Stock Market LIVE Updates : एफआईआई ने अपनी 'भारत खरीदें रणनीति' को पलटा : वी के विजयकुमार
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि ब्याज दरों पर यूएस फेड के संकेत ने ग्लोबल इक्विटी मार्केट में जोखिम से बचने की भावना पैदा कर दी है। डॉलर इंडेक्स में 105.52 तक की बढ़ोतरी और यूएस 10-टेन ईयर बॉन्ड यील्ड का 16-सालों के हाई 4.5 फीसदी तक पहुंचना इक्विटी बाजारों, खासतौर से उभरते बाजारों के लिए निगेटिव हो गया है। एफआईआई ने अपनी 'भारत खरीदें रणनीति' को पलट दिया है, जिसका वे पिछले 3 महीनों से पालन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इन खराब खबरों के बीच जेपी मॉर्गन द्वारा जून 2024 से 10 फीसदी भारांक के साथ उभरते बाजार बॉन्ड इंडेक्स में भारत को शामिल करने की तैयारी एक बेहद अच्छी खबर है। नियर टर्म बढ़ती अमेरिकी बांड यील्ड के चलते एफआईआई की बिक्री बढ़ सकती। अगर ऐसा होता है तो इससे निवेशकों के लिए अच्छी क्वालिटी वाले लार्ज-कैप, खासतौर पर बैंकिंग स्टॉक खरीदने के अवसर बनेंगे। इन्हें बांड इंक्लूजन से बहुत फायदा होगा।