Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 16, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, पावर शेयर चढ़े, एफएमसीजी शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 82,988.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,383.75 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। मिडकैप इडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। एनर्जी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए जबकि FMCG, फार्मा, IT शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 82,988.78 के स्त

Stock Market Live Updates: पाम आयल पर इंपोर्ट ड्यूटी में 20% की बढ़ोतरी से चुनिंदा FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिल रही है।  HUL 2% से ज्यादा फिसला है।
Stock Market Live Updates: पाम आयल पर इंपोर्ट ड्यूटी में 20% की बढ़ोतरी से चुनिंदा FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिल रही है। HUL 2% से ज्यादा फिसला है।
SEPTEMBER 16, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुए बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। मिडकैप इडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। एनर्जी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए जबकि FMCG, फार्मा, IT शेयरों में दबाव रहा।

NTPC, JSW Steel, Hindalco Industries, Shriram और L&T निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bajaj Finance, HUL, Bajaj Finserv, SBI Life Insurance और Britannia Industries टॉप लूजर रहा।

एफएमसीजी और टेलीकॉम को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। बैंक, कैपिटल गुड्स, पावर, रियल्टी, मीडिया , मेटल इंडेक्स 0.4-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 82,988.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,383.75 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 16, 2024 / 3:27 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:BSE का शेयर 16% की तेजी

    BSE में 16 परसेंट की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। NSE के IPO का रास्ता साफ होने की उम्मीद से जोश मिला । वीकेंड पर को-लोकेशन केस में NSE को SEBI से राहत मिली है। एक्सचेंज और और उसके 7 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ आरोप खारिज किया है।

      SEPTEMBER 16, 2024 / 3:23 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:STRIDES PHARMA की दवा को मिली यूएसएफडीए से मंजूरी

      Fluoxetine Tabs 60mg के लिए US FDA से मंजूरी मिली है।

        SEPTEMBER 16, 2024 / 3:22 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:Axis Bank पर CLSA की राय

        सीएलएसए ने एक्सिस बैंक पर Outperform रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1400 रुपये का लक्ष्य दिया है। कंपनी ने मुनाफे में ग्रोथ की रणनीति पर जोर दिया है। डिपॉजिट बढ़ाने के लिए कंपनी NRIs और एफलुएंट क्लाइंट्स पर फोकस करेगी। डिपॉजिट बढ़ाने के लिए ब्रांच प्रोडक्टिविटी में भी सुधार की तैयारी है। Q1 में 0.97% का नेट क्रेडिट कॉस्ट FY25 के उम्मीदों पर खरा नहीं है। FY24 में सिस्टम और बैंक के लिए क्रेडिट कॉस्ट टिकाऊ नहीं है।

          SEPTEMBER 16, 2024 / 3:01 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:डिक्सन टेक पर HSBC

          डिक्सन टेक में आज करीब 7 परसेंट की तेजी है। 1 हफ्ते में शेयर ने 11 परसेंट से ज्यादा के रिटर्न दिए है। HSBC ने डिक्सन टेक पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 14000 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत के PC मार्केट में HP बड़ा प्लेयर्स है। IT हार्डवेयर के बड़े ऑर्डर हासिल करने का लक्ष्य है।

            SEPTEMBER 16, 2024 / 2:42 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:LAURUS LABS ने तेलंगाना में R&D नई यूनिट शुरू की

            तेलंगाना में R&D नई यूनिट शुरू की है। तेलंगाना में `250 Cr की लागत से नई R&D यूनिट शुरू की है।

              SEPTEMBER 16, 2024 / 2:31 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की राय

              एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का मानना ​​है कि निफ्टी की तेजी जारी रहेगी और जल्दी ही ये 25600-25650 के स्तर को छूएगा, जिसके बाद शॉर्ट टर्म में इसमें 26,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। सुदीप शाह के मुताबिक नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,200-25,160 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 24900 पर अगला सपोर्ट होगा। सुदीप को पीवीआर आईनॉक्स और टेक महिंद्रा में इस हफ्ते अच्छी तेजी की उम्मीद दिख रही है। एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड और 17 साल से अधिक के अनुभव रखने वाले शाह का कहना है कि पीवीआर आईनॉक्स हाल ही में एक लंबे कंसोलीडेशन के दौर से उबरा है और वर्तमान सीरीज में इसने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। जबकि टेक महिंद्रा ने वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाई है, जो निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत है।

                SEPTEMBER 16, 2024 / 1:58 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:बजाज हाउसिंग में लगा अपरसर्किट, दूसरी NBFCs के छूटे पसीने

                बजाज हाउसिंग की बंपर लिस्टिंग के पहले दिन ही शेयर डबल हुआ है। 114% प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट होने के बाद स्टॉक में 10% का अपरसर्किट भी लगा है। वहीं लिस्टिंग के बाद दूसरी NBFCs, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

                  SEPTEMBER 16, 2024 / 1:36 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: Union Bank पर Investec की राय

                  Investec ने यूनियन बैंक पर खरीदारी की राय दी और स्टॉक के लिए 151 रुपये का टारगेट दिया है । पिछले 3.5 महीने के दौरान स्टॉक में 30% का करेक्शन दिया है। कॉरपोरेट एसेट क्वॉलिटी पर दबाव बढ़ने की वजह से करेक्शन दिखा है। सिस्टम में सुस्त डिपॉजिट, रेगुलेटरी चुनौतियों से सेक्टर में अंडरपरफॉर्मेंस कर रहा है। 0.8x P/B और 3.8% डिविडेंड यील्ड के साथ स्टॉक एतिहासिक औसत के करीब है। वैल्युएशन के लिए भी पर्याप्त मार्जिन उपलब्ध है। कोर PPoP दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर रहा।

                    SEPTEMBER 16, 2024 / 1:19 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:INTELLECT DESIGN ARENA ने HCLTech के साथ करार किया

                    कंपनी ने HCLTech के साथ करार किया है। ग्लोबल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए टेक्निकल सॉल्यूशन मुहैया कराने के लिए करार किया है।

                      SEPTEMBER 16, 2024 / 1:10 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Concord Biotech पर Kotak Institutional Bank की राय

                      Kotak Institutional Bank ने Concord Biotech पर रिड्यूस रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 1950 रुपये का लक्ष्य दिया है। पिछली कुछ तिमाहियों में कम मार्जिन फॉर्मुलेशन सेगमेंट की वजह कंपनी की आय में ग्रोथ देखने को मिला। दूसरी तिमाही से API ग्रोथ में तेजी आने की उम्मीद है। FY24 और Q1FY25 में कंपनी की API ग्रोथ में हल्की कमी देखने को मिली। पिछले एक महीने के दौरान स्टॉक में 32% की रैली देखने को मिली।

                        SEPTEMBER 16, 2024 / 1:01 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी

                        मेटल और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े है। मेटल में वेदांता सबसे ज्यादा करीब 3% दौड़ा है। वहीं हिंडाल्को, JSW स्टील और नाल्को भी 2 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है।

                          SEPTEMBER 16, 2024 / 12:56 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:Adani Group के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स की बड़ी एंट्री

                          अगस्त में म्यूचुअल फंड्स ने अदाणी ग्रुप के शेयरों में 4,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया, जो जुलाई में किए गए 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से दोगुना है। मई और जून में यह आंकड़ा क्रमशः 880 करोड़ रुपये और 990 करोड़ रुपये था, जो अगस्त की खरीदारी के मुकाबले काफी कम है। अगस्त महीने में म्यूचुअल फंड्स, अदाणी ग्रुप की कुल 8 लिस्टेड कंपनियों में शुद्ध खरीदार थे, वहीं एसीसी में उन्होंने मामूली बिकवाली की।

                            SEPTEMBER 16, 2024 / 12:46 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: Union Bank पर Investec की राय

                            Investec ने यूनियन बैंक पर खरीदारी की राय दी और स्टॉक के लिए 151 रुपये का टारगेट दिया है । पिछले 3.5 महीने के दौरान स्टॉक में 30% का करेक्शन दिया है। कॉरपोरेट एसेट क्वॉलिटी पर दबाव बढ़ने की वजह से करेक्शन दिखा है। सिस्टम में सुस्त डिपॉजिट, रेगुलेटरी चुनौतियों से सेक्टर में अंडरपरफॉर्मेंस कर रहा है। 0.8x P/B और 3.8% डिविडेंड यील्ड के साथ स्टॉक एतिहासिक औसत के करीब है। वैल्युएशन के लिए भी पर्याप्त मार्जिन उपलब्ध है। कोर PPoP दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर रहा।

                              SEPTEMBER 16, 2024 / 12:25 PM IST

                              Stock Market Live Updates:Infra.Market प्री-IPO राउंड में 15-20 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में

                              इन्फ्रा.मार्केट इस साल के आखिर में शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है। कंपनी इससे पहले फंडिंग के नए राउंड में लगभग 15-20 करोड़ डॉलर (करीब 1,250-1,650 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। टाइगर ग्लोबल, फाउंडामेंटल और इवॉल्वेंस जैसे मौजूदा निवेशक अधिक पैसा लगाएंगे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगे। सूत्रों ने कहा कि इन्फ्रा.मार्केट बाजार में उतरने से पहले नए निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रही है।

                                SEPTEMBER 16, 2024 / 12:22 PM IST

                                Stock Market Live Updates:2 साल से रेट साइकल में यथास्थिति बनी हुई- आरबीआई गर्वनर

                                RBI GOVERNOR ने कहा कि 2 साल से रेट साइकल में यथास्थिति बनी हुई है। आगे भी नियंत्रित महंगाई और ग्रोथ के आधार पर ही दरों में कटौती का फैसला होगा।महंगाई में नियंत्रण और ग्रोथ में मोमेंटम कायम है। उन्होंने आगे कहा कि आगे के गाइडेंस को लेकर टिप्पणी ठीक नहीं है। अनिश्चितता के माहौल में आगे के गाइडेंस पर कोईटिप्पणी नहीं कर सकते है।

                                  SEPTEMBER 16, 2024 / 12:03 PM IST

                                  Stock Market Live Updates: ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस में हिस्सा खरीदने की खबरों से Lumax Auto का शेयर 6% चढ़ा

                                  Lumax Auto के शेयर में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस को `221 करोड़ रुपये में खरीदेगी। डील के जरिए ग्रीन, वैकल्पिक फ्यूल सेगमेंट में एंट्री होगी। ग्रीन फ्यूल सेगमेंट में आगे बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। ग्रीनफ्यूल एनर्जी के मारुति, टाटा मोटर्स, VECV क्लाइंट्स है।

                                    SEPTEMBER 16, 2024 / 11:46 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: पाम पर ड्यूटी बढ़ी, FMCG शेयर फिसले

                                    पाम आयल पर इंपोर्ट ड्यूटी में 20% की बढ़ोतरी से चुनिंदा FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिल रही है। HUL 2% से ज्यादा फिसला है। साथ ही गोदरेज कंज्यूमर, ब्रिटानिया और EMAMI में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है।

                                      SEPTEMBER 16, 2024 / 11:43 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: Shubhshree Biofuels Energy के निवेशकों को मिला 59% का मुनाफा

                                      Shubhshree Biofuels Energy के शेयरों ने सोमवार 16 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 189 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 58.8 फीसदी अधिक है। कंपनी का IPO 119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को करीब 58.8 फीसदी का दमदार मुनाफा कराया है। शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का IPO पिछले हफ्ते 9 से 11 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था।

                                        SEPTEMBER 16, 2024 / 11:29 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी की निफ्टी पर राय

                                        एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी ने कहा कि निफ्टी का समग्र रुझान तेजी का बना हुआ है। निफ्टी के लिए रजिस्टेंस लेवल अब 25,527 और 26,033 पर नजर आ रहे हैं जो पिछले चार महीनों में देखने को मिले बड़े उतार-चढ़ाव के आधार पर 38.2 फीसदी और 50 फीसदी फिबोनाची विस्तार स्तरों के अनुरूप हैं। निफ्टी के लिए नीचे की ओर 25,100-25150 के जोन में सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

                                          SEPTEMBER 16, 2024 / 11:25 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: भारत फोर्ज पर नोमुरा की राय

                                          ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भारत फोर्ज पर न्यूट्रल कॉल दी है। नोमुरा ने शेयर पर 1789 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि FY30 तक डिफेंस शेयरों में 25% की बढ़त की संभावना है। ग्लोबल CVs में सिक्लिक सुस्ती की भरपाई डिफेंस और इंडस्ट्रियल सेगमेंट से संभव है। डिफेंस एक्सपोर्ट्स के ऑर्डर्स से आगे तेजी की उम्मीद है। एयरोस्पेस में ट्रैक्शन बढ़ने और नॉन-ऑटो सेगमेंट में ग्रोथ से भी फायदा होगा।

                                            SEPTEMBER 16, 2024 / 11:07 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Kross के शेयरों की सपाट रही लिस्टिंग

                                            क्रॉस लिमिटेड के शेयरों की 16 सितंबर को लिस्टिंग से निवेशकों को मायूसी हाथ लगी। शेयर की लिस्टिंग फ्लैट रही और यह बीएसई और एनएसई पर IPO के अपर प्राइस बैंड 240 रुपये पर ही लिस्ट हुआ। कंपनी का 9 सितंबर को खुला 500 करोड़ रुपये का IPO 17.66 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 11 सितंबर को क्लोज हुआ।

                                              SEPTEMBER 16, 2024 / 11:04 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:APOLLO MICRO SYSTEM को मिला ऑर्डर, शेयर 2% से ज्यादा भागा

                                              कंपनी को `77 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 2.92 रुपये यानी 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ 110.04 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                SEPTEMBER 16, 2024 / 10:38 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:शुगर शेयर में जोरदार उछाल

                                                शुगर और लिकर शेयरो में रौनक देखने को मिल रही है। धामपुर, त्रिवेणी और रेडिको खेतान 4% से ज्यादा उछले है। सरकार ने गन्ने के जूस और बी-हैवी मोलेसिस से Rectified Spirit और Extra Neutral Alcohol बनाने को दी इजाजत दी है।

                                                  SEPTEMBER 16, 2024 / 10:31 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: Samadhan के लिस्टिंग ने किया निराश

                                                  Samadhan के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 14 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 74 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 73.05 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी लिस्टिंग पर 1.28 फीसदी घट गई।

                                                    SEPTEMBER 16, 2024 / 10:14 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: Bajaj Housing Finance के शेयरों की रिकॉर्डतोड़ लिस्टिंग

                                                    Bajaj Housing Finance के शेयर की आज BSE पर 150 रुपये और NSE पर 150 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 114.28 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Bajaj Housing Finance Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 154.33 रुपये (Bajaj Housing Finance Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 120.47 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                      SEPTEMBER 16, 2024 / 10:10 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:Gajanand International का शेयर 16% प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट

                                                      गजानंद इंटरनेशनल के शेयरों की 16 सितंबर को स्टॉक मार्केट में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के प्राइस 36 रुपये से 16.6 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 42 रुपये पर लिस्ट हुआ।

                                                        SEPTEMBER 16, 2024 / 10:08 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:GQG द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद पतंजलि फूड्स के शेयर में आई गिरावट

                                                        कंपनी के प्रोमोटर पतंजलि आयुर्वेद ने 2.7% हिस्सा बेचा है। जून तक प्रोमोटर की कंपनी में 32.37% हिस्सेदारी थी। GQG Partners Emerging Markets ने 1.24% हिस्सा खरीदा है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 3.80 रुपये के आसपास 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1849 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                                          SEPTEMBER 16, 2024 / 10:01 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: निफ्टी ने हिट किया फ्रेश लाइफटाइ हाई, सेंसेक्स में अच्छी तेजी

                                                          बाजार में बुल्स का जोश हाई है। नए शिखर पर निफ्टी, सेंसेक्स और मिडकैप पहुंचे है। Edelweiss Fin में लार्ज ट्रेड देखने को मिल रहा है और यह शेयर 9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 210.32 अंकों की बढ़त के साथ 83,121.92 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी 25,424.65 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                            SEPTEMBER 16, 2024 / 9:31 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:FII और DII फंड फ्लो

                                                            विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13 सितंबर को 2364 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2532 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                              SEPTEMBER 16, 2024 / 9:29 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:एशियाई करेंसी में तेजी

                                                              सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग सभी एशियाई मुद्राएं बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। इंडोनेशियाई रुपिया 0.240 फीसदी, दक्षिण कोरियाई वोन 0.214 फीसदी, जापानी येन 0.221 फीसदी, फिलीपींस का पेसो 0.191 फीसदी, थाई बहत 0.151 फीसदी,ताइवानी डॉलर 0.241 फीसदी, चीन का रेनमिनबी 0.289 फीसदी, मलेशियाई रिंगित 0.786 फीसदी और सिंगापुर डॉलर 0.008 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

                                                                SEPTEMBER 16, 2024 / 9:24 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: Samvardhana Motherson इजराइल की कंपनी में खरीदेगी 20% हिस्सेदारी

                                                                संवर्धना मदरसन इजराइल की कंपनी REE ऑटोमोटिव लिमिटेड हिस्सेदारी ले रही है। कंपनी ने फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 11 प्रतिशत और नॉन-डायल्यूटेड बेसिस पर 19 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद की घोषणा की है। इस डील के लिए संवर्धना मदरसन 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह REE ऑटोमोटिव लिमिटेड के 36.39 लाख क्लास ए ऑर्डिनरी शेयरों को 4.122 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर सब्सक्राइब करेगी।

                                                                  SEPTEMBER 16, 2024 / 9:22 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:को-लोकेशन केस में NSE को SEBI से राहत

                                                                  NSE के IPO रास्ता साफ होगा। को-लोकेशन केस में NSE को SEBI से राहत मिली है। एक्सचेंज और और उसके 7 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ आरोप खारिज हुआ है। रेगुलेटर ने पर्याप्त सबूत नहीं होने का हवाला दिया है।

                                                                    SEPTEMBER 16, 2024 / 9:18 AM IST

                                                                    Market Open: बढ़त पर खुला बाजार

                                                                    बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 120 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 83,019.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 34.60 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,391.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                      SEPTEMBER 16, 2024 / 9:07 AM IST

                                                                      Rupee Open:रुपये की चाल सपाट

                                                                      डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज सपाट हुई है। रुपया बिना किसी बदलाव के 83.89 के स्तर पर खुला है।

                                                                        SEPTEMBER 16, 2024 / 9:04 AM IST

                                                                        Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग सेंशन में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                                        प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।सेंसेक्स 65.14 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 82,954.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,366.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                          SEPTEMBER 16, 2024 / 8:57 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:Brightcom Group के शेयरों की फिर शुरू होगी नॉर्मल ट्रेडिंग

                                                                          ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की नॉर्मल ट्रेडिंग फिलहाल बंद है। हालांकि जल्द ही बाकी शेयरों की तरह इसका भी हर दिन लेन-देन हो सकेगा। कंपनी ने रविवार को एक इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में दिखाया कि उनकी दोनों एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अधिकारियों के साथ बैठकें हो रही हैं। इन बैठकों में ट्रेडिंग सस्पेंशन को रद्द करने के लिए जिन भी नियमों को पूरा करने की जरूरत है, उसे लेकर साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

                                                                          पूरी खबर यहां पढ़ें- Brightcom Group के शेयरों की फिर शुरू होगी नॉर्मल ट्रेडिंग, यहां तक पहुंची बात

                                                                            SEPTEMBER 16, 2024 / 8:55 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:मैक्रोटेक पर नोमुरा की राय

                                                                            नोमुरा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1600 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि सही कैपिटल अलोकेशन स्ट्रैटेजीज के साथ मजबूत नतीजों की उम्मीद है। FY25-26 के दौरान प्री-सेल्स में 20% CAGR की उम्मीद है। भविष्य में अच्छी ग्रोथ कायम रहने की उम्मीद है। लक्ष्य से कहीं बेहतर बिजनेस डेवलपमेंट संभव है। पलावा इंफ्रा अपग्रेड के कगार पर, वॉल्यूम और प्राइस ग्रोथ दोनों का फायदा मिलेगा। शेयर अभी 32x 2025 EV/EBITDA के वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है। अहम रिस्क: भारत के रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी बाजार में सुस्ती या पलावा के करीब इंफ्रा अपग्रेड में देरी हो रही।

                                                                              SEPTEMBER 16, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की बाजार पर राय

                                                                              जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि बाजार में एक अहम बात यह है कि एफआईआई लगातार चौथे दिन (12 सितंबर को) खरीदार बने रहे हैं, कल की खरीदारी का आंकड़ा 7,695 करोड़ रुपये रहा। जब एफआईआई ने बिकवाली की थी तब जिन डीआईआई ने खरीदारी की थी, वे अब उन्हीं शेयरों को ऊंची कीमत पर एफआईआई को बेच रहे हैं जिन्हें उन्होंने पहले बेचा था। पिछले दो साल से अधिक समय से एफआईआई और डीआईआई के बीच रस्साकशी चल रही है जिसमें डीआईआई लगातार जीत रहे हैं।

                                                                                SEPTEMBER 16, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                                अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी पर पहला रजिस्टेंस 25,400-25,467 (All-time high) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,500-25,567 (ऑप्शन बेस) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 25,250-25,300 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर हैजबकि बड़ा सपोर्ट 25,150-25,200 (ब्रेकआउट जोन) पर है। लॉन्ग रहें, पोजीशनल SL- 25,250 (क्लोजिंग) पर लगाए।खरीदारी का नया जोन 25,250-25,350 के स्तर पर है इसके लिए सख्त SL 25,150 (इंट्राडे) पर लगाए। फेड का फैसला आने तक कोई शॉर्ट सौदा नहीं। हर गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करेंगे।

                                                                                  SEPTEMBER 16, 2024 / 8:19 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                                  निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। पहला रजिस्टेंस 52,200-52,250 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,400-52,600 (चार्ट के मुताबिक) पर है। 52,600 के ऊपर, नए शिखर की तरफ दौड़ शुरू हो सकती है। पहला सपोर्ट 51,600-51,700 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,250-51,400 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। लॉन्ग रहें, 51,600 का सख्त SL रखें। खरीदारी का जोन 51,800-52,000 पर रखें इसके लिए 51,600 का स्टॉपलॉस लगाए।

                                                                                    SEPTEMBER 16, 2024 / 8:06 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                                    रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि अमेरिकी बाजारों में आई तेज रिकवरी के साथ ही विदेशी निवेश में हाल ही में हुई बढ़ोतरी हमारे बाजारों में तेजी को बढ़ावा दे रही है। हम तेजी पर कायम हैं और किसी भी अंतरिम गिरावट का इस्तेमाल उच्च गुणवत्ता वाले लार्ज-कैप और लार्ज मिड-कैप शेयरों को जमा करने के लिए करने की सलाह होगी।

                                                                                      SEPTEMBER 16, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates:शुगर, लिकर कंपनियों के लिए राहत वाली खबर

                                                                                      शुगर और लिकर कंपनियों के लिए राहत वाली खबर, सरकार ने गन्ने के जूस और बी-हैवी मोलेसिस से Rectified Spirit और Extra Neutral Alcohol बनाने की इजाजत दी है ।

                                                                                        SEPTEMBER 16, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates:पाम ऑयल पर 20% बढ़ी कस्टम ड्यूटी

                                                                                        FMCG शेयरों पर आज फोकस रखें। सरकार ने कच्चे और रिफाइंड ऑयल पर 20% कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है। साथ ही चावल के एक्सपोर्ट पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस की लिमिट खत्म हुई है।

                                                                                          SEPTEMBER 16, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates:कच्चे तेल का भाव

                                                                                          अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में पिछले हफ्ते साप्ताहिक आधार पर बढ़त रही है। मेक्सिको में चक्रवाती तूफान की वजह से उत्पादन बंद करना पड़ा था, लेकिन उत्पादन एक बार फिर शुरू हो चुका है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब आधा फीसदी फिसला, जिसके बाद अब यह 71.61 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

                                                                                            SEPTEMBER 16, 2024 / 7:31 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates:बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग आज

                                                                                            बजाज हाउसिंग फाइनेंस की आज लिस्टिंग होगी। इश्यू प्राइस 70 रुपए है। IPO 67 गुना से ज्यादा भरा था। दूसरी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में भी एक्शन बढ़ सकता है।

                                                                                              SEPTEMBER 16, 2024 / 7:19 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates:सोने के कीमतों में रिकॉर्ड तेजी

                                                                                              सोने के कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है।COMEX GOLD 2600 डॉलर के पार निकला है। फेड से रेट कट की संभावना और डॉलर की कमजोरी से कीमतों में उछाल आया है। गोल्ड फाइनेंस कंपनियों पर आज खास फोकस रहेगा।

                                                                                                SEPTEMBER 16, 2024 / 7:19 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates:13 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                13 सितंबर को भारतीय इक्विटी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25,350 के नीचे बंद हुआ हुआ। सेंसेक्स 71.77 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 82,890.94 पर और निफ्टी 32.40 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,356.50 पर बंद हुआ है। लगभग 2363 शेयरों में तेजी आई, 1431 शेयरों में गिरावट आई और 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                                  SEPTEMBER 16, 2024 / 7:18 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- 16 सितंबर का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।