L&T Share Price: लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) को करोड़ों रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं। इसके चलते एलएंडटी के शेयर बल्लियों उछलने लगे और करीब तीन फीसदी चढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए इसे लेकर इतना पॉजिटिव है कि इसने इसकी खरीदारी की रेटिंग तो बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके शेयरों के आज के चाल की बात करें तो दिन के आखिरी में यह 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 3097.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.90 फीसदी उछलकर 3114.00 रुपये तक पहुंच गया था।
L&T को कैसा ऑर्डर मिला है
एलएंडटी के बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज के कारोबार को 2500-5000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसे बंगलुरू में एक रेजिडेंशियल टाउनशिप बनाना है। इसमें यह 19 टॉवर्स में 3627 अपार्टमेंट बनाएगी जिसमें 3 बेसमेंट्स, ग्राउंड और 23-31 फ्लोर, 88 विला और क्लब हाउस, स्विमिंग पूल्स इत्यादि का मॉडल अपनाया जाएगा। यह करीब 97 लाख वर्ग फुट में फैला होगा। इसके अलावा कंपनी को हैदराबाद में कॉमर्शियल टावर बनाने का भी ऑर्डर मिला है। इसमें 42 लाख वर्ग फुट में यह दो बिल्डिंग बनाएगी। इसमें एक बिल्डिंग में 2 बेसमेंट्स, ग्राउंड और 15 फ्लोर होंगे और दूसरे में 3 बेसमेंट्स, लोअर ग्राउंड, अपर ग्राउंड, 14 फ्लोर होंगे।
एलएंडटी को आईआईटी कानपुर से गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के हिस्से के रूप में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और एक एकेडमिक ब्लॉक बनाने का कांट्रैक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत एलएंडटी 500 बिस्तरों वाला हॉस्पिटल ब्लॉक जिसमें ग्राउंड और 5 फ्लोर और एकेडमिक ब्लॉक में ग्राउंड और 5 फ्लोर होंगे।
इन सबके अलावा कंपनी के पावर बिजनेस इकाई को भी तगड़ा ऑर्डर मिला है। 4 अक्टूबर को कंपनी ने जानकारी दी कि इसके पावर बिजनेस को पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 2500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। रेगुलेटरी फाइलिंग के हिसाब से यह बंगाल के सागरदीघी में स्थित थर्मल पावर प्लांट में वेट फ्लू गैस डीसल्फ्यूरिजेशन (FGD) सिस्टम्स बनाएगी।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
विदेशी ब्रोकिंग फर्म CLSA इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,600 रुपये कर दिया है। ब्रोकिंग हाउस के मुताबिक एलएंडटी का आउटलुक मजबूत बना हुआ है क्योंकि पिछले सात दिनों में कंपनी को मुंबई इंफ्रा के लिए 150 करोड़ डॉलर का और ऑर्डर मिला है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जो कारोबारी लक्ष्य है, उसका आधा हिस्सा पहली छमाही में हासिल हो जाएगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।