Stock Market Highlight: सेंसेक्स 556 अंक टूटा, निफ्टी 24,900 के नीचे हुआ बंद, मिड- स्मॉलकैप शेयरों में रहा दबाव - live stock market today september 25 updates bse nse sensex nifty latest news crude glenmark pharma tata steel newgen software tech regal resources kesoram share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

SEPTEMBER 25, 2025/ 3:40 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 556 अंक टूटा, निफ्टी 24,900 के नीचे हुआ बंद, मिड- स्मॉलकैप शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 81,159.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 166.05 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,890.85 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight:सेंसेक्स मंथली एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। IT, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुआ । ऑटो, एनर्जी, FMCG शेयरों में दबाव रहा। डिफेंस, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 81,159.68 के स्तर पर बं

Stock Market Highlight:सेंसेक्स मंथली एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
SEPTEMBER 25, 2025 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

सेंसेक्स मंथली एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। IT, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुआ । ऑटो, एनर्जी, FMCG शेयरों में दबाव रहा। डिफेंस, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 81,159.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 166.05 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 81,159.68 के स्तर पर बंद हुआ।

SEPTEMBER 25, 2025 3:21 PM IST

Stock Market Live Update: DIXON TECHNOLOGIES पर यूबीएस की राय

यूबीएस ने डिक्सन टेक्नोलॉजी पर खरीदारी की राय दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 23000 रुपये दिया है। यूबीएस ने कहा कि कंपनी ग्रोथ के नए दौर में एंट्री कर रही है सेमीकंडक्टर स्मार्टफोन उपकरण स्पेस में बैकवर्ड इंटीग्रेशन से ग्रोथ बढ़ेगी। FY28 तक EBITDA मार्जिन में 110 Bps की बढ़ोतरी संभव है। FY28 तक $11 बिलियन रेवेन्यू संभव है।

SEPTEMBER 25, 2025 3:16 PM IST

Stock Market Live Update:प्राइवेट हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां घटा सकती हैं कमीशन

प्राइवेट हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस पर कमीशन घटा सकती है। CNBC-TV18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक कमीशन में 5-8% तक कटौती संभव है। एजेंट, एग्रीगेटर्स, बैंकों के कमीशन में 5-8% तक कटौती संभव है। इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं होने की वजह कमीशन में कटौती संभव है। इंश्योरेंस कंपनियां GST कट का पूरा फायदा ग्राहकों को देना चाहती हैं। कमीशन घटाने का फैसला जल्द बताया जा सकता है

SEPTEMBER 25, 2025 3:08 PM IST

Stock Market Live Update:निफ्टी 24,900 के नीचे फिसला

निफ्टी 24,900 के नीचे फिसला जबकि सेंसेक्स करीब 600 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1.5% फिसला है। IT, रियल्टी, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट आई।

SEPTEMBER 25, 2025 3:06 PM IST

Stock Market Live Update: रक्षा मंत्रालय ने 97 एलसीए जेट विमानों के लिए एचएएल के साथ समझौता किया

सीएनबीसी-टीवी18 न्यूज़ब्रेक ने पुष्टि की है कि रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लिए 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) एमके1ए विमानों की खरीद हेतु हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) के साथ ₹62,370 करोड़ का अनुबंध किया है। इन विमानों की आपूर्ति 2027-28 में शुरू होने वाली है और छह वर्षों में पूरी होगी।

SEPTEMBER 25, 2025 2:54 PM IST

Stock Market Live Update: Saregama ने ₹86.97 करोड़ में Finnet Media को खरीदा

Saregama India Limited ने 25 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने अपनी मटेरियल सब्सिडियरी, Pocket Aces Pictures Private Limited के ज़रिए Finnet Media Private Limited की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर कैपिटल का कुल ₹86.97 करोड़ में अधिग्रहण करने की मंज़ूरी दे दी है। यह अधिग्रहण ट्रांजेक्शन एग्रीमेंट्स के अनुसार कुछ एडजस्टमेंट्स के अधीन है।

SEPTEMBER 25, 2025 2:31 PM IST

Stock Market Live Update:NCDEX में ₹10 करोड़ का निवेश करेगी Monarch Networth

Monarch Networth Capital Limited ने National Commodity & Derivatives Exchange Limited (NCDEX) के साथ एक शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट (SSA) किया है, जिसके तहत ₹197.34 प्रति शेयर के भाव पर 506,740 इक्विटी शेयर सब्सक्राइब करके ₹10 करोड़ का निवेश करने पर सहमति बनी है। यह निवेश NCDEX की पोस्ट-इश्यू पेड-अप शेयर कैपिटल का लगभग 0.56 प्रतिशत है।

SEPTEMBER 25, 2025 2:22 PM IST

Stock Market Live Update:दिलीप बिल्डकॉन जेवी को 4020.37 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

डीबीएल-रामकी कंसोर्टियम को हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (ईआरसीपी-09-टीएफ-8) पर 20 वर्षों की अवधि के लिए इसरदा से खुरा चैनपुरा होते हुए बंध बरेठा भरतपुर तक फीडर लाइन के निर्माण का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में सभी घटकों के साथ संचालन एवं रखरखाव भी शामिल है। इस ऑर्डर का मूल्य 2905 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा, डीबीएल-पीएसपी (संयुक्त उद्यम) ने 1115.37 करोड़ रुपये के ईपीसी आधार पर चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर (सीबीआईसी) के कोयंबटूर होते हुए कोच्चि तक विस्तार के तहत केरल के पलक्कड़ नोड के पुडुसेरी सेंट्रल और कन्नम्ब्रा में बुनियादी ढांचे के कार्यों के डिजाइन, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग और संचालन एवं रखरखाव का ऑर्डर हासिल किया है।

SEPTEMBER 25, 2025 2:08 PM IST

Stock Market Live Update:कारट्रेड टेक पर एलारा कैपिटल की राय

ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने कारट्रेड टेक लिमिटेड के शेयर पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस से शेयर में आगे 44 प्रतिशत तक तेजी आने की उम्मीद मिलती है। 24 सितंबर को अपने नोट में, एलारा ने इस शेयर पर "बाय" रेटिंग देते हुए 3590 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया। कारट्रेड टेक लिमिटेड एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। इसके ब्रांड्स में कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेडएक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज जैसे नाम शामिल हैं।

SEPTEMBER 25, 2025 1:45 PM IST

Stock Market Live Update:GST में आगे भी हो सकती है कटौती: PM

GST में आगे भी कटौती हो सकती है। PM मोदी ने संकेत दिए, आर्थिक मजबूती बढ़ने के साथ लोगों पर आगे भी टैक्स का बोझ घटेगा। साथ ही बोले आत्मनिर्भर बनकर आने वाले दशकों की नींव कर मजबूत रहा हैं।

SEPTEMBER 25, 2025 1:37 PM IST

Stock Market Live Update:Alembic Pharma को Paroxetine टैबलेट्स के लिए USFDA से मिली फाइनल मंजूरी

Alembic Pharmaceuticals Limited ने 25 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि उसे Paroxetine Extended-Release टैबलेट्स USP, 25 mg और 37.5 mg के लिए US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से संक्षिप्त नए दवा आवेदन (ANDA) के लिए अंतिम मंज़ूरी मिल गई है।

SEPTEMBER 25, 2025 1:16 PM IST

Stock Market Live Update: SBI Card ने IndiGo के साथ करार किया

IndiGo के साथ करार किया है। IndiGo के साथ मिलकर IndiGo SBI Card लॉन्च किया। कार्ड के तहत ग्राहक सालाना 29,000 तक बोनस का लाभ ले सकेंगे।

SEPTEMBER 25, 2025 1:16 PM IST

Stock Market Live Update: ABB INDIA ने IE5 मोटर रेंज लॉन्च किया

IE5 मोटर रेंज लॉन्च किया है। लो वोल्टेज मोटर मैन्युफैक्चरिंग के क्षमता विस्तार पर 140 करोड़ रुपये निवेश करेगी

SEPTEMBER 25, 2025 12:51 PM IST

Stock Market Live Update:JUPITER WAGONS ने कंटेनराइज्ड बैटरी सिस्टम लॉन्च किया

JEM ने कंटेनराइज्ड बैटरी सिस्टम लॉन्च किया है। 10ft और 20ft का कंटेनराइज्ड बैटरी सिस्टम लॉन्च किया है।

SEPTEMBER 25, 2025 12:48 PM IST

Stock Market Live Update:इंडियन होटल्स विशाखापत्तनम में खोलेगा एक नया ताज होटल

कंपनी ने घोषणा की है कि उसने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 310 कमरों वाला एक नया ताज होटल खोलने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि अपनी लक्ज़री उपस्थिति का विस्तार किया जा सके। इंडियन होटल्स कंपनी का शेयर 10.60 रुपये या 1.42% की गिरावट के साथ 735.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 0.78 प्रतिशत या 5.85 रुपये की गिरावट के साथ 746.20 रुपये पर बंद हुआ था।शेयर ने क्रमशः 30 दिसंबर, 2024 और 07 अक्टूबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 894.15 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 646.50 रुपये को छुआ।

SEPTEMBER 25, 2025 12:47 PM IST

Stock Market Live Update: Lodha Developers के शेयर कारोबार के दौरान 2% लुढ़के

Lodha Developers के शेयरों में गुरुवार के कारोबार में 2 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1155.80 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। यह शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का हिस्सा है।

SEPTEMBER 25, 2025 11:55 AM IST

Stock Market Live Update: Thomas Cook इंडिया ने की Blinkit के साथ साझेदारी

Thomas Cook (India) Limited ने अपने बॉर्डरलेस मल्टीकरेंसी कार्ड को मिनटों में ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए Blinkit के साथ साझेदारी की है। यह पहल भारत के विदेशी मुद्रा क्षेत्र में पहली है, जो Blinkit पर एक समर्पित सेवा के रूप में फ़ॉरेक्स रिटेल की शुरुआत करती है।

SEPTEMBER 25, 2025 11:51 AM IST

Stock Market Live Update:फाइनोटेक्स केमिकल के शेयर में बढ़त

फाइनोटेक्स केमिकल लिमिटेड के निवेशकों के लिए 25 सितंबर की शुरुआत काफी शानदार हुई है। एक ओर जहां स्टॉक मार्केट में लगातार 5वें दिन गिरावट है, वहीं इस शेयर की कीमत BSE पर 16.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 271 रुपये के हाई तक जा पहुंची है। भारी खरीद की एक अहम वजह यह है कि कंपनी का बोर्ड 27 सितंबर को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयरों को मंजूरी दी जा सकती है।

SEPTEMBER 25, 2025 11:43 AM IST

Stock Market Live Update: PSU BANKS पर मोतीलाल ओसवाल की राय

मोतीलाल ओसवाल ने पीएसयू बैंक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि 1% RoA बरकरार रखने की स्थिति में सरकारी बैंक नजर आ रहे है अच्छी लिक्विडिटी और फंडिंग से क्रेडिट ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी। आगे NIM में दबाव घटने की उम्मीद है। बॉन्ड गेन से अर्निंग को सपोर्ट संभव, अन्य आय का मिक्स 22-40% तक पहुंचा। सरकारी बैंकों में SBI और PNB टॉप पिक्स रखा है। बैंक ऑफ बड़ौदा और युनियन बैंक पर न्यूट्रल नजरिया रखा।

SEPTEMBER 25, 2025 11:24 AM IST

Stock Market Live Update:GAIL’s की MNJPL प्रोजेक्ट 31 दिसंबर 2025 तक चालू होगा

गेल (इंडिया) राष्ट्रीय गैस ग्रिड (एनजीजी) के एक भाग के रूप में मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना (एमएनजेपीएल) का कार्यान्वयन कर रहा है। इस पाइपलाइन को भारत सरकार की पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पहल के तहत उच्च प्रभाव परियोजनाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह 1,707 किलोमीटर लंबी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना चार राज्यों, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से होकर गुज़र रही है।

SEPTEMBER 25, 2025 10:52 AM IST

Stock Market Live Update: SAMCO Securities के धूपेश धमेजा की राय

निफ्टी का बड़ा रुझान तेजी का है। 25,000 महत्वपूर्ण सपोर्ट है। कॉल राइटर्स की आक्रामकता और पुट राइटर्स का निचले स्तरों पर शिफ्ट होना Consolidation की ओर इशारा करता है। 25,150-25,200 रेजिस्टेंस के नीचे बिकवाली बनी रहेगी। 25,000 से नीचे टूटने पर 24,860 तक गिरावट संभव है।

SEPTEMBER 25, 2025 10:52 AM IST

Stock Market Live Update: Religare Broking के अजित मिश्रा की राय

लगातार चार सेशन की गिरावट के बाद, निफ्टी ने 20 DEMA (25,040) पर सपोर्ट लिया. 24,900-25,000 सपोर्ट है। लेकिन, प्राइवेट बैंक और IT में सुधार के बिना उछाल सीमित रहेगा। चुनिंदा स्टॉक्स पर ध्यान दें और स्थिति सीमित रखें।

SEPTEMBER 25, 2025 10:14 AM IST

Stock Market Live Update:4% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ Ivalue का शेयर

आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.82 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹299 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹285.00 और NSE पर ₹284.95 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 4% से अधिक पूंजी ही घट गई।

SEPTEMBER 25, 2025 10:08 AM IST

Stock Market Live Update: मेटल स्पेस में आज तगड़ा एक्शन, हिंद कॉपर का शेयर 2% ऊपर

मेटल स्पेस में आज तगड़ा एक्शन है। हिंद कॉपर का शेयर आज करीब 2 परसेंट ऊपर है। दरअसल, कॉपर की तेजी की वजह से हिंद कॉपर का शेयर फोकस में है। इस साल कॉपर में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। इंडोनेशिया की खदान फ्रीपोर्ट में अस्थाई तौर पर काम बंद हुआ। खदान में हादसा हुआ जिसमे 5 खदान कर्मचारी लापता होने की खबरें है। कंपनी ने गोल्ड और कॉपर की उत्पादन गाइडेंस घटाई है। इसी हफ्ते पेरू की खदान में पॉलिटिकल विद्रोह से काम रुका है।

SEPTEMBER 25, 2025 10:03 AM IST

Stock Market Live Update:कैपिटल गुड्स, PSUs, मेटल में तेजी

कैपिटल गुड्स, सरकारी कंपनियों और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। कैपिटल गुड्स में केयंस, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और और डिक्सन में एक से डेढ़ परसेंट की मजबूती आई। वहीं रियल्टी और ऑटो शेयरों में आज भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

SEPTEMBER 25, 2025 10:02 AM IST

Stock Market Live Update: बाजार में कंसोलिडेशन

सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25050 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी हल्की बढ़त दिखा रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी रिकवरी देखने को मिली।

SEPTEMBER 25, 2025 10:01 AM IST

Stock Market Live Update:डिफेंस और रेलवे शेयरों में रफ्तार

डिफेंस और रेलवे शेयरों में रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा मजबूत हुआ। टीटागढ़ और RVNL वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। उधर BEL, कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच और BEML में 2-4 परसेंट की तेजी आई।

SEPTEMBER 25, 2025 9:23 AM IST

Stock Market Live Update:टाटा मोटर्स के शेयरों में 2% की गिरावट

टाटा मोटर्स के शेयरों में 2% की गिरावट तब आई जब फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया कि उसकी जेएलआर इकाई को 2 बिलियन पाउंड का नुकसान हो सकता है क्योंकि उसने हालिया साइबर हमले के खिलाफ बीमा नहीं कराया था। हमले के चलते वेस्ट मिडलैंड्स और मर्सीसाइड फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन ठप है और हजारों सप्लायर्स प्रभावित हैं। JLR, टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है, ऐसे में इस संकट का सीधा असर टाटा मोटर्स की आमदनी और निवेशक सेंटिमेंट पर पड़ने वाला है।

SEPTEMBER 25, 2025 9:21 AM IST

Stock Market Live Update: केपीआई ग्रीन एनर्जी को एसबीआई से 3,200 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली

केपीआई ग्रीन एनर्जी को भारतीय स्टेट बैंक (पीएफ एंड एसबीयू) से 3,200 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है, जिसमें फंड-आधारित और गैर-फंड-आधारित दोनों सुविधाएं शामिल हैं। यह मंजूरी गुजरात में अपनी 250 मेगावाट सौर परियोजना और 370 मेगावाट हाइब्रिड परियोजना के विकास के लिए आंशिक वित्तपोषण के लिए दी गई है। यह कुल मिलाकर कंपनी के स्वतंत्र विद्युत उत्पादक (आईपीपी) पोर्टफोलियो का 1 गीगावाट पावर (जीडब्ल्यूपी) से अधिक है।

SEPTEMBER 25, 2025 9:18 AM IST

Stock Market Live Update:लाल निशान में खुला बाजार

बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 65.86 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 81,614.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 25.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 25,031.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 25, 2025 9:17 AM IST

Stock Market Live Update:बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी की राय

बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि आगे बाजार की चाल मिली-जुली रहने की उम्मीद है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख और भारत-अमेरिका ट्रेज वार्ता के आगे बढ़ने के साथ हमें बाजार में सतर्कता का रुख देखने को मिल सकता है। इससे निकट भविष्य में हमें थोड़ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। आगे कॉरपोरेट आय में सुधार देखने को मिल सकता है। अगली एक या दो तिमाहियों में इसमें सुधार की उम्मीद है। इस बीच, सरकार की तरफ से हो रहे रिफॉर्म,सरकारी कैपेक्स और एक घरेलू खपत में बढ़त बाजार के लिए लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव फैक्टर्स का काम करेंगे।

SEPTEMBER 25, 2025 9:14 AM IST

Stock Market Live Update:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि आज बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद, बाजार में दिन अधिकांश हिस्से में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। दोपहर में हुए रिकवरी का प्रयास विफल रहा और निफ्टी निचले स्तरों पर बंद हुआ।डेली चार्ट पर निफ्टी ने माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बनाया। तकनीकी रूप से, बाजार का यह एक्शन वोलैटिलिटी के साथ कमजोरी का संकेत है। हालांकि निफ्टी 4 दिनों की गिरावट के निचले स्तर पर है, फिर भी निचले स्तरों पर किसी रिवर्सल का कोई संकेत नहीं है।

ऐसे में बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। वीकली चार्ट के मुताबिक,निफ्टी अब 24900 के अहम निचले सपोर्ट स्तर (असेंडिंग ट्रेंड लाइन और 10-वीक ईएमए) तक फिसल सकता है। इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25150 पर है।

SEPTEMBER 25, 2025 9:14 AM IST

Stock Market Live Update:Centrum Broking के नीलेश जैन की राय

25,050 से नीचे टूटने पर 24,920 तक गिरावट हो सकती है, जो 50 और 100-दिन मूविंग एवरेज के साथ है। 24,900 से ऊपर रहने तक रुझान पॉजिटिव है। 25,150 से ऊपर ब्रेकआउट से 25,300 की ओर तेजी आएगी।

SEPTEMBER 25, 2025 9:08 AM IST

Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 145.26 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 81,570.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 67.65अंक यानी 0.27फीसदी की गिरावट के साथ 24,989.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा

SEPTEMBER 25, 2025 8:59 AM IST

Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

निफ्टी 21-EMA से नीचे कारोबार कर रहा है, जो मंदी का संकेत है। 25,000-25,050 समर्थन है। इसके नीचे टूटने पर गहरी गिरावट हो सकती है। तब तक बाजार सीमित दायरे में रहेगा।

SEPTEMBER 25, 2025 8:43 AM IST

Stock Market Live Update: TruAlt Bioenergy ने आईपीओ से पहले एंकर बुक के ज़रिए 252 करोड़ रुपये जुटाए

जैव ईंधन उत्पादक ट्रूअल्ट बायोएनर्जी ने 24 सितंबर को कहा कि उसने अपनी आरंभिक शेयर बिक्री से ठीक एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, एंकर निवेशकों में टाटा म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, बंधन एमएफ, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, सोसाइटी जेनरल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस शामिल हैं।

SEPTEMBER 25, 2025 8:22 AM IST

Stock Market Live Update: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का आईपीओ दूसरे दिन 4 गुना सब्सक्राइब हुआ, रिटेल हिस्सा 13 गुना से ज़्यादा बुक हुआ

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 24 सितंबर को सार्वजनिक बोली के दूसरे दिन भी निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखी गई। आईपीओ को अब तक इसके प्रस्तावित आकार से 4 गुना ज़्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के पहले सार्वजनिक निर्गम को 3.23 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि प्रस्तावित आकार लगभग 81 लाख शेयरों का था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 13.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा 5.53 गुना बुक हुआ है। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अपने आरक्षित हिस्से का 2 प्रतिशत सब्सक्राइब किया है।

SEPTEMBER 25, 2025 8:18 AM IST

Stock Market Live Update: फेड की ब्याज दरों में कटौती की अटकलों के बीच डॉलर बना हुआ है मज़बूत

अमेरिकी डॉलर गुरुवार को स्थिर रहा और रात भर की बढ़त बरकरार रही। व्यापारी नीति निर्माताओं के सतर्क रुख के मद्देनजर फेड द्वारा दरों में नरमी के चक्र की संभावना पर विचार कर रहे थे, जबकि टैरिफ के प्रभाव को दर्शाने वाले आँकड़े आने का इंतज़ार कर रहे थे।

यूरो ने आखिरी बार $1.17425 का कारोबार किया, जो पिछले सत्र में 0.6% की गिरावट के बाद शुरुआती एशियाई घंटों में स्थिर रहा। स्टर्लिंग बुधवार को भी 0.6% की गिरावट के बाद $1.3451 पर थोड़ा अपरिवर्तित रहा। डॉलर इंडेक्स जो 6 अन्य मुद्रा इकाइयों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा का आकलन करता है, 97.813 पर था, जो तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर के आसपास मंडरा रहा था। यह सूचकांक इस महीने बढ़त हासिल करने की कगार पर है।

SEPTEMBER 25, 2025 8:17 AM IST

Stock Market Live Update:गिफ्ट निफ्टी की शुरुआत नकारात्मक रही

गिफ्ट निफ्टी के रुझान भारत में इस व्यापक सूचकांक की शुरुआत नकारात्मक रहने का संकेत दे रहे हैं, जिसमें 49.5 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी फ्यूचर्स 25,070 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था।

SEPTEMBER 25, 2025 8:16 AM IST

Stock Market Live Update: ल्यूपिन की HIV दवा को US FDA से मंजूरी, शेयर में दिख सकता है असर

ल्यूपिन को US FDA से HIV के इलाज में इस्तेमाल होने वाली टैबलेट्स की मंजूरी मिली। अमेरिका में सालाना 16 बिलियन डॉलर से ज्यादा का मार्केट साइज है। वहीं ग्लेनमार्क की सब्सिडियरी ने कैंसर की एक दवा के लिए Hengrui Pharma के साथ exclusive licensing करार किया।

SEPTEMBER 25, 2025 8:13 AM IST

Stock Market Live Update: पॉलीकैब में आज 880 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव

POLYCAB में आज 880 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर्स 12 लाख शेयर बेच सकते हैं। 7,300 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस मुमकिन है।

SEPTEMBER 25, 2025 8:08 AM IST

Stock Market Live Update: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है। करीब 3% चढ़कर ब्रेंट 69 डॉलर के पार निकला है। जियो पॉलिटिकल टेंशन से भी प्राइस को सपोर्ट मिल रहा है ।

SEPTEMBER 25, 2025 8:07 AM IST

Stock Market Live Update:कैसी है एशियाई बाजारों की चाल

गुरुवार को एशिया-बाजारों में गिरावट देखने को मिली रही है। वॉल स्ट्रीट पर लगातार दूसरे दिन टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। खासकर Nvidia और Oracle जैसी कंपनियों पर दबाव दिखा। जापान, कोरिया और हांगकांग के बाजारों में हल्की तेजी-गिरावट रही, जबकि ताइवान और ऑस्ट्रेलिया में कमजोरी दर्ज की गई। इस बीच अमेरिकी फ्यूचर्स फ्लैट रहे क्योंकि निवेशक फेडरल रिजर्व की अगली नीति को लेकर बेरोजगारी के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

SEPTEMBER 25, 2025 8:06 AM IST

Stock Market Live Update:बुधवार को कैसी रही थी बाजार की चाल

सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। वहीं रियल्टी, ऑटो, एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुए। IT, मेटल, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। FMCG इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 386.47 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,715.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 105.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 25,056.90 के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स, विप्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, जियो फाइनेंशियल, हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी में सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक रहें। जबकि एचयूएल, नेस्ले, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। जिसमें ऑटो, आईटी , मीडिया, मेटल ऑयल एंड गैस, रियल्टी शेयरों में बढ़त रही।

SEPTEMBER 25, 2025 8:02 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।