बाजार में आज JM Financial ने इन 3 एफएंडओ कॉल्स पर लगाया दांव, L&T Finance पर सुझाया सस्ता ऑप्शन

NIFTY में 25600, 25700 और 25800 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 25500, 25400 और 25300 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 57500, 57800 और 58000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57200, 57000 और 56800 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
L&T Finance पर JM Financial की सोनी पटनायक ने 210 के स्ट्राइक वाली की जुलाई की कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 131 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 480 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ में मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा कंज्यूमर, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफो एज, पीआई इंडस्ट्रीज और महानगर गैस के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। वहीं मिडकैप में चोला फाइनेंस, आरबीएल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और फेडरल बैंक के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25600, 25700 और 25800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25500, 25400 और 25300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 57500, 57800 और 58000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57200, 57000 और 56800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।


ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

JM Financial की सोनी पटनायक के शानदार एफएंडओ कॉल्स

CDSL Future : खरीदें - 1815 रुपये, टारगेट - 1860/1880 रुपये, स्टॉपलॉस - 1780 रुपये

Mazagon Dock Future : खरीदें - 3299 रुपये, टारगेट - 3400/3440 रुपये, स्टॉपलॉस - 3200 रुपये

Chambal Fertilizer Future : खरीदें - 569 रुपये, टारगेट - 580/584 रुपये, स्टॉपलॉस -564 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः L&T Finance

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि उन्होंने L&T Finance पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि L&T Finance की जुलाई की एक्सपायरी वाली 210 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। सोनी पटनायक ने कहा कि इसमें 6.45 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 10 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 4 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 30, 2025 3:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।