बाजार का टेक्निकल सेटअप समझाते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि मार्केट में इस समय निफ्टी नशा है। वहीं, बैंक निफ्टी भांग है। ऐसे में अगर आपको सुख और समृद्धि चाहिए तो इंडिविजुअल सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करें। निफ्टी और बैंक निफ्टी बड़ी गिरावट के बाद मामूली रिबाउंड दे रहे हैं। इस समय निफ्टी और बैंक निफ्टी में दम नहीं है। दीवाली में भांग पीने से बचें और निफ्टी-बैंक निफ्टी को छोड़कर स्टॉक स्पेसिफिक नजरिया आपनाएं।
रेलवे, सरकारी बैंक और डिफेंस शेयर नई तेजी की तैयारी में
सुशील का कहना है की अब रेलवे, सरकारी बैंक और डिफेंस शेयर फिर से नई तेजी की तैयारी में दिख रहे हैं। इस सेक्टरों के अच्छे शेयरों में खरीदारी करने और लॉर्ज कैप में बिकवाली करने का महौल बन गया है। हमें इस रणनीति पर काम शुरू कर देना चाहिए।
फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली की सलाह
सुशील का कहना है कि एफ&ओ में शामिल लार्ज कैप में टाटा स्टील और जिंदल के सारे शेयरों में सेल के सिगनल मिल रहे हैं। फार्मा में SUN PHARMA और DRL में अब और तेजी की उम्मीद नहीं है। शायद ये अपने 4-5 साल के सिक्लिकल टॉप पर हैं। फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली की सलाह होगी।
इंजीनियरिंग शेयरों में खरीदारी की स्ट्रैटेजी
इंजीनियरिंग शेयरों में सुशील की खरीदारी की स्ट्रैटेजी है। उनको सभी इंजीनियरिंग शेयर अच्छे लग रहे हैं। इस सेक्टरों को बढ़ते सरकारी ओर प्राइवेट खर्च का फायदा मिलेगा। सुशील का कहना है कि लार्सन & ट्यूबरों जैसा बड़ा शेयर भी यहां से 1 साल में 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
टाटा मोटर्स में बेचने की सलाह नहीं
सुशील का कहना है कि ऑटो शेयर अपने अलग-अलग ऑर्बिट्स में दिख रहे हैं। टाटा मोटर्स में बेचने की सलाह नहीं होगी। टू-व्हीलर में खरीदारी की स्ट्रैटेजी होनी चाहिए। लेकिन टीवीएस मोटर्स से बचने की सलाह होगी।
सुशील केडिया को माइनिंग शेयर अच्छे लग रहे हैं। उनका मानना है कि एनएमडीसी में यहां से 30-35 फीसदी की तेजी आ सकती है। GMDC में भी तेजी बढ़ सकती है। इसमें भी 20-25 फीसदी की तेजी संभव है।
बैंकिंग पर अपनी राय देते हुए सुशील ने कहा कि एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में अस्थाई रिबाउंड है ये दोनों और बुरी तरह से गिरेंगे। लेकिन बैंकिंग सेक्टर में ही तमाम छोटे बैंक जैसे पीएनबी, आरबीएल बैंक और बंधन बैंक में खरीदारी के मौके हैं। आरबीएल बैंक को एक साल के नजरिए से खरीदकर छोड़ देना चाहिए, इसमें अच्छे पैसे बनेंगे।
शुगर सेक्टर में Balrampur Chini को छोड़ दूसरे शुगर शेयर सुशील को पसंद हैं। उनका मानना है कि शुगर शेयर यहां से दो-तीन गुना हो सकते हैं। IT सेक्टर में तेजी का ट्रेंड बदल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।