Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुए बंद
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। मिडकैप इडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। एनर्जी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए जबकि FMCG, फार्मा, IT शेयरों में दबाव रहा।
NTPC, JSW Steel, Hindalco Industries, Shriram और L&T निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bajaj Finance, HUL, Bajaj Finserv, SBI Life Insurance और Britannia Industries टॉप लूजर रहा।
एफएमसीजी और टेलीकॉम को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। बैंक, कैपिटल गुड्स, पावर, रियल्टी, मीडिया , मेटल इंडेक्स 0.4-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 82,988.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,383.75 के स्तर पर बंद हुआ।