Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav NOVEMBER 07, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 95 अंक टूटा, निफ्टी 25500 के नीचे हुआ बंद, कैपिटल मार्केट, मेटल शेयरों में रही अच्छी खरीदारी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 94.73 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 83,216.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 17.40 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,492.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कैपिटल मार्केट, मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि PSU बैंक, ऑटो, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, इंफ्रा, FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 94.73 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 83,21

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए।
NOVEMBER 07, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कैपिटल मार्केट, मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि PSU बैंक, ऑटो, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, इंफ्रा, FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 94.73 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 83,216.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 17.40 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,492.30 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 07, 2025 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Update: L&T फाइनेंस पर MOSL

    L&T फाइनेंस पर MOSL भी बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने स्टॉक के BUY रेटिंग देते हुए 330 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी के मुनाफे में 24 फीसदी सालाना ग्रोथ संभव है। शेयर FY27 के 2.2x के प्राइस/बुक पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में इसका वैल्यूएशन भी अच्छा दिख रहा है।

      NOVEMBER 07, 2025 / 3:01 PM IST

      PFC Q2 (STANDALONE): मुनाफा 4,370 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,462 करोड़ रुपये पर पहुंचा

      मुनाफा 4,370 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,462 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 13,207 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,755करोड़ रुपये पर आ गया। NII 4,407 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,290 करोड़ रुपये पर रहा। `3.65/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया।

        NOVEMBER 07, 2025 / 2:54 PM IST

        AIA Engineering Q2 Result: मुनाफा 8% बढ़ा

        एआईए इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8% बढ़कर 277.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 256.7 करोड़ रुपये था। एआईए इंजीनियरिंग का शेयर 79.90 रुपये या 2.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,233.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 0.51 प्रतिशत या 17.05 रुपये की गिरावट के साथ 3,312.90 रुपये पर बंद हुआ था।शेयर ने क्रमशः 6 फरवरी, 2025 और 28 अगस्त, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,779.15 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 3,000.60 रुपये को छुआ।

          NOVEMBER 07, 2025 / 2:43 PM IST

          Stock Market Live Update:एनबीसीसी को हेवी व्हीकल्स फैक्ट्री से 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

          सरकारी स्वामित्व वाली एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसे हेवी व्हीकल्स फैक्ट्री (एचवीएफ) से एचवीएफ और एवीएनएल एस्टेट में बड़े पूंजीगत सिविल कार्यों को पूरा करने के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवाओं के लिए ₹350.31 करोड़ का कार्य आदेश मिला है।कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, यह आदेश सामान्य व्यावसायिक प्रक्रिया के तहत प्राप्त हुआ है और इसमें जीएसटी को छोड़कर घरेलू परियोजना प्रबंधन कार्य शामिल है।दोपहर 2:10 बजे तक, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 1.7% बढ़कर ₹113.35 पर कारोबार कर रहे थे।

            NOVEMBER 07, 2025 / 2:11 PM IST

            AIA Engg Q2 (YoY): मुनाफा 257 करोड़ रुपये से बढ़कर 277 करोड़ रुपये पर रहा

            कंसो मुनाफा 257 करोड़ रुपये से बढ़कर 277 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,044 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,048 करोड़ रुपये पर रही। कंसो EBITDA 276 करोड़ रुपये से बढ़कर 297 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA मार्जिन 26.4% से बढ़कर 28.3% पर आया।

              NOVEMBER 07, 2025 / 2:06 PM IST

              Stock Market Live Update:सोमवार को आएंगे बजाज फाइनेंस, ONGC के नतीजे

              सोमवार को निफ्टी में शामिल बजाज फाइनेंस और ONGC के नतीजे आएंगे। बजाज फाइनेंस की ब्याज से कमाई में 22% तो मुनाफे में 24% का उछाल संभव है। वहीं वोडा आइडिया समेत वायदा की तीन कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                NOVEMBER 07, 2025 / 2:04 PM IST

                Stock Market Live Update: सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट

                सेंसेक्स 99.80 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,211.21 पर और निफ्टी 18.60 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,491.10 पर बंद हुआ। लगभग 1777 शेयरों में तेजी, 1955 शेयरों में गिरावट और 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                  NOVEMBER 07, 2025 / 2:01 PM IST

                  Stock Market Live Update:हिंडाल्को का मुनाफा 21% चढ़ा

                  हिंडाल्को के दूसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे रहे। मुनाफा 21 परसेंट बढ़ा और आय में भी 13 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन फ्लैट रहा।

                    NOVEMBER 07, 2025 / 2:00 PM IST

                    Stock Market Live Update:NBFCs में जोरदार मोमेंटम

                    NBFCs शेयरों में आज जोरदार मोमेंटम देखने को मिला। मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस से L&T फाइनेंस 10% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं 3% से ज्यादा उछाल के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस हुआ। वहीं पीरामल फाइनेंस में भी 13% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के बाद और बढ़ी तेजी।

                      NOVEMBER 07, 2025 / 1:57 PM IST

                      Stock Market Live Update: एलेम्बिक फार्मा को डैसैटिनिब टैबलेट के लिए यूएसएफडीए की अंतिम मंज़ूरी मिल गई

                      एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (एलेम्बिक) ने आज घोषणा की है कि उसे अपने संक्षिप्त नए औषधि आवेदन (एएनडीए) डैसैटिनिब टैबलेट, 20 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 70 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम और 140 मिलीग्राम के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंज़ूरी मिल गई है।

                      स्वीकृत एएनडीए चिकित्सकीय रूप से ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब कंपनी (बीएमएस) की संदर्भ सूचीबद्ध दवा (आरएलडी), स्प्राइसल टैबलेट, 20 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 70 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम और 140 मिलीग्राम के समतुल्य है।

                        NOVEMBER 07, 2025 / 1:54 PM IST

                        Stock Market Live Update: एंजेल वन एएमसी ने स्मार्ट बीटा फंड लॉन्च किए

                        एंजेल वन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एंजेल वन एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने एंजेल वन निफ्टी टोटल मार्केट मोमेंटम क्वालिटी 50 ईटीएफ और एंजेल वन निफ्टी टोटल मार्केट मोमेंटम क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है; ये निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स पर आधारित पहली स्मार्ट बीटा स्कीम हैं, जो निवेशकों को निष्क्रिय निवेश क्षेत्र में व्यापक बाजार निवेश प्रदान करती हैं।

                        नए फंड ऑफर (एनएफओ) 3 नवंबर, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 17 नवंबर, 2025 को बंद होंगे। दोनों स्कीमें निफ्टी टोटल मार्केट मोमेंटम क्वालिटी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जिसमें बड़ी, मध्यम, छोटी और माइक्रोकैप सेगमेंट की 750 कंपनियों में से चुने गए शीर्ष 50 स्टॉक शामिल हैं। चयन संयुक्त गति और गुणवत्ता स्कोर पर आधारित है, जो निवेशकों को बाजार में भागीदारी के लिए एक विविध, नियम-आधारित और पारदर्शी दृष्टिकोण प्रदान करता है।

                          NOVEMBER 07, 2025 / 1:44 PM IST

                          Venkys Q2: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

                          मुनाफे से कंपनी घाटे में आई। 8 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 27 करोड़ रुपये घाटा हुआ। जबकि कंसो आय 774 करोड़ रुपये से बढ़कर 801 करोड़ रुपये पर रही। `14 करोड़ रुपये EBITDA के मुकाबले 31 करोड़ रुपये EBITDA घाटा हुआ।

                            NOVEMBER 07, 2025 / 1:41 PM IST

                            UNO MINDA Q2: मुनाफा 245 करोड़ रुपये से बढ़कर 304 करोड़ रुपये पर आ गया

                            कंसो मुनाफा 245 करोड़ रुपये से बढ़कर 304 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 4,245 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,814 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 483 करोड़ रुपये से बढ़कर `551 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 11.4% से बढ़कर 11.5% पर रहा।

                              NOVEMBER 07, 2025 / 1:00 PM IST

                              Stock Market Live Update:मास्टर कैपिटल सर्विसेज़ का स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड का आईपीओ

                              स्टड्स एक्सेसरीज़ का आईपीओ आज सूचीबद्ध हुआ, जो सब्सक्रिप्शन चरण के दौरान निवेशकों की ज़बरदस्त रुचि के बावजूद, 585 रुपये की उच्चतम कीमत से लगभग 3% नीचे रहा। यह आईपीओ 455.49 करोड़ रुपये का पूर्ण ऑफर-फॉर-सेल था और इसे लगभग 73.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो निवेशकों की उल्लेखनीय मांग को दर्शाता है।

                              स्टड्स भारतीय दोपहिया हेलमेट बाज़ार में सबसे बड़ा नाम है, जिसकी पिछले वित्तीय वर्ष में 27% से अधिक वॉल्यूम बाज़ार हिस्सेदारी और 25.5% मूल्य हिस्सेदारी थी।

                                NOVEMBER 07, 2025 / 12:49 PM IST

                                Stock Market Live Update:स्विगी के शेयरों पर फोकस, बोर्ड क्यूआईपी के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने पर कर रहा विचार

                                स्विगी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 7 नवंबर को चर्चा का विषय रहेंगे, क्योंकि इस फ़ूड डिलीवरी एग्रीगेटर का बोर्ड एक या एक से अधिक किस्तों में योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या अन्य तरीकों से ₹10,000 करोड़ जुटाने पर विचार करने के लिए बैठक करने वाला है। इस घोषणा के बाद, ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एक नोट में कहा कि प्रस्तावित धन उगाहने से स्विगी की बैलेंस शीट को मज़बूत करने में मदद मिलेगी, खासकर इसके क्विक कॉमर्स व्यवसाय को।

                                  NOVEMBER 07, 2025 / 12:22 PM IST

                                  AEGIS LOGISTICS Q2: मुनाफा 126 करोड़ रुपये से बढ़कर 179.6 करोड़ रुपये पर आ गया

                                  मुनाफा 126 करोड़ रुपये से बढ़कर 179.6 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,750.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,294 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 224 करोड़ रुपये से बढ़कर 290.7 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.7% पर रहा।

                                    NOVEMBER 07, 2025 / 12:16 PM IST

                                    Stock Market Live Update: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी के सीआईओ-इक्विटी एस नरेन की राय

                                    2018 से 20 का साल बहुत आसान रहा। आपने पीएसयू, मेटल, टेलीकॉम खरीदे। ये सभी शेयर बहुत सस्ते हैं। आज, ये सभी सेक्टर सस्ते नहीं हैं। हम सभी सेक्टरों में खरीदारी करते हैं, चाहे वह क्वालिटी हो या कई अन्य सेक्टर, अचानक आपको कोई आता है और बेचता हुआ दिखाई देता है क्योंकि उन्होंने दो, तीन साल इंतज़ार किया, कोई रिटर्न नहीं मिला, वे आकर बेच देते हैं। इसलिए हम सभी सेक्टरों में खरीदारी करते हैं और पाते हैं कि, जैसे हाल ही में हमने तेल और गैस खरीदी, और हमने पाया कि इसने अचानक अच्छा प्रदर्शन किया।

                                      NOVEMBER 07, 2025 / 12:12 PM IST

                                      Stock Market Live Update: यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस ने वीडियो-सत्यापन समाधान (VMS), यूनिकैप्चर लॉन्च किया

                                      यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस ने यूनिकैप्चर के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक वीडियो-आधारित सत्यापन समाधान (VMS) है जिसे D2C ब्रांडों और ई-कॉमर्स विक्रेताओं को पैकिंग और वापसी निरीक्षण के दौरान प्रत्येक ऑर्डर के साथ ऑर्डर/लेनदेन आईडी के साथ छोटे, टाइमस्टैम्प वाले वीडियो को स्वचालित रूप से रिकॉर्ड और लिंक करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

                                        NOVEMBER 07, 2025 / 12:12 PM IST

                                        DIVIS LAB Q2: मुनाफा 510 करोड़ रुपये से बढ़कर 689 करोड़ रुपये पर रहा

                                        मुनाफा 510 करोड़ रुपये से बढ़कर 689 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 2,338 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,715 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 716 करोड़ रुपये से बढ़कर 888 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 32.7% पर रहा।

                                          NOVEMBER 07, 2025 / 11:57 AM IST

                                          Stock Market Live Update:NCLT ने मारुति सुजुकी इंडिया की विलय योजना को मंजूरी दी

                                          राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), नई दिल्ली ने सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात के मारुति सुजुकी इंडिया में विलय की योजना को मंजूरी दे दी है।

                                            NOVEMBER 07, 2025 / 11:55 AM IST

                                            Stock Market Live Update:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर राय

                                            ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है, और इसके लिए 120 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 10% की संभावित बढ़त को दिखाता है। रिपोर्ट में कहा गया कि बाजार में कॉम्पिटीशन बढ़ने के बावजूद बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने दूसरी तिमाही में मजबूत एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और तेज डिस्बर्समेंट ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने ब्याज दरों में कटौती के माहौल में भी मार्जिन बनाए रखा, और मजबूत एसेट क्वालिटी को कायम रखा।

                                              NOVEMBER 07, 2025 / 11:54 AM IST

                                              Stock Market Live Update:एनबीसीसी इंडिया ने गोल्डफील्ड्स कमर्शियल के साथ रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                                              कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में रियल एस्टेट, आवास, बुनियादी ढाँचा और पुनर्विकास परियोजनाओं की पहचान, विकास और क्रियान्वयन के लिए ऑस्ट्रेलिया की एक रियल एस्टेट डेवलपर, गोल्डफील्ड्स कमर्शियल के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एनबीसीसी (इंडिया) का शेयर 1.10 रुपये या 0.99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 112.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                NOVEMBER 07, 2025 / 11:38 AM IST

                                                Stock Market Live Update:निचले स्तर से रिकवर हुआ बाजार

                                                बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई। मिडकैप इंडेक्स नीचे से करीब 700 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा।

                                                  NOVEMBER 07, 2025 / 11:24 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: आरवीएनएल 272 करोड़ रुपये के अनुबंध के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी

                                                  मध्य रेलवे के 272 करोड़ रुपये के अनुबंध के लिए कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। इस अनुबंध में मध्य रेलवे के दौंड-सोलापुर खंड के 2x25 केवी ट्रैक्शन सिस्टम (स्कॉट-कनेक्टेड ट्रांसफॉर्मर) में 220/132/55 केवी ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट (एसपी) और सब-सेक्शनिंग पोस्ट (एसएसपी) की डिज़ाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है।

                                                    NOVEMBER 07, 2025 / 10:48 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:BHEL को NTPC से मिला 6650 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                                    NTPC से 6,650 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी यह 4 साल में ऑर्डर पूरा करेगी।

                                                      NOVEMBER 07, 2025 / 10:38 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:MCX पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                      मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में MCX के शेयरों के लिए'अंडरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी ह और इसके लिए 5,860 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस MCX के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 37% की संभावित गिरावट को दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि MCX का सितंबर तिमाही (Q2) का शुद्ध लाभ उसकी उम्मीदों के मुताबिक रहा। वहीं कंपनी के खर्चों में 2% की कमी के बावजूद इसका कोर EBITDA (नॉन-ऑपरेटिंग आय को छोड़कर) भी उसके अनुमानों से मेल खाता है।

                                                        NOVEMBER 07, 2025 / 10:18 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी पिटे

                                                        IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। तीनों इंडेक्स में डेढ़ से 2 परसेंट की कमजोरी दिखा रहे है। साथ ही कैपिटल मार्केट, ऑटो और PSU बैंकों में भी तगड़ी बिकवाली देखने को मिली, लेकिन कुछ चुनिंदा फार्मा और एनर्जी में हल्की मजबूती नजर आ रही है।

                                                          NOVEMBER 07, 2025 / 10:13 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:Studds Accessories के शेयरों की सुस्त रही लिस्टिंग

                                                          Studds Accessories का शेयर आज BSE पर इसकी ₹570.00 और NSE पर ₹565.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही करीब 3% घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़ा रिकवर हुए।

                                                          पूरी खबर यहां पढ़ें- Studds Accessories IPO Listing: हेल्मेट कंपनी ने दिया शॉक, ₹585 का शेयर ₹565 पर लिस्ट

                                                            NOVEMBER 07, 2025 / 10:10 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: भारतीय इकोनॉमी में मजबूती बरकरार- सेबी चेयरमैन

                                                            सेबी चेयरमैन ने कहा कि भारतीय इकोनॉमी में मजबूती बरकरार है। पूंजी जुटाने की प्रक्रिया आसान करने पर जोर है। भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार मजबूती कायम है। विकसित भारत में कैपिटल मार्केट की अहम भूमिका है। पूंजी जुटाने की प्रक्रिया बेहतर करते रहेंगे। इस साल प्राइमरी मार्केट से 2 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए

                                                              NOVEMBER 07, 2025 / 10:09 AM IST

                                                              सेंसेक्स 560 अंक गिरा, निफ्टी 25350 से नीचे

                                                              सेंसेक्स 566.67 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,744.34 पर और निफ्टी 171.05 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,338.65 पर बंद हुआ। लगभग 970 शेयरों में तेजी आई, 2279 शेयरों में गिरावट आई और 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                NOVEMBER 07, 2025 / 10:08 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:EMS शेयरों में तेज गिरावट

                                                                पूरे EMS स्पेस में तगड़ी गिरावट हो रही है। दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजों से अबंर एंटरप्राइजेज टूटा। शेयर करीब 13 परसेंट गिरकर FNO का टॉप लूजर बना। वही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, ब्लू स्टार, क्रॉम्पटन में भी बिकवाली हावी हुई।

                                                                  NOVEMBER 07, 2025 / 10:04 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:ब्लॉक डील के बाद टूटा भारती एयरटेल

                                                                  CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी। ब्लॉक डील के बाद के बाद भारती एयरटेल लुढ़का। शेयर करीब 4 परसेंट गिरकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। 5 करोड़ से ज्यादा शेयरों में सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की वैल्यू 10,400 करोड़ रुपये है। सूत्रों के मुताबिक प्रोमोटर SINGTEL ने हिस्सा बेचा।

                                                                    NOVEMBER 07, 2025 / 9:51 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस और ब्लैकडाइस साइबर ने आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए

                                                                    ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस ने यूके स्थित साइबर सुरक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ब्लैकडाइस साइबर लिमिटेड के साथ एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।

                                                                    इस सहयोग का उद्देश्य उन्नत, एआई-आधारित नेटवर्क सुरक्षा को सीधे 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) हार्डवेयर और एज इंफ्रास्ट्रक्चर में एकीकृत करना है, जिससे ऑपरेटरों और आवासीय उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित, एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी संभव हो सके।

                                                                      NOVEMBER 07, 2025 / 9:51 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update : HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                      टेक्निकल चार्ट्स के मुताबिक निफ्टी का रुझान कमजोर बना हुआ है। HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि इंडेक्स अब 25,400 के बेहद अहम सपोर्ट जोन के करीब पहुंच रहा है, जो पहले की ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस से भी मेल खाता है। उनके अनुसार निफ्टी के लिए नजदीकी रेजिस्टेंस 25,700 पर है।

                                                                        NOVEMBER 07, 2025 / 9:28 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: इंटरनेट फंड III ने एथर एनर्जी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

                                                                        वेंचर कैपिटल फंड टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के स्वामित्व वाले इंटरनेट फंड III ने बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी में अपनी पूरी 5.09% हिस्सेदारी 1,204.4 करोड़ रुपये में बेचकर अपनी हिस्सेदारी बेच दी।

                                                                        इंटरनेट फंड ने एथर एनर्जी में 1.01 करोड़ शेयर 623.56 रुपये प्रति शेयर और 92.35 लाख शेयर 620.45 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे।

                                                                          NOVEMBER 07, 2025 / 9:28 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: Centrum Broking के नीलेश जैन की राय

                                                                          Centrum Broking के नीलेश जैन का कहना है कि शॉर्ट-टर्म कमजोरी फिलहाल जारी रह सकती है। उनका मानना है कि किसी भी रिकवरी पर तुरंत बिकवाली देखने को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बेयरिश सेटअप को नकारने के लिए निफ्टी को 25,800 के ऊपर जाना होगा, जबकि पहला सपोर्ट 25,350 के आसपास है।

                                                                            NOVEMBER 07, 2025 / 9:27 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

                                                                            HDFC Securities के नंदीश शाह ने भी 25,400-25,450 के जोन को बेहद क्रिटिकल बताया। उन्होंने कहा कि इस लेवल के नीचे निर्णायक तौर पर टूटने के बाद गिरावट और तेज हो सकती है।

                                                                              NOVEMBER 07, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:सेंसेक्स 451 अंक टूटा,निफ्टी 25400 के नीचे खुला

                                                                              कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 451.28 अंक यानी0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 82,859.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी147.50 अंक यानी0.56 फीसदी की गिरावट के साथ25,366.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                NOVEMBER 07, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                                FADA OCTOBER DATA: अक्टूबर वाहन रिटेल बिक्री 40.5% बढ़ी

                                                                                अक्टूबर वाहन रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 40.5% बढ़ी। वाहन रिटेल बिक्री 40.5% बढ़कर 40.2 लाख यूनिट रही जबकि PV रिटेल बिक्री 11.4% बढ़कर 5.57 लाख यूनिट पर रहा। 2-व्हीलर बिक्री 51.8% बढ़कर 31.5 लाख यूनिट जबकि 3-व्हीलर बिक्री 5.4% बढ़कर 1.29 लाख यूनिट पर आया है

                                                                                  NOVEMBER 07, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: रुपया गिरावट के साथ खुला

                                                                                  शुक्रवार को भारतीय रुपया मामूली गिरावट के साथ 88.66 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 88.62 था।

                                                                                    NOVEMBER 07, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा दबाव

                                                                                    प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 217.91 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 83,091.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 65.55 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 25,443.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                      NOVEMBER 07, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                                                      SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक, बैंक निफ्टी के लिए 20-डे EMA का 57,400-57,300 का दायरा तत्काल सपोर्ट बनेगा। उनके मुताबिक, अगर इंडेक्स 57,300 के नीचे फिसलता है, तो गिरावट बढ़कर 56,800 तक जा सकती है। ऊपर की ओर 57,900-58,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा।

                                                                                        NOVEMBER 07, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                        पहला सपोर्ट 25,400-25,450 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,250-25,300 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 25,500-25,550 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,600-25,650 पर है। पहला घंटा थोड़ा इंतजार करें और नजर रखें।

                                                                                          NOVEMBER 07, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                                          बैंक निफ्टी ने अंडरपरफॉर्म करना शुरू किया है। बैंक निफ्टी पर हमने 10 दिन पहले ही निगेटिव नजरिया ले लिया था। लेकिन PSU बैंक और टियर-2 प्राइवेट बैंक पॉजिटिव हैं। इस समय दिक्कत ICICI बैंक और HDFC बैंक की है। ये दोनों शेयर FII बिकवाली से गिर रहे हैं। बैंक निफ्टी पर कोई ट्रेड नहीं है। चुनिंदा शेयरों में ही मौके खोजें। सपोर्ट 57,000-57,100 पर है जबकि रजिस्टेंस 57,700-57,800 पर है।

                                                                                            NOVEMBER 07, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                                            एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 21EMA से नीचे फिसल गया है जो कमज़ोरी का संकेत है। हालांकि,यह 25,450 के आसपास स्थित पिछले स्विंग हाई के सपोर्ट लेवल की ओर गिर गया है। आगे अगर निफ्टी 25,450 से नीचे गिरता है तो शॉर्ट टर्म रुझान और कमज़ोर हो सकता है। दूसरी ओर अगर यह 25,450 से ऊपर बना रहता है,तो रुझान में बदलाव हो सकता है।

                                                                                              NOVEMBER 07, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:एंजेल वन के इक्विटी एनालिस्ट राजेश भोसले की राय

                                                                                              एंजेल वन के इक्विटी एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि अक्टूबर की तेजी के बाद बाजार ठंडे दौर में कदम रख चुके हैं। वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि अगर निफ्टी 25,630-25,650 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो इसमें तेजी लौट सकती है, जिसका रेजिस्टेंस 25,770-26,035 के आसपास होगा।

                                                                                                NOVEMBER 07, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:आपूर्ति संबंधी चिंताओं के कारण तेल में दूसरी साप्ताहिक गिरावट

                                                                                                अमेरिका में अतिरिक्त आपूर्ति और घटती माँग की चिंताओं के कारण तीन दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेल की कीमतों में तेज़ी आई, हालाँकि कीमतों में गिरावट का दूसरा सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है।

                                                                                                ब्रेंट क्रूड वायदा 21 सेंट या 0.33% बढ़कर 63.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 22 सेंट या 0.37% बढ़कर 59.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

                                                                                                प्रमुख वैश्विक उत्पादकों द्वारा उत्पादन बढ़ाने के कारण ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई में इस सप्ताह लगभग 2% की गिरावट आने की संभावना है, जो लगातार दूसरे सप्ताह की गिरावट है।

                                                                                                  NOVEMBER 07, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:Pine Labs ने एंकर बुक के ज़रिए 1,754 करोड़ रुपये जुटाए

                                                                                                  पीक XV पार्टनर्स, पेपाल, मास्टरकार्ड और टेमासेक होल्डिंग्स द्वारा समर्थित मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म, पाइन लैब्स ने अपने आईपीओ लॉन्च से एक दिन पहले 6 नवंबर को एंकर बुक के ज़रिए 71 निवेशकों से 1,753.8 करोड़ रुपये से ज़्यादा जुटाए हैं।

                                                                                                  3,900 करोड़ रुपये का यह आईपीओ, 2,080 करोड़ रुपये के नए शेयरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,820 करोड़ रुपये मूल्य के 8.23 ​​करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश का एक संयोजन है। यह 7 नवंबर को सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। इसका मूल्य बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर होगा। इसके बाद 12 नवंबर को शेयर आवंटन की जानकारी दी जाएगी। पाइन लैब्स के शेयरों का कारोबार 14 नवंबर से शेयर बाज़ारों में शुरू होगा।

                                                                                                    NOVEMBER 07, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update:पीरामल फाइनेंस की आज लिस्टिंग

                                                                                                    पीरामल फाइनेंस की आज लिस्टिंग होगी। पीरामल एंटरप्राइजेज और उसकी सब्सिडयरी पीरामल फाइनेंस के मर्जर के बाद लिस्टिंग हो रही।

                                                                                                      NOVEMBER 07, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: बजाज ऑटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, नायका समेत अन्य कंपनियां आज आय की घोषणा करेंगी

                                                                                                      बजाज ऑटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स नायका, एजिस लॉजिस्टिक्स, एस्ट्राजेनेका फार्मा, डिविस लैबोरेटरीज, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, कल्याण ज्वैलर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सिग्नेचर ग्लोबल, स्पाइसजेट, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, ट्रेंट, यूएनओ मिंडा और वीए टेक वाबैग आज अपनी तिमाही आय जारी करेंगे।

                                                                                                        NOVEMBER 07, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update:बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी की राय

                                                                                                        बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि आगे चलकर, बाजार की दिशा विदेशी निवेशकों के रुख और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के नतीजों पर निर्भर करेगी। बाजार की नजर एलआईसी के आगामी नतीजों पर है। मैक्रो इकोनॉमिक मोर्चे पर,आरबीआई के हस्तक्षेप के कारण रुपया 88.6 के आसपास स्थिर है, जबकि ग्लोबल बाजारों ने दिसंबर में ब्याज दरों में एक और कटौती की 65 फीसदी संभावना जताई जा रही है।

                                                                                                          NOVEMBER 07, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update:अपोलो हॉस्पिटल्स: Q2 नतीजे अनुमान से अच्छे

                                                                                                          अपोलो हॉस्पिटल्स ने दूसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए। मुनाफे में 25 परसेंट तो आय में 13 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन में भी हल्की बढ़ोतरी हुई। वही ल्यूपिन के नतीजे अनुमान से अच्छे रहें। मुनाफा 73 परसेंट बढ़ा और मार्जिन मे भी जोरदार उछाल दिखा।

                                                                                                            NOVEMBER 07, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                                                                            SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक, बैंक निफ्टी के लिए 20-डे EMA का 57,400-57,300 का दायरा तत्काल सपोर्ट बनेगा। उनके मुताबिक, अगर इंडेक्स 57,300 के नीचे फिसलता है, तो गिरावट बढ़कर 56,800 तक जा सकती है। ऊपर की ओर 57,900-58,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा।

                                                                                                              NOVEMBER 07, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Update: 06 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                              भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। निफ्टी में लोअर हाई और लोअर लो का पैटर्न बना रहा और व्यापक बिकवाली के बीच इंडेक्स 25,500 के ऊपर टिक नहीं सका। निफ्टी 4 अंक नीचे खुला था और शुरुआत में रिकवरी की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली लौटने से इंडेक्स दोबारा फिसल गया और अंत में गुरुवार को 87 अंक गिरकर 25,509 पर बंद हुआ।

                                                                                                                NOVEMBER 07, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Update:आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                                                भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत मिल रहे है। FIIs की लगातार छठे दिन कैश में बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट नीचे फिसला। एशिया भी कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं AI कंपनियों को लेकर बढ़ती फिक्र और employment के आंकड़ों से US INDICES में तेज गिरावट आई। नैस्डैक सबसे ज्यादा करीब दो परसेंट फिसला। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान आया। उन्होंने कहा भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अच्छी बात हो रही है। कहा भारत ने रुस से तेल लेना बंद किया। PM मोदी को अच्छा इंसान बताया।

                                                                                                                  NOVEMBER 07, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।