Get App

77% चढ़ सकता है Lodha Developers का शेयर, लेकिन इन बातों को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने किया सतर्क

Lodha Share Price: लोढ़ा की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) को एक बार फिर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मौजूदा लेवल से यह करीब 77% ऊपर चढ़ सकता है लेकिन कुछ बड़े रिस्क भी हैं। जानिए ये रिस्क क्या हैं और फिर बनाएं इसमें निवेश की स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:58 PM
77% चढ़ सकता है Lodha Developers का शेयर, लेकिन इन बातों को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने किया सतर्क
Lodha Developers के शेयरों को मोतीलाल ओसवाल ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए शेयरों का टारगेट प्राइस ₹1,888 फिक्स किया है जो मूौजूदा लेवल से करीब 77% अपसाइड है।

Lodha Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट की उठा-पटक के बीच लोढ़ा की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयरों की चाल आज काफी सुस्त रही। आज यह लगभग आधे फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के दिए टारगेट के हिसाब से लोढ़ा के शेयरों की यह सुस्ती ने खरीदारी का बेहतर मौका बनाया है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.49% की बढ़त के साथ ₹1069.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.16% की बढ़त के साथ ₹1076.20 के भाव तक पहुंच गया था। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 17 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1036 पर था। इस निचले स्तर से तीन ही महीने में यह 48.09% उछलकर 9 जून 2025 को एक साल के हाई ₹1534.25 पपर पहुंच गया था जिससे फिलहाल यह 30.32% डाउनसाइड है।

Motilal Oswal ने क्या टारगेट फिक्स किया है Lodha का?

लोढ़ा के शेयरों को मोतीलाल ओसवाल ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए शेयरों का टारगेट प्राइस ₹1,888 फिक्स किया है जो मूौजूदा लेवल से करीब 77% अपसाइड है। मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि हेल्दी कलेक्शंस और बेहतर लेवरेज के दम पर कंपनी की प्रीसेल्स 22% की रफ्तार से बढ़ सकती है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि पुणे में इसके बिजनेस की मजबूत रफ्तार आगे भी जारी रहेगी और सालाना आधार पर सेल्स 40% की रफ्तार से बढ़ सकती है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में जिक्र है कि कंपनी ने बेंगलुरु में अपना पायलट फेज पूरा कर लिया है और अब यह ग्रोथ फेज में है जिसके साथ ही इस दशक के आखिरी तक शहर में इसका 12% मार्केट पर कब्जा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें