Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 15, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 153 अंक टूटा, निफ्टी 25,100 के नीचे हुआ बंद, ऑटो, मेटल शेयरों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 152.93 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 70.60 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,057.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1% की बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, ऑटो, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा जबकि रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, IT इंडेक्स

 Stock Market Live Updates: कच्चे तेल में 3% की गिरावट से OMCs और पेंट शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। HPCL 4% की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।
Stock Market Live Updates: कच्चे तेल में 3% की गिरावट से OMCs और पेंट शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। HPCL 4% की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।
OCTOBER 15, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1% की बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, ऑटो, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा जबकि रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

ICICI Bank, Bharti Airtel, BPCL, Britannia Industries और Bharat Electronics निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं Bajaj Auto, Wipro, Bajaj Finance, Hindalco और HDFC Life निफ्टी के टॉप लूजर हैं।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मेटल सेक्टर आज 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं ऑटो सेक्टर 1 फीसदी , ऑयल एंड गैस, फार्मा, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 152.93 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 70.60 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,057.35 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 15, 2024 / 3:30 PM IST

    Stock Market Live Updates:HCLTech पर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

    नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि वह HCLTech पर पॉजिटिव बनी हुई है और उसने स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है। नुवामा ने अपने टारगेट प्राइस को भी पहले के ₹2020 प्रति शेयर से बढ़ाकर ₹2125 कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा, "HCLTech अब तक लार्ज-कैप आईटी स्पेस (12m, +48%) में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा है। इसकी तेज री-रेटिंग पियर्स की तुलना में अधिक ग्रोथ और इसकी कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी में सुधार के कारण हुई है, ये फंडामेंटल्स वित्त वर्ष 25 में भी बनी रहेंगी।

      OCTOBER 15, 2024 / 3:01 PM IST

      Stock Market Live Updates : AMBER ENT ने KCC के साथ JV किया

      कोरिया की कंपनी KCC के साथ JV किया है। JV में कंपनी के सब्सिडियरी की 70% हिस्सेदारी है।

        OCTOBER 15, 2024 / 2:44 PM IST

        Stock Market Live Updates:PARAS DEFENCE को आर्म्स एक्ट 1959 के तहत लाइसेंस मिला

        कंपनी को आर्म्स एक्ट 1959 के तहत लाइसेंस मिला। Cannons Systems के लिए लाइसेंस मिला। Cannons Systems के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के लिए लाइसेंस मिला है।

          OCTOBER 15, 2024 / 2:27 PM IST

          SEP AVIATION DATA: सितंबर में इंडिगो का मार्केट शेयर बढ़कर 63% पर रहा

          सितंबर में इंडिगो का मार्केट शेयर बढ़कर 63% पर रहा है जबकि SPICEJET का मार्केट शेयर 2.3% से घटकर 2% पर आया है। महीने दर महीने आधार पर इंडिगो मार्केट शेयर 62.4% से बढ़कर 63% पर आया।

            OCTOBER 15, 2024 / 2:07 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर HSBC की राय

            HSBC ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव OMCs के लिए फायदेमंद होगी। क्रूड की नरमी से पेट्रोल कीमतें घटाने का दबाव घटेगा । अच्छे मॉनसून से फ्यूल की डिमांड में रिकवरी संभव है। मजबूत मार्केटिंग मार्जिन से कमजोर GRMs का असर घटेगा। HSBC ने BPCL, HPCL, IOC पर खरीदारी की राय दी है।

              OCTOBER 15, 2024 / 1:57 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:BHARTI AIRTEL ने KIA इंडिया के साथ पार्टनरशिप करार किया

              KIA इंडिया के साथ पार्टनरशिप करार किया है। KIA इंडिया ने AIRTEL बिजनेस को कनेक्टिविटी पार्टनर चुना है।

                OCTOBER 15, 2024 / 1:55 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: 20% बढ़ सकता है बजाज ऑटो का मुनाफा

                कल बजाज ऑटो के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 20% बढ़ सकता है। मार्जिन फ्लैट रह सकता है। साथ ही IT कंपनियों में MPHASIS और LTTS के रिजल्ट्स का इंतजार रहेगा।

                  OCTOBER 15, 2024 / 1:36 PM IST

                  PVR INOX Q2:मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

                  दूसरी तिमाही में कंपनी को 166 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 11.8 करोड़ रुपये का कंसो घाटा हुआ। कंसो आय 1,999 करोड़ रुपये से घटकर `1,622 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 35.3% से घटकर 29.5% पर रहा

                    OCTOBER 15, 2024 / 1:28 PM IST

                    BANK OF MAHARASHTRA Q2: मुनाफा `920 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,327 करोड़ रुपये पर रहा

                    मुनाफा `920 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,327 करोड़ रुपये पर रहा जबकि ग्रॉस NPA 1.85% से घटकर 1.84% पर रहा। NII `2,432करोड़ रुपये से बढ़कर `2,807 करोड़ रुपये पर रहा। प्रोविजनिंग `586 करोड़ रुपये से बढ़कर `598 करोड़ रुपये पर रहा।

                      OCTOBER 15, 2024 / 1:23 PM IST

                      Stock Market Live Update:RPP INFRA को मिला 218 करोड़ रुपये ऑर्डर

                      कंपनी को 218 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। महाराष्ट्र में रोड प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।

                        OCTOBER 15, 2024 / 1:00 PM IST

                        Stock Market Live Updatesसुख-समृद्धि चाहिए तो चुनिंदा सेक्टर और शेयरों पर करें फोकस : सुशील केडिया

                        Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि मार्केट में इस समय निफ्टी नशा है। वहीं, बैंक निफ्टी भांग है। ऐसे में अगर आपको सुख और समृद्धि चाहिए तो इंडिविजुअल सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करें। निफ्टी और बैंक निफ्टी बड़ी गिरावट के बाद मामूली रिबाउंड दे रहे हैं। इस समय निफ्टी और बैंक निफ्टी में दम नहीं है। दीवाली में भांग पीने से बचें और निफ्टी-बैंक निफ्टी को छोड़कर स्टॉक स्पेसिफिक नजरिया आपनाएं।

                        पूरी खबर यहां पढ़ें- मार्केट में इस समय निफ्टी नशा है और बैंक निफ्टी भांग, सुख-समृद्धि चाहिए तो चुनिंदा सेक्टर और शेयरों पर करें फोकस : सुशील केडिया

                          OCTOBER 15, 2024 / 12:54 PM IST

                          Stock Market Live Updates:SBI की AT-1 बॉन्ड्स के जरिए 5000 करोड़ जुटाने की योजना

                          SBI की योजना 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। खुलासे के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अगले हफ्ते एडिशनल टियर-1 बॉन्ड्स (AT-1 Bonds) के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस फंड का इस्तेमाल बैंक के कोर इक्विटी कैपिटल को बेहतर करने और देश में बढ़ती क्रेडिट की मांग में किया जाएगा।

                            OCTOBER 15, 2024 / 12:37 PM IST

                            Stock Market Live Updates:VODAFONE IDEA के टर्नअराउंड का पूरा भरोसा- कुमार बिड़ला

                            कुमार बिड़ला ने कहा कि VODAFONE IDEA के टर्नअराउंड का पूरा भरोसा है। VODAFONE IDEA का जल्द ही टर्नअराउंड होगा। हमने पहले भी कई बार कमबैक किया है।

                              OCTOBER 15, 2024 / 12:25 PM IST

                              Stock Market Live Updates:डिजिटल फर्स्ट ही हमारा लक्ष्य: PM मोदी

                              PM मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया। 120 से ज्यादा देशों की करीब 1000 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। टेलीकॉम इंडस्ट्री के सभी बड़े दिग्गजों शामिल हुए। PM मोदी बोले. डिजिटल फर्स्ट ही हमारा लक्ष्य है। आकाश अंबानी बोले डाटा जनरेशन में ग्रोथ की काफी संभवना है। AI से रोजगार के बड़े मौके बनेंगे ।

                                OCTOBER 15, 2024 / 12:18 PM IST

                                Stock Market Live Updates: MARUTI पर एचएसबीसी

                                एचएसबीसी ने कहा है कि नवरात्रि के दौरान PV इंडस्ट्री डिमांड सुस्त रही है। हालांकि साल -दर - साल आधार पर PV इंडस्ट्री में डिमांड ग्रोथ 3% रही है। जबकि टू व्हीलर में भी 12% की ग्रोथ दिखी। PV और टू-व्हीलर में डिमांड उम्मीद के मुताबिक बढ़ी । हालांकि डिमांड में बहुत ज्यादा की तेजी उम्मीद नहीं है।। Q3 में कमजोर डिस्पैच की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने अच्छे वैल्युएशन और 2025 लॉन्च के चलते शेयर को "Buy" रेटिंग दी है और स्टॉक का लक्ष्य 14500 रुपये तय किया है।

                                  OCTOBER 15, 2024 / 11:59 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: HDFC BANK पर जेफरीज की राय

                                  जेफरीज ने HDFC BANK पर "Buy" कॉल दी है । जेफरीज ने कहा कंपनी साल में LDR घटाकर 85-90% करने का लक्ष्य रखा है। लोअर लोन टू डिपॉजिट रेश्यो लक्ष्य हासिल करना मुमकिन है। 15% डिपॉजिट CAGR और 11% लोन CAGR से लक्ष्य करना मुमकिन है। ब्रांच रैंप-अप से डिपॉजिट बढ़ाने में मदद मिलेगी। लोन ग्रोथ सेक्टर के बराबर या उससे नीचे रह सकती है। फंडिंग कॉस्ट घटने से NIM को सपोर्ट मिलेगा। प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग से मुनाफे पर खास असर नहीं है। अनसिक्योर्ड लोन की रफ्तार घटने से फंड लागत घटेगी। जेफरीज ने स्टॉक के लिए 1890 रुपये का टारगेट रखा है।

                                    OCTOBER 15, 2024 / 11:49 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:BEML को `867 Cr का ऑर्डर मिला

                                    कंपनी को `867 Cr का ऑर्डर मिला है। हाई-स्पीड रेल डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऑर्डर मिला। INTEGRAL COACH FACTORY से ऑर्डर मिला है। चेन्नई में INTEGRAL COACH FACTORY से ऑर्डर मिला है।

                                      OCTOBER 15, 2024 / 11:27 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: रामकृष्ण फॉर्जिंग पर यूबीएस की राय

                                      ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रामकृष्ण फॉर्जिंग पर "Buy" कॉल दी है और शेयर के लिए 1500 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के अच्छे नतीजों की उम्मीद बढ़ी है। EV के बढ़ते बाजार का फायदा होगा। साथ ही एल्युमीनियम फॉर्जिंग में अच्छी ग्रोथ नजर आ रही है। ACIL, मल्टीटेक ऑटो और JMT ऑटो से योगदान बढ़ रहा है। FY25-27e के दौरान 22% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है।

                                        OCTOBER 15, 2024 / 11:09 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:ब्रेंट का भाव $75/bbl के नीचे

                                        ब्रेंट का भाव $75/bbl के नीचे कारोबार कर रहा। ब्रेंट में 3.5% से ज्यादा की गिरावट रही।

                                          OCTOBER 15, 2024 / 11:08 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:'विकसित भारत 2047' मिशन पर फोकस- आकाश अंबानी

                                          इंडिया मोबाइल कांग्रेस में आकाश अंबानी ने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस आज ग्लोबल स्टैंडर्ड पर है। हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े यूनिकॉर्न बने। PM मोदी ने इनोवेशन पर फोकस किया। PM मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से बड़े बदलाव हुए। JIO ने बड़े रिफॉर्म में अहम भूमिका निभाई है।JIO ने हर सोसायटी के लिए बेहतर कदम उठाए। हेल्थ सेक्टर, शिक्षा सेक्टर पर फोकस किया। 'विकसित भारत 2047' मिशन पर फोकस बना हुआ है। भारत को ग्लोबल AI लीडर बनाने पर फोकस है। भारत मोबाइल इनोवेशन के साथ AI में भी अग्रसर है।

                                            OCTOBER 15, 2024 / 11:00 AM IST

                                            Stock Market Live Updates : LUPIN ने US में PRED FORTE की जेनरिक लॉन्च की

                                            US में PRED FORTE की जेनरिक लॉन्च की है। US में आंख की दवा की जेनरिक PRED FORTE लॉन्च किया है।

                                              OCTOBER 15, 2024 / 10:58 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:Shiv Texchem के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट

                                              शिव टेक्सकेम के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 156 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 166 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 239.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 43.98 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Shiv Texchem Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 227.05 रुपये (Shiv Texchem Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया।

                                                OCTOBER 15, 2024 / 10:29 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: मेटल और ऑटो शेयरों पर दबाव

                                                मेटल और ऑटो शेयरों में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिला। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब 1 फीसदी गिरे और JSPL और टाटा स्टील करीब 2 फीसदी फिसले है।

                                                  OCTOBER 15, 2024 / 10:26 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:HYUNDAI MOTOR INDIA का IPO आज खुलेगा

                                                  आज से खुले हंडई मोटर के IPO को एंकर निवेशकों की तरफ से बंपर रिस्पॉन्स मिला। 8315 करोड़ का निवेश किया। ब्लैकरॉक, Vanguard, Goldman Sachs, JP Morgan, Morgan Stanley जैसे विदेशी नाम शामिल हुए। घरेलू निवेशकों में लगभग सभी बड़े MF ने भी पैसा लगाया है। आज से IPO सब्सिक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

                                                    OCTOBER 15, 2024 / 10:21 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: Garuda IPO के ₹95 के शेयर की ₹105 पर एंट्री

                                                    Garuda Construction and Engineering के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को खुदरा निवेशकों के दम पर 7 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 95 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 103.20 रुपये और NSE पर 105.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 10.53 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Garuda Listing Gain) मिला।

                                                      OCTOBER 15, 2024 / 10:16 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: CYIENT ने बिजनेस फिनलैंड के साथ करार किया

                                                      CYIENT ने बिजनेस फिनलैंड के साथ करार किया है। कंपनी ने इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में R&D के लिए करार किया है।

                                                        OCTOBER 15, 2024 / 10:15 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:TD POWER को `142 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                        कंपनी को `142 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। गैस इंजन जेनरेटर सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है।

                                                          OCTOBER 15, 2024 / 10:02 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: चीन ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए 846 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में : मीडिया रिपोर्ट

                                                          चाइनीज मीडिया आउटलेट कैक्सिन (Caixin) ने बताया है कि चीन अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत तीन वर्षों में अल्ट्रा-लॉन्ग स्पेशल गवर्नमेंट बॉन्ड्स के जरिए 6 ट्रिलियन युआन (846 अरब डॉलर ) की धनराशि जुटा सकता है। अज्ञात सूत्रों के हवाले से सोमवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक इस फंड का आंशिक उपयोग स्थानीय सरकारों को ऑफ-बैलेंस-शीट कर्ज के बोझ से राहत दिलाने में किया जाएगा।

                                                            OCTOBER 15, 2024 / 9:45 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: SPICEJET ने AIRCASTLE, WILMINGTON के साथ सेटलमेंट किया

                                                            SPICEJET ने AIRCASTLE, WILMINGTON के साथ सेटलमेंट किया है। $50 Lk में AIRCASTLE, WILMINGTON के साथ सेटलमेंट किया है। $2.34 Cr के विवाद में AIRCASTLE, WILMINGTON के साथ सेटलमेंट किया।

                                                              OCTOBER 15, 2024 / 9:22 AM IST

                                                              Market Open: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,200 के ऊपर खुला

                                                              पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 128.81 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 82,101.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 58.35 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 25,186.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                OCTOBER 15, 2024 / 9:03 AM IST

                                                                Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 273.04 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 82,212.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 182.05 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 25,310.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                  OCTOBER 15, 2024 / 8:57 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:भारत में आज से सबसे बड़ा डिजिटल मेला

                                                                  सबसे बड़ा डिजिटल मेला इंडियन मोबाइल कांग्रेस का आज PM मोदी उद्घाटन करेंगे। 120 से ज्यादा देशों की करीब1000 कंपनियां हिस्सा लेंगी। 6G, IoT, क्लाउड और एज कंप्यूटिंग समेत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग जैसी थीम पर मंथन होगा।

                                                                    OCTOBER 15, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:अनुज सिंघल की निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    बैंक निफ्टी के लिए सबसे अहम स्तर 51,960 का 20 DEMA पर है। निफ्टी बैंक 51,752 के 10 DEMA के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,000 के 100 DEMA पर बॉटम कन्फर्म किया। HDFC बैंक पर नजर रखें, 20 DEMA पर शेयर है। अगर HDFC बैंक नहीं गिरा तो बड़ी रैली संभव है। निफ्टी बैंक के अगले अहम स्तर 52,500 और 53,000 पर है जबकि निफ्टी बैंक का अगला ट्रेलिंग SL 51,200 पर है।

                                                                      OCTOBER 15, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                      अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी की पहला रजिस्टेंस 25,180-25,285 (10 DEMA, 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,500-25,600 (मंथली ऑप्शन बेस्ड) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (कल का निचला स्तर, 100 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,900-25,000 (ऑप्शन के मुताबिक) है। लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर 25,000 पर लाएं। इस तेजी में 25,300, 25,450 और 25,600 के लक्ष्य रखें। एंट्री जोन 25,100-25,150, पोजीशन जोड़ने का जोन 25,050-25,100 पर है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों में 24,950 का SL रखें।

                                                                        OCTOBER 15, 2024 / 8:27 AM IST

                                                                        Global market Cues: एशियाई बाजार

                                                                        आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 20 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 40,234.29 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.31 फीसदी चढ़कर 23,277.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 20,921.84 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 3,273.57 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                          OCTOBER 15, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:बढ़ा क्रूड पर दबाव

                                                                          एक दिन में कच्चा तेल 3% से ज्यादा गिरा है और ब्रेंट का भाव 76 डॉलर के नीचे फिसला है। WTI में $72 के नीचे कारोबार कर रहा है। वाशिंगटन पोस्ट की खबरों के बाद दबाव बना है। OPEC की ओर से डिमांड में कटौती के अनुमान की वजह से कच्चे तेल के दाम में दबाव देखने को मिल रहा है। OPEC ने कच्चे तेल के डिमाडं ग्रोथ में 1,06,000 बैरल प्रति दिन की गिरावट का अनुमान लगाया है। लगातार तीसरे महीने क्रूड ऑयल डिमांड में कटौती का अनुमान है। 1 दिसंबर को OPEC+ की बैठक होगी। 2025 के पॉलिसी पर चर्चा होगी।

                                                                            OCTOBER 15, 2024 / 8:17 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:9 महीने की ऊंचाई पर रिटेल महंगाई

                                                                            महंगाई के मोर्च पर डबल झटका लगा है। थोक के बाद सितंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंची। सब्जियों के महंगे होने से 9 महीने में सबसे ज्यादा CPI महंगाई रही।

                                                                              OCTOBER 15, 2024 / 8:10 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                              शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज गैप अप खुला और पूरे दिन सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करता दिखा। अंत में 164 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने तीन दिन के कंसोलीडेशन के बाद 25500 की ओर अपनी बढ़त फिर से शुरू कर दी है।ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर है जो एक खरीदारी आने संकेत है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 25234 - 25360 की ओर तेजी जारी रहेगी। नीचे की तरफ 24920 की ओर सपोर्ट है।

                                                                              बैंक निफ्टी भी तीन दिन के समेकन से बाहर निकल गया है और अब 52500 की ओर बढ़ रहा है जो इसके 20-डे औसत के साथ मेल खाता है। इसका सपोर्ट बेस 51400 - 51500 की ओर बढ़ रहा है।

                                                                                OCTOBER 15, 2024 / 8:08 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                                प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है सुबह के कारोबार में शुरुआती तेजी के बाद, निफ्टी पूरे दिन सीमित दायरे में रहा। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 163.70 अंकों की बढ़त के साथ 25,127.95 पर बंद हुआ। मीडिया और मेटल को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में रहा। उसके बाद आईटी और बैंक निफ्टी दूसरे सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में रहे। मिड और स्मॉलकैप भी तेजी देखने को मिली। लेकिन इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन किया।

                                                                                आज डेली चार्ट पर एक बुलिश मारुबोज़ू ओपन कैंडलस्टिक पैटर्न बना और इसने अपने कंजेशन ज़ोन और 50DMA की बाधा को पार कर लिया है। हालांकि, निचले टाइम फ्रेम यानी ऑवरली चार्ट में, 25,200 से ऊपर जाने पर ही निफ्टी में नई तेजी की पुष्टि होगी। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा और दूसरी ओर, 25,160-25,200 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                  OCTOBER 15, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:HCLTECH के मजबूत Q2 नतीजे

                                                                                  दूसरी तिमाही में HCL TECH के नतीजे मजबूत रहे है। डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहा लेकिन कमजोर अन्य आय से मुनाफे पर असर पड़ा है। कंपनी ने पूरे साल के लिए गाइडेंस की निचली रेंज को 3 परसेंट से साढ़े 3 परसेंट किया है।

                                                                                    OCTOBER 15, 2024 / 7:45 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates:HYUNDAI MOTOR INDIA का IPO आज खुलेगा

                                                                                    आज देश का सबसे बड़ा HYUNDAI MOTOR INDIA का IPO खुलेगा । प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपए के बीच है। कंपनी की 27,870 करोड़ जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों ने 8,315 करोड़ रुपए लगाए।

                                                                                      OCTOBER 15, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates:14 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                      14 अक्टूबर को तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर कब्ज़ा कर लिया और मेटल और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच, इंट्राडे में निफ्टी 25,150 के पार चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 591.69 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 81,973.05 पर बंद हुआ। वही, निफ्टी 163.70 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 25,128 पर बंद हुआ।

                                                                                        OCTOBER 15, 2024 / 7:42 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates: अनुमान से अच्छे रहे RIL के नतीजे

                                                                                        रिलायंस इंडस्ट्रूीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। डिजिटल और अपस्ट्रीम कारोबार से सहारा मिला है। जियो का भी दमदार प्रदर्शन किया है। ARPU 7.4 परसेंट बढ़कर 195 हुआ। सब्सक्राइबर बेस ग्रोथ भी 4 परसेंट रही।

                                                                                          OCTOBER 15, 2024 / 7:42 AM IST

                                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।