Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 05, 2025 / 10:50 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 154 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे, ऑटो, फार्मा, मीडिया शेयरों में तेजी

Stock Market Live Update: Trent, Asian Paints, SBI Life Insurance, Tata Motors, Jio Financial निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Tata Consumer, Apollo Hospitals, HUL, NTPC, Titan Company निफ्टी का टॉप लूजर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कामकाज कर रहा है

Stock Market Live Update:बाजार में शुरुआती बढ़त कायम है।हल्की तेजी के साथ निफ्टी 24800 के करीब कारोबार कर रहा । RIL, M&M, इंफोसिस और मारुति ने जोश भरा। बैंक निफ्टी फ्लैट, मिडकैप और स्मॉलकैप में आज अच्छी रिकवरी आई। इधर कैपिटल मार्केट और ऑटो शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।दोनों सेक्टर एक परसेंट से ज्यादा चढ़े है। नुवामा की बुलिश रिपोर्ट से BSE करीब 4% उछलकर वायदा

Stock Market Live Update:बीमा शेयरों में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। मैक्स फाइनेंशियल करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा  है।
Stock Market Live Update:बीमा शेयरों में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। मैक्स फाइनेंशियल करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा है।
SEPTEMBER 05, 2025 / 10:50 AM IST

Stock Market Live Update:Sammaan Capital ने हिमांशु मोदी को डिप्टी सीईओ नियुक्त किया

Sammaan Capital ने गुरुवार (4 सितंबर) को हिमांशु मोदी को कंपनी का उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डी.सी.ई.) नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति 4 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी। हिमांशुमोदी के पास कॉर्पोरेट वित्त में 26 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। और उन्होंने बार्कलेज, एस्सेल ग्रुप, बेनेट कोलमैन और सुजलॉन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्वकारी पदों पर कार्य किया है।

    SEPTEMBER 05, 2025 / 10:37 AM IST

    Stock Market Live Update: फ्लैट एंट्री के बाद लोअर सर्किट पर आया Snehaa Organics का शेयर

    सॉल्वेंट रिकवरी कंपनी स्नेहा ऑर्गेनिक्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फ्लैट एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹122 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹122 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹115.90 (Snehaa Organics Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 5% घाटे में हैं।

      SEPTEMBER 05, 2025 / 10:33 AM IST

      Stock Market Live Update: POWERGRID ने जीती उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट की बोली

      पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) को टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग (TBCB) के तहत इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) 4 सितंबर, 2025 को प्राप्त हुआ था। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स से बिजली निकालने के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम बनाने पर केंद्रित है, जिसे बिल्ड, ओन, ऑपरेट, एंड ट्रांसफर (BOOT) आधार पर बनाया जाएगा।

        SEPTEMBER 05, 2025 / 10:33 AM IST

        Stock Market Live Update: 20% के भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ Abril Paper का शेयर

        अबरिल पेपर टेक के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर 20% के भारी डिस्काउंट के साथ एंट्री हुई। इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे और उनके दम पर इसे 11 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹61 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹48.80 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 20% घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और नीचे गए।

          SEPTEMBER 05, 2025 / 10:20 AM IST

          Stock Market Live Update:बीमा शेयरों में खरीदारी

          बीमा शेयरों में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। मैक्स फाइनेंशियल करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा है। साथ ही HDFC LIFE, ICICI प्रूडेंशियल और SBI लाइफ में भी रौनक देखने को मिल रही है

            SEPTEMBER 05, 2025 / 10:16 AM IST

            Stock Market Live Update:कैपिटल मार्केट, ऑटो शेयर चढ़े

            कैपिटल मार्केट और ऑटो शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।दोनों सेक्टर एक परसेंट से ज्यादा चढ़े है। नुवामा की बुलिश रिपोर्ट से BSE करीब 4% उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं FMCG शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ITC और VBL दो परसेंट से ज्यादा फिसले।

              SEPTEMBER 05, 2025 / 10:00 AM IST

              Stock Market Live Update: Angle One के राजेश भोसले की राय

              24,900-25,000 का स्तर महत्वपूर्ण है, जो 50 और 89-DEMA के करीब है इस स्तर के ऊपर वीकली बंदी से तेजी बढ़ेगी जबकि 24,500 और 24,430 नीचे सपोर्ट हैं. इनके टूटने से गिरावट बढ़ सकती है

                SEPTEMBER 05, 2025 / 9:45 AM IST

                Stock Market Live Update: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर की कीमत में दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही

                ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भाव 2.61 रुपये या 4.04 फीसदी की गिरावट के साथ 61.98 रुपये पर था।इसने 64.73 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 60.70 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 6.34 फीसदी या 4.37 रुपये की गिरावट के साथ 64.59 रुपये पर बंद हुआ था।

                इस शेयर ने क्रमशः 18 सितंबर, 2024 और 14 जुलाई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 123.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 39.58 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 49.98 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 56.59 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                  SEPTEMBER 05, 2025 / 9:43 AM IST

                  Stock Market Live Update: अमेरिकी बाजारों का हाल

                  कल बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए । जॉब रिपोर्ट से पहले बाजार में शानदार तेजी आई। 17 सितंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। करीब 100% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है। आज US नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े आएंगे। अगस्त में US नॉन फार्म पेरोल 75000 संभव है। बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3% रहने की उम्मीद है।

                    SEPTEMBER 05, 2025 / 9:17 AM IST

                    Stock Market Live Update: सेंसेक्स 237 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के ऊपर खुला

                    बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 213.39 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 80,932.23के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 69.40 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 24,801.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                      SEPTEMBER 05, 2025 / 9:11 AM IST

                      Stock Market Live Update: पावर ग्रिड को सफल बोलीदाता घोषित किया गया

                      पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत “उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पंप स्टोरेज परियोजनाओं से बिजली निकासी हेतु पारेषण प्रणाली” नामक परियोजना के लिए निर्माण, स्वामित्व, संचालन और हस्तांतरण (बीओओटी) आधार पर अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली स्थापित करने हेतु सफल बोलीदाता घोषित किया गया है।

                        SEPTEMBER 05, 2025 / 9:10 AM IST

                        Stock Market Live Update: बायोकॉन बायोलॉजिक्स के प्लांट पर 5 आपत्तियां

                        US FDA ने Biocon Biologics के बंगलुरू प्लांट के लिए 5 आपत्तियां जारी की। 25 अगस्त से तीन सितंबर के जांच बीच हुई थी। बायोकॉन ने साफ किया कि data integrity, systemic non-compliance या quality को लेकरकोई आपत्ति नहीं है।

                          SEPTEMBER 05, 2025 / 9:06 AM IST

                          Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                          निफ्टी बैंक के लिए 54,400-54,500 के सबसे पहली रुकावट है।नीचे की ओर 53,700-53,600 के स्तर पर अहम सपोर्ट है। अगर गिरावट बढ़ती है तो 53,600 के नीचे टूटने पर 53,200 अगला सपोर्ट होगा।

                            SEPTEMBER 05, 2025 / 9:05 AM IST

                            Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 395 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के ऊपर

                            प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 395 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 81,014.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 24,812.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                              SEPTEMBER 05, 2025 / 9:00 AM IST

                              Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

                              निफ्टी 21-DEMA के नीचे है, जोकि इंडेक्स में कमजोर का संकेत है। लेकिन रुझान बदलने की संभावना है। 24,750 के ऊपर निर्णायक तौर पर बंद होने के बाद इंडेक्स 25,000 की ओर बढ़ेगा। ऐसा नहीं होने पर इंडेक्स में बिकवाली का खतरा बढ़ सकता है।

                                SEPTEMBER 05, 2025 / 8:55 AM IST

                                Stock Market Live Update: Jyoti Resins बांटेगी हर शेयर पर ₹9 का डिविडेंड

                                Jyoti Resins and Adhesives Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹9 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। डिविडेंड, अगर अप्रूव हो जाता है, तो उन शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर, 2025 तक रजिस्टर में दर्ज होंगे।

                                  SEPTEMBER 05, 2025 / 8:54 AM IST

                                  Stock Market Live Update: NLC India कितना बांटेगी डिविडेंड

                                  NLC India लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसकी 69वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) शनिवार, 27 सितंबर, 2025 को 15:00 बजे (IST) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC)/अन्य ऑडियो विजुअल माध्यमों (OAVM) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बोर्ड 2024-25 के वित्तीय नतीजों और ₹1.50 प्रति इक्विटी शेयर (15 प्रतिशत) के फाइनल डिविडेंड की घोषणा पर विचार करेगा, साथ ही ₹1.50 प्रति इक्विटी शेयर (15 प्रतिशत) के अंतरिम डिविडेंड की पुष्टि करेगा, जिसका भुगतान पहले ही किया जा चुका है।

                                    SEPTEMBER 05, 2025 / 8:33 AM IST

                                    Stock Market Live Update : निफ्टी पर स्ट्रटैटेजी

                                    पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (20 और 50 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,900-24,950 (कल का traded high) पर है। पहला सपोर्ट 24,700-24,750 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,600-24,650 (ऑप्शंस जोन) पर है। अगर 24,800 पार ना हो पाए तो 24,850 के SL के साथ शॉर्ट करें। अगर निफ्टी 24,650 होल्ड करता है तो 24,600 के SL के साथ खरीदें।

                                      SEPTEMBER 05, 2025 / 8:32 AM IST

                                      Stock Market Live Update : बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                      बैंक निफ्टी बेहद ओवरसोल्ड है, लेकिन उछाल में बिकवाली पर पैसा बन रहा है। 10 DEMA 54,300 और फिर 50 DEMA 54,400 पर है। इसके बाद अगला रजिस्टेंस 20 DEMA यानी 54,800 पर है। अभी तक बैंक निफ्टी में रैली फेल होने पर SELL में ही पैसा बना है। फिलहाल रिटेल के लिए बैंक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं है ।

                                        SEPTEMBER 05, 2025 / 8:30 AM IST

                                        Stock Market Live Update :जेबी केमिकल्स के लिए टोरेंट फार्मा का ओपन ऑफर

                                        टोरेंट फार्मा ने JB Chemicals में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का एलान किया। 1,639 के भाव के जरिये 6843 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की तैयारी कर रहा। टोरेंट फार्मा ने KKR से जेबी केमिकल्स की 46% से ज्यादा हिस्सा लेने का करार किया है ।

                                          SEPTEMBER 05, 2025 / 8:30 AM IST

                                          Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

                                          रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि जीएसटी 2.0 रिफॉर्म से खपत-आधारित ग्रोथ की संभावना को मजबूती मिली है। इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा ऑटो और कंज्यूमर गुड्स को मिलने की उम्मीद है। ग्रामीण इकोनॉमी से जुड़े चुनिंदा मेटल और इंफ्रा शेयर भी फोकस में रहेंगे। हालांकि, बाजार पर ग्लोबल मैक्रो स्थितियों, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख और अमेरिकी टैरिफ़ संबंधी चुनौतियों का असर देखने को मिलेगा। शॉर्ट टर्म में बाजार में कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में रिस्क-रिवॉर्ड पर नजर रखते हुए बुनियादी रूप से मजबूत थीम वाले चुनिंदा शेयरों पर नजर रखने की सलाह होगी।

                                            SEPTEMBER 05, 2025 / 8:23 AM IST

                                            Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी.के. विजयकुमार की राय

                                            जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी.के. विजयकुमार ने कहा कि पहले से ही मजबूत गति में चल रही अर्थव्यवस्था में खपत को मिलने वाला बूस्ट सोने में सुहागे का काम कर सकता है। बाजार में तेजी आ सकती है। पहले दिए गए फिस्कल और मॉनीटरी प्रोत्साहन के साथ मिल कर जीएसटी में किया गया यह सुधार तेजी का नया साइकिल शुरू कर सकता है। कॉर्पोरेट अर्निंग में अच्छी बढ़त के चलते भारत की विकास दर वित्त वर्ष 2026 में 6.5 फीसदी और शायद वित्त वर्ष 2027 में 7 फीसदी तक रह सकता है। हालांकि,टैरिफ के मुद्दे बाजार को परेशान करते रहेंगे।

                                              SEPTEMBER 05, 2025 / 8:03 AM IST

                                              Stock Market Live Update:GST रिफॉर्म से इकोनॉमी को मिलेगी रफ्तार

                                              GST दरों में कटौती पर मुकेश अंबानी ने कहा ये रिफॉर्म इकोनॉमी को रफ्तार देगा। डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। कहा इससे खपत बढ़ेगी महंगाई कम होगी।

                                                SEPTEMBER 05, 2025 / 7:59 AM IST

                                                Stock Market Live Update: स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा की राय

                                                स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा भारतीय शेयर बाजार प्रस्तावित जीएसटी सुधारों को लेकर खुश है। इन सुधारों के तहत कर स्लैब को 5% और 18% में बांटा जाएगा। 12% और 28% की दरों वाले स्लैब को इनमें मर्ज कर दिया जाएगा। सरकार के इस कदम के चलते त्योहारी सीज़न से पहले उपभोक्ता मांग में तेज़ी आने की उम्मीद है, जिसका फ़ायदा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटोमोबाइल और FMCG जैसे सेक्टरों को होगा। हालांकि, इन सेक्टरों के शेयरों में पहले ही तेज़ी आ चुकी है।

                                                कर कटौती से खपत-आधारित ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है,लेकिन इसकी सफलता कंपनियों द्वारा अपनी बचत का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने पर निर्भर करता है। बाजार की नजर सरकार की आय और ब्रॉडर इकोनॉमी पर जीएसटी कटौती के पड़ने वाले असर पर बनी रहेगी। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी 24,350-24,500 के दायरे में डबल बॉटम बना रहा है। 24,770 के रेजिस्टेंस को तोड़ने पर निफ्टी में 25,000 का टारगेट हासिल हो सकता है। इस स्तर से ऊपर बंद होने पर निफ्टी में नई तेजी देखने को मिल सकती है।

                                                  SEPTEMBER 05, 2025 / 7:57 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

                                                  भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिला। एशिया भी मजबूत हुआ। उधर रोजगार के कमजोर आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी INDICES में जोरदार तेजी देखने को मिली। S&P 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग हई। डाओ जोंस भी साढ़े तीन सौ प्वाइंट दौड़ा है।

                                                    SEPTEMBER 05, 2025 / 7:57 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:4 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                    तेज शुरुआत के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई। 4 सितंबर को सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 150 प्वाइंट चढ़कर 80,718 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 19 प्वाइंट चढ़कर 24,734 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 8 प्वाइंट चढ़कर 54,075 पर बंद हुआ।

                                                      SEPTEMBER 05, 2025 / 7:56 AM IST

                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।