Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 13, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, रियल्टी, पीएसयू बैंक शेयर चमके, एफएमसीजी शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlights: एफएमसीजी, पावर और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। मेटल, मीडिया, आईटी, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन दायरे में बाजार नजर आया और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। तेल-गैस,FMCG, एनर्जी शेयरों में दबाव रहा जबकि PSE, फार्मा शेयरों में दबाव

 Stock Market Highlights: एफएमसीजी, पावर और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
Stock Market Highlights: एफएमसीजी, पावर और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
SEPTEMBER 13, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन दायरे में बाजार नजर आया और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। तेल-गैस,FMCG, एनर्जी शेयरों में दबाव रहा जबकि PSE, फार्मा शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 71.77 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 82,890.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32.40 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,356.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Wipro, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Tata Steel और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं , ITC, Adani Ports, HDFC Life, Tata Consumer और SBI Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

एफएमसीजी, पावर और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। मेटल, मीडिया, आईटी, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

    SEPTEMBER 13, 2024 / 3:19 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:MORTGAGE कारोबार में उतरेगी M&M FINANCIAL

    कंपनी MORTGAGE कारोबार में उतरेगी। हाउसिंग फाइनेंस, टॉप-अप लोन मुहैया कराएगी। कंपनी अपने लोन कारोबार का विस्तार करेगी। कंपनी हाउसिंग फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन फाइनेंस मुहैया कराएगी।

      SEPTEMBER 13, 2024 / 3:19 PM IST

      Stock Market Live Updates: Purvankara के शेयर ने हिट किया अपरसर्किट

      पूर्वांकरा के शेयरों में 13 सितंबर को 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर शानदार तेजी के साथ 456 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में मियामी अपार्टमेंट्स के री-डिवेलपमेंट राइट्स हासिल किए हैं, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला है।

        SEPTEMBER 13, 2024 / 2:57 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस पर HSBC की राय

        HSBC ने इस शेयर के लिए 'बाय' कॉल और 815 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी और जोखिम प्रबंधन को संतुलित करके सस्टेनेबल वीएनबी ग्रोथ को आगे बढ़ाने को लेकर आश्वस्त है। इसके कोर में टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स हैं। डिस्ट्रीब्यूशन को और फैलाए जाने और प्रोडक्टिविटी में सुधार से हेल्दी ग्रोथ को बढ़ावा मिलना चाहिए।

          SEPTEMBER 13, 2024 / 2:56 PM IST

          SIAM AUGUST DATA:अगस्त में PV बिक्री 1.8% घटकर 3.52 Lk यूनिट रहा

          अगस्त में PV बिक्री 1.8% घटकर 3.52 Lk यूनिट रहा। 2-व्हीलर बिक्री 15.7 Lk से बढ़कर 17.1 Lkयूनिट पर पहुंचा। 3-व्हीलर बिक्री 64,944 से बढ़कर 69,962 यूनिट पर रही है। कुल एक्सपोर्ट 3.8 Lk से बढ़कर 4.33 Lk यूनिट पर रहा।

            SEPTEMBER 13, 2024 / 2:34 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:हॉस्पिटल्स शेयरों पर HSBC

            ब्रोकरेज HSBC ने Krishna Institute of Medical Sciences (KIMS) के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। उम्मीद है कि कंपनी का मुनाफा FY24-27 में 26 प्रतिशत CAGR से बढ़ेगा। HSBC ने KIMS के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3000 रुपये प्रति शेयर दिया है। वहीं ग्लोबल हेल्थ और नारायण हृदयालय के लिए 'रिड्यूस' कॉल है। ग्लोबल हेल्थ के लिए टारगेट प्राइस 990 रुपये और नारायण हृदयालय के लिए 1000 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो मौजूदा भाव से कम है।

            ब्रोकरेज ने अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7,720 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। साथ ही 'बाय' कॉल दी है। एस्टर डीएम के शेयर के लिए भी 'बाय' कॉल है।

              SEPTEMBER 13, 2024 / 2:13 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:लार्ज डील्स में बिकी Patanjali Foods की हिस्सेदारी, शेयर 4% टूटा

              पतंजलि फूड्स के शेयरों में 13 सितंबर को 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। खबर है कि लार्ज डील्स में प्रमोटर ग्रुप फर्म्स ने 3.3 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी की बिक्री की है। ​रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनएसई पर 1.22 करोड़ शेयर और बीएसई पर 7.8 लाख शेयरों की बिक्री हुई। इस तरह लगभग 1.3 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई। एनएसई पर बिक्री 1889 रुपये और बीएसई पर 1880 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई।

                SEPTEMBER 13, 2024 / 2:09 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:अगले हफ्ते संवर्धना मदरसन का QIP आ सकता है- सूत्र

                सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने संवर्धना मदरसन का QIP संभव है। अगले हफ्ते संवर्धना मदरसन का QIP आ सकता है। QIP के जरिए कंपनी की `8000 Cr जुटाने की योजना है। QIP का इस्तेमाल कर्ज भुगतान,क्षमता विस्तार पर है। हालांकि खबर पर कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

                  SEPTEMBER 13, 2024 / 2:03 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: MAX HEALTHCARE ने LAKHSDEEP GROUP के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया

                  कंपनी ने LAKHSDEEP GROUP के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया है। JAYPEE HEALTHCARE में 64% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया है।

                    SEPTEMBER 13, 2024 / 1:36 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:बजाज फाइनेंस की मदद से पूरा एनबीएफसी सेक्टर जोश में- राहुल अरोड़ा

                    बाजाज हाउसिंग फाइनेंस पर बात करते हुए राहुल ने का कि कि इस आईपीओ का वैल्यूशन अच्छा है। स्टॉक में आगे 30-35 फीसदी की ग्रोथ आसानी से देखने को मिल सकती है। सोमवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग है। इसकी लिस्टिंग 100 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर हो सकती है। लिस्टिंग पर ये शेयर 7 गुना P/BV पर ट्रेड करेगा। राहुल का मानना है कि अब पूरा बीएफएसआई सेक्टर अच्छा दिख रहा है। रेपको होम फाइनेंस में भी राहुल को 20 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है। इसके अलावा हुडको में भी उनको 30 फीसदी की ग्रोथ नजर आ रही है। मुत्थुट फाइनेंस भी राहुल को प्रॉमिसिंग नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस समय बजाज फाइनेंस की मदद से पूरा एनबीएफसी सेक्टर जोश में है।

                    पूरी खबर यहां पढ़ें- Multibagger Stock Picks : बजाज हाउसिंग के दम पर भागेगा पूरा एनबीएफसी सेक्टर, HUDCO में 30% ग्रोथ संभव

                      SEPTEMBER 13, 2024 / 1:19 PM IST

                      Stock Market Live Update: Zomato पर ब्रोकरेज की राय

                      जोमैटो शेयर के लिए बर्नस्टीन ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 275 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि क्विक कॉमर्स एक आकर्षक प्रोडक्ट है और यह तेजी से ग्रो कर रहा है। जोमैटो शॉर्ट टर्म प्रॉफिटेबिलिटी की बजाय लॉन्ग टर्म लीडरशिप को प्राथमिकता दे रही है।

                        SEPTEMBER 13, 2024 / 1:10 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: बंधन बैंक पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

                        बंधन बैंक के शेयर के लिए कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'बाय' कॉल दी है। साथ ही 250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। लोन डायवर्सिफिकेशन और विवेकपूर्ण जोखिम नीतियों के माध्यम से फ्रैंचाइज को जोखिम मुक्त करने का काम जारी है। सभी क्षेत्रों में बिजनेस मोमेंटम हेल्दी है।

                          SEPTEMBER 13, 2024 / 12:47 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:RAILTEL को मिला 19.69 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                          कंपनी को `19.69 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। उत्तर रेलवे से `19.69 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

                            SEPTEMBER 13, 2024 / 12:31 PM IST

                            Stock Market Live Updates:संवर्धना मदरसन पर सिटी की राय

                            ब्रोकरेज सिटी ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 105 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि प्रमुख वैश्विक बाजारों में ऑटो वॉल्यूम में हाल के ट्रेंड कमजोर रहे हैं। ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स वॉल्यूम गाइडेंस को घटा रहे हैं, विशेष रूप से यूरोपीय संघ में। मांग में कमजोरी को लेकर आगे आने वाली खबरों से स्टॉक का प्रदर्शन खराब हो सकता है। इनवेंट्री बढ़ने के चलते भी निकटावधि में स्टॉक की परफॉरमेंस प्रभावित हो सकती है। कर्ज, बैलेंस शीट पर दबाव डाल सकता है। कंपनी के पास पहले से ही 16,000 करोड़ रुपये (लीज सहित) का शुद्ध कर्ज है। यदि इक्विटी रूट के माध्यम से पैसा जुटाया जाता है, तो EPS कमजोर पड़ सकता है।

                              SEPTEMBER 13, 2024 / 12:18 PM IST

                              Stock Market Live Updates:Solarium Green Energy लाएगी आईपीओ

                              Solarium Green Energy आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर कंपनी ने बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। 12 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 55 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की है। चूंकि यह एसएमई का आईपीओ है तो इसके आईपीओ का ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी के पास नहीं बल्कि जिस एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयर लिस्ट होने हैं, उसके पास फाइल किया जाता है।

                                SEPTEMBER 13, 2024 / 12:06 PM IST

                                Stock Market Live Updates:TRANSFORMERS AND RECTIFIERS को मिला 114 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                कंपनी को 114 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऑर्डर मिला है। Rajasthan Rajya Vidyut Prasaran Nigam Ltd. से ऑर्डर मिला है।

                                  SEPTEMBER 13, 2024 / 11:43 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:ग्रैन्यूल्स इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                  MOSL ने ग्रैन्यूल्स इंडिया शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 680 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने 26 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक किए गए निरीक्षण के बाद, तेलंगाना के हैदराबाद में ग्रैन्यूल्स इंडिया की गगिलापुर फैसिलिटी के लिए 6 ऑब्जर्वेशंस जारी किए हैं। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी समस्याओं के समाधान के लिए सुधारात्मक उपाय लागू करेगी। वर्तमान में, अप्रूवल के लिए कंपनी का कोई प्रमुख प्रोडक्ट पेंडिंग नहीं है। वित्त वर्ष 2024-2026 के दौरान आय 36% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।

                                    SEPTEMBER 13, 2024 / 11:19 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:मिडकैप इंडेक्स 60,000 के पार

                                    निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स पहली बार 60,000 के पार निकला है। हालांकि आज बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है जिसके चलते निफ्टी और बैंक निफ्टी में हल्का दबाव बना हुआ है।

                                      SEPTEMBER 13, 2024 / 11:09 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:25% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Vision Infra का शेयर

                                      विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 68 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 163 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 205.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 25.77 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Vision Infra Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 215.25 रुपये (Vision Infra Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 32.06 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                        SEPTEMBER 13, 2024 / 10:53 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:मेटल और रियल्टी शेयरों में रौनक

                                        मेटल और रियल्टी शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। करीब डेढ़ परसेंट चढ़े दोनों सेक्टर इंडेक्स है। टाटा स्टील, NMDC, नाल्को और SAIL 2% से ज्यादा चढ़े है। वहीं रियल एस्टेट में DLF और गोदरेज प्रॉपर्टीज में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।

                                          SEPTEMBER 13, 2024 / 10:43 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में तेजी

                                          सोने की रिकॉर्ड तेजी के बाद गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक देखने को मिली। मूथूट और मणप्पुरम 3% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने। वहीं बजाज हाउसिंग की लिस्टिंग से पहले कैनफिन होम्स, होम फर्स्ट और LIC हाउसिंग में उछाल देखने को मिली।

                                            SEPTEMBER 13, 2024 / 10:24 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:जेफरीज ने भारती एयरटेल पर दी खरीद की राय

                                            जेफरीज ने भारती एयरटेल के शेयर को लेकर बुलिश है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले वर्षों में कई मोबाइल टैरिफ्स में कई बार बढ़ोतरी कर सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर में आगे 19 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। जेफरीज ने एयरटेल के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1760 रुपये से बढ़ाकर 1970 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। साथ ही 'बाय' रेटिंग को दोहराया है।

                                              SEPTEMBER 13, 2024 / 10:00 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:PATANJALI FOODS में 3.25% इक्विटी में सौदा हुआ।

                                              PATANJALI FOODS में 1.17 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड वैल्यू `2215 करोड़ है। PATANJALI FOODS में 3.25% इक्विटी में सौदा हुआ।

                                                SEPTEMBER 13, 2024 / 9:56 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:BHARTI HEXACOM पर जेफरीज की राय

                                                जेफरीज ने BHARTI HEXACOM पर खरीदारी की राय दी है। जेफरीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति शेयर किया है। FY26/27 रेवेन्यू/ EBITDA अनुमान 5-12% बढ़ाया है। भारती एयरटेल से प्रीमियम वैल्यू बरकरार रह सकता है।

                                                  SEPTEMBER 13, 2024 / 9:41 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:पोकरबाजी की पैरेंट कंपनी मूनशाइन टेक में ₹982 करोड़ डालेगी नजारा टेक

                                                  नजारा टेक्नोलॉजीज ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म पोकरबाजी (PokerBaazi) की पैरेंट कंपनी मूनशाइन टेक में निवेश करने वाली है। नजारा टेक ने इसका ऐलान कर दिया है। गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। इस सौदे के बाद कंपनी की ऑनलाइन स्किल-गेमिंग सेक्टर में स्थिति और मजबूत होगी। यह कंपनी के गेमिंग बिजनेस को बढ़ावा देने की कोशिशों का हिस्सा है। कंपनी के फाउंडर Nitish Mittersain का मानना है कि आने वाले समय में गेमिंग बिजनेस से ही कंपनी को सबसे अधिक मुनाफा हासिल होगा। कंपनी का लक्ष्य पांच साल में रेवेन्यू 10 गुना बढ़ाने का है।

                                                    SEPTEMBER 13, 2024 / 9:19 AM IST

                                                    Market Open: बाजार की शुरुआत आज सपाट

                                                    बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 79.61 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 82,883.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 31.55 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 25,357.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      SEPTEMBER 13, 2024 / 9:05 AM IST

                                                      Maket At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी बढ़त

                                                      प्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 57.72 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 83,020.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 51.90 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 25,440.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        SEPTEMBER 13, 2024 / 8:50 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: FII और DII फंड फ्लो

                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 सितंबर को 7,695 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी उसी दिन 1,800 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                          SEPTEMBER 13, 2024 / 8:49 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: अमेरिकी बाजारों में बढ़त

                                                          वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। महंगाई के ताजे आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा 25-आधार अंकों की दर कटौती की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 235.06 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 41,096.77 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 41.63 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 5,595.76 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 174.15 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 17,569.68 पर पहुंच गया।

                                                            SEPTEMBER 13, 2024 / 8:27 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                            कल कमेंट्री में 500 से1000 प्वाइंट की तेजी की उम्मीद जताई थी। बैंक निफ्टी में कल 800 प्वाइंट की तेजी आई है। बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 52,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,500 के लेवल पर है। 52,500 के ऊपर निकले तो नए शिखर की ओर बढ़ेगा। इसमें पहला सपोर्ट 51,500 पर है जबकि बड़ा सपो 51,000 पर है। खरीदारी का जोन 51,400-51,600 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 51,000 पर लगाए।

                                                              SEPTEMBER 13, 2024 / 8:19 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी अब blue sky territory में है। अगला रजिस्टेंस 25,500 (मंथली ऑप्शन बेस) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,800-26,000 पर है। वहीं पहला सपोर्ट 25,100-25,200 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,950-25,050 (हाल का निचला स्तर) पर है। पोजीशनली लॉन्ग रहें, SL अब काफी नीचे 25,150 पर रखें। अगर आप इतना बड़ा SL नहीं रख सकते तो मुनाफावसूली करें। एंट्री का नया जोन 25,200-25,300 पर स्टॉपलॉस 25,100 पर आ रहा।

                                                                SEPTEMBER 13, 2024 / 8:02 AM IST

                                                                Global Market cues:एशियाई बाजारों की चाल

                                                                आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 38.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 36,560.55 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.17 फीसदी चढ़कर 21,690.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 17,501.28 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 2,727.01 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                  SEPTEMBER 13, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: क्रूड में रिकवरी

                                                                  एक दिन में कच्चा तेल 2.50 फीसदी चढ़ा है जबकि ब्रेंट का भाव72 डॉलर के पार निकला है। WTI में $69 के ऊपर कारोबार कर रहा है। तूफान फ्रांसिन के असर से दाम चढ़े है। फ्रांसिन तूफान गल्फ ऑफ मैक्सिको पहुंचा है। तूफान के कारण उत्पादन में गिरावट आई है।

                                                                    SEPTEMBER 13, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:रिन्यूएबल एनर्जी के लिए JV करेगी BPCL

                                                                    BPCL के शेयर पर बाजार की नजर रहेगी । कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए JV को मंजूरी दी है। साथ ही, कोच्चि-कोयंबटूर-करूर पाइपलाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए करीब 1140 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

                                                                      SEPTEMBER 13, 2024 / 7:38 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:निराधार, बेतुके, तर्कहीन आरोप: अदाणी

                                                                      अदाणी ग्रुप ने swiss कोर्ट मामले में हिंडेनबर्ग के सभी आरोपों को खारिज किया। कहा- सभी आरोप निराधार, बेतुके और तर्कहीन, कोई भी अकाउंट किसी अथॉरिटी की ओर से cease नहीं किया गया। कल हिंडेनबर्ग ने दावा किया था। ग्रुप के 6 स्विस बैंक खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम फ्रीज हुई।

                                                                        SEPTEMBER 13, 2024 / 7:38 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:अगस्त में महंगाई बढ़ी, जुलाई IIP में सुधार

                                                                        भारत में अगस्त में रिटेल महंगाई बढ़ी है। खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ने से महंगाई 3.54% से बढ़कर 3.65% पर पहुंची है। लेकिन IIP में सुधार आया है। 4.8 परसेंट की दर से इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ने रफ्तार पकड़ी है।

                                                                          SEPTEMBER 13, 2024 / 7:38 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- 13 सितंबर का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।