Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 08, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद, आईटी शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlights:आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की गिरावट रहा।

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। निफ्टी बैंक गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। रियल्टी, तेल-गैस, PSE शेयरों में बिकवाली रही जबकि IT, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। M&M, Titan Company, Tech Mahindra, Infosys और Nestle निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Coal India, Tata Steel, Trent, Asian Paints और Shriram F

 फेड के फैसले के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स  बंद हुए। US से अच्छे संकेत भी भारतीय बाजारों में  जोश नहीं भर पा रहें।
फेड के फैसले के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स बंद हुए। US से अच्छे संकेत भी भारतीय बाजारों में जोश नहीं भर पा रहें।
NOVEMBER 08, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:लाल निशान में बंद हुआ बाजार

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। निफ्टी बैंक गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। रियल्टी, तेल-गैस, PSE शेयरों में बिकवाली रही जबकि IT, FMCG शेयरों में खरीदारी रही।

M&M, Titan Company, Tech Mahindra, Infosys और Nestle निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Coal India, Tata Steel, Trent, Asian Paints और Shriram Finance निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की गिरावट रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही जबकि निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट देखने को मिला। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 55.47 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 79,486.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.15 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 08, 2024 / 3:05 PM IST

    Vedanta Q2 Results: मुनाफा 4,352 करोड़ रुपये रहा

    सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है। कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 4,352 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले 1,783 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था । टैक्स खर्च 9,092 करोड़ से घटकर 2,030 करोड़ रुपये पर आ गए है। EBITDA 11,479 करोड़ रुपये से घटकर 9,828 करोड़ रुपये पर आ गया है। EBITDA मार्जिन 29.5% से घटकर 26.1% पर आ गए है।

      NOVEMBER 08, 2024 / 2:54 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:BEL को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिले

      7 अक्टूबर से अब तक कंपनी को `500 करोड़ रुपये से ज्यादा के अतिरिक्त ऑर्डर मिले है।

        NOVEMBER 08, 2024 / 2:52 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:MRF में 3% की गिरावट

        अशोक लेंलैंड के अच्छे नतीजे पेश किए है। Q2 में मुनाफा 37% बढ़कर `770 करोड़ रुपये पर रहा जबकि मार्जिन में भी सुधार दिखा है। इधर MRF ने कमजोर नतीजे पेश किए। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20% घटा है और मार्जिन से भी निराशा मिली है। नतीजों के बाद शेयर 3 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।

          NOVEMBER 08, 2024 / 2:41 PM IST

          INOX IND Q2: मुनाफा 46 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ रुपये पर रहा

          सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है। कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 46 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी 2,576 करोड़ से बढ़कर 3,065 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA 59 करोड़ से बढ़कर 62 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA मार्जिन 22.8% से घटकर 20.8% पर आ गए है।

            NOVEMBER 08, 2024 / 2:19 PM IST

            FACT Q2: मुनाफा 105 करोड़ से घटकर 11 करोड़ रुपये पर आ गया

            कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 105 करोड़ से घटकर 11 करोड़ रुपये पर आ गया ।आय 1,663.2 करोड़ से घटकर 1,448.6 करोड़ रुपये पर आ गई है। तिमाही नतीजों के बाद शेयर टूट गया.2 फीसदी गिरकर 875 रुपये पर आ गया।

              NOVEMBER 08, 2024 / 2:04 PM IST

              SBI Q2: मुनाफा 14,330 करोड़ रुपये से बढ़कर `18,331 करोड़ रुपये पर रहा

              मुनाफा 14,330 करोड़ रुपये से बढ़कर `18,331 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो ब्याज आय 39,500 करोड़ रुपयेसे बढ़कर 41,619 करोड़ रुपये पर रहा । वहीं ग्रॉस NPA 84,226 करोड़ रुपये से घटकर `83,369 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं नेट NPA 21,555 करोड़ रुपये से घटकर `20,294करोड़ रुपये पर रहा। NPA प्रोविजनिंग 4,518 करोड़ रुपये से घटकर `3,631 करोड़ रुपये पर रहा।

                NOVEMBER 08, 2024 / 1:51 PM IST

                Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51700, 51800 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51600, 51500 और 51400 के स्तर पर नजर आये।

                  NOVEMBER 08, 2024 / 1:30 PM IST

                  Info Edge Q2: मुनाफा 205 करोड़ रुपये से घटकर 23 करोड़ रुपये पर रहा

                  कंसो मुनाफा 205 करोड़ रुपये से घटकर 23 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 625 करोड़ रुपयेसे बढ़कर 700 करोड़ रुपये पर रहा । वहीं EBITDA 204 करोड़ रुपये से बढ़कर 242 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 32.7% से बढ़कर 34.5% पर रहा।

                    NOVEMBER 08, 2024 / 1:26 PM IST

                    MRF Q2: मुनाफा घटा, अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

                    कंसो मुनाफा 585 करोड़ रुपये से घटकर `474 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `6,217 करोड़ रुपयेसे बढ़कर `6,881 करोड़ रुपये पर रहा । वहीं EBITDA `1,157 करोड़ रुपये से घटकर `1,012 करोड़ रुपये पर रही। इस बीच `3/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया।

                      NOVEMBER 08, 2024 / 12:57 PM IST

                      Stock Market Live Updates:ट्रेंट पर जेफरीज की राय

                      ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ₹5,900 के टारगेट प्राइस के साथ ट्रेंट पर अपनी "होल्ड" रेटिंग बरकरार रखी है। यह टारगेट प्राइस शेयर के पिछले बंद भाव से 9% की गिरावट दर्शाता है। जेफरीज ने कहा कि तिमाही के दौरान ग्रोथ मजबूत रहने के बावजूद ट्रेंट ने उच्च ग्रोथ अनुमानों को पूरा नहीं किया। कंपनी ने दोनों प्रमुख फैशन फॉर्मेट्स में स्टोर भी बंद कर दिए। हालांकि, कंपनी का मैनेजमेंट ग्रोथ के अवसर को लेकर कॉन्फिडेंट है।

                        NOVEMBER 08, 2024 / 12:42 PM IST

                        Stock Market Live Updates:RVNL का शेयर 7 फीसदी टूटा

                        9 महीने में निवेशकों के पैसों को 4 गुना से अधिक बढ़ाने वाली रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज 7 फीसदी टूट गए। सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे ने इसके शेयरों को धड़ाम से गिरा दिया। बिकवाली का दबाव इतना तेज है कि रिकवरी के बावजूद अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है।

                          NOVEMBER 08, 2024 / 12:20 PM IST

                          Stock Market Live Updates:Trent पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                          मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट के शेयर ​के लिए 'बाय' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 8200 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि हेल्दी SSSG, स्टोर प्रोडक्टिविटी और मजबूत फुटप्रिंट एडिशंस के साथ-साथ जूडियो और नई श्रेणियों के विस्तार से प्रेरित ट्रेंट की इंडस्ट्री लीडिंग ग्रोथ अगले कुछ वर्षों में विकास के लिए एक विशाल रनवे की पेशकश करती है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज Bernstein ने 'आउटपरफॉर्म' कॉल के साथ 8,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'बाय' कॉल के साथ 7,475 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

                            NOVEMBER 08, 2024 / 12:07 PM IST

                            Stock Market Live Updates: MAHINDRA LIFESPACE ने GKW Limited के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट करार किया

                            GKW Limited के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट करार किया है। मुंबई के कांजूर और भांडुप वेस्ट में 36.87 एकड़ जमीन पर डेवलपमेंट के लिए करार किया है।

                              NOVEMBER 08, 2024 / 12:04 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने की बाजार पर राय

                              चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,800, 25,200 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,650 पर सपोर्ट है। गिरावट पर 23,900 के स्तर के निकट 23,550 के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदें, 25,000 और 25,200 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,800, 53,000 पर रजिस्टेंस और 51,600, 51,300 पर सपोर्ट है।51,500 के स्तर के निकट गिरावट पर खरीदें, क्लोजिंग बेसिस पर 51,200 के स्टॉप-लॉस के साथ, 53,000-53,500 के स्तर का लक्ष्य रखें।

                                NOVEMBER 08, 2024 / 11:56 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: अमेय रानाडिवे की बाजार पर राय

                                स्टॉक्सबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रानाडिवे का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,800 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,800 पर सपोर्ट है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अनुकूल प्रतीत होती है। 23,900 पर स्टॉप-लॉस के साथ 24,100 के स्तर के आसपास निफ्टी में खरीदारी करें 24,450 और 24,600 का लक्ष्य रखें। अमेय रानाडिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,500, 53,000 पर रजिस्टेंस और 51,500, 51,000 पर सपोर्ट है। 51,700 के आसपास खरीदारी करें 51,350 पर स्टॉप-लॉस सेट करें, 52,050 और 52,500 का लक्ष्य रखें।

                                  NOVEMBER 08, 2024 / 11:25 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:GRANULES INDIA को US FDA से EIR मिला

                                  कंपनी को US FDA से EIR मिला है। आंध्र प्रदेश की अंकापल्ली यूनिट को US FDA से EIR मिला है। यूनिट की जांच 8-12 अप्रैल को हुई थी। यूनिट को NO ACTION INDICATED का दर्जा मिला है।

                                    NOVEMBER 08, 2024 / 11:10 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:RAILTEL को मिला EPFO से 170 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                    EPFO से 170 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। EPFO से सप्लाई और सर्विस के लिए ऑर्डर मिला है।

                                      NOVEMBER 08, 2024 / 10:44 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: कमजोर नतीजों के बाद IRCON, RVNL फिसले

                                      IRCON और RVNL के कमजोर नतीजे से रेलवे शेयरों में गिरावट आई है। दोनों करीब 6 परसेंट तक नीचे फिसला है। रेलटेल, IRFC, टेक्समैको रेल में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

                                        NOVEMBER 08, 2024 / 10:26 AM IST

                                        BANK OF CHINA: बैंक ऑफ चाइना (HONG KONG) प्राइम रेट घटाएगा

                                        बैंक ऑफ चाइना (HONG KONG) प्राइम रेट घटाएगा। बैंक ऑफ चाइना (HONG KONG) प्राइम रेट 5.62% से घटाकर 5.37% करेगा। बैंक ऑफ चाइना HONG KONG में प्राइम रेट 5.62% से घटाकर 5.37% करेगा। HONG KONG में प्राइम रेट कट 11 नवंबर से लागू होगा।

                                          NOVEMBER 08, 2024 / 10:23 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:अमेरिकी बाजार

                                          फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की घोषणा के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही, जिससे डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में वापसी से शुरू हुई तेजी और बढ़ गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.59 अंक या सपाट गिरकर 43,729.34 पर आ गया, एसएंडपी 500 44.06 अंक या 0.74% बढ़कर 5,973.10 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 285.99 अंक या 1.51% बढ़कर 19,269.46 पर पहुंच गया।

                                            NOVEMBER 08, 2024 / 10:20 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:अब बैट्री के सेल बनाएगी महानगर गैस

                                            महानगर गैस लिमिटेड (MGL) अब एक नए कारोबार में एंट्री कर रही है। महानगर गैस ने इसे लेकर अमेरिकी की इंटरनेशनल बैट्री कंपनी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है और अब यह बैट्री सेल मैनुफैक्चरिंग में सेगमेंट में एंट्री करेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी 7 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। जानकारी के मुताबिक इस ज्वाइंट वेंचर में महानगर गैस की हिस्सेदारी 44 फीसदी रहेगी और बाकी 56 फीसदी हिस्सेदारी इंटरनेशनल बैट्री कंपनी की रहेगी।

                                              NOVEMBER 08, 2024 / 10:18 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Sagility India IPO आज 8 नवंबर को हो सकता है अलॉटमेंट

                                              सैजिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 7 नवंबर को बंद हो गया। यह कुल 3.20 गुना भरा। अब आज 8 नवंबर को अलॉटमेंट हो सकता है। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.52 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा लगभग 2 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.16 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ।

                                                NOVEMBER 08, 2024 / 9:24 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:WIPRO में 8.5 करोड़ शेयरों में सौदा

                                                विप्रो लिमिटेड में आज एक बड़ा ट्रेड देखने को मिला है। इस ट्रेड में ब्लॉक डील में 8.5 करोड़ शेयरों को बेचा गया है। यह हिस्सा कंपनी की इक्विटी का 1.62% है। यह ट्रेड ब्लॉक डील विंडो के जरिए किया गया, इस ब्लॉक डील का असर स्टॉक में देखने को मिल सकता है। सीएनबीसी आवाज़ की खबर के मुताबिक ये ब्लॉक डील 560 रुपये/शेयर पर सौदा हुआ है। इस लार्ज ट्रेड की वैल्यू 4,757 करोड़ रुपये रही है. विप्रो में ब्लॉक डील विंडो में ये सौदा हुआ है।

                                                  NOVEMBER 08, 2024 / 9:19 AM IST

                                                  Market Open: गिरावट पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

                                                  सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले है। सेंसेक्स 174.97 अंकयानी 0.22फीसदी की गिरावट के साथ 79,366.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 105.30 अंकयानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 24,094.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                    NOVEMBER 08, 2024 / 9:03 AM IST

                                                    Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी मजबूती

                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है। सेंसेक्स 75.43  अंकयानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 79,600.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 11.40  अंकयानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 24,210.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      NOVEMBER 08, 2024 / 9:00 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर की रणनीति

                                                      निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 51,800-51,850 (10, 20 और 50 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,200 (100 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 52,275-52,350 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 52,400-52,600 पर है। निफ्टी बैंक के लिए आज SBI के नतीजे make या break होगे। HDFC बैंक और ICICI बैंक फिर FII बिकवाली झेल रहे हैं।

                                                        NOVEMBER 08, 2024 / 8:55 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 24,035-24,100 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 23,800-23,850 (हाल के निचले स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,270-24,340 (5 और 10 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,500-24,550 (हाई के हाई, 20 DEMA) पर है। अभी के लिए बाजार में सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। अगर आप दोनों तरफ ट्रेड कर सकते हैं, सिर्फ तभी ट्रेड करें। स्क्रीन के हिसाब से ट्रेड करें।

                                                          NOVEMBER 08, 2024 / 8:44 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                          प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद वीकली एक्सपायरी वाले दिन भारतीय बाजारों ने कमजोर शुरुआत की और दिन भर निगेटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में रहा। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 284.70 अंकों की गिरावट के साथ 24,199.35 के स्तर पर बंद हुआ। पीएसयू बैंकों को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए, जिनमें मेटल और फार्मा सबसे ज्यादा पिटे।

                                                          डेली चार्ट पर, निफ्टी ने एक बियरिश इनगल्फिंग पैटर्न बनाया है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन का राइट शोल्डर बना रहा है, जिसकी नेकलाइन 24,500 पर है। ये तत्काल रजिस्टेंस भी है। जबकि निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 24,000 का मनोवैज्ञानिक लेवल सपोर्ट के रूप में काम करेगा।

                                                            NOVEMBER 08, 2024 / 8:38 AM IST

                                                            Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                            आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 49.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 39,445.60 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.38 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.95 फीसदी चढ़कर 23,632.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 21,091.94 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 3,497.10 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                              NOVEMBER 08, 2024 / 8:18 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:SBI, टाटा मोटर्स के नतीजे आज

                                                              आज SBI के नतीजे आएंगे। CNBC- आवाज़ के पोल के मुताबिक NII 5% तो मुनाफा 12% बढ़ने की उम्मीद है। NIM फ्लैट रह सकते है। टाटा मोटर्स के नतीजे भी आज आएगे। CNBC-TV18 के अनुमान के मुताबिक कमजोर वॉल्यूम और JLR में प्रोडक्शन ISSUES के चलते टाटा मोटर्स के मुनाफे और आय में दबाव मुमकिन है।

                                                                NOVEMBER 08, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: ल्यूपिन के हर पैमाने पर अच्छे नतीजे

                                                                ल्यूपिन के हर पैमाने पर अच्छे नतीजे पेश किए है। मुनाफा करीब 75 परसेंट बढ़ा है जबकि आय में 12.5 परसेंट का उछाल आया है। मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर निकले है। इधर One-time Gain की वजह से इंडियन होटल का मुनाफा 232% उछला है। मार्जिन ने भी खुश किया।

                                                                  NOVEMBER 08, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:वीके विजयकुमार की बाजार पर राय

                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकती है। लेकिन अगर वह अपनी बात पर अड़े रहते हैं और चीनी आयात पर 60 फीसदी टैरिफ और अन्य देशों से होने वाले आयात पर 10-20 फीसदी टैरिफ लगाते हैं, तो इससे महंगाई बढ़ेगी और महंगाई को नियंत्रित करने की फेड की नीति को नुकसान पहुंचेगा, जिससे फेड की ब्याज दरों में कटौती की वर्तमान नीति पर पुनर्विचार करना जरूरी हो जाएगा। इससे ग्लोबल इक्विटी मार्केट पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है।

                                                                    NOVEMBER 08, 2024 / 7:46 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:7 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                    7 नवंबर को निफ्टी 24,200 के करीब बंद हुआ। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक आज लाल निशान में बंद हुआ । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 836.34 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 79,541.79 पर और निफ्टी 284.70 अंक या 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.30 पर बंद हुआ।

                                                                      NOVEMBER 08, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:अनुमान से बेहतर कमिंस के नतीजे

                                                                      Cummins के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर रहे। मुनाफा 37% तो रेवेन्यू 31% बढ़ा है। मार्जिन में भी बढ़त दिखी। वहीं एस्ट्रल का मुनाफा 17% घटा । रेवेन्यू फ्लैट रहा और मार्जिन पर दबाव दिखा है।

                                                                        NOVEMBER 08, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।