Credit Cards

Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक की नहीं गिरी सेल्स? सफाई पर 10% उछले शेयर

Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आज सेल्स से जुड़े आंकड़ों को लेकर एक स्पष्टीकरण पर रॉकेट बन गए। ओला इलेक्ट्रिक ने यह सफाई ऐसे समय में पेश की है, जब नियामकीय अथॉरिटीज ने निगरानी बढ़ाई है। इसे मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज और मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज से इसे नोटिस मिल चुके हैं। इसके अलावा इसके कुछ स्टोर्स के ट्रेड सर्टिफिकेट को लेकर चार राज्यों से भी नोटिस मिले हैं

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने फरवरी 2025 की अपनी बिक्री में तेज गिरावट के दावों का खंडन किया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत है और इस गिरावट की मुख्य वजह वेंडर्स के साथ बातचीत के चलते रजिस्ट्रेशन में टेंपररी बैकलॉग है।

Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने फरवरी 2025 की अपनी बिक्री में तेज गिरावट के दावों का खंडन किया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत है और इस गिरावट की मुख्य वजह वेंडर्स के साथ बातचीत के चलते रजिस्ट्रेशन में टेंपररी बैकलॉग है। कंपनी का कहना है कि उसकी सेल्स मजबूत बनी हुई है और बैकलॉग को तेजी से हल किया जा रहा है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि अब डेली रजिस्ट्रेशन उसके तीन महीने के औसनत डेली सेल्स के 50 फीसदी से अधिक हो गए हैं, और फरवरी के बैकलॉग का 40 फीसदी पहले ही हल हो चुका है। कंपनी ने कहा कि बाकी बैकलॉग मार्च 2025 के आखिरी तक पूरी तरह से हल हो जाएगा। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा है और यह करीब 7 फीसदी उछल गया।

Ola Electric को मिल चुके हैं नोटिस

ओला इलेक्ट्रिक ने यह सफाई ऐसे समय में पेश की है, जब नियामकीय अथॉरिटीज ने निगरानी बढ़ाई है। कंपनी ने खुद इसकी पुष्टि की है कि 11 मार्च की तारीख में मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज और 18 मार्च की तारीख में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज से इसे नोटिस मिल चुके हैं। इसके अलावा इसके कुछ स्टोर्स के ट्रेड सर्टिफिकेट को लेकर चार राज्यों से भी नोटिस मिले हैं। यह नोटिस कंपनी के सेल्स डेटा और वाहन पोर्टल पर मौजूद वेईकल रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों में मेल नहीं खाने के चलते मिले हैं। कंपनी ने 28 फरवरी 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में सेल्स के आंकड़े जारी किए थे।


शेयरों की कैसी है हालत?

ओला के स्पष्टीकरण पर आज शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। इंट्रा-डे में यह 10.04 फीसदी 56.85 रुपये पर पहुंच गया था। आज 8.40 फीसदी की बढ़त के साथ 56.00 रुपये पर बंद हुआ है जो कि 76 रुपये के आईपीओ प्राइस से काफी डिस्काउंट पर है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त 2024 को लिस्ट हुए थे। पिछले साल 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे और कुछ दिनों पहले 18 मार्च 2025 को यह 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था और 18 मार्च 2025 को 46.32 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर थे।

Ola Electric ने फरवरी में बेचे 25000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, लीडरशिप पोजिशन बरकरार

Ola Electric की बढ़ी मुसीबतें, सरकार ने सेल्स आंकड़ों में गड़बड़ी पर मांगा स्पष्टीकरण

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।