Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 09, 2025 / 3:43 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 399 अंक चढ़ा, निफ्टी 25150 के ऊपर हुआ बंद, आईटी, मेटल, फार्मा शेयर चमके

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 398.44 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 82,172.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.65 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 25,181.80 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: 9 अक्टूबर को निफ्टी 25100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। फार्मा, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, मेटल , पीएसयू बैंक , आईटी इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। HCL Technologies, JSW Steel, Tata Steel, SBI Life Insurance, Interglobe Aviation निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं   Tata Motors, Ax

 Stock Market Highlight:9 अक्टूबर को निफ्टी 25100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
Stock Market Highlight:9 अक्टूबर को निफ्टी 25100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
OCTOBER 09, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: बढ़त पर बंद हुआ बाजार

9 अक्टूबर को निफ्टी 25100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। फार्मा, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, मेटल , पीएसयू बैंक , आईटी इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

HCL Technologies, JSW Steel, Tata Steel, SBI Life Insurance, Interglobe Aviation निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं Tata Motors, Axis Bank, Maruti Suzuki, Titan Company and Bharti Airtel निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 398.44 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 82,172.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.65 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 25,181.80 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 09, 2025 / 3:14 PM IST

    Stock Market Live Update: सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स के शेयर की कीमत 12 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ी

    सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स का शेयर भाव 17.80 रुपये या 4.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 423.00 रुपये पर था।इसने 425.15 रुपये का उच्चतम और 405.85 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इसमें 151,407 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके 5 दिवसीय औसत 77,709 शेयरों का कारोबार हुआ, जो 94.84 प्रतिशत की वृद्धि है।पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.22 प्रतिशत या 9.20 रुपये की गिरावट के साथ 405.20 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने क्रमशः 24 अक्टूबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 745.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 379.80 रुपये को छुआ।

      OCTOBER 09, 2025 / 3:11 PM IST

      Stock Market Live Update: MRF ने Serentica Renewables के साथ बिजली आपूर्ति समझौता किया

      कंपनी ने सरकार की कैप्टिव पावर नीति के तहत सौर और पवन ऊर्जा की खरीद के लिए सेरेंटिका रिन्यूएबल्स इंडिया 26 प्राइवेट लिमिटेड के साथ बिजली आपूर्ति और उपभोग समझौता किया है। इस संबंध में, कंपनी सेरेंटिका रिन्यूएबल्स इंडिया 26 प्राइवेट लिमिटेड की चुकता इक्विटी पूंजी का 26% तक अधिग्रहण करेगी।

        OCTOBER 09, 2025 / 2:53 PM IST

        Stock Market Live Update:Marsons लिमिटेड को मिला ₹17.48 करोड़ का परचेज ऑर्डर

        Marsons लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसे Tarun Enterprise से ₹17.48 करोड़ का परचेज ऑर्डर मिला है।यह परचेज ऑर्डर Tarun Enterprise से 33/11 KV, 3ph, 50 Hz, ONAN, 10.0 MVA, Cu Wound, आउटडोर, कन्वेंशनल टाइप पावर ट्रांसफॉर्मर एक्सेसरीज के साथ सप्लाई करने के लिए ₹17,48,76,000 (जीएसटी सहित) (सत्रह करोड़ अड़तालीस लाख और छिहत्तर हजार रुपये मात्र) का है। इस ऑर्डर को 6 महीने के अंदर पूरा करने की उम्मीद है।

          OCTOBER 09, 2025 / 2:47 PM IST

          Stock Market Live Update: वास्कॉन इंजीनियर्स को 161.18 करोड़ रुपये की परियोजना मिली

          वास्कॉन इंजीनियर्स को एमएसईबी होल्डिंग कंपनी से 161.18 करोड़ रुपये (जीएसटी और बीमा को छोड़कर) का आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है, जिसका उद्देश्य मुंबई के महालक्ष्मी स्थित हाजी अली पार्क के प्लॉट संख्या 9 पर स्थित "सौदामिनी" बिल्डिंग के पुनर्विकास के लिए है।

            OCTOBER 09, 2025 / 2:28 PM IST

            Stock Market Live Update: सन फार्मा को कंपनी में सहायक कंपनियों के विलय के लिए NCLT की मंज़ूरी मिली

            माननीय राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), अहमदाबाद पीठ ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों, जैसे सन फार्मास्युटिकल मेडिकेयर, ग्रीन इको डेवलपमेंट सेंटर, फास्टस्टोन मर्केंटाइल कंपनी, रियलस्टोन मल्टीट्रेड, स्कीसन लैब्स, के सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के साथ विलय से संबंधित समग्र व्यवस्था योजना को मंज़ूरी दे दी है। सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का शेयर 20.20 रुपये या 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,651.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

              OCTOBER 09, 2025 / 2:25 PM IST

              Stock Market Live Update: मेटल पर बोनान्ज़ा के रिचर्स एनालिस्ट अभिनव तिवारी की राय

              मेटल शेयरों में आज उछाल आया और तीन दिनों की गिरावट थम गई। कई कारकों के एक साथ आने से निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.6% बढ़ा। इंडोनेशिया में फ्रीपोर्ट-मैकमोरन की ग्रासबर्ग तांबा खदान में भारी व्यवधान के कारण, जिसे भारी बाढ़ के बाद अप्रत्याशित घटना घोषित कर दिया गया था, वैश्विक तांबा आपूर्ति का लगभग 3% हिस्सा बंद हो गया है। इस स्थिति ने एलएमई तांबे की कीमतों को 10,660 डॉलर प्रति टन से ऊपर पहुँचा दिया और व्यापक खरीदारी में रुचि पैदा की। यूरोपीय आयोग ने टैरिफ मुक्त इस्पात कोटा में 47% की कटौती और अतिरिक्त आयात पर 50% शुल्क लगाने की योजना की घोषणा की, जिससे टाटा स्टील जैसी यूरोपीय संघ से जुड़ी कंपनियों को लाभ हुआ।

              इसके अतिरिक्त, भारत सरकार ने चीन पर निर्भरता कम करने और घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए दुर्लभ-पृथ्वी चुम्बकों के लिए 7,350 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। इस खबर ने जीएमडीसी, हिंदुस्तान जिंक और एनएलसी इंडिया जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की खनिक कंपनियों के लिए धारणा में सुधार किया। आपूर्ति संबंधी मुद्दों, व्यापार सुरक्षा और सहायक नीतिगत उपायों के इस संयोजन ने इस वर्ष धातुओं में सबसे महत्वपूर्ण तेजी को बढ़ावा दिया है।

                OCTOBER 09, 2025 / 2:05 PM IST

                Stock Market Live Update:कैपिटल मार्केट शेयरों में फर्राटा रफ्तार

                कैपिटल मार्केट शेयरों में फर्राटा रफ्तार देखने को मिला इंडेक्स करीब 2 परसेंट से ज्यादा चढ़ा। BSE और MCX में 4-7 परसेंट का जोरदार उछाल देखने को मिला। दोनों वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। उधर एंजेल वन और नुवामा वेल्थ में भी जोरदार तेजी दिखी।

                  OCTOBER 09, 2025 / 1:59 PM IST

                  Stock Market Live Update:M&M ने कहा ऑटो और ट्रैक्टर कारोबार डीमर्जर की योजना नहीं

                  M&M ने रीस्ट्रक्चरिंग की खबर पर सफाई देते हुए कहा कि ऑटो और ट्रैक्टर कारोबार डीमर्जर की योजना नहीं। कंपनी इन इकाइयों को M&M अंदर रहते हुए इनमें ज्यादा तालमेल और लाभ देखती है।

                    OCTOBER 09, 2025 / 1:39 PM IST

                    Stock Market Live Update:Panacea Biotec 127.20 करोड़ रुपये मूल्य की वैक्सीन की आपूर्ति करेगी

                    केंद्रीय चिकित्सा सेवा समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (CMSS) ने निविदा के तहत बाइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की आपूर्ति के लिए कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

                    LOA के अनुसार, कंपनी LOA जारी होने की तिथि से 90 से 480 दिनों की अवधि में कई किस्तों में 127.20 करोड़ रुपये मूल्य की वैक्सीन की आपूर्ति करेगी।

                      OCTOBER 09, 2025 / 1:36 PM IST

                      Stock Market Live Update:PB फिनटेक का कमीशन घटेगा

                      इंश्योरेंस कंपनियों ने कमीशन काटने की जानकारी PB फिनटेक को दे दी है। सूत्रों के मुताबिक कमीशन को लेकर कंपनी जल्द दोबारा मोलभाव कर सकती है। इंश्योरेंस कंपनियों ने कमीशन काटने की जानकारी कंपनी को दी। कंपनी के साथ कमीशन पर दोबारा मोलभाव संभव है। जनरल, हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस कपंनियां मोलभाव कर सकती हैं। इंश्योरेंस कंपनियों ने सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स को जानकारी दी। कमीशन 18% से घटाने की जानकारी दी। इंश्योरेंस कंपनियां कमीशन पूरा या कम घटा सकती हैं।

                        OCTOBER 09, 2025 / 1:21 PM IST

                        Stock Market Live Update:प्रेस्टीज एस्टेट्स पर ब्रोकरेज फर्म की राय

                        ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि FY26 में प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री 29000 करोड़ रुपए के आसपास रह सकती है।मॉर्गन स्टैनली इस स्टॉक पर ओवरवेट क़ॉल के साथ टारगेट 1900 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, नोमुरा ने स्टॉक पर buy कॉल देते हुए 1900 रुपए का टारगेट दिया है। इसी तरह नुवामा ने buy कॉल देते हुए 1966 रुपए का टारगेट दिया है

                          OCTOBER 09, 2025 / 1:02 PM IST

                          Stock Market Live Update:भारत और UK ने टर्म ऑफ रिफ्रेंस पर साइन किया

                          COMMERCE MINISTER ने कहा कि भारत और UK ने टर्म ऑफ रिफ्रेंस पर साइन किया। ज्वाइंट इकोनॉमिक और ट्रेड समिति दोबारा स्थापित करने के लिए करार किया है। करार से भारत- UK के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

                            OCTOBER 09, 2025 / 12:57 PM IST

                            Stock Market Live Update:जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स को 290 करोड़ रुपये की ईपीसी ऑर्डर मिला

                            कंपनी को झारखंड राजमार्ग प्राधिकरण से 290.23 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है। ईपीसी परियोजना में गिरिडीह बाईपास (टुंडी की ओर) सड़क का निर्माण शामिल है। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर 18.55 रुपये या 1.49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,260.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                              OCTOBER 09, 2025 / 12:24 PM IST

                              Stock Market Live Update: LUPIN पर सिटी की राय

                              सिटी ने ल्यूपिन पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 2260 रुपये का टारगेट दिया है। US में नया रेस्पिरेटरी फैसिलिटी बनाने के लिए निवेश करेगी। 5 साल में $25 करोड़ निवेश करेगी। रेस्पिरेटरी फैसिलिटी से इन्हेलर पाइपलाइन का रिस्क कम होगा। नए निवेश से टैरिफ का रिस्क भी घटेगा।

                                OCTOBER 09, 2025 / 12:12 PM IST

                                Stock Market Live Update:महिंद्रा समूह ट्रैक्टर, पीवी और ट्रक व्यवसायों को अलग-अलग इकाइयों में विभाजित कर सकता है - रिपोर्ट

                                द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा समूह एक पुनर्गठन योजना का मूल्यांकन कर रहा है जिसके तहत उसके ट्रैक्टर, यात्री वाहन (ईवी सहित) और ट्रक संचालन को अलग-अलग इकाइयों में विभाजित किया जा सकता है।

                                आंतरिक चर्चाएँ, जो अभी प्रारंभिक चरण में हैं, का उद्देश्य महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के मुख्य प्रभागों को स्वतंत्र इकाइयों में बदलने की व्यवहार्यता का आकलन करना है। पिछले पाँच वर्षों में ऑटोमोटिव और कृषि उपकरण व्यवसाय दोनों में जोरदार वृद्धि हुई है, जिससे एसयूवी और ट्रैक्टरों में महिंद्रा की स्थिति मजबूत हुई है।

                                  OCTOBER 09, 2025 / 12:02 PM IST

                                  Stock Market Live Update:L&T ने `15,000 Cr से ज्यादा का ऑर्डर

                                  एलएंडटी ने `15,000 Cr से ज्यादा का ऑर्डर मिला। हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस को ऑर्डर मिला ।

                                    OCTOBER 09, 2025 / 11:36 AM IST

                                    Stock Market Live Update:क्विक कॉमर्स शेयरों में खरीदारी

                                    क्विक कॉमर्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही। सिटी की बुलिश रिपोर्ट से इटरनल चला। करीब डेढ़ परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। उधर स्विगी का शेयर भी करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ।

                                      OCTOBER 09, 2025 / 11:25 AM IST

                                      Stock Market Live Update:हबटाउन को घाटकोपर स्थित राइजिंग सिटी परियोजना के दो खंडों के लिए अधिभोग प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ

                                      हबटाउन की सहायक कंपनी रेयर टाउनशिप्स ने घाटकोपर, मुंबई स्थित अपनी राइजिंग सिटी परियोजना के दो खंडों (मैनहट्टन रेजीडेंसी - टावर A4 और डेट्रॉइट रेजीडेंसी - टावर A5) के लिए अधिभोग प्रमाणपत्र (OC) प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने बिक्री में 10% की वृद्धि दर्ज की है।

                                        OCTOBER 09, 2025 / 11:14 AM IST

                                        Stock Market Live Update:Coal India ने IRCON International के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                                        कोयला खनन कंपनी ने रेल अवसंरचना के विकास के लिए इरकॉन इंटरनेशनल के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

                                          OCTOBER 09, 2025 / 10:52 AM IST

                                          Stock Market Live Update: Oswal Agro Mills के सीईओ ने दिया इस्तीफा

                                          नरिंदर कुमार ने अन्य व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है, जो 8 अक्टूबर से प्रभावी होगा। ओसवाल एग्रो मिल्स का शेयर 1.80 रुपये या 2.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.61 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                            OCTOBER 09, 2025 / 10:25 AM IST

                                            Stock Market Live Update: फार्मा शेयरों में तेजी

                                            ट्रंप टैरिफ की राहत से फार्मा की सेहत सुधरी है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा। डॉ रेड्डीज और सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुए। फार्मा पर ट्रंप प्रशासन ने बयान देते हुए कहा कि बाहर से आने वाली जेनरिक दवाओं पर टैरिफ नहीं लगाने की योजना है।

                                              OCTOBER 09, 2025 / 10:21 AM IST

                                              Stock Market Live Update: 20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ DSM Fresh Foods का शेयर

                                              डीएसएम फ्रेश फूड्स के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹100 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹120.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 20% का लिस्टिंग गेन (DSM Fresh Foods Listing Gain) मिला।

                                                OCTOBER 09, 2025 / 10:15 AM IST

                                                Stock Market Live Update: Garuda Construction को मिला 144 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

                                                कंपनी को ऑर्बिट वेंचर्स डेवलपर्स से मुंबई के ओशिवारा में एक पुनर्विकास परियोजना शिखर-बी के सिविल कार्य के लिए 143.96 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। 8 अक्टूबर तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 3,229.78 करोड़ रुपये की थी।

                                                  OCTOBER 09, 2025 / 10:12 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:एचएफसीएल को 303 करोड़ रुपये के निर्यात ऑर्डर मिले

                                                  कंपनी को अपनी विदेशी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति के लिए लगभग 34.19 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 303.35 करोड़ रुपये के बराबर) के निर्यात ऑर्डर मिले हैं। एचएफसीएल का शेयर भाव 1.02 रुपये या 1.39 प्रतिशत बढ़कर 74.24 रुपये पर था।

                                                    OCTOBER 09, 2025 / 10:12 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:मेटल शेयरों में तेजी

                                                    मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। मेटल इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा । टाटा स्टील ढाई परसेंट की उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना। साथ ही NMDC और नाल्को 2% उछ। साथ ही तेल गैस, IT और रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। वहीं ऑटो और NBFCs में हल्की मुनाफावसूली नजर आ रही है।

                                                      OCTOBER 09, 2025 / 9:58 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:GR Infraprojects को 290 करोड़ रुपये की EPC परियोजना मिली

                                                      कंपनी को झारखंड राजमार्ग प्राधिकरण से 290.23 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है। ईपीसी परियोजना में गिरिडीह बाईपास (टुंडी की ओर) सड़क का निर्माण शामिल है। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर 47.10 रुपये या 3.79 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,289.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                        OCTOBER 09, 2025 / 9:35 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:ल्यूपिन अमेरिका के फ्लोरिडा के कोरल स्प्रिंग्स में एक नया दवा निर्माण संयंत्र स्थापित करेगी

                                                        दवा कंपनी ने अमेरिका के फ्लोरिडा के कोरल स्प्रिंग्स में एक नया दवा निर्माण संयंत्र बनाने की योजना की घोषणा की है। 250 मिलियन डॉलर के अनुमानित निवेश के साथ - जिसमें 5 वर्षों की अवधि में अनुसंधान एवं विकास, बुनियादी ढाँचा और पूंजीगत व्यय शामिल हैं - इस नए संयंत्र में 25 से अधिक महत्वपूर्ण श्वसन दवाओं के उत्पादन की क्षमता होगी।

                                                          OCTOBER 09, 2025 / 9:18 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:बाजार की सपाट शुरुआत

                                                          बाजार की शुरुआत सपाट रही है। सेंसेक्स 1.60 अंक यानी 0.00 फीसदी की बढ़त के साथ81,775.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 7.80 फीसदी की बढ़त के साथ 25,056.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            OCTOBER 09, 2025 / 9:08 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 303.89 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 82,077.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 6.50 फीसदी की बढ़त के साथ 25,052.65के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                              OCTOBER 09, 2025 / 9:01 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                              निफ्टी बैंक की 2 extremes रेंज है 55,800 और 56,300 पर। 56,300 के ऊपर 56,500 तक की स्विंग संभव है, लेकिन 55,800 के नीचे, 55500 तक भी जा सकते हैं। निफ्टी बैंक में भी शायद पॉलिसी के बाद की स्विंग पूरी हुई। निफ्टी बैंक में 1800 अंकों की एक रैली हुई थी। संभव है कि 600-900 अंकों की गिरावट आ जाए। अगर ऐसा हुआ तो 55,300-55,500 तक जा सकते हैं। लेकिन अगर 56,500 पार हुआ तो बड़ी रैली शुरू होगी।

                                                                OCTOBER 09, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                छोटी अवधि में निफ्टी की तेजी बरकरार है। इंडेक्स में फिलहाल कंसोलिडेशन 25,000-24,900 के स्तर पर पूरा होने की उम्मीद है।25,200 ऊपरी रेजिस्टेंस है।

                                                                  OCTOBER 09, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: SAMCO Securities के धुपेश धमेजा की राय

                                                                  निफ्टी बैंक ने हाल की रैली से राहत ली, लगातार दो दोजी कैंडलस्टिक्स बनाए। इंडेक्स 56,000 के साइकोलॉजिकल लेवल के आसपास है, जो 56,080 के 0.618 फिबोनाची रिट्रेसमेंट और 55,800-55,730 के डिमांड जोन से सपोर्ट मिलेगा। लेकिन जब तक 56,300-56,500 रेजिस्टेंस बैंड को निर्णायक रूप से पार नहीं किया जाता, बिकवाली हावी रहेगी।

                                                                    OCTOBER 09, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:कच्चे तेल की कीमतों में दबाव, जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने से बढ़ा दबाव

                                                                    इज़राइल और हमास द्वारा गाजा में युद्ध समाप्त करने की योजना के पहले चरण पर सहमति बनने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में गिरावट आई, जिससे तेल के युद्ध जोखिम प्रीमियम पर दबाव पड़ा और निवेशकों ने बिकवाली की।

                                                                    ब्रेंट क्रूड वायदा 51 सेंट या 0.77% की गिरावट के साथ 65.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 55 सेंट या 0.88% गिरकर 62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

                                                                      OCTOBER 09, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: Rubicon Researchने 1,377 करोड़ रुपये के IPO से पहले 32 एंकर निवेशकों से 619 करोड़ रुपये जुटाए

                                                                      फार्मास्युटिकल कंपनी रुबिकॉन रिसर्च ने आईपीओ के सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलने से एक दिन पहले, 8 अक्टूबर को 32 एंकर निवेशकों से 619.08 करोड़ रुपये जुटाए।

                                                                      कंपनी का लक्ष्य अपने पहले सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 1,377.5 करोड़ रुपये जुटाना है। यह निर्गम 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और प्रवर्तक जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर द्वारा 877.5 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है। जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर ने हाल ही में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से थोड़ी कम कर दी है।

                                                                      आईपीओ 9 अक्टूबर को जनता के लिए खुलेगा और 13 अक्टूबर को बंद होगा।

                                                                        OCTOBER 09, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: FIIs और DIIs की खरीदारी

                                                                        8 अक्टूबर को एक्सचेंज के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 81 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 330 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे।इस सत्र के दौरान, डीआईआई ने 11,733 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,404 करोड़ रुपये बेचे, जबकि एफआईआई ने 10,287 करोड़ रुपये खरीदे लेकिन 10,206 करोड़ रुपये बेचे। वर्ष 2025 तक, एफआईआई ने 2.43 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं, जबकि डीआईआई ने 5.84 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

                                                                          OCTOBER 09, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:PM मोदी और ब्रिब्रिटेन टेन के PM की मुलाकात आज

                                                                          मुंबई में आज PM मोदी से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री KEIR STARMER मिलेंगे। व्यापार, फीनेटक और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। सुबह साढ़े 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

                                                                            OCTOBER 09, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:Q2 में प्रेस्टीज की सेल्स 50% बढ़ी

                                                                            दूसरी तिमाही में प्रेस्टीज एस्टेट के सेल्स 50% तो कलेक्शन 55% बढ़ा। औसत रियलाइजेशन 8% बढ़कर 14,906 रुपये प्रति sqft हुआ। वहीं CONCOR का वॉल्यूम 10% से ज्यादा बढ़कर 14 लाख TEU पहुंचा। साथ ही एक्सपोर्ट, इंपोर्ट वॉल्यूम में करीब 9% की बढ़त।

                                                                              OCTOBER 09, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                              भारतीय बाजारों के लिए बेहतर संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में दूसरे दिन भी खरीदारी देखने को मिली। शॉर्ट पोजिशन थोड़ी और की कम रही। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। उधर अमेरिका में रिकॉर्ड ऊंचाई नैस्डेक और S&P 500 इंडेक्स बंद हुए । साथ ही सोना और चांदी भी नए शिखर पर पहुंचे।

                                                                                OCTOBER 09, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:8 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                8 अक्टूबर को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 25,050 के नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 153.09 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,773.66 पर और निफ्टी 62.15 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,046.15 पर बंद हुआ।

                                                                                  OCTOBER 09, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।