Nazara के शेयर 7% भागे, सब्सिडियरी की शॉपिंग ने बढ़ाया निवेशकों का जोश

Nazara Share Price: गेमिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयर आज 7 फीसदी से ऊपर उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी सब्सिडियरी की एक खरीदारी के चलते है। कंपनी ने इस खरीदारी के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। जानिए कि यह कैसी खरीदारी है और इससे पॉजिटिव असर क्यों पड़ा

अपडेटेड Oct 05, 2023 पर 4:37 PM
Story continues below Advertisement
नजारा टेक (Nazara Tech) की सिंगापुर सब्सिडियरी NODWIN Gaming ने गेम मार्केटिंग एजेंसी पब्लिशमी (PublishME) को खरीद लिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nazara Share Price: गेमिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयर आज 7 फीसदी से ऊपर उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी सब्सिडियरी की एक खरीदारी के चलते है। कंपनी ने इस खरीदारी के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक नजारा टेक की सब्सिडियरी ने एक गेम मार्केटिंग एजेंसी की 100 फीसदी हिस्सेदारी यानी पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 5.65 फीसदी की बढ़त के साथ 869.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 879.15 रुपये तक पहुंच गया था।

    किस गेम मार्केटिंग एजेंसी का मिला मालिकाना हक

    नजारा टेक की सिंगापुर सब्सिडियरी NODWIN Gaming ने गेम मार्केटिंग एजेंसी पब्लिशमी (PublishME) को खरीद लिया है। यह सौदा करीब 20 लाख डॉलर में हुआ और नोडविन (NODWIN) ने इसे नजारा टेक और ओजगुल ओजाल्प (Ozgur Ozalp) से खरीदा है। नोडविन गेमिंग के को-फाउंडर और एमडी अक्षत राठी का कहना है कि इस खरीदारी से लीडिंग गेमिंग और ईस्पोर्स्टस मीडिया कंपनी के रूप में ढेर सारे अवसर खुलेंगे।


    IEX Share Price: सितंबर में तेजी से बढ़ा कारोबार, खुलासे पर चमके शेयर, 4% से ज्यादा चढ़े भाव

    रिटर्न के मामले में कैसा है Nazara का शेयर

    नजारा के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इस साल 20 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 481.95 रुपये पर था। इसके बाद खरीदारी बढ़ी तो महज छह महीने में ही यह 92 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 6 सितंबर 2023 को 927.25 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस लेवल से यह 6 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है। इस साल यह 41 फीसदी से भी अधिक मजबूत हुआ है। नजारा के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 30 मार्च 2021 को एंट्री हुई थी। इसमें रेखा झुनझुनवाला की 9.96 फीसदी हिस्सेदारी है। रेखा के पास इसके 65,88,620 शेयर हैं।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Oct 05, 2023 12:18 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।