Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन दायरे में बाजार नजर आया और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। तेल-गैस,FMCG, एनर्जी शेयरों में दबाव रहा जबकि PSE, फार्मा शेयरों में दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 71.77 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 82,890.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32.40 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,356.50 के स्तर पर बंद हुआ।
Wipro, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Tata Steel और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं , ITC, Adani Ports, HDFC Life, Tata Consumer और SBI Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
एफएमसीजी, पावर और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। मेटल, मीडिया, आईटी, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।