Closing Bell - निफ्टी की एक्सपायरी को आज गुरूवार 7 नवंबर को सेंसेक्स 850 अंक गिरा। निफ्टी 24,200 से नीचे नजर आया। सभी सेक्टर लाल निशान में दिखाई दिये। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस 7 नवंबर को नकारात्मक नोट पर बंद हुए। हिंडाल्को, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी पर टॉप लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, टीसीएस गे