Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने फरवरी 2025 की अपनी बिक्री में तेज गिरावट के दावों का खंडन किया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत है और इस गिरावट की मुख्य वजह वेंडर्स के साथ बातचीत के चलते रजिस्ट्रेशन में टेंपररी बैकलॉग है। कंपनी का कहना है कि उसकी सेल्स मजबूत बनी हुई है और बैकलॉग को तेजी से हल किया जा रहा है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि अब डेली रजिस्ट्रेशन उसके तीन महीने के औसनत डेली सेल्स के 50 फीसदी से अधिक हो गए हैं, और फरवरी के बैकलॉग का 40 फीसदी पहले ही हल हो चुका है। कंपनी ने कहा कि बाकी बैकलॉग मार्च 2025 के आखिरी तक पूरी तरह से हल हो जाएगा। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा है और यह करीब 7 फीसदी उछल गया।
Ola Electric को मिल चुके हैं नोटिस
ओला इलेक्ट्रिक ने यह सफाई ऐसे समय में पेश की है, जब नियामकीय अथॉरिटीज ने निगरानी बढ़ाई है। कंपनी ने खुद इसकी पुष्टि की है कि 11 मार्च की तारीख में मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज और 18 मार्च की तारीख में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज से इसे नोटिस मिल चुके हैं। इसके अलावा इसके कुछ स्टोर्स के ट्रेड सर्टिफिकेट को लेकर चार राज्यों से भी नोटिस मिले हैं। यह नोटिस कंपनी के सेल्स डेटा और वाहन पोर्टल पर मौजूद वेईकल रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों में मेल नहीं खाने के चलते मिले हैं। कंपनी ने 28 फरवरी 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में सेल्स के आंकड़े जारी किए थे।
ओला के स्पष्टीकरण पर आज शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। इंट्रा-डे में यह 10.04 फीसदी 56.85 रुपये पर पहुंच गया था। आज 8.40 फीसदी की बढ़त के साथ 56.00 रुपये पर बंद हुआ है जो कि 76 रुपये के आईपीओ प्राइस से काफी डिस्काउंट पर है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त 2024 को लिस्ट हुए थे। पिछले साल 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे और कुछ दिनों पहले 18 मार्च 2025 को यह 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था और 18 मार्च 2025 को 46.32 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर थे।