Stock Market Live Update: गैप-डाउन शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 25300 के पार निकला है। बैंक निफ्टी हल्की बढ़त के साथ OUTPERFOM कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुधार दिखा। वहीं INDIA VIX 4% से ज्यादा उछला। H1B वीजा में अमेरिका की सख्ती से IT सेक्टर दबाव में नजर आ रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स दो परसेंट से