Why Defence Stocks Rocketed: डिफेंस स्टॉक्स बने रॉकेट, सरकार की इस मंजूरी पर 6% तक उछले भाव

Why Defence Stocks Rocketed: केंद्र सरकार ने 54 हजार करोड़ रुपये से अधिक के आठ अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी तो डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए। इनके शेयर 6 फीसदी तक उछल गए। निफ्टी का इंडिया डिफेंस इंडेक्स लगातार सातवें दिन मजबूत हुआ है। जानिए कि सरकार ने किन प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिससे डिफेंस शेयरों को आग लगी है?

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
Why Defence Stocks Rocketed: डिफेंस से जुड़ी इक्विपमेंट्स सप्लाई करने वाली घरेलू कंपनियों के शेयरों की मांग आज बढ़ गई है।

Why Defence Stocks Rocketed: डिफेंस से जुड़ी इक्विपमेंट्स सप्लाई करने वाली घरेलू कंपनियों के शेयरों की मांग आज बढ़ गई है। इसकी वजह ये है कि केंद्र सरकार की डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने 54 हजार करोड़ रुपये से अधिक के आठ अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसके चलते डिफेंस स्टॉक्स रॉकेट बन गए और इस वजह से निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स भी 1 फीसदी से अधिक उछलकर 6250 के करीब पहुंच गया। लगातार सातवें दिन यह इंडेक्स मजबूत हुआ है।

स्टॉकवाइज क्या है स्थिति?

सरकार के ऐलान के बाद अर्ली एयर वार्निंग सिस्टम AEW&C डेवलप करने वाली अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर करीब 4 फीसदी उछल गए। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) भी वरुणास्त्र टारपीडोज की खरीदारी को मंजूरी के चलते 3 फीसदी उछल गया। सबसे अधिक तो डीसीएक्स सिस्टम्स चढ़ गया जिसमें 6 फीसदी से अधिक तेजी आई। आइडियाफोर्ज के शेयर 4 फीसदी से अधिक तो जेन टेक के शेयर 3 फीसदी से अधिक चढ़ गए। हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और पारस डिफेंस के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक उछल गए। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी ग्रीन जोन में है।


ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने 20 मार्च को ऐलान किया कि डीएसी ने आठ प्रपोजल्स के एस्सेप्टेंस ऑफ नेक्सेसिटी (AoNs) को मंजूरी दे दी है। इन प्रस्तावों के तहत भारतीय सेना के टी-90 टैंकों के मौजूदा 1 हजार एचपी इंजन को अपग्रेड कर 1350 एचपी इंजन जुटाना भी है। मंत्रालय के मुताबिक इससे इन टैंकों की युद्ध के मैदान में क्षमता बढ़ेगी, खासतौर से ऊंचाई वाले इलाकों में। इसके अलावा भारतीय नेवी के लिए स्वदेशी शिप-लॉन्च्ड एंटी-सबमरीन टारपीडो वरुणास्त्र टारपीडोज की खरीदारी शामिल है। मंत्रालय के मुताबिक नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लैबोरेटरी की बनाई हुई टारपीडो की अतिरिक्त खरीदारी से पनडुब्बी के खतरों से निपटने में नेवी की क्षमता बढ़ेगी।

वायुसेना के लिए डीएसी ने एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम्स की खरीदारी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मंत्रालय के मुताबिक इससे हर दूसरे वेपन सिस्टम की युद्ध क्षमता को तेजी से बढ़ाया जा सकता है। इन सबके अलावा डीएसी ने पूंजी जुटाने की प्रक्रिया को तेज करने की भी मंजूरी दी है। सरकार का कहना है कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के लिए यह साल 2025 सुधारों का साल होगा।

सरकार के ऐलान के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने BDL, BEL और अस्त्र माइक्रोवेव को खरीदारी रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने बीडीएल का टारगेट प्राइस 1400 रुपये, बीईएल का 350 रुपये और अस्त्र माइक्रोवेव का टारगेट 935 रुपये फिक्स किया है।

Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक की नहीं गिरी सेल्स? सफाई पर 7% उछले शेयर

Railway Stocks: IRFC के शेयरों में एक्स-डिविडेंड के दिन भी खरीदारी, अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।