Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 01, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, आईटी शेयर चमके

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 13.95 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,796.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर दायरे में बाजार में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। एनर्जी, तेल-गैस, PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला।  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.49  अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 13.95  अं

 Stock Market Highlights: बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर दायरे में बाजारमें कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई।
Stock Market Highlights: बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर दायरे में बाजारमें कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई।
OCTOBER 01, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर दायरे में बाजार में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। एनर्जी, तेल-गैस, PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

Tech Mahindra, M&M, Britannia Industries, Adani Ports और Infosys निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं IndusInd Bank, ONGC, Asian Paints, Bajaj Auto and Titan Company निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

मीडिया, ऑटो, आईटी सेक्टर में खरीदारी रही। वहीं टेलीकॉम , पावर, एफएमसीजी , ऑयल एंड गैस, रियल्टी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 13.95 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,796.90 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 01, 2024 / 3:15 PM IST

    Stock Market Live Updates: क्रूड के दाम 2% से ज्यादा गिरावट

    ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला है। ब्रेंट क्रूड का भाव $70/bbl के नीचे फिसला है। क्रूड के दाम 2% से ज्यादा गिरावट आई है।

      OCTOBER 01, 2024 / 3:05 PM IST

      APL APOLLO TUBES Q2 BIZ UPDATE:सेल्स वॉल्यूम बढ़कर 7.58 Lk टन पर रहा

      तिमाही दर तिमाही आधार पर Q2 में सेल्स वॉल्यूम 7.21 Lk टन से बढ़कर 7.58 Lk टन पर रहा। Q2 सेल्स वॉल्यूम 5% बढ़कर 7.58 Lk टन पर रहा।

        OCTOBER 01, 2024 / 2:51 PM IST

        Stock Market Live Updates:MOIL ने 44% मैंगनीज कंटेट वाले ओर के दाम 20% तक घटाए

        MOIL ने 44% मैंगनीज कंटेट वाले ओर के दाम 20% तक घटाए है। MOIL ने 44% से कम मैंगनीज कंटेट वाले ओर के दाम 5% बढ़ाए है।

          OCTOBER 01, 2024 / 2:37 PM IST

          Tata Motors SEPT AUTO SALES: घरेलू बिक्री 15% घटी

          घरेलू बिक्री 82,023 से घटकर 69,694 यूनिट पर आ गया है। घरेलू बिक्री 15% घटकर 69,694 यूनिट पर रही। कुल CV बिक्री 23% घटकर 30,032 यूनिट पर रहा। कुल PV बिक्री 45,317 से घटकर 41,313 यूनिट पर रहा है।

            OCTOBER 01, 2024 / 2:18 PM IST

            Stock Market lIVE Update:मोतीलाल ओसवाल की Jindal Steel & Power पर राय

            ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर को 'खरीदने' की सलाह दी है और इसके लिए 1,200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की विस्तार रणनीति लंबी अवधि में ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होगी। Jindal Steel ने अपने बैलेंसशीट को मजबूत किया है, और नेट डेट को FY19 में 39,100 करोड़ रुपये से घटाकर Q1FY25 में 10,400 करोड़ रुपये कर दिया है। स्टॉक की मौजूदा स्थिति इसे भविष्य में बड़ा फायदा दिलाने वाली बनाती है।

              OCTOBER 01, 2024 / 1:52 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: NMDC ने आयरन ओर और लंप की कीमतों में किया बढ़त

              आयरन ओर और लंप की कीमतों में 400/टन की बढ़ोतरी की है। लंप की कीमतें बढ़ाकर `5,750/टन कर दिया है। फाइंस की कीमतें बढ़ाकर `5010/टन की है।

                OCTOBER 01, 2024 / 1:47 PM IST

                VST Tillers Tractors: कुल बिक्री 1.6% घटकर 2,583 यूनिट पर आ गई

                सितंबर में कुल बिक्री 1.6% घटकर 2,583 यूनिट पर आ गई है। सितंबर में पावर एंड टिलर्स बिक्री 0.8% बढ़कर 2,110 यूनिट पर आ गई है। सितंबर में कुल ट्रैक्टर्स बिक्री 11.5% घटकर 473 यूनिट पर रहा।

                  OCTOBER 01, 2024 / 1:45 PM IST

                  टीवीएस मोटर्स SEPT AUTO SALES: कुल बिक्री 20% बढ़कर 4.82 लाख यूनिट पर रही

                  कुल बिक्री 20% बढ़कर 4.82 लाख यूनिट पर रही है। सितंबर में कंपनी की रिकॉर्ड बिक्री हुई। EV बिक्री 42% बढ़कर 28,901 यूनिट रहा। 2-व्हीलर बिक्री 22% बढ़कर 4.71 Lk यूनिट पर रहा। मोटरसाइकिल बिक्री 23% बढ़कर 2.29 Lk यूनिट रहा। स्कूटर बिक्री 20% बढ़कर 1.86 Lk यूनिट रहा। एक्सपोर्ट 11% बढ़कर 1.11 Lk यूनिट पर रहा।

                    OCTOBER 01, 2024 / 1:23 PM IST

                    Stock Market Live Updates:RVNL ने ईस्ट कोस्ट रेलवे में नए रेलवे लाइन निर्माण के लिए बोली जीती

                    ईस्ट कोस्ट रेलवे में नए रेलवे लाइन निर्माण के लिए बोली जीती है। `283 Cr के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

                      OCTOBER 01, 2024 / 1:21 PM IST

                      Stock Market Live Updates:NALCO का शेयर 7% चढ़ा

                      NALCO के शेयरों की आज इतनी ताबड़तोड़ खरीदारी हो रही है कि यह 7 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एक साल से भी कम समय में इसने निवेशकों के पैसों का ढाई गुना से अधिक कर दिया है। अब इसकी चाल आगे कैसी रहेगी, इसे लेकर ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से संकेत मिल रहा है कि मौजूदा लेवल पर भी खरीदारी कर सकते हैं।

                        OCTOBER 01, 2024 / 1:06 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:Welspun Corp के शेयरों में तेजी

                        वेल्सपन कॉरपोरेशन के शेयरों में मंगलवार 1 अक्टूबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई। इसके साथ ही शेयर ने अपने ऑल-टाइम हाई स्तर को छू लिया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को अमेरिकी बाजार से 2,400 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद निवेशकों की ओर से आज इस शेयर की खरीदारी बढ़ गई।

                          OCTOBER 01, 2024 / 1:02 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:फर्टिलाइजर, एग्रो केमिकल शेयर ऊपर

                          बाजार में आज फर्टिलाइजर, एग्रो केमिकल शेयरों का जलवा है। अतुल, कोरोमंडल, GNFC, टाटा केमिकल, चंबल फर्टिलाइजर जैसे शेयर 2-5% तक ऊपर चढ़े है।

                            OCTOBER 01, 2024 / 12:48 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:ZYDUS LIFE के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से VAI के साथ EIR मिला

                            अहमदाबाद में TRANSDERMAL मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को VAI के साथ EIR मिला। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से VAI के साथ EIR मिला। 15-19 जुलाई के बीच इकाई की जांच हुई थी।

                              OCTOBER 01, 2024 / 12:31 PM IST

                              Stock Market lIVE Update:Morgan Stanley की गोल्ड फाइनेंस कंपनियों पर राय

                              विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, Muthoot और Manappuram जैसी गोल्ड लोन कंपनियां बेहतर स्थिति में हैं। खास तौर से मण्णापुरम सस्ते वैल्यूएशन के चलते बेहतर मार्जिन ऑफ सेफ्टी ऑफर कर रही है। हालांकि, RBI की ओर नियमों में सख्ती जैसी कुछ चिंताओं को खारिज नहीं किया जा सकता है, लेकिन लंबी अवधि में मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

                                OCTOBER 01, 2024 / 12:12 PM IST

                                Stock Market lIVE Update:मोतीलाल ओसवाल की Jindal Steel & Power पर राय

                                ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर को 'खरीदने' की सलाह दी है और इसके लिए 1,200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की विस्तार रणनीति लंबी अवधि में ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होगी। Jindal Steel ने अपने बैलेंसशीट को मजबूत किया है, और नेट डेट को FY19 में 39,100 करोड़ रुपये से घटाकर Q1FY25 में 10,400 करोड़ रुपये कर दिया है। स्टॉक की मौजूदा स्थिति इसे भविष्य में बड़ा फायदा दिलाने वाली बनाती है।

                                  OCTOBER 01, 2024 / 12:01 PM IST

                                  Stock Market lIVE Update:JPMorgan की बैंकिंग स्टॉक्स पर टॉप पिक्स

                                  विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने ICICI Bank, SBI, और Kotak Mahindra को बैकिंग सेक्टर के अपने पंसदीदा शेयरों की सूची में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ब्याज दरों में कटौती निकट भविष्य में इनके नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स पर असर डाल सकती है, लेकिन लंबे समय में इसका पॉजिटिव असर दिखेगा। हालांकि, NBFCs (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) सेक्टर को लेकर कुछ चिंताएं बरकरार हैं।

                                    OCTOBER 01, 2024 / 11:42 AM IST

                                    Stock Market LiVE Update: जेफरीज की PB Fintech पर राय

                                    विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB Fintech के शेयर को 'खरीदने' की सलाह दी है और इसके लिए 1,800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने एक नई हेल्थकेयर वेंचर में लगभग 20 से 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। हालांकि, PB Fintech की ज़िम्मेदारी केवल प्रारंभिक निवेश तक सीमित रहेगी। इस नई इकाई से खुद के संसाधन जुटाने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने बैंलेस-शीट के एसेट लाइट बने रहने की बात दोहराई है।

                                      OCTOBER 01, 2024 / 11:29 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:गोल्ड फाइनेंस कंपनियों पर जेफरीज

                                      जेफरीज का कहना है कि RBI ने गोल्ड लोन में गड़बड़ी को लेकर सर्कुलर जारी किया है। RBI के सख्त नियमों से गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के ग्रोथ पर असर पड़ेगा। RBI ने सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कंपनियों को 3 महीने का समय दिया है। जेफरीज का मानना है कि मुथूट और मण्णपुरम बेहतर स्थिति में हैं। IIFL Finance पर भी असर नहीं पड़ना चाहिए।

                                        OCTOBER 01, 2024 / 11:16 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:NTPC ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में 50 MW क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया

                                        सब्सिडियरी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में 50 MW क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया है। प्रस्तावित 220 MW में से पहले फेज के 50 MW क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया है। सब्सिडियरी ने राजस्थान के शंभू की बुर्ज-2 में 98.78 MW क्षमता का सोलर PV प्रोजेक्ट शुरू किया। शंभू की बुर्ज-2 में प्रस्तावित 300 MW में से 98.78 MW क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया ।

                                          OCTOBER 01, 2024 / 11:09 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:IT, कैपिटल गुड्स में रौनक

                                          IT और कैपिटल गुड्स में सबसे अच्छी तेजी देखने को मिली। दोनों सेक्टर आधा परसेंट से ऊपर है। कैपिटल गुड्स में क्रॉप्टन करीब 4% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद मेटल में आज हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

                                            OCTOBER 01, 2024 / 10:45 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:केमिकल शेयरों में तेजी

                                            केमिकल शेयरों में आज अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। चंबल, नवीन फ्लूरीन, GNFC और दीपक नाइट्राइट 2% से 3% तक चढ़े है।

                                              OCTOBER 01, 2024 / 10:40 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:गोल्ड लोन में अनिमियतता पर RBI सख्त, मुथूट, मण्णपुरम में तेज गिरावट

                                              गोल्ड लोन की गड़बड़ियों पर RBI सख्त हुआ। कमर्शियल बैंक, NBFCs और कॉपरेटिव बैंक को सुधार के लिए 3 महीने का अल्टीमेटम दिया । खबर से मुथूट करीब 4% फिसला है। मण्णपुरम पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।

                                                OCTOBER 01, 2024 / 10:23 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:Zen Technologies को मिला रक्षा मंत्रालय से 46 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

                                                कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 46 करोड़ रुपये का एक एनुअल मेंटीनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) मिला है। इसमें 18 प्रतिशत GST की राशि भी शामिल है। यह यह कॉन्ट्रैक्ट रक्षा सिमुलेटरों के रखरखाव के लिए है, जिसे जेन टेक्नोलॉजीज ने विकसित किया है। कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट रक्षा मंत्रालय के साथ चल रही साझेदारी को और मजबूत करता है।

                                                  OCTOBER 01, 2024 / 10:06 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: SUN PHARMA ने PHILOGEN के साथ लाइसेंसिंग करार किया

                                                  PHILOGEN के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। FIBROMUN प्रोडक्ट के कमर्शियलाइजेशन के लिए करार किया है।

                                                    OCTOBER 01, 2024 / 10:02 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:गोल्ड फाइनेंस कंपनियों पर मॉर्गन स्टैनली

                                                    मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि गड़बड़ी दूर करने लिए कंपनियों को 3 महीने का अल्टीमेटम दिया गया है। 3 महीने में सुधार होने पर रेगुलेटरी एक्शन टल सकता है। RBI के सख्ती से लोन ग्रोथ की रफ्तार घटेगी। मुथूट और मण्णपुरम बेहतर स्थिति में हैं लेकिन इन पर थोड़ा हैंगओवर संभव है। बेहतर वैल्युएशन को देखते हुए मण्णपुरम अच्छी स्थिति में है।

                                                      OCTOBER 01, 2024 / 9:54 AM IST

                                                      Bajaj Auto SEPT AUTO SALES:कुल बिक्री 20% बढ़कर 4.69 लाख यूनिट रहा

                                                      कुल बिक्री 20% बढ़कर 4.69 Lk यूनिट पर रही जबकि घरेलू बिक्री 23% बढ़कर 3.11 Lk यूनिट पर रहा। वहीं एक्सपोर्ट 13% बढ़कर 1.57 Lk यूनिट पर रही। 2-व्हीलर बिक्री 22% बढ़कर 4 Lk यूनिट पर रहा जबकि 3-व्हीलर बिक्री 6% बढ़कर 69,042 यूनिट पर रहा।

                                                        OCTOBER 01, 2024 / 9:49 AM IST

                                                        escorts kubota SEPT AUTO SALES: कुल बिक्री 2.5% बढ़ी

                                                        सितंबर में सालाना आधार पर कुल बिक्री 2.5% बढ़कर 12,380 यूनिट पर रही जबकि घरेलू बिक्री 5.7% बढ़कर 11,985 यूनिट पर रही है। वहीं एक्सपोर्ट 47.1% घटकर 395 यूनिट पर रहा। कंस्ट्रक्शन उपकरण बिक्री 18.7% घटकर 510 यूनिट पर रहा।

                                                          OCTOBER 01, 2024 / 9:33 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:Welspun Corp को 2,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                          कंपनी को 2,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। Coated HSAW Pipes सप्लाई का ऑर्डर मिला है। नैचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।

                                                            OCTOBER 01, 2024 / 9:18 AM IST

                                                            Market Open: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,890 पर खुला

                                                            बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 292.17 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 84,588.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 80.55 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 25,889.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                              OCTOBER 01, 2024 / 9:04 AM IST

                                                              Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की मिलीजुली चाल

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मिलीजुली रही है। सेंसेक्स 134.16 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 84,432.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 82.25 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 25,728.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                OCTOBER 01, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                M&M SEPT AUTO SALES: कुल बिक्री 16% बढ़ी, SUV बिक्री 24% बढ़ा

                                                                सितंबर में M&M की कुल बिक्री सालाना आधार पर 16% बढ़कर 87,839 यूनिट पर रही जबकि SUV बिक्री 24% बढ़कर 51,062 यूनिट पर रही है। वहीं ट्रैक्टर बिक्री 2% बढ़कर 44,256 यूनिट पर पहुंच गया । वहीं ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 10% घटकर 1055 यूनिट पर पहुंचा। सितंबर ऑटो एक्सपोर्ट 25% बढ़कर 3,027 यूनिट पर रहा। Thar RoXX की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू हुई।

                                                                  OCTOBER 01, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                  एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र में थोड़े समय के ठहराव के बाद निफ्टी में तेज गिरावट आई और यह अपने हालिया कंसोलीडेशन जोन से नीचे चला गया। इस गिरावट के साथ ही आरएसआई (14) में एक बड़ा निगेटिव डाइवर्जेंस भी हुआ जो आगे भी कमज़ोरी आने का संकेत दे रहा है। नियर टर्म में मार्केट सेंटीमेंट कमजोर रह सकता है। निफ्टी के लिए 25,750 पर सपोर्ट है। निफ्टी के 25,750 से नीचे जाने पर और कमजोरी आ सकती है। ऊपरी स्तर पर 26,000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                    OCTOBER 01, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:FII और DII फंड फ्लो

                                                                    विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी बिकवाली बढ़ाते हुए 30 सितंबर को 9792 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए इसी दिन 6645 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                                      OCTOBER 01, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                      Global Market Cues:अमेरिकी बाजार

                                                                      एसएंडपी 500 सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक आगे ब्याज दर में कटौती लागू करने की जल्दी में नहीं है। इस बयान के बाद बाजार में मंदी का डर कम हो गया और इसने तेज वापसी की। डाओ जोन्स ने भी अब तक की हाइएस्ट क्लोजिंग दर्ज की।

                                                                      टेनेसी के नैशविले में नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स कॉन्फ्रेंस में पॉवेल ने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था उम्मीद के मुताबिक ग्रोथ करती है तो उन्हें इस साल दरों में दो और यानी कुल 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद है।

                                                                      डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 17.15 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 42,330.15 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 24.31 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 5,762.48 पर और नैस्डैक कंपोजिट 69.58 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 18,189.17 पर पहुंच गया।

                                                                        OCTOBER 01, 2024 / 8:29 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:टू-व्हीलर्स की बिक्री में उछाल संभव

                                                                        आज सितंबर के ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे। टू-व्हीलर्स में अच्छी सेल्स दिख सकती है। बजाज, हीरो और TVS की बिक्री में 18 फीसदी तक उछाल संभव है। वहीं कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पर दबाव दिख सकता है।

                                                                          OCTOBER 01, 2024 / 8:27 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:एशियाई बाजार

                                                                          आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY फ्लैट कारोबार करता नजर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 38,476.33 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.49 फीसदी चढ़कर 22,334.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। साउथ कोरिया, चीन, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार आज बंद है। चीन के बाजार 7 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। जापान के बाजार कल की गिरावट से उबरे।

                                                                            OCTOBER 01, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में बहुप्रतीक्षित करेक्शन देखने को मिला। गैप-डाउन ओपनिंग के बाद, इंडेक्स ने पहले 26,000 के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट को तोड़ा और बाद में अपने छोटे सपोर्ट बेसों को भी तोड़ते हुए 368.10 अंकों की गिरावट के साथ 25,810.85 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                            डेली चार्ट पर एक मजबूत बियरिश कैंडल बनी है जो मंदड़ियों की ताकत को दर्शाती है। हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन को ध्यान में रखते हुए इंडेक्स के लिए अगला सपोर्ट 25,500 पर दिख रहा है जो 21DMA सपोर्ट के पास ही है। पोलैरिटी में बदलाव के कारण, एक बार फिर 26,000 का स्तर निफ्टी के लिए रजिस्टेंस बन गया है।

                                                                              OCTOBER 01, 2024 / 8:16 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:राजस्थान में टाटा पावर करेगी 1.2 लाख करोड़ निवेश

                                                                              राजस्थान सरकार के साथ टाटा पावर ने बड़ा करार किया है। अगले 10 सालों में 1.2 लाख करोड़ का निवेश करेगी। पावर डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसमिशन, रिन्यूएबल और न्यूक्लियर एनर्जी की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

                                                                                OCTOBER 01, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: दूसरी छमाही के लिए गैस सिलिंग प्राइस तय

                                                                                सरकार ने दूसरी छमाही के लिए गैस सिलिंग प्राइस तय किए। डिफिकल्ट फील्ड से नेचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 10.16 डॉलर प्रति MMBTU की है। आज फोकस में रिलायंस, IGL, MGL, गुजरात गैस जैसे शेयर रहेंगे।

                                                                                  OCTOBER 01, 2024 / 7:47 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि मध्य-पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिम और येन ब्याज दर में संभावित बढ़त के खतरे के कारण वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मच गई है। इसके चलते इक्विटी में क्रॉस कंट्री निवेश कम हो सकता है। इसके विपरीत, बड़े प्रोत्साहन पैकेज और सस्ते मूल्यांकन के कारण चीनी बाजार में फिर से उछाल आया है। वैश्विक दबाव और महंगे मूल्यांकन के कारण भारत भी कमजोर हुआ। निकट भविष्य में मेटल सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। अब घरेलू बाजार का फोकस दूसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगा। पहली तिमाही की सुस्ती के बाद दूसरी तिमाही में अर्निंग ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है।

                                                                                    OCTOBER 01, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates:30 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                    30 सितंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 25,850 से नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,272.07 अंक या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 84,299.78 पर और निफ्टी 368.20 अंक या 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 25,810.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 1757 शेयरों में तेजी आई, 2107 शेयरों में गिरावट आई और 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                      OCTOBER 01, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates:F&O पर SEBI ने फैसला नहीं किया

                                                                                      मार्केट रेगुलेटर Sebi ने F&O पर लगाम को लेकर फैसला नहीं किया । लेकिन Sebi ने नए इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट, Mf Lite और इनसाइडर ट्रेडिंग में कनेक्टेड परसन का दायरा बढ़ाने जैसे कई अहम फैसले लिए है। साथ ही Investment Advisor और Research Analyst के रजिस्ट्रेशन नियम भी आसान हुए है।

                                                                                        OCTOBER 01, 2024 / 7:42 AM IST

                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।