Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav SEPTEMBER 22, 2025 / 11:36 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 25350 के नीचे, H-1B की खबरों से इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो के शेयरों में गिरावट

Stock Market Live Update: बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कामकाज कर रहा। आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरा। Adani Power, Anant Raj, Garden Reach, TCS and Infosys एनएसई पर सबसे ज्यादा एक्टिव शेयरों में नजर आ रहे हैं

Stock Market Live Update: गैप-डाउन शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 25300 के पार निकला है। बैंक निफ्टी हल्की बढ़त के साथ OUTPERFOM कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुधार दिखा। वहीं INDIA VIX 4% से ज्यादा उछला। H1B वीजा में अमेरिका की सख्ती से IT सेक्टर दबाव में नजर आ रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स दो परसेंट से

Stock Market Live Update:अमेरिका ने H1 B वीजा की आवेदन ONE TIME फीस बढ़ाकर  एक लाख डॉलर की गई है।  हालांकि सिर्फ नए आवेदकों के लिए IT कंपनियों को चुकानी  फीस होगी।
Stock Market Live Update:अमेरिका ने H1 B वीजा की आवेदन ONE TIME फीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर की गई है। हालांकि सिर्फ नए आवेदकों के लिए IT कंपनियों को चुकानी फीस होगी।
SEPTEMBER 22, 2025 / 11:36 AM IST

Stock Market Live Update:L&T Finance के शेयरों ने छुआ नया ऑलटाइम हाई

LT Finance के शेयर BSE पर 251.10 रुपये के सबसे ज्यादा भाव पर पहुंच गए, शेयर 10:40 बजे 249.44 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 1.11 प्रतिशत ज्यादा है। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।

    SEPTEMBER 22, 2025 / 10:55 AM IST

    Stock Market Live Update: Lloyds Engineering में Lloyds Enterprises ने कुछ हिस्सेदारी बेची

    Lloyds Enterprises Limited ने अपने खुलासे में संशोधन करते हुए Lloyds Engineering Works Limited के 14,20,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की घोषणा की है, जो 10.01 करोड़ रुपये में इक्विटी शेयर पूंजी का 0.10 प्रतिशत है। यह लेनदेन 5 अगस्त, 2025 को एक ब्लॉक डील के माध्यम से किया गया। यह बिक्री थ्रिवेणी अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड को की गई, जो श्री बालासुब्रमण्यन प्रभाकरन का निवेश विभाग है। इस लेनदेन के बारे में शुरुआती खुलासा 6 अगस्त, 2025 को किया गया था।

      SEPTEMBER 22, 2025 / 10:51 AM IST

      Stock Market Live Update: L&T ने ACWA Power के साथ MoU किया

      ACWA Power के साथ MoU किया है। रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीड के लिए करार किया। Yanbu Green Hydrogen Hub के रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीड के लिए करार किया।

        SEPTEMBER 22, 2025 / 10:48 AM IST

        Stock Market Live Update: IT सेक्टर में दबाव

        H1B वीजा में अमेरिका की सख्ती से IT सेक्टर दबाव में नजर आ रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा फिसला। वहीं वायदा के सभी टॉप लूजर शेयर IT सेक्टर से हैं। फार्मा में भी हल्का दबाव दिख रहा है। वहीं रियल्टी, मेटल और सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिलेगी।

          SEPTEMBER 22, 2025 / 10:47 AM IST

          Stock Market Live Update: बाजार में शानदार रिकवरी

          गैप-डाउन शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 25300 के पार निकला है। बैंक निफ्टी हल्की बढ़त के साथ OUTPERFOM कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुधार दिखा। वहीं INDIA VIX 4% से ज्यादा उछला।

            SEPTEMBER 22, 2025 / 10:14 AM IST

            Stock Market Live Update: Hariom Pipe Industries ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

            कंपनी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 3,135 करोड़ रुपये के निवेश से एक एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज का शेयर 1.45 रुपये या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 552.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

            शेयर ने क्रमशः 23 सितंबर, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 814.20 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 301.40 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 32.12 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 83.36 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

              SEPTEMBER 22, 2025 / 9:55 AM IST

              Stock Market Live Update: PNC Infratech को 495.54 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए LOA मिला

              कंपनी को बिहार राज्य सड़क विकास निगम से 495.54 करोड़ रुपये की एक परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है। इस परियोजना में बिहार में हथौरी-अतरार-बावनगामा-औराई मार्ग पर एक उच्च-स्तरीय पुल और पहुँच मार्ग का निर्माण शामिल है।

                SEPTEMBER 22, 2025 / 9:52 AM IST

                Stock Market Live Update: शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

                इस समझौता ज्ञापन के तहत, दोनों कंपनियाँ संयुक्त रूप से जहाजों का अधिग्रहण, स्वामित्व, संचालन और प्रबंधन करेंगी। इन जहाजों का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के साथ-साथ पेट्रोलियम, पेट्रोलियम उत्पादों, पेट्रोकेमिकल्स और अन्य हाइड्रोकार्बन कार्गो के तटीय परिवहन के लिए किया जाएगा।

                  SEPTEMBER 22, 2025 / 9:19 AM IST

                  Stock Market Live Update: निफ्टी 25300 के नीचे खुला, सेंसेक्स में भी आधे फीसदी का दिखा दबाव

                  पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बाद भी भारतीय बाजार आज दबाव के साथ खुले है। H-1B की खबरों से इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स450.30 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 82,175.93 के स्तर पर नजर आया। वहीं निफ्टी90.10 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 25,239.95 के स्तर पर नजर आया।

                    SEPTEMBER 22, 2025 / 9:05 AM IST

                    Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दिखा दबाव

                    प्री-ओपनिंग सेंशन में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 389.73 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 82,236.50 के स्तर पर नजर आया। वहीं निफ्टी 92.80अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,233.80 के स्तर पर नजर आया।

                      SEPTEMBER 22, 2025 / 9:02 AM IST

                      Stock Market Live Update: 24 सितंबर से खुलेगा Jain Resource Recycling का 1,250 करोड़ रुपये का आईपीओ

                      जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग ने 19 सितंबर को अपने आगामी 1,250 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 220-232 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड की घोषणा की।उच्चतम मूल्य पर, कंपनी का मूल्यांकन 8,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

                      तमिलनाडु स्थित इस कंपनी ने अपनी सार्वजनिक घोषणा में कहा कि उसका पहला सार्वजनिक निर्गम 24 सितंबर को अभिदान के लिए खुलेगा और 26 सितंबर को समाप्त होगा। आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 750 करोड़ रुपये मूल्य का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।

                        SEPTEMBER 22, 2025 / 8:57 AM IST

                        Stock Market Live Update: EPack Prefab Technologies ने आईपीओ के लिए 194-204 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया

                        ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने 19 सितंबर को कहा कि वह अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 504 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह आईपीओ 24 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ग्रेटर नोएडा स्थित इस कंपनी ने अपने पहले सार्वजनिक निर्गम के लिए 194 रुपये से 204 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। यह निर्गम 26 सितंबर को समाप्त होगा। आईपीओ में 300 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएँगे और प्रमोटरों द्वारा 204 करोड़ रुपये मूल्य के 1 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।

                          SEPTEMBER 22, 2025 / 8:56 AM IST

                          Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                          SBI Securities के सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी बैंक में 12 दिन की तेजी का सिलसिला टूटा और इंडेक्स 55,500 के नीचे बंद हुआ। हाल के निचले स्तर 53,578 से यह 2,200 अंक से अधिक उछला है। 20-दिन और 50-दिन EMA ऊपर की ओर हैं, जो तेजी का संकेत है। 55,000-54,900 सपोर्ट और 55,900-56,000 रेजिस्टेंस है। 56,000 के ऊपर ब्रेकआउट से 56,800 और 57,500 तक बढ़त संभव है।

                            SEPTEMBER 22, 2025 / 8:55 AM IST

                            Stock Market Live Update:कोटक सिक्योरिटीज़ के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान की राय

                            कोटक सिक्योरिटीज़ के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि ग्लोबल बाज़ारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाज़ारों ने वीकली बेसिस पर पॉजिटिव क्लोजिंग की है। ग्लोबल बाज़ारों को अमेरिकी फेड की 25 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर कटौती से सपोर्ट मिला है। भारत में, निफ्टी और सेंसेक्स जैसे बड़े इंडेक्स इस सप्ताह लगभग 1 फीसदी ऊपर चढ़े। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने अपने बड़े प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्सों ने 1.5-2 फीसदी की वीकली बढ़त दर्ज की है।

                            बाजार की इस तेजी में लगभग सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्सों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बीएसई रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा है। जबकि एफएमजीसी इंडेक्स सपाट रिटर्न के साथ कमज़ोर प्रदर्शन करने वाला रहा है।

                              SEPTEMBER 22, 2025 / 8:55 AM IST

                              Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                              पहला सपोर्ट 25,200-25,250 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,000-25,100 पर है । वहीं पहला रजिस्टेंस 25,300-25,350 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,450-25,500 पर है। आज कोई ट्रेड लेने में जल्दबाजी ना करें। पहले घंटे बाजार को देखें और उसके बाद फैसला करें। निफ्टी के लिए पहले घंटे का निचला स्तर बचाना जरूरी है।

                                SEPTEMBER 22, 2025 / 8:54 AM IST

                                Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 55,000-55,100 पर है। बड़ा सपोर्ट 54,500-54,800 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,400-55,500 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है। पहले घंटे बाजार को देखें और उसके बाद फैसला करें। बैंक निफ्टी को IT के झटके के असर को खत्म करना होगा।

                                  SEPTEMBER 22, 2025 / 8:43 AM IST

                                  Stock Market Live Update:फेड नीति संकेतों पर बाजार की नजर के बीच सोना रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब मजबूती में

                                  सोमवार को सोना रिकॉर्ड ऊँचाई के आसपास रहा क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषणों और इस सप्ताह आने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतज़ार कर रहे थे। पिछले हफ़्ते केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की थी और आगे भी संभावित नरमी के संकेत दिए थे।

                                  सोना हाजिर 0.1% बढ़कर 3,688.76 डॉलर प्रति औंस हो गया। बुधवार को बुलियन 3,707.40 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.5% बढ़कर 3,723.70 डॉलर पर पहुंच गया।

                                    SEPTEMBER 22, 2025 / 8:30 AM IST

                                    Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की राय

                                    एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि पिछले सत्र में हैंगिंग मैन पैटर्न बनने के बाद शुक्रवार को निफ्टी में गिरावट आई। हालांकि बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी के पक्ष में बना हुआ है,लेकिन मौजूदा स्तर से हल्की गिरावट संभव भी दिख रही है। निचले स्तर पर 25,150 के आसपास सपोर्ट। इसके नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है।

                                      SEPTEMBER 22, 2025 / 8:15 AM IST

                                      Stock Market Live Update:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

                                      रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के अनुसार, 'इंडेक्स अपने ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस जोन के करीब 25,500 पर पहुंच रहा है। अगर यह मजबूती से ब्रेकआउट करता है, तो 25,750 तक तेजी की राह खुल सकती है। नीचे की ओर 24,900–25,150 का जोन प्रॉफिट-टेकिंग में मजबूत सपोर्ट देगा।'

                                        SEPTEMBER 22, 2025 / 8:07 AM IST

                                        Stock Market Live Update:निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

                                        एंजेल वन के राजेश भोसले के मुताबिक, निफ्टी का सेटअप अभी भी सकारात्मक है। कोई भी गिरावट या थोड़ी स्थिरता अगले रैली स्टेज के लिए अच्छी मानी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 25,200-25,100 का जोन मुख्य सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की ओर 25,450–25,500 का स्तर महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस होगा। इसके बाद जून का स्विंग हाई 25,670 आता है। भोसले के अनुसार, 'ओवरबॉट कंडीशन्स और प्रमुख रेसिस्टेंस के करीब होने की वजह से शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन की संभावना अधिक है, लेकिन रुझान सकारात्मक रहेगा।'

                                          SEPTEMBER 22, 2025 / 7:49 AM IST

                                          Stock Market Live Update:शिपिंग सेक्टर के लिए `70,000 Cr की स्कीम

                                          CNBC-आवाज की खबर पर मुहर लगी है। शिपिंग सेक्टर के लिए सरकार 70 हजार करोड़ रुपए की तीन स्कीम लाएगी । प्रधानमंत्री ने ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। उधर बड़े शिप को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिला। कर्जा लेना सस्ता होगा। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया ।

                                            SEPTEMBER 22, 2025 / 7:47 AM IST

                                            Stock Market Live Update:US ने H1 B वीजा की आवेदन फीस बढ़ाई, आईटी शेयरों पर दिख सकता है दबाव

                                            Stock Market Live Update:अमेरिका ने H1 B वीजा की आवेदन ONE TIME फीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर की गई है। हालांकि सिर्फ नए आवेदकों के लिए IT कंपनियों को चुकानी फीस होगी। IT शेयरों पर आज दबाव दिख सकता है । INFOSYS और WIPRO के ADR 2 -3 परसेंट तक गिरे।

                                              SEPTEMBER 22, 2025 / 7:47 AM IST

                                              Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                              भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में खरीदारी हुई, लेकिन वायदा में बिकवाली रही। गिफ्ट निफ्टी में करीब 80 प्वाइंट का दबाव दिखा रहा है। हालांकि दूसरे एशियाई बाजारों में रौनक नजर आ रही है। शुक्रवार को डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुए।

                                                SEPTEMBER 22, 2025 / 7:44 AM IST

                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।