Closing Bell  : बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 221.09 अंक गिरकर  66009.15 पर और निफ्टी  68.00 अंक गिरकर 19,674.30 पर बंद हुआ है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की तीखी टिप्पणी के बाद बीएसई सेंसेक्स 571 अंक गिरकर 66230 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 159 अंक गिरकर 19742 पर बंद हुआ था। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई नकारात