Lodha Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट की उठा-पटक के बीच लोढ़ा की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयरों की चाल आज काफी सुस्त रही। आज यह लगभग आधे फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के दिए टारगेट के हिसाब से लोढ़ा के शेयरों की यह सुस्ती ने खरीदारी का बेहतर मौका बनाया है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.49% की बढ़त के साथ ₹1069.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.16% की बढ़त के साथ ₹1076.20 के भाव तक पहुंच गया था। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 17 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1036 पर था। इस निचले स्तर से तीन ही महीने में यह 48.09% उछलकर 9 जून 2025 को एक साल के हाई ₹1534.25 पपर पहुंच गया था जिससे फिलहाल यह 30.32% डाउनसाइड है।
