Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 25, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 256 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,000 के ऊपर हुआ बंद, मीडिया, पावर, रियल्टी शेयरों में रही बढ़त

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 255.83 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 85,169.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 63.75 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26,004.15 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlights:सिंतबर एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। निफ्टी पहली बार 26,000 के पार बंद हुआ। निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी की लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। आज एनर्जी, रिटेल, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 255.83 अंक

 Stock Market Highlights:सिंतबर एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी  रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।
Stock Market Highlights:सिंतबर एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।
SEPTEMBER 25, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 256 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,000 पर हुआ बंद

सिंतबर एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। निफ्टी पहली बार 26,000 के पार बंद हुआ। निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी की लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। आज एनर्जी, रिटेल, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा।

Power Grid Corp, NTPC, Axis Bank, Grasim, Bajaj Finance निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं LTIMindtree, Tech Mahindra, Tata Consumer, Tata Motors और Titan Company निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो पावर, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडे्स 0.5-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 255.83 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 85,169.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 63.75 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26,004.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 25, 2024 / 3:33 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:रेलवे सेक्टर पर CRISIL की रिपोर्ट

    क्रिसिल ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि पिछले एक दशक में भारतीय रेल की यात्रा में कई बदलाव आए है। रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बेहतर टेक्नोलॉजी अपडेट और बेहतर ऑपरेशनल अपग्रेड जैसे कई बदलाव आए हैं। वित्त वर्ष 2016 से अब तक रेलवे इंफ्रा सुधार के लिए 17.4 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट और इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए निवेश हुआ है। रेलवे के आधुनिकीकरण से भारत की इकोनॉमी को नई रफ्तार मिली है। रेलवे केपैक्स में 12 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है।

      SEPTEMBER 25, 2024 / 3:25 PM IST

      Stock Market Live Updates:ट्रांसमिशन लाइन का होगा विस्तार

      अगले 9 साल में पावर ट्रांसमिशन लाइन का नेटवर्क 33 परसेंट बढ़ाया जाएगा। 9 लाख करोड़ रु से ज्यादा खर्च होगे। सरकार ने नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान तैयार किया है।

        SEPTEMBER 25, 2024 / 3:20 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:भारत पर GOLDMAN SACHS की रिपोर्ट

        GOLDMAN SACHS ने कहा कि मीडियम अवधि में भारत सबसे तेज दौड़ने वाली इकोनॉमी है। 2030 तक 15% के करीब मुनाफे की ग्रोथ जारी रह सकती है। ऑटो, रियल एस्टेट सेक्टर के मुनाफे में उछाल संभव है। इंडस्ट्रियल, केमिकल सेक्टर का मुनाफा भी बढ़ सकता है। कंज्यूमर cyclicals में सबसे ज्यादा ग्रोथ संभव है। पावर, न्यू एनर्जी ग्रोथ के नए लीडर बन सकते हैं।

          SEPTEMBER 25, 2024 / 3:17 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: निफ्टी- सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

          निफ्टी 26,000 के पार निकला है। निफ्टी- सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 85,223.75 के स्तर पर नजर आ रहे है।

            SEPTEMBER 25, 2024 / 2:59 PM IST

            Stock Market Live Updates:NTPC पर गोल्डमैन सैक्स की राय

            ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने NTPC के शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 430 रुपये का नया टारगेट दिया है। बता दें कि स्टॉक ने ब्रोकिंग फर्म के पिछले टारगेट को पहले ही पार कर लिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि NTPC ग्रीन का मुनाफा अनुमान के मुताबिक है। गोल्डमैन सैक्स ने SOTP बेसिस पर NTPC का वैल्यूएशन 4173 अरब रुपये किया है, जबकि NTPC ग्रीन का वैल्यूएशन 784 अरब रुपये है। इसके अलावा, 10 हजार करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के चलते एनटीपीसी की हिस्सेदारी में 13 फीसदी की कमी आएगी।

              SEPTEMBER 25, 2024 / 2:42 PM IST

              Stock Market Live Updates:IPO ला रही लग्जरी होटल चेन लीला

              लीला 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है जिसका ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी के पास फाइल हो चुका है। आईपीओ के अलावा कंपनी एक और बड़ा कदम उठा रही है और अब यह वाइल्डलाइफ टूरिज्म और आध्यात्मिक और धरोहर पर्यटन में एंट्री मारने की कोशिश में है। इसके अलावा यह सर्विस्ड अपार्टमेंट सेगमेंट में भी प्रवेश की योजना बना रही है। यह खुलासा कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट से हुआ है।

                SEPTEMBER 25, 2024 / 2:36 PM IST

                Stock Market Live Updates:COROMANDEL INTL ने BAOBAB MINING में अतिरिक्त 8.82% हिस्सेदारी खरीदी

                BAOBAB MINING में अतिरिक्त 8.82% हिस्सेदारी $38.4 Lk में खरीदी है। BAOBAB MINING के लिए $65 Lk तक कर्ज जुटाने को मंजूरी मिली है।

                  SEPTEMBER 25, 2024 / 2:14 PM IST

                  Stock Market Live Updates:सरकारी बैंक, IT में मुनाफावसूली

                  सरकारी बैंक और IT शेयरों में सबसे ज्यादा मुनाफावसूली देखने को मिल रहा । , दोनों सेक्टर इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा गिरे है। IT कंपनियों में ऑरेकल फाइनेंशियल 4% फिसला है। वहीं सरकारी बैंकों में PNB, बंधन बैंक और RBL बैंक 2% से ज्यादा गिरे है। वहीं रियल्टी और मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।

                    SEPTEMBER 25, 2024 / 2:07 PM IST

                    Stock Market Live Updates:Zee Media Corporation फंड जुटाने की तैयारी में, शेयर 13% चढ़ा

                    जी मीडिया के शेयरों में 13 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दरअसल, कंपनी फंड जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है। जी मीडिया ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 27 सितंबर को बैठक होने वाली है। इस बैठक में फंड जुटाने के विभिन्न तरीकों पर विचार किया जाएगा। कंपनी की योजना एक या अधिक किस्तों में परमिसेबल इंस्ट्रूमेंट्स या सिक्योरिटीज को जारी करके फंड जुटाने की है।

                      SEPTEMBER 25, 2024 / 1:43 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Adani Ent ने सब्सिडियरी Adani GCC का गठन किया

                      सब्सिडियरी Adani GCC का गठन किया है। सब्सिडियरी फाइनेंस, अकांउटिंग और डाटा इंट्री की सुविधा मुहैया कराएगी

                        SEPTEMBER 25, 2024 / 1:38 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:SHRIRAM PROPERTIES ने चेन्नई में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया

                        चेन्नई में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। प्रोजेक्ट से 550-`600 करोड़ रुपये आय की उम्मीद है।

                          SEPTEMBER 25, 2024 / 1:26 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:HSBC की HDFC Bank पर राय

                          ब्रोकरेज ने HDFC बैंक के शेयर को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,010 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक अपने लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो (LDR) को तेजी से कम करने के लिए अपने लोन का 3% हिस्सा बेच सकता है। HSBC का कहना है कि बैंक के एनबीएफसी सब्सिडियरी के ऊंचे मल्टीपल को ध्यान में रखते हुए इस टारगेट में इजाफा किया गया है।

                            SEPTEMBER 25, 2024 / 1:01 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:डेल्टा कॉर्प के शेयर 8% उछला

                            डेल्टा कॉर्प के शेयर आज 25 सिंतबर को शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग योजना के ऐलान के बाद आई है। डेल्टा कॉर्प ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट बिजनेस को अलग कर एक नई कंपनी बनाने की मंजूरी दे दी है। इस नई कंपनी का नाम 'डेल्टा पेनलैंड प्राइवेट लिमिटेड (DPPL)' रखा गया है।

                              SEPTEMBER 25, 2024 / 12:44 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Morgan Stanley की MCX पर राय

                              विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने MCX के शेयर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,950 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है। SEBI के नए नॉर्म्स के तहत ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव हो सकता है, जिससे FY26 की EPS में 5% की बढ़ोतरी संभव है। अधिक संख्या में ट्रेड करने वाले ट्रेडर्स को इस बढ़ोतरी के चलते अधिक नुकसान हो सकता है।

                                SEPTEMBER 25, 2024 / 12:17 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:Macquarie की Bharat Electronics पर राय

                                Macquarie की Bharat Electronics (BEL) पर राय

                                विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने BEL को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 350 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी FY25 के अपने अनुमानों पर कायम है और दूसरी छमाही में ऑर्डर इनफ्लो पर सभी की निगाहें हैं। मौजूदा बैकलॉग ग्रोथ को बनाए रखने के लिए पर्याप्त हैं। दूसरी तिमाही के बाद कंपनी के बयान में जिन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होगी, उसमें सप्लाई चेन और नए ऑर्डर शामिल हैं।

                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 12:05 PM IST

                                  Stock Market Live Updates:गुरुवार तक कर लें मुनाफावसूली, उसके बाद निफ्टी में देखने को मिल सकता है बड़ा वोलेटाइल मूव- राहुल शर्मा

                                  राहुल शर्मा ने कहा कि अब तक हमें इस महीने काफी मजबूत रैली देखने को मिली है। ये महीना बुल्स का रहा है। इसको देख कर ऐसा लग रहा है कि इस वाली सीरीज में मुनाफा बुक जरूर करें। निफ्टी में 26000 का लेवल करीब-करीब हासिल हो गया है। हो सकता है कि निफ्टी की ये तेजी थोड़ी और बढ़कर 26200 तक जाए। लेकिन गुरुवार तक आपको मुनाफा बुक कर लेना चाहिए। उसके बाद निफ्टी में एक बड़ा वोलेटाइल मूव देखने को मिल सकता है।

                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 11:54 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:ब्लॉक डील के बाद EaseMyTrip का शेयर 8.5% गिरा

                                    EaseMyTrip के शेयरों में आज 25 सितंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के प्रमोटर ने ही करीब 176.5 करोड़ रुपये के शेयरों को बेच दिया। जानकारी के मुताबिक, इस डील के तहत लगभग 4.6 करोड़ शेयर बेचे गए हैं, जो कि कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 2.6% हिस्सा है। यह पूरा ट्रांजैक्शन 38 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर किया गया। यह भाव इसके 24 सितंबर के बंद भाव से थोड़ा कम था। इस ब्लॉक डील के बाद EaseMyTrip के शेयरों में 8.5% से अधिक की गिरावट आई और इंट्राडे में यह 37.40 रुपये प्रति शेयर तक चला गया।

                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 11:38 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:BHARTI AIRTEL ने SPAM कॉल के लिए AI सॉल्यूशंस सिस्टम लॉन्च किया

                                      ग्राहकों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। ग्राहकों के लिए SPAM कॉल एक बड़ी समस्या है। SPAM कॉल के लिए AI सॉल्यूशंस सिस्टम लॉन्च किया है।

                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 11:27 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:Jefferies की Piramal Pharma पर राय

                                        विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पीरामल फार्मा के शेयर को 'Buy (खरीदें)' की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 260 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य FY30 तक 2 अरब डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू और 25% का EBITDA मार्जिन हासिल करना है। कंपनी का मानना है कि इनोवेटर CDMO कॉन्ट्रैक्ट्स की बढ़ती हिस्सेदारी से रेवेन्यू गाइडेंस पूरा हो सकता है।

                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 11:14 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:MCX ने ट्रांजैक्शन चार्ज में किया बदलाव, शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा

                                          MCX ने एक अक्टूबर से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में ट्रांजैक्शन चार्ज स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। SEBI के नियमों के मुताबिक स्लैब के बजाए फिक्स ट्रांजैक्शन चार्ज का सिस्टम लागू होगा। इस खबर के बाद एमसीएक्स का शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा है।

                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 11:00 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा की निफ्टी पर राय

                                            धुपेश धमेजा का कहना कि निफ्टी इंडेक्स पर बुल्स का दबदबा जारी रहा, जिससे यह 26,011 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों में, इंडेक्स ने लगातार मजबूती दिखाई है। पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे कोई कैंडल बंद नहीं हुआ है जिससे मजबूत तेजी का रुझान बना हुआ है। इंडेक्स पिछले सप्ताह के अपने हाई 25,850 से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो दर्शाता है कि सकारात्मक संरचना बरकरार है। इस समय 26000 का मनोवैज्ञानिक स्तर इसके लिए बड़ी बाधा का काम कर रहा है। 25,600-25,700 के आसपास एक मजबूत आधार बना है, जहां पुट राइटर्स बड़ी संख्या में तैनात हैं। जब तक सूचकांक 25,800 से ऊपर रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति सही रहेगी। अगर सूचकांक 26,000 से ऊपर बना रहता है, तो मजबूत अपसाइड की उम्मीद की जा सकती है।

                                              SEPTEMBER 25, 2024 / 10:46 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Bernstein की Financial Stocks पर राय

                                              ब्रोकरेज ने कहा कि HDFC बैंक, Axis बैंक और Muthoot Finance उसके पसंदीदा फाइनेंशियल स्टॉक्स में शामिल हैं। वहीं IndusInd बैंक को उसने 'टैक्टिकल बाय' के तौर पर देखने को कहा है। गया है। बर्नस्टाइन ने ICICI बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक पर 'मार्केट परफॉर्म' की रेटिंग दी है, जबकि SBI कार्ड्स और बजाज फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म की सिफारिश की है।

                                                SEPTEMBER 25, 2024 / 10:32 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: वायदा में भाव पहली बार सोना 76,000 के पार

                                                MCX पर गोल्ड ने रिकॉर्ड स्तर छुआ है। वायदा में भाव पहली बार सोना 76,000 रुपये प्रति 10gm पार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 10:29 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Paramount Speciality Forgings के शेयर 40% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                                                  पैरामाउंट स्पेशल्टी फॉर्जिंग्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 73 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 59 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 83 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 40.68 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Paramount Speciality Forgings Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 87.15 रुपये (Paramount Speciality Forgings Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 47.71 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 10:23 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:MCX पर Morgan Stanley की राय

                                                    मॉर्गन स्टैनली ने एमसीएक्स पर Underperform रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 2950 रुपये का लक्ष्य दिया है। ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव सेबी के नियमों के तहत है। ट्रांजैक्शन फीस बढ़ने से FY26 EPS 5% तक बढ़ने का अनुमान है। ट्रांजैक्शन फीस बढ़ने से बड़ी क्वान्टिटी वाले ट्रेडर्स पर असर पड़ेगा। ट्रेडिंग वॉल्यूम पर इसके असर को देखना होगा।

                                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 9:58 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:सरकारी बैंक, FMCG, रियल्टी फिसले

                                                      मेटल शेयरों में लगातार चौथे दिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा है। NALCO 4% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही वेदांता, हिंडाल्को और NMDC भी 2-3% ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं सरकारी बैंक, FMCG और रियल्टी में थोड़ी कमजोरी देखने को मिल रही है।

                                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 9:39 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:KRN Heat Exchanger के आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों से जुटाए गए 100 करोड़ रुपये

                                                        KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने एंकर निवेशकों से 100 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले आज 24 सितंबर को 10 एंकर निवेशकों से यह रकम जुटाई है। कंपनी का आईपीओ कल यानी 25 सितंबर को खुलने वाला है। राजस्थान स्थित कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 220 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 45.5 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

                                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 9:35 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:केईसी इंटरनेशनल ने लॉन्च किया क्यूआईपी

                                                          केईसी इंटरनेशनल ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) के लिए 976.64 रुपये का फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इस पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट भी दिया जा सकता है और फाइनल इश्यू प्राइस को लीड मैनेजर के साथ बातचीत कर ही तय किया जाएगा। इसके पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

                                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 9:23 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:डॉलर इंडेक्स में गिरावट

                                                            मुद्राओं के एक बास्केट के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 100.26 पर आ गया है। ये एक साल से भी अधिक समय के निचले स्तर 100.21 के करीब आ गया है। पिछले सत्र में डॉलर इंडेक्स में 0.5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी, जो एक महीने में इसकी सबसे बड़ी एक दिवसीय प्रतिशत गिरावट है।

                                                              SEPTEMBER 25, 2024 / 9:21 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:FII और DII फंड फ्लो

                                                              विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 24 सितंबर को 2784 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए उसी दिन 3868 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                                SEPTEMBER 25, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                Market Open:सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 25,900 के आसपास खुला

                                                                बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 147.23 अंक यानी 0.17नफीसदी की गिरावट के साथ 84,843.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 11.20 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 25,929.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 9:11 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:MCX पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना

                                                                  MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। MCX पर सोना 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला है।

                                                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 9:09 AM IST

                                                                    Market At Pre-Open :प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

                                                                    प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 153.98 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 84,760.06, के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 73.50 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,866.90.के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                      मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा कि फेड द्वारा ब्याज दरों में पहली कटौती के बाद अब बाजार का फोकस इस शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी पीसीई महंगाई के आंकड़ों पर है। हालांकि निफ्टी के 25000-26500 के बीच कारोबारी दायरे में घूमने की संभावना है, लेकिन 26500 अंक अब क्लोजिंग पर निफ्टी के लिए बड़ा रजिस्टेंस बन गया है।

                                                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:MCX ने ट्रांजैक्शन चार्ज में किया बदलाव

                                                                        MCX ने एक अक्टूबर से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में ट्रांजैक्शन चार्ज स्ट्रक्चर में बदलाव किया । SEBI के नियमों के मुताबिक स्लैब के बजाए फिक्स ट्रांजैक्शन चार्ज का सिस्टम लागू होगा। फ्यूचर्स में एक लाख रुपये के टर्नओवर पर 2 रुपये 10 पैसे का फिक्स्ड चार्ज होगा।

                                                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                          अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा किनिफ्टी की आज की बेसिक रेंज कल का हाई और निचला स्तर है। निफ्टी कल के हाई और निचले स्तर के ठीक बीच में बंद हुआ। पहले सपोर्ट के ठीक ऊपर खरीदारी आई और पहले रजिस्टेंस पर बिकवाली दिखी। आज के लिए छोटी रेंज 25,885-26,015 पर है जबकि आज के लिए बड़ी रेंज 25,750-26,150 पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों के लिए ट्रेलिंग SL 25,750 (क्लोजिंग) पर है जबकि खरीदारी का जोन 25,850-25,925 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 25,775-25,850 पर है। इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए सख्त SL 25,700 पर लगाए।

                                                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी बैंक की मंथली एक्सपायरी है। 54,000 की कॉल और पुट का कुल प्रीमियम 375 पर है। ऑप्शन राइटर्स की रेंज 52,825-54,375। कल के हाई और निचले स्तर की रेंज 53,900-54,250 पर कल की है। गिरावट के बावजूद बैंक निफ्टी निफ्टी से एक पायदान बेहतर रहा। खरीदारी का जोन 53,800-53,950, सख्त SL 53,700 पर है। डे ट्रेडर्स के लिए मुनाफावसूली का जोन 54,250-54,350 पर है। अगर 54,400 के ऊपर निकले तो कॉल लेकर बड़ी तेजी को पकड़ें।

                                                                              SEPTEMBER 25, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:फिडेंट एसेट मैनेजमेंट की ऐश्वर्या दाधीच की बाजार पर राय

                                                                              फिडेंट एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और सीआईओ ऐश्वर्या दाधीच ने मनीकंट्रोल को बताया कि यदि एफआईआई की खरीदारी जारी रही तो दिवाली तक बाजार काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है। दाधीच ने मनीकंट्रोल से कहा कि आम तौर पर दूसरी तिमाही आईटी सेक्टर के लिए सबसे मजबूत तिमाही होती है, लेकिन इस बार उम्मीदें बहुत ज्यादा नहीं हैं। यहां तक ​​कि इंफोसिस और टीसीएस जैसी कंपनियों के भी 1.5-2.5 प्रतिशत के बीच ग्रोथ करने की उम्मीद है, जबकि आमतौर पर इस तिमाही में उनमें 5 फीसदी से 6 फीसदी तक की ग्रोथ होती है। कुछ कंपनियां जो लगातार मजबूत ग्रोथ दिखाती रही हैं, उनके नतीजे भी कमजोर रहने की उम्मीद है। यही वजह है कि बाजार को उम्मीद है कि निफ्टी आईटी के लिए दूसरी तिमाही कमजोर रहेगी, जिससे आईटी शेयरों में कमजोरी आएगी।

                                                                                SEPTEMBER 25, 2024 / 8:04 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि तीन दिन की तेजी के बाद आज निफ्टी ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट सकारात्मक बना हुआ है।निफ्टी 21-डे ईएमए से ऊपर बना हुआ है। इसे डेली आरएसआई में तेजी के क्रॉसओवर का सपोर्ट हासिल है।हालांकि, तेजी जारी रखने के लिए निफ्टी को निर्णायक रूप से 26,000 के स्तर से ऊपर जाना होगा। उम्मीद है कि ऐसा होने तक अगले कुछ दिनों तक इंडेक्स 25,800 और 26,000 के बीच उतार-चढ़ाव करता दिखेगा।

                                                                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: ह्युंडई मोटर्स और Swiggy के IPO को सेबी की मंजूरी

                                                                                  देश के सबसे बड़े IPO का रास्ता साफ हुआ है। सेबी ने Hyundai Motor के 3 बिलियन डॉलर्स के इश्यू को मंजूरी दी है। IPO अक्टूबर में आ सकता है । उधर SEBI ने Swiggy के 1.25 बिलियन डॉलर्स के IPO को मंजूर कियाहै।

                                                                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates-क्रूड में तेजी, ब्रेंट $75/bbl के पार

                                                                                    चीन में राहत पैकेज और मिडिल ईस्ट से सप्लाई घटने की आशंकाओं कच्चे तेल में मजबूती देखने को मिल रही है। ब्रेंट 75 डॉलर के पार निकला है।

                                                                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates-MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

                                                                                      मिडिल ईस्ट संकट और आगे रेट कट की संभावनाओं से गोल्ड फिर नए शिखर पर पहुंचा है। COMEX पर सोने का भाव 2680 डॉलर के पार निकला है। MCX गोल्ड भी रिकॉर्ड हाई पर नजर आ रहा है। 10 ग्राम सोने की कीमत 74,800 रुपए हुई है। आज फोकस में ज्लेवरी और गोल्ड फाइनेंस कंपनियां रहेंगी ।

                                                                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates-प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                                        प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में बाजार में तेजी और मंदी दोनों तरह की गतिविधियां देखने को मिलीं। एक धीमी शुरुआत के बाद इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ और यह एक सीमित दायरे में रहा। इसके बाद आईटी शेयरों ने निफ्टी को 26,000 के मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस को पार करने में मदद की। हालांकि, कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी ने अपनी अधिकांश बढ़ खो दी और 25,940.40 पर बंद हुआ। आज रिकॉर्ड स्तर पर स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बना है जो बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है। 26,000 से ऊपर की मजबूत चाल 26,100 के लिए रास्ता खोलेगी। जबकि, निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 25,800-25,850 के जोन में मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- 24 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                          24 सितंबर को निफ्टी के पहली बार 26,000 के पार जाने के बाद उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 14.57 अंक या 0.02 फीसदी गिरकर 84,914.04 पर और निफ्टी 1.40 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 25,940.40 पर क्लोज हुआ है। आज लगभग 1871 शेयरों में तेजी आई, 1946 शेयरों में गिरावट आई और 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

                                                                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।