Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav SEPTEMBER 08, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स की फ्लैट चाल, निफ्टी 24800 के करीब हुआ बंद, ऑटो, मेटल, रियल्टी शेयरों में दिखी तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 76.54 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 80,787.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32.15अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,773.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: बढ़त के बाद आखिरी घंटे में बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से हल्के होते नजर आए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। PSU बैंक, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। IT, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 76.54 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 80,787.30 के स्तर पर बंद हुआ। वह

 Stock Market Highlight: बढ़त के बाद आखिरी घंटे में  बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से हल्के होते नजर आए।
Stock Market Highlight: बढ़त के बाद आखिरी घंटे में बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से हल्के होते नजर आए।
SEPTEMBER 08, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: ऊपरी स्तर से हल्का हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट हुआ बंद

बढ़त के बाद आखिरी घंटे में बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से हल्के होते नजर आए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। PSU बैंक, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। IT, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 76.54 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 80,787.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32.15अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,773.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 08, 2025 / 3:14 PM IST

    Stock Market Live Update:HCL Technologies ने अमिताभ कांत को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया

    निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में श्री अमिताभ कांत को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। वे 8 सितंबर, 2025 से 7 सितंबर, 2030 तक लगातार पाँच वर्षों के कार्यकाल के लिए कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में पदभार संभालेंगे।

      SEPTEMBER 08, 2025 / 2:54 PM IST

      Stock Market Live Update: Concord Control Systems ने बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी

      कंपनी बोर्ड ने कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि के अनुसार 3:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है, अर्थात 10 रुपये के प्रत्येक पाँच मौजूदा पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर के लिए 10 रुपये के तीन नए पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर, कंपनी के शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन, पूंजी मोचन रिज़र्व और/या प्रतिभूति प्रीमियम और/या सामान्य रिज़र्व के पूंजीकरण द्वारा।

        SEPTEMBER 08, 2025 / 2:38 PM IST

        Stock Market Live Update: OLA ELECTRIC पर GOLDMAN SACHS पर राय

        GOLDMAN SACHS पर OLA ELECTRIC ने Buy रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 72 रुपये का टारगेट दिया है। Gen 3 स्कूटर से भारत में E-2W मार्केट शेयर को सपोर्ट मिला। कंपनी का मार्केट शेयर 30–35% रहने की उम्मीद है। FY26 में ऑटो बिजनेस का EBITDA ब्रेकइवन संभव है।

          SEPTEMBER 08, 2025 / 2:36 PM IST

          Stock Market Live Update: VEDANTA पर NUVAMA की राय

          NUVAMA ने वेदांता पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 601 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई। डील अभी फाइनल नहीं, COC का फैसला 2 महीने में हो सकता है। NCLT की मंजूरी में 8-10 महीने लग सकते हैं। मंजूरी के बाद `4000 करोड़ का अपफ्रंट पेमेंट है। कोर पावर बिजनेस पर कंपनी का फोकस संभव है जबकि अन्य एसेट के मोनेटाइजेशन पर फोकस संभव है।

            SEPTEMBER 08, 2025 / 2:15 PM IST

            Stock Market Live Update:स्टील कंपनियों में मॉर्गन स्टैनली की राय

            बाजार की नजर आज स्टील कंपनियों पर है। सभी स्टील कंपनियों में आज रफ्तार है। दरअसल स्टील सेक्टर पर मॉर्गन स्टैनली में रिपोर्ट निकाली है। स्टील कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डिमांड बढ़ने से घरेलू कीमतों में उछाल संभव है। चीन में Anti-Involution थीम जोर पकड़ रही है। ग्लोबल इकोनॉमी में मैक्रो हालात सुधर रहे हैं। FY27/28 में दाम 3% बढ़ सकते हैं। अगले कुछ महीने में चुनिंदा शेयर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं।

              SEPTEMBER 08, 2025 / 2:12 PM IST

              Stock Market Live Update: IDBI बैंक के DISINVESTMRNT के बयान के बाद शेयर में 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी

              वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के IDBI बैंक के DISINVESTMRNT के बयान के बाद शेयर में 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में वित्त मंत्री ने इस वित्त वर्ष विनिवेश पूरा होने की उम्मीद जताई है।

                SEPTEMBER 08, 2025 / 1:52 PM IST

                Stock Market Live Update:वारंट कन्वर्जन के बाद Black Box ने अलॉट किए 25,000 इक्विटी शेयर

                Black Box ने 8 सितंबर, 2025 को वारंट के कन्वर्जन के बाद 25,000 इक्विटी शेयर आवंटित करने की घोषणा की। यह आवंटन 5 सितंबर, 2025 को बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया था। इन इक्विटी शेयरों का फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर है और इन्हें ₹415 प्रति शेयर के प्रीमियम पर जारी किया गया था। यह कन्वर्जन, वारंट के एक्सरसाइज का नतीजा है, जिसके तहत बैलेंस सब्सक्रिप्शन अमाउंट प्राप्त हुआ है।

                  SEPTEMBER 08, 2025 / 1:48 PM IST

                  Stock Market Live Update:Vikram Solar को एलएंडटी से 336 मेगावाट मॉड्यूल आपूर्ति का ऑर्डर मिला

                  विक्रम सोलर का भाव 31.40 रुपये या 9.73 प्रतिशत बढ़कर 354.25 रुपये पर था। इसने 356.65 रुपये का उच्चतम और 330.05 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 0.31 प्रतिशत या 1.00 रुपये की बढ़त के साथ 322.85 रुपये पर बंद हुआ था।

                  इस शेयर ने क्रमशः 26 अगस्त, 2025 और 5 सितंबर, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 381.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 312.50 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 7.19 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 13.36 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                    SEPTEMBER 08, 2025 / 1:29 PM IST

                    Stock Market Live Update:स्पाइसजेट के शेयर 5% गिरा

                    स्पाइसजेट के शेयरों में आज 8 सितंबर को 5% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव लुढ़ककर 32.60 रुपये के स्तर पर आ गया, जो इसके 52-वी लो के काफी करीब है। स्पाइसजेट के शेयरों में यह गिरावट उसके जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। स्पाइसजेट ने शुक्रवार 5 सितंबर को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे 236.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि पिछले पहले इसी तिमाही में कंपनी 158.6 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी।

                      SEPTEMBER 08, 2025 / 1:11 PM IST

                      Stock Market Live Update: Highway Infrastructure ने रिद्धार्थ जैन को सीईओ नियुक्त किया

                      बोर्ड ने 6 सितंबर से प्रभावी, रिद्धार्थ जैन को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

                        SEPTEMBER 08, 2025 / 1:11 PM IST

                        Stock Market Live Update: जेपी के लिए वेदांता की सबसे ज्यादा बोली

                        बाजार को वेदांता ग्रुप और JP एसोसिएट्स की डील पसंद नहीं आई। शेयर 2 परसेंट फिसला है। वेदांता ग्रुप ने JP एसोसिएट्स को खरीदने के लिए 17000 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई।

                          SEPTEMBER 08, 2025 / 1:01 PM IST

                          Stock Market Live Update:Aegis Logistics ने मुंबई बंदरगाह पर 61,000 किलोलीटर क्षमता वृद्धि की घोषणा की

                          कंपनी ने 99.88 करोड़ रुपये के निवेश से मुंबई बंदरगाह पर 61,000 किलोलीटर की नई क्षमता वृद्धि की घोषणा की।

                            SEPTEMBER 08, 2025 / 12:34 PM IST

                            Stock Market Live Update:Time Technoplast ने Ebullient Packaging के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                            कंपनी ने एबुलिएंट पैकेजिंग के प्रमोटरों के साथ 74% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। ईपीपीएल का अनुमानित उद्यम मूल्य लगभग 200 करोड़ रुपये है।

                              SEPTEMBER 08, 2025 / 12:27 PM IST

                              Stock Market Live Update: दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा बाजार

                              बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी आई।

                                SEPTEMBER 08, 2025 / 12:13 PM IST

                                Stock Market Live Update: Gujarat Fluorochemicals में 2% की तेजी

                                Gujarat Fluorochemicals Limited के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 2.14 प्रतिशत की तेजी आई, और शेयर का भाव 3,425.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इस तेजी के साथ शेयर Nifty Midcap 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में शामिल हो गया है, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने की तुलना में पॉजिटिव सेंटीमेंट को दर्शाता है।

                                  SEPTEMBER 08, 2025 / 11:59 AM IST

                                  Stock Market Live Update: Gland में 1.47% की गिरावट

                                  सोमवार के कारोबार में Gland का शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से था। सुबह 10:30 बजे, शेयर का भाव 1,864.30 रुपये प्रति शेयर था, जो इसके पिछले भाव से 1.47 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। यह गिरावट मनीकंट्रोल के विश्लेषण में दर्ज नेगेटिव सेंटीमेंट को दिखाती है।

                                    SEPTEMBER 08, 2025 / 11:56 AM IST

                                    Stock Market Live Update:UJJIVAN SMALL FINANCE BANK के कमर्शियल बैंक के लाइसेंस के लिए अर्जी प्रक्रिया जारी

                                    कमर्शियल बैंक के लाइसेंस के लिए अर्जी प्रक्रिया जारी है। 5 साल में 400 से अधिक ब्रांच खोलने का लक्ष्य है। 2 साल में QIP से `2000 Cr तक जुटाने की योजना है।

                                      SEPTEMBER 08, 2025 / 11:50 AM IST

                                      Stock Market Live Update:Ceigall India महाराष्ट्र में ग्रिड से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित करेगी

                                      कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) से मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के अंतर्गत 147 मेगावाट सौर ऊर्जा की खरीद हेतु आशय पत्र प्राप्त हुआ है। इस आशय पत्र का उद्देश्य महाराष्ट्र में कई स्थानों पर ग्रिड से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित करना है।

                                        SEPTEMBER 08, 2025 / 11:31 AM IST

                                        Stock Market Live Update: UNO Minda एक साल के हाई पर पहुंचा

                                        UNO Minda के शेयर BSE पर 10:26 पूर्वाह्न पर 1,324.00 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए, जैसा कि एक अलर्ट में बताया गया। स्टॉक 1,298.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 4,489.09 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2025 में यह 4,528.32 करोड़ रुपये था।

                                          SEPTEMBER 08, 2025 / 11:17 AM IST

                                          Stock Market Live Update: HFCL को 40.65 मिलियन डॉलर के निर्यात ऑर्डर मिले

                                          कंपनी ने अपनी विदेशी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति के लिए 40.65 मिलियन डॉलर (358.38 करोड़ रुपये के बराबर) के निर्यात ऑर्डर हासिल किए हैं।

                                            SEPTEMBER 08, 2025 / 11:05 AM IST

                                            Stock Market Live Update: वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचे

                                            वन मोबिक्विक सिस्टम्स का भाव 28.75 रुपये या 9.79 फीसदी की बढ़त के साथ 322.35 रुपये पर था। इसने 325.90 रुपये का उच्चतम और 292.35 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ है। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 5.01 प्रतिशत या 14.00 रुपये की बढ़त के साथ 293.60 रुपये पर बंद हुआ था।

                                            इस शेयर ने क्रमशः 26 दिसंबर, 2024 और 29 अगस्त, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 698.30 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 218.85 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 53.84 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 47.29 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                              SEPTEMBER 08, 2025 / 10:53 AM IST

                                              Stock Market Live Update: Prestige Estates Projects के शेयरों में 2% की तेजी

                                              Prestige Estates Projects के शेयर सोमवार के कारोबार में 2.01% बढ़कर 1,540.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। सुबह 10:01 बजे, स्टॉक में पिछले बंद भाव की तुलना में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखा गया। Prestige Estates Projects को निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स के शेयरों में से एक के रूप में शामिल किया गया है। कंपनी ने 3 सितंबर, 2025 को कंपनी की सहायक कंपनी द्वारा कारण बताओ नोटिस की प्राप्ति के संबंध में सूचना की घोषणा की। कंपनी ने 1 सितंबर, 2025 को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को कॉरपोरेट गारंटी जारी करने की घोषणा की।

                                                SEPTEMBER 08, 2025 / 10:34 AM IST

                                                FADA AUGUST DATA: अगस्त में रिटेल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 2.8% बढी

                                                =अगस्त में रिटेल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 2.8% बढी। रिटेल वाहन बिक्री 2.8% बढ़कर 19.6 Lk यूनिट पर रही जबकि PV बिक्री 0.9% बढ़कर 3.23 Lk यूनिट पर पहुंचा। टू-व्हीलर बिक्री 2.2% बढ़कर 13.7 Lk यूनिट पर रहा। जबकि CV बिक्री 8.6% बढ़कर 75,592 यूनिट पर रहा। भारी बारिश की वजह से PV बिक्री में धीमापन देखने को मिला। थ्री-व्हीलर बिक्री 2.3% घटकर 1.03 Lk यूनिट रहा। ट्रैक्टर रिटेल बिक्री 30.1% बढ़कर 85215 यूनिट पर रहा।

                                                  SEPTEMBER 08, 2025 / 10:29 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:ऑटो शेयरों में जोरदार रफ्तार

                                                  अमेरिका से रिश्ते सुधरने की उम्मीद से ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों में जोरदार रफ्तार देखने को मिल रही है। भारत फोर्ज 4 परसेंट से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही टाटा मोटर्स भी तीन परसेंट से ऊपर चढ़ा है।

                                                    SEPTEMBER 08, 2025 / 10:27 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:भारत पर ट्रंप के पॉजिटिव बयानों ने बाजार का सेंटिमेंट सुधारा

                                                    भारत पर ट्रंप के पॉजिटिव बयानों ने बाजार का सेंटिमेंट सुधारा है। निफ्टी करीब 80 प्वाइंट चढ़कर 24800 के पार टिका है। बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर OUTPERFORM कर रहे हैं।

                                                      SEPTEMBER 08, 2025 / 10:18 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:Dalmia Bharat के शेयरों ने छुआ नया 52-वीक हाई

                                                      Dalmia Bharat के शेयर NSE पर 2,434.70 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए, जो फिलहाल 2,431.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

                                                        SEPTEMBER 08, 2025 / 10:16 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: 20% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ Rachit Prints का शेयर

                                                        रचित प्रिंट्स के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट के साथ एंट्री हुई। स्लीपवेल (Sleepwell) और कुरलॉन (Kurlon) जैसे दिग्गज ब्रांड्स को माल सप्लाई करने वाली रचित प्रिंट्स के आईपीओ को करीब दो गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹149.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹119.20 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 20% पूंजी घट गई।

                                                          SEPTEMBER 08, 2025 / 10:01 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की राय

                                                          सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि बाजारों में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिली निफ्टी अपने 21-डे के औसत (जो वर्तमान में 24,700 के आसपास है) से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि, हालिया मोमेंटम को 50-दिन के औसत (24980) के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा, जो इंडेक्स पर बने एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न की ऊपरी सीमा के मुताबिक भी है। तेजी के नए दौर के लिए निफ्टी को 25,000 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट देना होगा। इस स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25,300 और अंततः 25,500 तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

                                                            SEPTEMBER 08, 2025 / 9:53 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:JSW Steel के शेयरों की रिकॉर्ड तेजी

                                                            JSW Steel का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE पर 1,111.20 रुपये के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। सुबह 9:20 बजे, शेयर 1,073.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 43,147 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में 42,943 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 2,309 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में रिपोर्ट किए गए 879 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। EPS भी जून 2024 में 3.47 रुपये से बढ़कर जून 2025 में 8.95 रुपये हो गया।

                                                              SEPTEMBER 08, 2025 / 9:34 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:हुंडई मोटर इंडिया जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों को देगी

                                                              हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि वह यात्री वाहनों (पीवी) पर हाल ही में की गई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुँचाएगी, जिससे कीमतों में 2.4 लाख रुपये तक की कटौती होगी। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, जिस दिन संशोधित जीएसटी दरें लागू होंगी

                                                                SEPTEMBER 08, 2025 / 9:34 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: USFDA ने अरबिंदो फार्मा को 8 टिप्पणिया जारी कीं

                                                                यूएस एफडीए ने 25 अगस्त से 5 सितंबर तक तेलंगाना के बाचुपल्ली स्थित कंपनी की यूनिट-12, जिसमें ओरल सॉलिड और इंजेक्टेबल दोनों प्रकार की निर्माण इकाइयाँ शामिल हैं, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद, यूएस एफडीए ने 8 टिप्पणियों के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया। सभी टिप्पणियाँ प्रक्रियात्मक प्रकृति की हैं।

                                                                  SEPTEMBER 08, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:सेंसेक्स 201 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 पर खुला

                                                                  बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 185.42 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 80,901.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 57.70 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 24,801.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                    SEPTEMBER 08, 2025 / 9:14 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: हीरो मोटोकॉर्प ने हर्षवर्धन चितले को सीईओ नियुक्त किया

                                                                    हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने आज, यानी सोमवार, 8 सितंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में, श्री हर्षवर्धन चितले को सोमवार, 5 जनवरी 2026 से कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

                                                                      SEPTEMBER 08, 2025 / 9:14 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: Ceigall India को मिला 147 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट

                                                                      Ceigall India Limited को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन को. लिमिटेड (MSEDCL) से मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत 147 मेगावाट सोलर पावर की खरीद के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है।

                                                                        SEPTEMBER 08, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के ऊपर

                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 240.24 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 80,951.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 24,824.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                          SEPTEMBER 08, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: बाजार में क्या हो रणनीति?

                                                                          इस समय ट्रेडिंग से थोड़ा ऊपर उठने की जरूरत है। बाजार में इस समय निवेश में शानदार मौके हैं। हर गिरावट पर निफ्टी और बैंक निफ्टी का ETF लेना है। निफ्टी को अभी एक रेंज में स्मार्ट तरीके से ट्रेड करना है। शुक्रवार को बाजार ने दो शानदार ट्रेड्स दिए। हमारे लिए सोमवार ज्यादातर एक अच्छा दिन रहता है। अगर 24,850 फेल नहीं हुआ तो 25,000 भी संभव है। इस समय जरूरी है कि घरेलू इकनॉमी से जुड़े शेयरों में रहें। ऑटो, FMCG, रिटेल में अब गिरावट में खरीदारी करें। बैंक निफ्टी में 53,500-54,000 का make or break जोन है। अगर बाजार में मौका दिखे तो शॉर्ट भी करें। दोनों तरफ अगर ट्रेड ले सकते हैं तो बाजार शानदार है।

                                                                            SEPTEMBER 08, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                            निफ्टी बैंक को 54,500 करना होगा और वहां कुछ समय बिताना भी होगा। अभी तो निफ्टी बैंक में कोई रैली टिक नहीं रही है। पहला रजिस्टेंस 54,300-54,500 पर रहा जबकि बड़ा रजिस्टेंस 54,600-54,800 पर है। पहला सपोर्ट 53,800-54,000 पर है। बड़ा सपोर्ट 53,500-53,700 पर रहा।

                                                                              SEPTEMBER 08, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                              पहला रजिस्टेंस 24,800-24,850 (50 DEMA, शुक्रवार का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,900-24,950 (पिछले हफ्ते का हाई) पर है। पहला सपोर्ट 24,650-24,700 (10 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,550-24,600 (ऑप्शन जोन) पर रहा। ट्रेड के लिए शुरुआती 30-45 मिनट इंतजार करें। शुक्रवार की तरह आज पहले से सोची हुई ट्रेड काम नहीं करेगी।

                                                                                SEPTEMBER 08, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका की राय

                                                                                मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि ग्लोबल ट्रेड अनिश्चितताओं और टैरिफ बढ़ने के जोखिम के बावजूद, GST रिफॉर्म और मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़ों से छोटी अवधि में बाजार को सपोर्ट मिलेगा। अमेरिका की ओर से भारत पर 50% टैरिफ लगाने से तनाव बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "हमेशा दोस्त रहेंगे" बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह उनकी भावनाओं का पूरी तरह सपोर्ट करते हैं । मोदी के अनुसार, भारत और अमेरिका का वैश्विक रणनीतिक साझेदारी "बेहद पॉजिटिव" है।

                                                                                  SEPTEMBER 08, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: Baazar Style Retail ने पश्चिम बंगाल के इस शहर में खोला नया स्टोर

                                                                                  Baazar Style Retail Limited ने आज, 7 सितंबर, 2025 को गुस्करा, पश्चिम बंगाल में एक नया स्टोर खोलने की घोषणा की है। यह घोषणा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएँ) विनियम, 2015 के विनियमन 30 के तहत की गई है। इस नए स्टोर के खुलने के साथ, Baazar Style Retail के स्टोर्स की कुल संख्या अब 242 हो गई है।

                                                                                    SEPTEMBER 08, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                    HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। हालांकि, इसमें वोलैटिलिटी भी दिख रही है। 24,600 के सपोर्ट जोन से उछलने के बाद इस हफ्ते इंडेक्स 25,000 के अहम रेजिस्टेंस लेवल की ओर बढ़ सकता है। तात्कालिक सपोर्ट 24,600 पर है।

                                                                                      SEPTEMBER 08, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:एंजल वन के राजेश भोसले की राय

                                                                                      एंजल वन के राजेश भोसले के मुताबिक, भले ही निफ्टी 20-DEMA के ठीक ऊपर बंद हुआ हो, लेकिन इसे 50-DEMA के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, '24,400-25,000 की बड़ी रेंज से साफ ब्रेकआउट अगली दिशा तय करेगा। फिलहाल 24,600 और फिर 24,500 नजदीकी सपोर्ट हैं। वहीं, 24,800-24,900 रेजिस्टेंस का काम करेगा, जो 50-DEMA के साथ मेल खाता है।'

                                                                                        SEPTEMBER 08, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:LKP Securities के रूपक डे की राय

                                                                                        LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी 21-EMA के ठीक ऊपर बंद हुआ है, जिससे शॉर्ट-टर्म आउटलुक साइडवेज से हल्का पॉजिटिव बना हुआ है। अगर इंडेक्स decisively 24,750 के पार जाता है, तो इसमें 25,150-25,250 की ओर तेजी आ सकती है। नीचे की ओर सपोर्ट 24,500 पर है।

                                                                                          SEPTEMBER 08, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: जेपी के लिए वेदांता की सबसे ज्यादा बोली

                                                                                          वेदांता ने जेपी एसोसिएट्स को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई। करीब 17000 करोड़ के ऑफर के साथ अदानी ग्रुप को पीछे छोड़ा है। वहीं डालमिया भारत, JSPL और PNC INFRA ने फाइनल बिड नहीं जमा की।

                                                                                            SEPTEMBER 08, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: भारत-अमेरिका के खास संबंध: ट्रंप

                                                                                            अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत का नरम रुख रहा। कहा भारत के साथ रिश्तों में कोई फिक्र की बात नहीं है । मैं हमेशा PM मोदी का दोस्त रहूंगा। PM मोदी ने कहा राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं का पूरा समर्थन करेगे। दोनों देश ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनर हैं।

                                                                                              SEPTEMBER 08, 2025 / 7:50 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update :जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर की राय

                                                                                              जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार आज सपाट रहे, लेकिन सपोर्ट लेवलों पर खरीदारी के चलते प्रमुख सूचकांकों में दिन के निचले स्तर से उछाल आने से सेंटीमेंट थोड़ा अच्छा हुआ। मांग में तेजी की उम्मीदों के चलते ऑटो सेक्टर में बढ़त जारी रही। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया। मिड-कैप और स्मॉल-कैप में अच्छी तेजी रही। घरेलू निवेशक लार्ज-कैप से आगे बढ़कर दूसरे शेयरों में भी वैल्यू और ग्रोथ की तलाश करते नजर आए।

                                                                                              ग्लोबल मार्केट के अच्छे संकेतों से भी बाजार को सपोर्ट मिला। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट आने से पहले तेजी देखने को मिली। फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर है। निकट भविष्य में,बाजार सीमित दायरे में रहने की संभावना है। इसमें गिरावट में खरीदारी और उछाल पर बिक्री की रणनीति निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है।

                                                                                                SEPTEMBER 08, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:GST रिफॉर्म से डिमांड को बूस्ट: FM

                                                                                                GST रिफॉर्म से डिमांड को बूस्ट मिलेगा। कंजम्पशन को बढ़ावा मिलेगा। नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- GST कटौती के बावजूद कैपेक्स लक्ष्य कम नहीं होगा।

                                                                                                  SEPTEMBER 08, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:5 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                  5 सितंबर के वोलेटाइल सेशन में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट रहे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 7.25 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,710.76 पर और निफ्टी 6.70 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,741.00 पर बंद हुआ।

                                                                                                    SEPTEMBER 08, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update:ऑटो कंपनियों ने घटाए दाम

                                                                                                    GST कटौती लागू होने से पहले ही ऑटो कंपनियों ने दाम घटाने शुरू किए । M&M ने डेढ़ लाख तो Hyundai ने दो लाख रुपये से ज्यादा सस्ती की गाड़ियां की। वहीं टाटा मोटर्स ने कमर्शियल गाड़ियों के दाम तक 4.5 लाख रुपए तक घटाए।

                                                                                                      SEPTEMBER 08, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।