Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 17, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 495 अंक टूटा, निफ्टी 24750 के नीचे हुआ बंद, आईटी शेयर चमके, ऑटो में दबाव

Stock Market Highlights:बजाज ऑटो की कमजोर कमेंट्री ने बाजार का मूड बिगाड़ा।आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर आज लाल निशान में बंद हुआ। ऑटो, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। आज आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ

Stock Market Highlights:बजाज ऑटो की कमजोर कमेंट्री ने बाजार का मूड बिगाड़ा। बाजार 17 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी, FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले जबकि PSE, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 494.75 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,006

 Stock Market LIVE Updates: नतीजों से पहले इंफोसिस 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।  डॉलर रेवेन्यू 3.6% बढ़ सकता है। मुनाफे में 6% से ज्यादा की बढ़त संभव है।
Stock Market LIVE Updates: नतीजों से पहले इंफोसिस 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। डॉलर रेवेन्यू 3.6% बढ़ सकता है। मुनाफे में 6% से ज्यादा की बढ़त संभव है।
OCTOBER 17, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 495 अंक टूटा, निफ्टी 24750 के नीचे हुआ बंद

बजाज ऑटो की कमजोर कमेंट्री ने बाजार का मूड बिगाड़ा। बाजार 17 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी, FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले जबकि PSE, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही।

Bajaj Auto, Shriram Finance, Hero MotoCorp, Nestle और M&M निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं Tech Mahindra, Infosys, L&T, Power Grid Corp और SBI टॉप गेनर रहा।

आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर आज लाल निशान में बंद हुआ। ऑटो, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। आज आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ।

वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट रही जबकि निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 494.75 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,006.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 221.45 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 24,749.85 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 17, 2024 / 3:20 PM IST

    Stock Market Live Updates: Hind Rectifiers के शेयरों में लगा अपर सर्किट

    Hind Rectifiers के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1068.85 रुपये के भाव पर है, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रुपये से अधिक का सप्लाई ऑर्डर हासिल किया है।

      OCTOBER 17, 2024 / 3:16 PM IST

      HAVELLS Q2: मुनाफा `249 करोड़ रुपये से बढ़कर `272 करोड़ रुपये पर आ गया

      मुनाफा `249 करोड़ रुपये से बढ़कर `272 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि

      आय `3,891 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,532 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA `373 करोड़ रुपये से बढ़कर `380 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 9.6% से घटकर 8.4% पर आया।

        OCTOBER 17, 2024 / 2:56 PM IST

        Stock Market Live Updates:Deepak Nitrite पर प्रभुदास लीलाधर की राय

        प्रभुदास लीलाधर ने दीपक नाइट्राइट के शेयरों के लिए 2,582 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि कंपनी अपनी फिनोल क्षमता अगले 4-5 साल में बढ़ाकर दोगुना करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कई फॉरवर्ड इंटिग्रेशन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। लेकिन, चीन में कंपनियां अपनी क्षमता बढ़ा रही हैं। इसका असर इंडिया में कंपनियों पर पड़ सकता है।

          OCTOBER 17, 2024 / 2:28 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:AAM INDIA मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन का अधिग्रहण करेगी BHARAT FORGE

          AAM INDIA मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन का BHARAT FORGE अधिग्रहण करेगी। `544.5 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर अधिग्रहण करेगी। AAM INDIA मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन ट्रक, पैसेंजर बसों के लिए एक्सेल प्रोडक्ट सप्लायर है।

            OCTOBER 17, 2024 / 2:17 PM IST

            KARUR VYSYA BK Q2: मुनाफा 378 करोड़ रुपये से बढ़कर 474 करोड़ रुपये पर आ गया

            मुनाफा 378 करोड़ रुपये से बढ़कर 474 करोड़ रुपये पर आ गया है। जबकि NII `915.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,060 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं ग्रॉस NPA 1.32% से घटकर 1.10% पर आ गई है। नेट NPA 0.38% से घटकर 0.28% पर रही है।

              OCTOBER 17, 2024 / 2:08 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: केमिकल्स शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

              ब्रोकरेज का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में केमिकल कंपनियों के नतीजे सुस्त रहने संभव हैं। इस सेक्टर की डिमांड में अभी सुधार नहीं हुआ है। एग्रोकेमिकल में डिमांड काफी कमजोर है। चीन से ओवर सप्लाई से भी सेक्टर पर दबाव बना है।इस बीच आरती इंडस्ट्रीज ने FY25 के लिए अपना गाइडेंस घटाया है। वहीं, SRF पर कोटक ने अपना अनुमान घटाया है। उसका कहना है कि कंपनी के लिए 20 फीसदी ग्रोथ हासिल करना बड़ी चुनौती होगा।

                OCTOBER 17, 2024 / 2:01 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:नेस्ले का शेयर 3% टूटा

                बाजार को नेस्ले के नतीजे पसंद नहीं आए। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय और मार्जिन में अनुमान से कम रही। मुनाफे में साढ़े 8 परसेंट का उछाल आया लेकिन 1-2% ग्रोथ के अनुमान के मुकाबले वॉल्यूम ग्रोथ 1.5% घटी है। नतीजे के बाद शेयर 3% फिसला है।

                  OCTOBER 17, 2024 / 1:32 PM IST

                  CENTRAL BK OF INDIA Q2: मुनाफा 605 करोड़ रुपये से बढ़कर `913 करोड़ रुपये पर आया

                  मुनाफा 605 करोड़ रुपये से बढ़कर `913 करोड़ रुपये पर आया है। ग्रॉस NPA 4.54% से बढ़कर 4.59% पर रहा जबकि NII 3,028 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,410 करोड़ रुपये पर आया। हालांकि तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग `1,321 करोड़ रुपये से घटकर 340 करोड़ रुपये पर रहा है।

                    OCTOBER 17, 2024 / 1:26 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:अबतक 89% भरा Hyundai IPO

                    HYUNDAI के IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है। अबतक इश्यू 89 परसेंट भरा है। QIB निवेशकों का कोटा 2 गुना से ज्यादा भरा है। प्राइस बैंड- 1865-1960/शेयर पर है।

                      OCTOBER 17, 2024 / 1:23 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: नतीजों के पहले इंफोसिस का शेयर 2% चढ़ा

                      आज IT दिग्गज इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। डॉलर रेवेन्यू 3.6% बढ़ सकता है। मुनाफे में 6% से ज्यादा की बढ़त संभव है। मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है। नतीजों से पहले शेयर 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

                        OCTOBER 17, 2024 / 12:58 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: एसआरएफ पर यूबीएस की राय

                        ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने SRF के शेयरों के लिए रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'सेल' कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी घटाकर 2,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले 2,700 रुपये प्रति शेयर था। नया टारगेट प्राइस 16 अक्टूबर को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 9% की संभावित गिरावट का संकेत देता है।ब्रोकरेज ने कहा, "US रेफ्रिजरेंट गैस बाजार कमजोर मांग की दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है। इस मार्केट के लिए SRF एक प्रमुख एक्सपोर्टर है। इसके अलावा चीनी निर्माताओं की हिस्सेदारी बढ़ रही है क्योंकि वे मजबूत डॉमेस्टिक मार्केट प्रॉफिटेबिलिटी पर निर्यात कीमतों को सब्सिडाइज कर सकते हैं।

                          OCTOBER 17, 2024 / 12:44 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: INTELLECT DESIGN ARENA ने UAE केNBF के साथ करार किया

                          UAE के National Bank of Fujairah (NBF) के साथ करार किया है। होलसेल बैंकिंग के लिए eMACH.ai क्लाउड सुविधा मुहैया कराएगी।

                            OCTOBER 17, 2024 / 12:29 PM IST

                            Stock Market Live Updates:TATA MOTORS ने INDIAN BANK के साथ करार किया

                            कमर्शियल वाहन फाइनेंसिंग सॉल्यूशन के लिए INDIAN BANK के साथ करार किया है।

                              OCTOBER 17, 2024 / 12:15 PM IST

                              NESTLE INDIA Q2: मुनाफा `908 करोड़ रुपये से बढ़कर `986 करोड़ रुपये पर आया

                              मुनाफा `908 करोड़ रुपये से बढ़कर `986करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `5,037करोड़ रुपये से बढ़कर `5,104 करोड़ रुपये पर रही । EBITDA `1,225 करोड़ रुपये से घटकर `1,168 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 24.3% से घटकर 22.9% पर रहा।

                                OCTOBER 17, 2024 / 12:09 PM IST

                                Stock Market Live Updates:20 अक्टूबर को GST दर समीक्षा पर GoM की बैठक होगी

                                20 अक्टूबर को GST दर समीक्षा पर GoM की बैठक होगी। बैठक में करीब 100 आइटम के GST दरों की समीक्षा होगी। बैठक में हेयर ड्रायर, डिशवॉशर पर GST बढ़ाने पर फैसला संभव है। कार की फैंसी नंबर प्लेट के ऑक्शन पर GST लग सकता है। चुनिंदा व्हाइट गुड्स पर भी GST में बढ़ोतरी संभव है। पश्चिम बंगाल ने व्हाइट गुड्स पर GST बढ़ाने की सिफारिश की है।

                                  OCTOBER 17, 2024 / 11:53 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:JSW ENERGY ने किया पावर पर्चेज करार

                                  192 MW हाइब्रिड विंड सोलर के लिए GUJARAT URJA VIKAS NIGAM के साथ पावर पर्चेज करार किया है।

                                    OCTOBER 17, 2024 / 11:38 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:RVNL के शेयर ने देखी 7% की तेजी

                                    RVNL के शेयर में 17 अक्टूबर को 7 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। RVNL ने 16 अक्टूबर को शेयर बाजारों को बताया कि वह महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के 270 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर रही है। प्रोजेक्ट के तहत 10 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल है। इस डेवलपमेंट के बाद कंपनी के शेयर में खरीद बढ़ी है।

                                      OCTOBER 17, 2024 / 11:19 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: L&T को मिला 1,000- 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर

                                      कंपनी को 1,000- 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। हाइड्रोकार्बन कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है।

                                        OCTOBER 17, 2024 / 11:10 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान एस सावंत की बाजार पर राय

                                        जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान एस सावंत का कहना है कि पिछले सप्ताह 24,700 के अहम सपोर्ट स्तर के पास डोजी जैसी कैंडल बनाने के बाद, निफ्टी वर्तमान में एक इनसाइड बार कैंडल का आकार ले रहा है, जो कंसोलीडेशन के चरण का संकेत है। डेली चार्ट पर, निफ्टी 20-डे ईएमए से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो शॉर्ट मंदी का रुझान है। वर्तमान चार्ट संरचना कमजोर है, जिसे आरएसआई द्वारा और सपोर्ट मिल रहा है जो 50 से नीचे की ओर चल रहा है। ये बढ़ती मंदी को दर्शाता है। नीचे की ओर, तत्काल सपोर्ट 24,694 पर है। अगला बड़ा सपोर्ट स्तर 23,900 पर है। ऊपर की ओर रजिस्टेंस 25,234 के हाल के हाई पर है, उसके बाद 25,500 पर अगला रजिस्टेंस है।

                                          OCTOBER 17, 2024 / 10:45 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: नाल्को का शेयर 5% चढ़ा

                                          नाल्को में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर करीब 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। नतीजों के बाद ग्लोबल मेटल कंपनी Alcoa की बेहद पॉजिटिव कमेंट्री ने जोश भरा है। Alcoa का शेयर कल 10% उछला है।

                                            OCTOBER 17, 2024 / 10:40 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:मिडकैप इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसला

                                            बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 24,800 के नीचे फिसला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।मिडकैप इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसला है। मिडकैप इंडेक्स 600 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है।

                                              OCTOBER 17, 2024 / 10:20 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:Pranik Logistics के मार्केट में एंट्री करते ही लगा अपर सर्किट

                                              प्राणिक लॉजिस्टिक्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 218 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 77 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 79.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 2.60 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Pranik Logistics Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                OCTOBER 17, 2024 / 10:10 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: Bajaj Auto के शेयर में 10% का लोअर सर्किट

                                                अनुमान से कमजोर नतीजों और कमेंट्री से बजाज ऑटो में 10% का लोअर सर्किट लगा है। स्टॉक आज वायदा का टॉप लूजर बना है। बजाज ऑटो ने दूसरे ऑटों पर भी दबाव बनाया है। हीरो और TVS 5% फिसला है। साथ ही आयशर, मारुति और M&M भी 2-3% गिरे है।

                                                  OCTOBER 17, 2024 / 10:02 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:TATA POWER को REC POWER से `290 करोड़ सालाना का ऑर्डर

                                                  REC POWER से `290 करोड़ सालाना का ऑर्डर मिला है। ट्रांसमिशन सर्विसेज के लिए 35 साल की अवधि के लिए ऑर्डर मिला है।

                                                    OCTOBER 17, 2024 / 10:00 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी की बाजार पर राय

                                                    एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी का कहना है कि कल के अस्थिर कारोबारी सत्र में, निफ्टी 25,000 अंक के नीचे बंद हुआ, जो निगेटिव ट्रेंड को दर्शाता है। बाजार की धारणा थोड़ी मंदी की ओर बढ़ गई है। अब निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,900 पर दिख रहा है। अगर यह स्तर टूट जाता है, तो कमजोरी को बढ़ सकती है और निफ्टी 24,700 तक गिर सकता है। ऊपर की ओर, 25,200 रजिस्टेंस दिख रहा है। यहा बाधा पार होने पर ही निफ्टी में नई तेजी आ सकती है।

                                                      OCTOBER 17, 2024 / 9:21 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई

                                                      17 अक्टूबर को भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 108.71 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 81,610.07 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 14.10 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,957.20 के स्तर पर नजर आ रहा है

                                                        OCTOBER 17, 2024 / 9:05 AM IST

                                                        Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 241.61 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 81,793.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 39.85 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,931.45 के स्तर पर नजर आ रहा है

                                                          OCTOBER 17, 2024 / 8:54 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:चीन में रियल्टी सेक्टर को मेगा पुश

                                                          चीन में रियल्टी सेक्टर को और मेगा पुश मिलने के संकेत मिल रहे है। हाउसिंग मंत्रालय ने कहा 10 लाख गांवों का शहरीकरण करेंगे। 4 लाख करोड़ युआन की बैंक फंडिंग होगी । इस खबर के बाद मेटल शेयर आज फोकस में रह सकते है।

                                                            OCTOBER 17, 2024 / 8:41 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: अनुज सिंघल की निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक ने कल दोनों तरफ के ट्रेड का सम्मान किया है। पहला सपोर्ट 51,700-51,750 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,400-51,500 (चार्ट के मुताबिक) पर है। खरीदारी का जोन 51,700-51,750 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 51,600-51,700 पर है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों का सख्त SL 51,500 पर लगाए। पहला रजिस्टेंस 52,000-52,100 (कल का शिखर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 52,400-52,500 (चार्ट के मुताबिक) है।

                                                              OCTOBER 17, 2024 / 8:32 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: अनुज सिंघल की निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी की वीकली ऑप्शन एक्सपायरी आज है। पहला सपोर्ट 24,850-24,900 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,694-24,750 (अक्टूबर के निचले स्तर) पर है। खरीदारी का जोन: 24,900-24,950 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,850-24,900 पर है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों का सख्त SL 24,750 पर रखें। पहला रजिस्टेंस 25,050-25,100 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,300 (10 और 20 DEMA) पर है। बिकवाली का जोन 25,100-25,150 पर इसके लिए SL 25,250 पर रखें। अगले कुछ दिन ट्रेंड साफ होने तक सख्ती से इंट्राडे रहें।

                                                                OCTOBER 17, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:20% बढ़ सकता है पॉलीकैब का रेवेन्यू

                                                                हैवेल्स, पॉलीकैब, टाटा केमिकल समेत वायदा की 5 कंपनियों के भी नतीजे आज आएंगे। पॉलीकैब का रेवेन्यू 20% बढ़ सकता है। मुनाफे में 4% की बढ़त संभव है। लेकिन मार्जिन पर दबाव मुमकिन है।

                                                                  OCTOBER 17, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:बोनस और नतीजों का एलान करेगी विप्रो

                                                                  विप्रो आज Q2 नतीजों के साथ बोनस का भी ऐलान करेगी। दूसरी तिमाही मेंडॉलर रेवेन्यू 1 परसेंट बढ़ सकता है। वहीं एक्सिस बैंक के रिजल्ट पर भी बाजार की नजर रहेगी।मुनाफा करीब 9% बढ़ सकता है , लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव संभव है।

                                                                    OCTOBER 17, 2024 / 8:19 AM IST

                                                                    Global Market Cues:एशियाई बाजारों की चाल

                                                                    आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 42.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 38,944.93 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.94 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.01 फीसदी चढ़कर 23,014.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 20,440.27 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 3,207.02 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                      OCTOBER 17, 2024 / 8:10 AM IST

                                                                      Global Market Cues:S&P500 पर Goldman Sachs की राय

                                                                      गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि साल के अंत तक S&P500 इंडेक्स के 6000 पहुंचने की उम्मीद है। 17 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक ऐतिहासिक औसत 5.17% रह सकता है। चुनावी साल में इंडेक्स में ज्यादा तेजी आती है। चुनावी साल में 17 अक्टूबर से 31 दिसंबर 7% की तेजी आई।

                                                                        OCTOBER 17, 2024 / 8:00 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                        प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि एक धीमी शुरुआत के बाद निफ्टी ने अपने कंसोलीडेशन रेंज के निचले सिरे को छुआ और फिर तेजी से रिकवरी भी हुई। हालांकि, कारोबारी सत्र के अंत में रिकवरी का लाभ फीका पड़ गया और निफ्टी 86.05 अंकों के नुकसान के साथ 24,971.30 पर बंद हुआ। पावर और रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। आज ऑटो और आईटी में सबसे ज्यादा कमजोरी रही। मिड और स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की। निफ्टी आज 24,920-25,200 के दायरे में घूमता रहा बाजार की दिशा साफ होने के लिए इस दायरे का किसी भी तरफ टूटना जरूरी है।

                                                                          OCTOBER 17, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: 3.6% बढ़ सकता है इन्फोसिस का $ रेवेन्यू

                                                                          आज IT दिग्गज इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। डॉलर रेवेन्यू 3.6% बढ़ सकता है। मुनाफे में 6% से ज्यादा की बढ़त संभव है। मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है।

                                                                            OCTOBER 17, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: अनुमान से कमजोर रहे L&T टेक के नतीजे

                                                                            दूसरी तिमाही में L&T TECH के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। मुनाफा करीब 2% तो डॉलर रेवेन्यू 4% बढ़ा है। मार्जिन का आंकड़ा भी उम्मीद से कम आया । वही Mphasis का CONSTENT रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर 2.4% पर आया।मार्जिन अनुमान से कही बेहतर रहे। BFS सेक्टर में तिमाही आधार पर 3.2% की ग्रोथ देखने को मिली ।

                                                                              OCTOBER 17, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:बजाज ऑटो के नतीजे अनुमान के पास

                                                                              बजाज ऑटो के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफा 9 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है। करीब 210 करोड़ के LTCG टैक्स का प्रॉफिट पर असर दिखा। आय में 22 परसेंट का उछाल और मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक रहा।

                                                                                OCTOBER 17, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: 16 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                16 अक्टूबर को बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ, रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 25,000 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 318.76 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 81,501.36 पर और निफ्टी 86 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 24,971.30 पर बंद हुआ

                                                                                  OCTOBER 17, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।