महीनों से स्थिर बनी हुई है। ग्रोथ प्लान का फोकस टूथपेस्ट के प्रति कैपिटा खपत बढ़ाने और डबल ब्रशिंग को प्रोत्साहन देने पर है। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने अपने मुख्य पहलुओं पर प्रगति की है। भविष्य के लिए कई नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं।

                      NOVEMBER 28, 2024 / 1:21 PM IST

                      Stock Market Live Updates:विप्रो पर क्या है नुवामा की राय

                      विप्रो के शेयर में आगे 20 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग को 'होल्ड' से अपग्रेड कर 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस भी 520 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो विप्रो शेयर के बीएसई पर 27 नवंबर को बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है।नुवामा ने इसके पीछे कंपनी के अनुकूल पोर्टफोलियो मिक्स, सीईओ श्रीनि पल्लिया की नई लीडरशिप और आकर्षक वैल्यूएशन का हवाला दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि ये सभी फैक्टर्स विप्रो को एक आकर्षक रिस्क-रिवॉर्ड प्रोफाइल प्रदान करते हैं।

                        NOVEMBER 28, 2024 / 12:58 PM IST

                        Stock Market Live Updates:29 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी Enviro Infra Engineers

                        एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल 27 नवंबर को फाइनल हो चुका है। अब इसके शेयरों की 29 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर एंट्री होनी है। ग्रे मार्केट में इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 52 रुपये चल रही है जिससे 35 फीसदी से अधिक के लिस्टिंग गेन की गुंजाइश दिख रही है।

                          NOVEMBER 28, 2024 / 12:35 PM IST

                          Stock Market Live Updates: NBCC का शेयर 5% चढ़ा

                          NBCC के शेयरों में 28 नवंबर को 5 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने शेयर बाजारों को एक दिन पहले बताया था कि उसे दो नए प्रोजेक्ट मिले हैं। एक वर्क ऑर्डर ओडिशा सरकार के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से मिला है। यह ऑर्डर 316 करोड़ रुपये का है और ओडिशा में विभिन्न लोकेशंस पर स्टेट सेक्टर स्कीम के तहत प्राइमरी स्कूल हॉस्टल के अपग्रेडेशन के लिए दिया गया है।

                            NOVEMBER 28, 2024 / 12:21 PM IST

                            Stock Market Live Updates: कोलगेट पर जेफरीज की राय

                            जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,570 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि CEO का ध्यान ग्रोथ पर है, जो कैटेगरी और बाकी FMCG कंपनियों से आगे बढ़ने का लक्ष्य रखता है। ओरल से परे अन्य सेगमेंट्स में भी कंपनी का ध्यान है, और पैरेंट कंपनी के पोर्टफोलियो से नए प्रोडक्ट्स लाने की योजना है। प्रोडक्ट, पैकेजिंग, मार्केटिंग, और डिस्ट्रीब्यूशन सहित पूरी वैल्यू चेन में हस्तक्षेप किए जा रहे हैं। हालांकि शहरी क्षेत्रों में खपत कमजोर और ग्रामीण ग्रोथ स्थिर होने की चिंता बनी हुई है।

                              NOVEMBER 28, 2024 / 11:57 AM IST

                              Stock Market Live Updates:LIC के शेयरों में 3% से अधिक की तेजी

                              बेंगलुरु की मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस (ManipalCigna Health Insurance) में पर्याप्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई दौर की बातचीत कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो LIC इस कंपनी की 50 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने पर जोर दे सकती है। इस खबर के बाद आज एलआईसी के शेयरों 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कामकाज कर रहे है।

                                NOVEMBER 28, 2024 / 11:45 AM IST

                                Stock Market Live Updates: HDFC Bank ने पहली बार छुआ ₹14 लाख करोड़ का मार्केट कैप

                                प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने 28 नवंबर को पहली बार 14 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को छुआ। शेयर में सुबह के कारोबार में लगभग 1.4 प्रतिशत की तेजी दिखी और 1,836.05 रुपये पर 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 1,992.10 रुपये है। 25 नवंबर को MSCI की नवंबर रीबैलेंसिंग के प्रभावी होने के बाद से एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी है।

                                  NOVEMBER 28, 2024 / 11:27 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: कोलगेट पर सिटी की राय

                                  Citi ने भी इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 3,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट ने शहरी बाजारों में कैटेगरी ग्रोथ के नरम पड़ने का संकेत दिया। लंबी अवधि में ओरल केयर सेगमेंट के ग्रोथ पर फोकस बना हुआ है। डिजिटल डेंटल स्क्रीनिंग जैसे उपायों से ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने की योजना है। निकट भविष्य में मार्केटिंग में निवेश और हाई प्रॉफिटबिलिटी बेस के कारण अर्निंग्स ग्रोथ के धीमे पड़ने की आशंका है

                                    NOVEMBER 28, 2024 / 11:14 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: TCS ने IIT खड़गपुर के साथ पार्टनरशिप करार किया

                                    कंपनी ने IIT खड़गपुर के साथ पार्टनरशिप करार किया है। कंपनी डिजिटल हेल्थ, रोबोटिक्स, इंटेलिजेंट सिस्टम्स इनोवेशन सेंटर लॉन्च करेगी । डिजिटल हेल्थ, रोबोटिक्स, इंटेलिजेंट सिस्टम्स इनोवेशन के लिए एडवांस रीसर्च सेंटर बनाए।

                                      NOVEMBER 28, 2024 / 11:02 AM IST

                                      Stock Market Live Updates :AJMERA REALTY ने 100 करोड़ रुपये तक का कर्ज चुकाया

                                      कंपनी ने 100 करोड़ रुपये तक का कर्ज चुकाया है। कंपनी का कुल कर्ज 793 करोड़ रुपये से घटकर `693 करोड़ रुपये हुआ है। कंपनी ने कॉरपोरेट कर्ज में कटौती की है।

                                        NOVEMBER 28, 2024 / 10:42 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: FMCG शेयरों में रौनक

                                        FMCG शेयरों में तेजी कायम है। निफ्टी FMCG इंडेक्स करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। ITC, HUL, UBL, कोलगेट और वरुण बेवरेजेजएक से तीन फीसदी चढ़े है।

                                          NOVEMBER 28, 2024 / 10:37 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:लगातर दूसरे दिन अदाणी ग्रुप में तेजी

                                          अदाणी ग्रुप में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। अदाणी ग्रीन और एनर्जी सॉल्यूशन में 10 परसेंट का अपर सर्किट लगा है। दूसरे तमाम शेयरों में भी जोरदार खरीदारी रही।

                                            NOVEMBER 28, 2024 / 10:35 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:ऑटो सेक्टर पर HSBC की राय

                                            ब्रोकरेज ने कहा कि भारत का पैसेंजर व्हीकल (PV) सेक्टर डिकार्बनाइजेशन की दिशा में काम कर रहा है, और यह मल्टी-पावरट्रेन सिस्टम की ओर बढ़ेगा। EVs पर सब्सिडी (कम टैक्स) का भार सरकार के लिए अस्थिर है। हाइब्रिड वाहनों का WTW (वेल-टू-व्हील) उत्सर्जन EVs से कम है। EVs को ब्रेक-ईवन करने में 7-10 साल लग सकते हैं।

                                              NOVEMBER 28, 2024 / 10:20 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: SPICEJET ने Aircastle के साथ सेटलमेंट किया

                                              Aircastle ने कंपनी के खिलाफ इंसॉल्वेंसी का केस वापस लिया है। SPICEJET ने Aircastle के साथ सेटलमेंट किया है।

                                                NOVEMBER 28, 2024 / 10:14 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:Amber Enterprises पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                                बर एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए अपनी रेटिंग "बाय" से घटाकर "न्यूट्रल" कर दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 4,550 रुपये से बढ़ाकर 6,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने अपने नोट में लिखा है कि एंबर एंटरप्राइजेज भारत में एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एक प्रमुख लाभार्थी है। कंपनी के लिए नए ग्रोथ ड्राइवर्स के उभरने के साथ, स्टॉक के लिए सीजनल निर्भरता कम हो रही है।

                                                  NOVEMBER 28, 2024 / 10:03 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:रियल एस्टेट स्टॉक्स पर HSBC की राय

                                                  ब्रोकरेज ने कहा कि रियल्टी सेक्टर में दूसरी तिमाही के दौरान बुकिंग्स थोड़ी धीमी रहीं, लेकिन इसका कारण मांग नहीं, बल्कि इन्वेंटरी की कमी थी। FY25 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मंजूरिया मिलना अहम है। ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखने के लिए नई जमीन की खरीदारी जरूरी है। ब्रोकरेज ने इस सेक्टर के 4 शेयरों को buy रेटिंग दी है। इसमें Godrej Properties, DLF, Prestige Estates, और Sobha लिमिटेड शामिल हैं। वहीं Oberoi Realty के शेयर को इसने होल्ड करने की सलाह दी है।

                                                    NOVEMBER 28, 2024 / 9:22 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:DR REDDY'S ने कैंसर की दवा TORIPALIMAB लॉन्च की

                                                    भारत में कैंसर की दवा TORIPALIMAB लॉन्च की है। TORIPALIMAB भारत में पहली IMMUNO-ONCOLOGY दवा है।

                                                      NOVEMBER 28, 2024 / 9:20 AM IST

                                                      Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट ओपनिंग

                                                      सेंसेक्स -निफ्टी की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 34.65 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 80,266.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 6.20 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 24,281.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        NOVEMBER 28, 2024 / 9:03 AM IST

                                                        Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                        प्री-ओपनिंग सेंशन में मिलीजुली चाल देखने को मिली। सेंसेक्स 283.84 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 80,471.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 125.60 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 24,149.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          NOVEMBER 28, 2024 / 8:52 AM IST

                                                          Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                          आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 30.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 38,295.13 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.24 फीसदी गिरकर 22,280.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 19,412.20 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 3,314.03 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                            NOVEMBER 28, 2024 / 8:31 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि एक ही नारा, एक ही नाम 24,350। निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 24,350-24,400 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,430-24,475 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला सपोर्ट 24,125-24,175 (पिछले कुछ दिनों का निचला स्तर) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,000-24,050 (20 DEMA) पर है। लिहाजा लॉन्ग रहें और 23,950 का SL लगाएं। खरीदारी का जोन 24,150-24,200, नए सौदों का SL 24,075 पर रखें। सिर्फ और सिर्फ तभी बेचें जब 24,350 फेल हो, और स्टॉपलॉस 24,400 पर रखें। अगर 24,400 पार हुआ तो बड़े पैमाने पर लॉन्ग पोजीशन जोड़ें।

                                                              NOVEMBER 28, 2024 / 8:26 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक लगातार मजबूत बना हुआ है। दिसंबर में ही निफ्टी बैंक नया हाई लगा सकता है। निफ्टी बैंक में यहां से भी 2000 अंकों की रैली बाकी है। लॉन्ग रहें, 51,800 का SL लगाएं। खरीदारी का जोन 52,000-52,300 पर है और उसके लिए 51,800 पर स्टॉपलॉस लगाए। निफ्टी बैंक में कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं।

                                                                NOVEMBER 28, 2024 / 8:08 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:मोतीलाल ओसवाल रुचित जैन की बाजार पर राय

                                                                मोतीलाल ओसवाल रुचित जैन ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में हमें बाजार अच्छी वापसी करता दिखा है। आज के सत्र में भी तेजी देखने को मिली। एफआईआई अब नेट बॉयर बनते दिख रहे हैं। टेक्निकल इंडीकेटर भी बता रहे हैं कि बाजार ओवरसोल्ड जोन में हैं। रुचित जैन का मानना ​​है कि यह धीरे-धीरे खरीदारी शुरू करने का बहुत अच्छा मौका है। खराब खबरों में कमी आने और ग्लोबल बाजारों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए, हमें आने वाले सप्ताहों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

                                                                  NOVEMBER 28, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख की बाजार पर राय

                                                                  प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख का कहना है कि 24,000 के आसपास स्थित 50EMA शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए सपोर्ट का काम करेगा। बाजार में इस समय सतर्कता बनाए रखते हुए तेजी का रुझान बनाए रखने की सलाह है। सेंसेक्स पिछले 2 कारोबारी सत्रों से 80,500 के पास रजिस्टेंस का सामना करते हुए 80,200 के स्तर के अहम 50EMA जोन के आसपास मंडरा रहा है। आने वाले दिनों में इसके लिए 79,500-79,600 का जोन शॉर्ट टर्म सपोर्ट का काम करेगा। यह सपोर्ट कायम रहने तक सेंसेक्स में तेजी की संभावना भी कायम रहेगी।

                                                                    NOVEMBER 28, 2024 / 7:42 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:गोदरेज प्रॉपर्टीज का लॉन्च हुआ QIP

                                                                    गोदरेज प्रॉपर्टीज का QIP लॉन्च हुआ। 5% डिस्काउंट के साथ करीब 2600 रुपए प्रति शेयरIndicative Price है । साढ़े 5 परसेंट हिस्सा बिक्री के जरिए 4,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

                                                                      NOVEMBER 28, 2024 / 7:42 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:27 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      27 नवंबर को निफ्टी बढ़त के साथ 24,250 के ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 230.02 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 80,234.08 पर और निफ्टी 80.40 अंक या 0.33 फीदी बढ़कर 24,274.90 पर बंद हुआ

                                                                        NOVEMBER 28, 2024 / 7:38 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।