L&T Share Price: इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा कांग्लोमेरेट एलएंडटी को ब्रिगेड ग्रुप से बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे हैदराबाद और चेन्नई में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल टावर्स बनाने के लिए किसी एक प्राइवेट कस्टमर से सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयर भी उछल गए। आज बीएसई पर यह 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 3417.35 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.14 फीसदी उछलकर 3454.40 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इस साल एलएंडटी के शेयर 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं लेकिन इस महीने यह 8 महीने से अधिक मजबूत हुए हैं।
कैसा ऑर्डर मिला है L&T को?
एलएंडटी को ब्रिगेड ग्रुप से हैदराबाद और चेन्नई में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए बड़े ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर इसकी बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज वर्टिकल को मिला है और किसी एक प्राइवेट कस्टमर से मिलने वाला सबसे बड़ा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है। एलएंडटी के मुताबिक यह ऑर्डर ₹2500-₹5000 करोड़ का है। ब्रिगेड ग्रुप ने एलएंडटी को हैदराबाद के कोकापेट में नियोपोलिस में ब्रिगेड गेटवे रेजिडेंस का निर्माण करने के लिए कहा है। इस परियोजना में दो लक्जरी टावर होंगे और इसमें हैदराबाद की सबसे ऊंची इमारतों में से एक होगी। कंपनी को हैदराबाद के कोकापेट में ब्रिगेड वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने का भी ऑर्डर मिला है। यह 200 मीटर से अधिक और 50 मंजिल से अधिक का एक कॉमर्शियल टावर होगा। इसमें रिटेल स्पेस और ब्रिगेड नियोपोलिस नामक फाइव स्टार होटल भी शामिल होगा। इसके अलावा दो और प्रोजेक्ट्स में चेन्नई में Brigade Altius और चेन्नई में ब्रिगेड मॉर्गन हाइट्स है। Brigade Altius में तीन सिग्नेचर टावर्स होगा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
एलएंडटी के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को 3963.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और ढाई ही महीने में करीब 21 फीसदी टूटकर पिछले महीने 28 फरवरी 2025 को यह 3141.30 रुपये पर आ गया, जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर शेयर संभले और अब तक 9 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अब भी यह 13 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।